इस लेख में Ads Exchange नामक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में जानकारी देंगे।
Ads Exchange एक घर बैठे ऑनलाइन कमाई के प्लेटफॉर्म के रूप में प्रचलित हुई है, लेकिन लोग इसकी सच्चाई से परिचित नहीं है। इस लेख में आपको Ads Exchange पर पूरी सूचना मिलेगी और हम निम्न प्रमुख सवालों के विस्तार से जवाब देंगे।
- Ads Exchange क्या है?
- Ads Exchange is Real or Fake?
- Ads Exchange से कितना कमा सकते है?
- क्या Ads Exchange फ्रॉड है?
- Ads Exchange से जुड़ना चाहिए या नहीं?
तो चलिए फिर इस Ads Exchange Review को शुरू करते है।
Ads Exchange क्या है?
Ads Exchange एक ऑनलाइन इनकम प्लेटफॉर्म के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है, जिसमें 6 महीने में ही लाखों लोगों ने हिस्सा लिया है।
Ads Exchange के संस्थापक और इसे चलाने वाले लोगो की जानकारी अज्ञात है। यह एक कंपनी के रूप में रजिस्टर नहीं है और इसका पता जयपुर, राजस्थान में दिया गया है। Ads Exchange मोबाइल ऐप और AdsExchange.in वेबसाइट के द्वारा इसे संचालित किया जा रहा है।
यह एक विज्ञापन आधारित MLM है, जिसमें लोगों को जोड़ना होता है और हर दिन Ads देखनी होती है, जिससे कुछ कमीशन मिलता है।
Ads Exchange भी कई हद तक Jaa Lifestyle जैसी है, लेकिन Jaa Lifestyle की तो कभी शुरुआत ही नहीं हुई और लाखों लोग इससे पहले ही जुड़ गए है।
Ads Exchange की शुरुआत १० नवंबर, 2021 को हुई है और कुछ ही महीनों में इसके ऐप पर 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड है।
पर बड़ी बात यह है, कि इसे 2000 से ज्यादा लोगो ने 4.3 स्टार रेटिंग दी है। इससे पता चलता है, कि लोगो को Ads Exchange की हकिकत नहीं पता है और कुछ कमीशन के लिए इसे बेवजह प्रमोट कर रहे है।
Ads Exchange की सच्चाई आपको आगे पता चल जाएगी।
Ads Exchange Joining
Ads Exchange से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। इसके लिए आपको स्पॉन्सर कोड या किसी स्पॉन्सर की रजिस्ट्रेशन लिंक की जरूरत होती है।
रजिस्ट्रेशन के लिए Ads Exchange की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। जुड़ते समय आपको अपना नाम, ईमेल ID, फोन नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी।
इसके अलावा पेमेंट के लिए बैंक डिटेल और KYC के लिए आधार कार्ड और पेनकार्ड की जरूरत होती है।
Ads Exchange जुड़ने के लिए प्रति व्यक्ति से 1,000 रुपये लेती है और 18% GST भी देना होता है। यानी कुल मिलाकर Ads Exchange से जुड़ने की लागत 1,180 रुपये है।
Ads Exchange Products
1,180 रुपये जब Ads Exchange जुड़ने के लिए ले रही है, तो इसके बदले में मिलने वाले प्रोडक्ट की जानाकरी भी होनी चाहिए।
Ads Exchange अपने प्रति मेम्बर को रोज़ाना १५ से ३० Ads (विज्ञापन) दिखाने का दावा करती है।
Ads Exchange के पास फिजिकल प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि यह कुछ ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध करवाती है, जैसे बिल पेमेंट करना या ऑनलाइन रिचार्ज करना आदि।
इसके अलावा कुछ कोर्स, Ads Mart और Ads Pay पर डिस्काउंट दिया जाता है, लेकिन इसकी कोई अधिक जानकारी नहीं दी गयी है, क्योंकी ये अभी उपलब्ध ही नहीं है।
Ads Exchange Income Plan
अब बात करते है, कि Ads Exchange कैसे और कितनी इनकम देता है।
Ads Exchage के इनकम प्लान में 5 इनकम के नाम दिए है।
- Self Ads View Income
- Direct Sponsor Income
- Level Income
- Daily Level Income
- Reward Income
1. Self Income
Ads Exchange में रजिस्टर होने के बाद, रोजाना आपको 15 से 30 Ads (विज्ञापन) देखने होते है और 1 Ad देखने पर 2 से 5 रुपये तक मिलते है। जिसके लिए औसतन 75 रुपये प्रतिदिन मिल सकते है।
2. Direct Sponsor Income
जब कोई व्यक्ति किसी को Ads Exchange से जोड़ता है, तो उसे कुछ रुपये का कमीशन मिलता है।
अगर आप निजी रुप से किसी को जोड़ते है और वह व्यक्ति 1,000 रुपये की जोइनिंग फीस भरता है, तो उसके बदले आपको 100 रूपए का कमीशन मिलता है।
3. Level Income
यह इनकम 8 लेवल की डाउनलाइन तक मिलती है, जब कोई नया मेंबर जुड़ता है।
जैसे आपने सुरेश को जोड़ा और वह रमेश को जोड़ता है, तो रमेश के जुड़ने पर सुरेश को 100 रुपये और आपको 40 रुपये का कमीशन मिलेगा।
क्यूँकि सुरेश, रमेश का डायरेक्ट डाउनलाइन (लेवल १) है और आपका लेवल २ डाउनलाइन। अलग-अलग लेवल पर संभावित लेवल इनकम नीचे टेबल में देख सकते है।
लेवल | लेवल इनकम प्रति मेंबर | अधिकतम टीम मेम्बर |
1 | 100 Rs | 5 |
2 | 40 Rs | 25 |
3 | 20 Rs | 125 |
4 | 10 Rs | 625 |
5 | 5 Rs | 3125 |
6 | 5 Rs | 15625 |
7 | 5 Rs | 78125 |
8 | 5 Rs | 390625 |
4. Daily Level Income
जितने लोग आपकी डाउनलाइन में भिन्न लेवल पर है, उस अनुसार Daily Level Income मिलती है और यह रोज़ाना मिलती है।
लेवल | डेली लेवल इनकम प्रति मेंबर | अधिकतम टीम मेम्बर |
1 | 4 Rs | 5 |
2 | 3 Rs | 25 |
3 | 2 Rs | 125 |
4 | 1 Rs | 625 |
5 | 1 Rs | 3125 |
6 | 1 Rs | 15625 |
7 | 1 Rs | 78125 |
8 | 1 Rs | 390625 |
अगर आपने 4 लोगो को स्वयं जोड़ा है, तो आपके “लेवल 1” में 4 लोग हुए। लेवल 1 के प्रति मेंबर पर 4 रुपये Daily Level Income है, इस अनुसार आपको कुल 16 रुपये लेवल 1 से मिलेंगे।
इसी प्रकार अगर आपके “लेवल 2” में 10 लोग है, तो प्रति मेंबर पर 3 रुपये अनुसार कुल इनकम 30 रुपये प्रतिदिन होगी।
5. Reward Income
हर लेवल पर निश्चित मेंबर लाने पर रिवॉर्ड इनकम दी जाती है। जैसे अगर आप निजी रूप से “लेवल 1” में 10 लोगो को जोड़ते है, तो 750 रुपये मिलते है।
अगर आपके लेवल 2 पर 50 लोग पूरे होते है, तो 1500 रुपये मिलते है। नीचे दिए चार्ट में पूरी जानकारी दी गयी है।
Ads Exchange Review
अभी तक आपने Ads Exchange क्या है, जोइनिंग, प्रोडक्ट और इनकम प्लान के बारे में समझ लिया है। लेकिन इससे जुड़े और भी कठिन फैक्ट हम शेयर करना चाहते है।
क्या Ads Exchange फ्रॉड है?
हाँ, Ads Exchange एक फ्रॉड है और यह कुछ समय के बाद बंद हो जाएगा।
कई लोगो को लगता है, कि Ads Exchange पैसे कमाने का आसान और सरल अवसर है। लेकिन वे वास्तिविकता को नहीं समझ पाते है और मेहनत से कमाया पैसा इसी स्कीम में गवा देते है।
Ads Exchange ऐसा पहला प्रोग्राम नहीं है, जो ऑनलाइन सर्विस और विज्ञापन के आधार पर अपना MLM प्लान चला रही हो।
Ads Exchange जैसी कंपनी पिरामिड स्कीम फ्रॉड होती है और ऐसी कंपनी पहले भी आयी है और आती रहेगी। यह स्कीम लुभावनी लगती है और कुछ लालची लोग जमकर प्रचार करते है, जिसके कारण लाखों लोग अपना पैसा इसमें लगा देते है और बड़ा घोटाला होता है, जैसे eBiz Scam।
Ad देखकर रोज कमाओ?
कोई भी कंपनी जो Ads उपलब्ध करवाती है, उनका प्लेटफॉर्म लाखों-करोड़ो लोग उपयोग करते है और जो कंपनी इनसे Ads करवाते है, वे लक्षित लोग (Targeted Audiance) को Ad दिखाते है, जिससे उनको नए कस्टमर मिलते है और प्रचार होता है।
लेकिन जो विज्ञापन आधारित MLM होते है, वे शुरुआत में पैसे देते है, लेकिन थोड़े समय बाद इनकी Ads बंद हो जाती है या Ads पर ना बराबर पैसा देते है। क्योंकि कंपनी एक जैसे लोगो को ही बार-बार Ads नहीं दिखाना चाहती है।
चूंकि गूगल, फेसबुक जैसे बड़े प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, विज्ञापन कंपनियां Ads Exchange जैसे प्लेटफॉर्म के पास नहीं जाती है, ऐसे में Ads Income बंद हो जाती है। दूसरी बात, Ads Exchange की वेबसाइट भी सही से नहीं चलती है।
Ads Exchange मनी सर्कुलेशन है
Ads Exchange के इनकम प्लान में साफ दिखता है, कि Ads Exchange लोगो का पैसा घुमाती हैं और फ्रॉड कर रही है।
Direct Selling Rules 2021 के अनुसार,
- कोई भी MLM कंपनी प्रोडक्ट के मूल्य के अलावा किसी भी प्रकार की फीस नहीं ले सकती है, जबकि Ads Exchange तो पहले ही 1,000 रुपये मांगती है, ताकि आपके पैसे ही नेटवर्क में घुमा सके।
- कोई भी MLM कंपनी, ऑनलाइन सर्विस, वाउचर और क्रिप्टो को अपने प्रोडक्ट रूप में उपयोग नहीं कर सकती है, जबकि Ads Exchange इस रूल के साफ खिलाफ है।
- यह कंपनी MCA और DPIIT, दोनों के अंतर्गत रजिस्टर नहीं है, इस अनुसार यह कंपनी सरकार के नियम तोड़ रही है।
Ads Exchange में कोई क्वालिटी प्रोडक्ट या सर्विस नहीं है। बल्कि Ads और कुछ ऑनलाइन सर्विस के नाम पर प्रचार कर लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
Ads Exchange को चलाने वाले लोग चुपे हुए है। मैंने खुदने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला है। यहाँ तक की, इनकी वेबसाइट भी आधी-अधूरी है, जो आधे टाइम बंद रहती है।
लोग ही है खुदके दुश्मन
राम को लूटो, श्याम को पैसे देने के लिए
Ads Exchange जैसे मनी सर्कुलेशन प्लेटफॉर्म को ऊपर दिए, एक वाक्य में समझ सकते है।
ऐसे सैकड़ो फ्रॉड वेबसाइट हर महीने आते है और बंद होते है, जिसमें से कुछ चल भी जाती है। कई लोग खुदके फायदे और कमीशन के लिए आधी-अधूरी जानकारी देते है और गुमराह करते है।
भारत में अधिकतर लोग इंटरनेट और ऑनलाइन कमाने की प्रक्रिया को नहीं समझते है। जिससे, ऐसे कुछ प्लेटफॉर्म आते है, जो आसानी से पैसे कमाने का लालच देते है और फिर बड़ा स्कैम (Scam) कर जाते है।
क्या Ads Exchange से जुड़ना चाहिये?
नहीं, हमारी तरफ से साफ सलाह है कि Ads Exchange और इसके जैसे स्कीम से दूर ही रहें, अन्यथा इनका प्रचार करके आप भी एक घोटाले का हिस्सा बन रहें है।
जब तक आपको किसी प्रोग्राम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और समझ ना हो, तब तक उनसे दूर ही रहें, ताकि आपको किसी आर्थिक नुकसान का सामना ना करना पड़े।
Ads Exchange अगर इसी प्लान और प्रोडक्ट के साथ काम करेगी, तो यह स्वयं बंद हो जाएगी या सरकार द्वारा इसपर छापा पड़ सकता है।
अगर आपका कोई सवाल या संभव है, तो हमें कमेंट में जरूर बताएँ। साथ ही इस पोस्ट को शेयर करें, ताकि लोगों को Ads Exchange की सच्चाई पता चलें।
Mai v adex exchange me resignation kr li hu …but av fees nhi bhari hu ..ab aapki post pdhne ke baad mai confused hu ki mai join kru ya nhi ….. kyunki ese company me mai ek baar fas chuki hu aur mera paisa v dub gya hai
Mat kariye.. Scam hai ye
Iam sorry but ads exchage ke baare me apne jo information di he usme se kuch sahi he to kuch galat becoz me khud is company me kaam kar rhi hu
Jaisa ki is post me likha he ki 15-30 minutes ads dekhkar 50₹ milte he but is company me ads dekhne ki timing 10 minutes he and ads bhi 10 hi hote he me roz dekhti hu or roz mere wallet me 50₹ aati he
Second, apki post me likha he ki 10 direct complete karne ke baad reward income 750₹ aati he jabki hamare upar jo leaders work kar rhe he bade bade leders wo btate he ki reward income 10 direct complete karne ke baad 500₹ cash ke roop me company ki traf se aati he
Third, apki post me likha he ki 8 level he but company ke according 7 level he jo ab 16 may 2022 se badhkar 10 level hone wale he
Fourth, is post me likha he ki aap kisi ko direct join karate ho to apko 100₹ sposer income aati he ye bhi galat information he jabki mene sponser kiya he is job ko 2 logo ko to 50₹ income per person direct joining par is trah mujhe 100₹ sponser income aayi he mujhe.
So plzz ap galat information na daale baaki aap ek bloger he aap mujhse jyada jante he.
iss post me moujud income plan, Ads Exchange ki official website par dee marketing material (https://adsexchange.in/AdsExchange.pdf) ke according likha hai, maybe company ne apne plan me change kiye hoge..
mujhe bhi lagata hai ki yah ek fraud hai. Hamare resister karne se ads exchange ke paas hamara mobile number, email id, unhe pata ho jati hai. Sath hi wo log account ki bhi jaankari receive kar lete hai. Itani jaankari kisi ko hack karne ke liye kaphi hai.
Maine apane dost ke kahne par resister kiya aour paaya ki eds exchange app bilkul nahi khul raha tha. Information provide karne ke liye blogger ko thanks.
Hehe, Welcome 🙂
Bhot mahagyani ho ap,har Compny ka plan Google par upload krte ho,or har ek Compny ko ghuma fira k glt sabit krne ki koshish krte ho,ye btao ,apke hisab sy fir kia krna chahiye,konsi Compny me judne ke liye majbur kr rhe ho,kia mtlb he apka , clear btaiyee??
jiske product acche ho and price ko justify kare
Sir ji. Mujhe CAM company ki jankari chahiye thi.
CAM CARLYLE ye company kaisi h.