Biosash Company क्या है? फेक या रियल बिज़नेस?

आज के इस लेख में हम एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे में जानेंगे, जो पिछले कुछ वर्षों में अच्छी गति से विकसित हुई है।

हम Biosash Business Private Limited की बात कर रहे है, जिसे Biosash MLM Company के नाम से भी जाना जाता है।


मुख्यरूप से Sea Buckthorn जैसे हेल्थ प्रॉडक्ट पर आधारित इस कंपनी ने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में अपना अच्छा वजूद कायम किया है।

biosash business plan review

इस लेख में हम Biosash Business Plan, Products Company Profile देखेंगे और क्या Biosash Fake or Real है, इस सवाल का जवाब देंगे।

Biosash Company क्या है?

Biosash कंपनी MCA के अंतर्गत 17, नवंबर 2015 को रजिस्टर हई थी। अर्जुन खन्ना और राजीव कुमार इसके वर्तमान डायरेक्टर है।



biosash-founder
Biosash Founder

Biosash के संस्थापक स्व. रमेश खन्ना है, जो हिमालय की तलहटी में बढ़े हुए और उनको शुरू से ही आयुर्वेद चिकित्सा और औषधि में रुचि थी। जिसके चलते इन्होंने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में उगने वाले सी बकथ्रोन (Sea Buckthorn) के बारे में जाना और इसके स्वास्थ्य फायदों को समझा।

बस यही से उन्होंने इस औषधि को प्रचार करना शुरू कर दिया और Biosash कंपनी की शुरुआत हुई।

Biosash Company Details

NameBIOSASH BUSINESS PRIVATE LIMITED
CINU74140HR2015PTC057274
Date of Incorporation17 November 2015
DirectorsArjun Khanna, Rajeev Kumar
AddressPLOT NO 6 GURUKUL INDUSTRIAL AREA SECTOR 38 Faridabad HR 121003 IN
WebsiteBiosashbusiness.com
Contact Number+91 7289835986
Email[email protected]

Biosash Business Plan

Biosash अब लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है। जिसे भारत में MLM यानी डायरेक्ट सेलिंग व्यपार करने की अनुमति है।

Biosash से कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है, जिसे डिस्ट्रीब्यूटर भी कहते है। डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के चलते Biosash समेत किसी भी लीगल MLM कंपनी से जुडते समय कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं है।

डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ने के बाद बायोसेश बिज़नेस में 2 मुख्य काम करने होते है।



1. प्रॉडक्ट खरीद व बिक्री

सबसे पहले जब कोई Biosash से जुड़ता है, तो उसे 1500 PV यानी 3000 रुपये के प्रॉडक्ट कंपनी से खरीदने होते है।

Biosash अपने डायरेक्ट सेलर को प्रॉडक्ट MRP से कम कीमत DP (डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस) पर देती है। इन प्रॉडक्ट को डायरेक्ट सेलर आगे बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते है।

2. रिक्रूटमेंट

दूसरा और प्रमुख काम रिक्रूटमेंट है, यानी लोगों को जोड़ना। इसके तहत डायरेक्ट सेलर को अपने जैसे अन्य लोगों को Biosash कंपनी से अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होगा, जिससे अन्य प्रकार की इनकम मिलेंगी।

याद रखें, Biosash आपको सिर्फ लोगों को जोड़ने पर पैसा नहीं देगी। बल्कि जब आपकी डाउनलाइन में Biosash के प्रॉडक्ट की खरीद होगी, उसपर आपको कमीशन मिलेगा।

Biosash Products

Biosash के पास निम्न कैटेगरी के प्रॉडक्ट उपलब्ध है।



  • Health Care
  • Bath & Body
  • Hair Care
  • Oral Care
  • Face Care
  • Prevention & Hygiene
  • Cooking Essentials
  • House Hold
  • Business Tools
  • Essentials
  • Healthy Foods
  • Healthy Drinks
  • Snacks

Biosash मुख्य रूप से हेल्थ प्रॉडक्ट आधारित कंपनी है और प्रमुख प्रॉडक्ट सी बक्थोर्न (Sea Buckthorn) है। हेल्थ प्रॉडक्ट का बड़ा फायदा यह है, कि कंपनी के पास ज्यादा प्रॉफ़िट है, जिसे वह अपने डायरेक्ट सेलर को बाँट सकें।

biosash-products

पैकेजिंग अनुसार Biosash Products क्वालिटी के लगते है। लेकिन मार्केट में पहले से ही Sea Buckthorn के प्रॉडक्ट बनाने वाली बहुत सी कंपनी मौजूद है। Bhumija, Vitawin, व Pranacharya जैसी कंपनी से तुलना में Biosash के प्रॉडक्ट महंगे है।

इसके अतिरिक्त वेस्टिज समेत कुछ अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनी भी Biosash के प्रतियोगी प्रॉडक्ट बना रही है।

Biosash Income Plan

Biosash 5 प्रकार की इनकम देने का वादा करती है, जो कि निम्नलिखित है।

  1. Distributor Profit
  2. Matching Club Bonus
  3. Performance Club Bonus
  4. Team Sharing Bonus
  5. Achievers Fund

याद रखें, आपको शुरू में सभी इनकम नहीं मिलती है। हर एक इनकम हासिल करने की कुछ शर्ते व गणित है, उसके अनुसार ही कमाई होती है।



इन इनकम को समझने से पहले आपको Biosash की BV के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

BV का फुल फॉर्म बिजनेस वॉल्यूम होता है, यह कंपनी की एक प्रकार की मुद्रा यूनिट है। Biosash ने हर प्रॉडक्ट पर कुछ BV तय कर रखी है, मतलब कंपनी से प्रॉडक्ट लेने पर कंपनी द्वारा कुछ BV दी जाती है, जिसका उपयोग अलग-अलग प्रकार की इनकम गिनने और निकालने के लिए किया जाता है। जिसे फिर रुपये में बदला जाता है।

1. Distributor Profit

Biosash कंपनी द्वारा दिए जाने वाली पहली इनकम का नाम Distributor Profit है।

इस इनकम के अनुसार कंपनी अपने प्राँडक्ट अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को Distributor Price (DP) पर प्रदान करती है। Biosash अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 40% तक छूट देती है।

डिस्ट्रीब्यूटर इन प्रॉडक्ट को आगे MRP पर बेचकर रीटेल प्रॉफ़िट कमा सकते है, जिसे Biosash में डिस्ट्रीब्यूटर प्रॉफ़िट कहा जाता है।



2. Matching Club Bonus

Biosash कंपनी की दूसरी इनकम का नाम Matching Club Bonus है।

Matching Club इनकम के अनुसार कंपनी अपने टोटल BV में से 35 प्रतिशत सभी डिस्ट्रीब्यूटर में बांटती है।

इस इनकम को पाने के लिए आपको डाउनलाइन बनानी होती है, मतलब की रिक्रूटमेंट करानी होती है।

mlm

इसे निकालने में दो फॉर्मूला उपयोग किए गए है, जिसमें मैचिंग पॉइंट बेहद महत्वपूर्ण है।

किसी डायरेक्ट सेलर के मैचिंग पॉइंट निकालने के लिए पहले सबसे ज्यादा BV वाली डायरेक्ट डाउनलाइन को अलग निकाला जाता है। फिर खुदकी और बाकी की सभी डाउनलाइन की BV को जोड़ा जाता है और ऐसे एक हफ्ते के मैचिंग पॉइंट निकाले जाते है।



इसमें सबसे ज्यादा BV वाली डाउनलाइन को नहीं गिनते है और उसमें से दूसरी सबसे बड़ी डाउनलाइन की BV घटा देते है, जिसमें से बची BV को अगले हफ्ते उपयोग किया जाएगा।

मान लीजिये, A, B और C आपकी 3 डायरेक्ट डाउनलाइन है, जिसमें से A की सबसे ज्यादा 1000 BV है और दूसरी सबसे ज्यादा B की 800 BV है। तो A की BV को हम इस हफ्ते के मैचिंग पॉइंट निकालने में उपयोग नहीं करेंगे और A के 1000 BV में से दूसरी सबसे ज्यादा B की 800 BV घटा देंगे, जिससे A की 200 BV हो जाएगी और जिसका उपयोग हम अगली बार करेंगे।

इसमें मैचिंग पॉइंट वैल्यू भी होती है, जो कंपनी की 1 हफ्ते की कुल BV और कुल एकत्रित मैचिंग पॉइंट पर निर्भर करती है।

मैचिंग पॉइंट वैल्यू = कंपनी की हफ्ते की कुल BV का 35% / कंपनी में कुल मैचिंग पॉइंट एकत्रित 

अब कंपनी के इस मैचिंग पॉइंट वैल्यू को एक डायरेक्ट सेलर के मैचिंग पॉइंट से गुना करके निकाल सकते है।

मैचिंग क्लब बोनस = कंपनी के मैचिंग पॉइंट वैल्यू ×  डायरेक्ट सेलर के मैचिंग पॉइंट 

3. Performance Club Bonus

Biosash कंपनी द्वारा दिए जाने वाली तीसरी इनकम का नाम Performance Club Bonus है। इस इनकम को पाने के लिए आपको रिक्रूटमेंट करानी होती हैं, अर्थात डाउनलाइन बनानी होती है।



नीचे दिए गए चार्ट में आप यह देख सकते है, कि कितने BV पर आपको कंपनी द्वारा कौन सा लेवल प्रदान किया जाता है। यहाँ GBV लिखा है, यानि ग्रुप BV जो सभी डाउनलाइन की कुल BV को दर्शाती है।

biosash-performance-bonus

इसमें हमेशा प्रतिशत लेवल (Percent Level) के अनुसार इनकम मिलती है, और खुदकी व डाउनलाइन दोनों की BV पर यह इनकम मिलती है।

अगर आपने 6000 PV की है, तो उसमें से पहली 1500 PV पर 0 प्रतिशत परफॉर्मेंस क्लब बोनस मिलेगा। फिर 1500 BV के ऊपर की बची 4500 PV पर आपको 8% परफॉर्मेंस बोनस मिलेगा। तो आपका खुदका परफॉर्मेंस बोनस 360 रुपये हुआ।

इस अनुसार आप अपनी डायरेक्ट डाउनलाइन का भी परफॉर्मेंस बोनस निकाल सकते है। मान ले, आपकी डाउनलाइन ने कुल 2000 PV की है, तो इसमें से पहली 1500 PV पर कोई परफॉर्मेंस बोनस नहीं मिलेगा, उसके ऊपर बची 500 PV पर 8% परफॉर्मेंस बोनस होगा यानि की 40 रुपये।

जैसे-जैसे डाउनलाइन और उनकी BV बढ़ेगी, ज्यादा परफॉर्मेंस बोनस मिलने की संभावना भी बढ़ेगी।



4. Team Sharing Bonus

Biosash कंपनी जो आपको चौथी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उसका नाम Team Sharing Bonus है।

इस इनकम को पाने के लिए आपको कंपनी मे Silver Director लेवल पर होना और 500BV की पर्सनल खरीद करना जरूरी है।

नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि आपको किस लेवल पर कितने जनरेशन तक कितने प्रतिशत Team Sharing Bonus कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है।

biosash-team-sharing-bonus

5. Achievers Fund

Achievers Fund को पाने के लिए आपको कंपनी मे Silver Director लेवल पर होना और 500 BV की पर्सनल खरीद करना भी जरूरी है।

Achievers Fund में अलग-अलग प्रकार के फंड मिलते है, जो Biosash में ना बराबर लोगों को मिलते है।



  • कार फंड
  • ट्रेवल फंड
  • हाउस फंड

नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि कंपनी द्वारा आपको किस लेवल पर कितने प्रतिशत तक Achievers Fund मिलते है।

biosash achievers-fund

इस इनकम को निकालने के लिए कंपनी द्वारा एक फार्मूला तय किया गया है, जो कि निम्नलिखित है।

अचिवर फ़ंड = कंपनी की कुल BV का % × मैचिंग पॉइंट एकत्रित / कुल मैचिंग पॉइंट एकत्रित 

ध्यान रखें, यहां पर प्रतिशत चिन्ह (%) का मतलब आपके द्वारा अर्जित किया गया House Fund, Car Fund व Travel Fund प्रतिशत से है।

सवाल-जवाब

Biosash को कैसे जॉइन करें?

Biosash से जुडने के लिए आपको किसी Sponsor/Upline की जरूरत होती है। जिनके नीचे यानि डाउनलाइन में आपको जुड़ना होगा। इसके लिए आप किसी भी मौजूदा Biosash डायरेक्ट सेलर से संपर्क कर सकते है या Biosash की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकते है।

Biosash में जुडने के कितने पैसे है?

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण अब Biosash समेत किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन अब प्रॉडक्ट खरीदने की जरूरत होती है, Biosash से आपको औसतन 3000 रुपये के प्रॉडक्ट शुरू में लेने होंगे।



Biosash से जुडने के लिए क्या-क्या जरूरते है?

Biosash से जुडने के लिए आपके पास आधार-कार्ड होना चाहिए। अगर आप 18 वर्ष के कम उम्र के है, तो अभिभावक की जानकारी दे सकते है। इसके अलावा पेन-कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी Biosash को देनी होगी।

क्या Biosash में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, Biosash में आपको लोगों को जोड़ना होता है। लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, इसमें आप सिर्फ रीटेल प्रॉफ़िट भी कमा सकते है, सिर्फ Biosash के प्रॉडक्ट MRP पर आगे बेचकर, जिसमें बहुत कम कमाई होगी। लेकिन अगर आप MLM से अच्छी इनकम चाहते है, तो लोगों को जोड़ना बेहद जरूरी है।

क्या Biosash कंपनी फ्रॉड हैं?

नहीं, Biosash एक प्रमाणित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो प्रॉडक्ट आधारित और पूरी तरह से लीगल कंपनी है।

Biosash के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है?

हाँ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत Biosash के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन Biosash से खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था यानि पैक होने चाहिए।

Biosash से कितना पैसा कमा सकते है?

Biosash से कितना पैसा कमा सकते है, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, कि आपकी टीम कितनी बड़ी और एक्टिव है। बाकी आमतौर पर Biosash जैसी MLM कंपनी में सफल होने में 3 से 4 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद ही अच्छी इनकम की संभावना रहती है।



Biosash से प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है?

हाँ, Biosash में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम करने के लिए औसतन 3000 रुपये के प्रॉडक्ट खरदीना जरूरी है।

7 thoughts on “Biosash Company क्या है? फेक या रियल बिज़नेस?”

  1. Biosash wellsash company osam products health care beauty care personal care I salute Arjuna khanna sir,I feel amazing very very nice products . Thankyou so much Great sea buckthorn amezing-amezing. Thankyou so much

    Reply

Leave a Comment