Pearlvine क्या है? Real or Fake Company?

इस लेख में हम Pearlvine International का रिव्यू करने वाले है और इसके नेटवर्क मार्केटिंग प्लान के बारे में समझने की कोशिश करेंगे।

Pearlvine को USA की कंपनी बताया जाता है, लेकिन आँकड़ो के अनुसार इससे जुड़े 90 प्रतिशत लोग भारत से है। तो आइये विस्तार से जानते है, Pearlvine International के बारे में


Pearlvine International Kya Hai?

Pearlvine International खुदको एक डिजिटल सॉफ्टवेयर आधारित बैंक बताती है, जोकि नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल के तहत अपने बैंक की मार्केटिंग कर रही है।

pearlvine in hindi

Pearlvine की शुरुआत 2015 में Taxas, USA से हुई थी और Dr. Daniel Johnson इसके संस्थापक है। लेकिन यह अमेरिका और भारत दोनों जगह कंपनी के रूप में रजिस्टर नहीं है। इसके अलावा Pearlvine की ऑफिसियल साइट पर भी इसके संचालक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Pearlvine पिछले 5 वर्षों से 100% सेफ होने का दावा कर रही है, लेकिन इसकी कोई भी शाखा नहीं है। यह ब्लॉकचेन सिस्टम के माध्यम से चल रही है, जिसका मालिक कोई भी नहीं है।



भारत में इसका आगमन 2018 में हुआ था और वर्तमान समय पर यह कुल 156 देशों में चल रही है।

Pearlvine से कैसे जुड़े?

इसमें ज्वाइन होने के लिए Pearlvine Bank में खाता खुलवाना पड़ता है, जिसके लिए कुछ कानूनी प्रमाण पत्र जैसे कि, आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

Pearlvine में खाता खुलवाने के लिए आपको 30 DP जमा करना होता है।

DP की फुलफॉर्म Digital Point है, जो Pearlvine की डिजिटल करेंसी है, यह $1 के बराबर है और इसी का उपयोग कमीशन गिनने के लिए किया जाता है।

Pearlvine Income Plan

Pearlvine इनकम प्लान में 6 प्रकार की इनकम देने का दावा करती है, जोकि निम्नलिखित है।



  1. Direct Income
  2. Team Performance Income
  3. Global Autopool Income
  4. Upgradation Income
  5. Royalty Income
  6. Bonanza Income

तो, चलिए एक-एक करके सभी इनकमों को विस्तार से समझते है।

1. Direct Income

ज्यादातर कंपनियों की तरह Pearlvine भी डायरेक्ट इनकम प्रदान करती है, जिसे पाने के लिए डाउनलाइन बनानी होती है, अर्थात रिक्रूटमेंट करानी होती है।

इस इनकम के अंतर्गत प्रति डायरेक्ट डाउनलाइन बनाने पर 30 DP का 50 प्रतिशत, अर्थात 15 DP यानी $15 (1,112 रुपए) प्रदान किया जाता हैै।

2. Team Performance Bonus

इस इनकम के अनुसार डाउनलाइन के द्वारा डाउन लाइन बनाने पर कुछ इनकम मिलता है।

यह इनकम डाउन लाइन के आठवें लेवल तक मिलती है, जिसमें आठवें लेवल तक प्रति डाउनलाइन से $1.25 यानि 92 रुपए मिलता है।



3. Global Autopool Income

इस इनकम के लिए 4 के गुणांक मे टीम बनानी होती है।

कुल 7 पूल में यह इनकम होती है। पहले पूल में एंट्री पाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है, लेकिन अन्य पूल में एंट्री पाने के लिए Rank अपग्रेड करानी होती है और कुछ नए खाते खुलवाने होते है।

नीचे दिए गए चार्ट से आप देख सकते है, कि कितने DP इन्वेस्ट करके कौन सी रैंक पाई जा सकती है और उस Rank के पूल में एंट्री पाने के लिए कितने अकाउंट खुलवाने होते है।

RankNew AccountUpgrade AmountLevelMaximum Income
130 DPPearl32 Lakh
2440 DPCoral1.31 Crore
32100 DPOnyx3.93 Crore
421000 DPQuartz39 Crore
525000 DPAmethyst196 Crore
61010000 DPTopaz393 Crore
720000 DPRuby786 Crore

इस ऑटोपूल के कारण कंपनी में जब कोई भी नया खाता खुलेगा, वे आपके डाउनलाइन में अपने आप आ जाएगा और इस प्रकार हर 4 के गुणांक के अनुसार टीम पूरी होने पर कुछ इनकम मिलती है, यह इनकम हर पूल पर अलग-अलग मिलती है।

4-4 के ग्रुप में 8 लेवल तक होते है और हर पूल में अधिकतम 87,407 लोग आते है। लेकिन यह पूल इनकम कंपनी में आने वाले नए मेम्बर पर निर्भर करती है। अगर नियमित नए मेम्बर नहीं आते है, तो यह इनकम नहीं मिलती है।



4. Fasttrack Income

डायरेक्ट डाउनलाइन द्वारा रैंक अपग्रेड करने पर यह इनकम मिलता है।

इस इनकम के तहत डायरेक्ट डाउनलाइन जिस भी Rank में अपग्रेड करता है, उस Rank की अपग्रेड फीस का 50% कंपनी द्वारा Fasttrack Income के रूप में दिया जाता है।

नीचे दिए गए चार्ट की मदद से आप यह देख सकते है, कि डायरेक्ट डाउनलाइन द्वारा किस Rank को अपग्रेड करने पर कितना इनकम मिलेगा।

RankUpgrade AmountLevelYou Receive
130 DPPearl15 DP
240 DPCoral20 DP
3100 DPOnyx50 DP
41000 DPQuartz500 DP
55000 DPAmethyst2500 DP
610000 DPTopaz5000 DP
720000 DPRuby10,000 DP

जैसा, कि आप ऊपर दिए गए चार्ट में देख सकते है, कि अगर आपका डायरेक्ट डाउनलाइन $40 इन्वेस्ट करके Pearl से Coral Rank में पहुंचता है, तो 20$ (औसतन 1500 रुपए) इस इनकम के रूप में मिलते है।

5. Bonanza Income

इस इनकम को भी पाने के 4 के गुणांक में टीम बनानी होती है और यह भी एक ऑटोपूल इनकम की तरह है।



यह इनकम कुल 5 पुल में होती है। पहले लेवल Agate के लिए 20 DP यानि 20 डॉलर निवेश करना होता है।

4-4 के ग्रुप में कुल 8 लेवल होते है और हर पूल में अधिकतम 65,536 लोग आ सकते है।

6. Bonanza team Performance Bonus

इस इनकम के अनुसार डाउनलाइन के द्वारा डाउन लाइन बनाने पर कुछ इनकम मिलता है।

यह इनकम डाउन लाइन के आठवें लेवल तक मिलती है,

  • Agate: 1 DP
  • Amazonite: 2 DP
  • Amber: 5 DP
  • Berly: 10 DP

अगर कोई Agate लेवल पर है, तो उसे 1 DP और Amazonite लेवल पर 2 DP प्रत्येक डाउनलाइन से मिलता है।



Pearlvine Real or Fake?

Pearlvine का इनकम प्लान काफी आकर्षित है, लेकिन कुछ जरूरी बात लोग नज़रअंदाज़ कर रहे है।

Pearlvine एक नेटवर्क मार्केटिंग प्लान के आधार पर काम कर रही है, जिसमें इसका वॉलेट सर्विस के रूप में उपलब्ध है। वही इसमें जुड़ने के लिए कुछ राशि देनी होती है। यहाँ कोई उपभोग का प्रॉडक्ट नहीं है और लोगों को जोड़ने पर फिक्स कमीशन अलग-अलग इनकम के तहत मिलता है।

इस अनुसार यह एक पिरामिड स्कीम है और यह प्लान भारत में गैरक़ानूनी है। Pearlvine में लोगो का पैसा नेटवर्क में घुमाया जाता है और करोड़ों कमाने के सपने दिखाए जाते है।

बेशक कुछ लोग इससे अभी पैसा कमा भी रहे है, लेकिन इस तरह के प्लान की कंपनियां एक दिन जरूर बंद होती है। इसलिए हो सकता है, जिस दिन आप इसमें अपना पैसा डाले, उस दिन ही यह फरार हो जाये।

Pearlvine एक कंपनी के रूप में रजिस्टर नहीं है, इसलिए सरकार का इस कंपनी पर कोई नियंत्रण नहीं है और इसके संचालक भी खुदकों छुपा रहे है। इस अवस्था में अधिक पैसो के लालच में अपने मेहनत का पैसा और अमूल्य समय ना गवाए।



हमारी सलाह अनुसार, Pearlvine जैसी MLM से जल्दी अमीर बनने की स्कीम से दूर ही रहें और अपने व दूसरों का पैसा इसमें डूबने से बचायें।

Categories MLM

19 thoughts on “Pearlvine क्या है? Real or Fake Company?”

  1. Iss Hemant Kumawat ko ko Companies ki legalities ke bare mein kuchh nahi pata. Ye sirf apna dukan chalata hai. Isse jyada vislesak jaisa koi gyan nahi hai. Ye to ek Website ka gyan bhi nahi rakhta aur nahi iske pass technical knowledge hai. Ye sirf dusari companies ke kahne per logon mein bhram failane ka kaam kar raha hai aur isse jyada iske pass Pearlvine ko lekar koi jankari nahi hai.
    Main batana chahta hun ki Pearlvine apne aap mein bahut bada project hai jo puri duniya ko Block Chain technology ke madhyam se karya kar Digital Currency de rahi hai, jisko RBI bhi svikar kar raha hai aur iske badale mein INR mein canvert kar raha hai. Atah : Hemant Kumawat dwara diya gaya tathya bilkul niradhar hai. Isiliye Pearlvine International ko lekar inke tathya se bhramit na ho. Dhanyawad. Mujhe sampark karen : 919813312456 Mehar Singh.

    Reply
    • Mehar Singh, Thanks for the comment… chaliye aapki baat maan lete hai, toh dikhaye source and proof ki kab RBI ne Pearlvine ko recognize kiya? agar itna bda international project hai, toh dikhaiye whitepaper iske… Pearlvine crypto ka thikana coinmarketcap.com se lekar kisi bhi cryptocurrency exchange and listing site par nahi hai.. rahi baat technological knowledge ki toh uski jyada jarurat aap jaise scam-promoter ko hai..

      Reply
      • Pearlvine ke pass members ka capital jama nehi reheta isiliye woh bhagega to kya lekar bhagega yeh crypto tag per chal raha hai. Rahi baat adhar card aur pan card ki koi jaruri nehi account kholne keliye

        Reply
        • Pearlvine jo DP (digital point) use kar rahi h, vo cryptocurrency nhi h..muje pearlvine ke crypto coin ka na documentation and code mila h.. naahi kisi exchange par ye available h… Pearlvine blockchain ka use nhi kar rahi h, so jo paise h, vo pearlvine ke wallet me jaate h and use pearlvine control kkar rahi hai. and fake cryptocurrency bhi hoti h, Onecoin ki case study padh lijiyega…

          Reply
      • हेमंत सर, आप किसी भी सिस्टम के बारे में सही जानकारी एकत्रित कर ही उसके बारे में अपनी राय दें। बेमतलब निराधार राय न दें और ना कोई टिप्पणी करें। पहले समझें तब समझाएं। किसी के फेटे में अपनी टांगें न अडाएं।जिस सिस्टम में आप सक्रिय हैं, क्यों ना उसी सिस्टम में इमानदारी पूर्वक काम करें। आप तो जानते ही हैं कि जिनके घर शीशे के हैं वे दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकते।

        Reply
  2. Har koi kuchh na kuchh bech raha hai aaj ke date me aap apni dukan chalao …

    Aur Pearlvine Ko leker ek baat yaad rakho Hemant sir …..Apko waakai thoda technical knowledge ki jarurat hai…

    Pearlvine apni Khudki banai …DP par hi run karta hai …Wo hamara kya lekar jayegi

    Reply
    • Meri knowledge par sawal uthane se behtar ye hota ki aap khudki raay rakhte pearlvine par, toh me aapki technical knowledge ko behatr tarike se smjh pata..

      Reply
  3. Pearlvine international best platform
    Pearlvine sahi hai isliye log Pearlvine ko dekh kar jalte hai kyu ki Pearlvine dusre mlm se tej aage badh raha hai
    Jo sahi hota hai use log pareshan hi karte hai
    Pearlvine ke jaisa koi best platform hai nhi
    Ye main daave ke saath kehta hoo or garanti bhi leta hoo
    Jai Pearlvine

    Reply
  4. पर्लवाइन इंटरनेशनल एक ईमानदार डिजिटल बैंकिंग सिस्टम है जो नेटवर्किंग सिस्टम पर आधारित है।सब नेटवर्किंग सिस्टम स्थाई नहीं है। सबमें खूबियां और खामियां होती है पर इसमें क्राउड फंडिंग के आधार पर सभी मेंबर्स में पैसा का वितरण होता है। इस सिस्टम में जिसने पंजीकरण कराया है,सब अच्छी इनकम बना रहे हैं। जिन्होंने इसके प्लान को समझकर काम कर रहे हैं, वो ही इस सिस्टम अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं।यह एक अनूठा सिस्टम है।
    कतिपय एम एल एम कंपनियों की दूकान बंद हो गई और कई कंपनियां बंद होने के कगार पर है। इसलिए दूसरे एम एल एम कंपनियों के लोग इस सिस्टम के बारे में ईर्ष्या वश उलूल जूलूल बकवास कर रहे हैं।
    अतः कुमावत सर से निवेदन है वो अपना काम करें ना कि किसी के बारे में निरर्थक निराधार राय दें। याद रखें कि जिनके घर शीशे के हैं वे दूसरे के घर पर पत्थर ना फेंके।

    Reply
  5. हेमंत सर, आप किसी भी सिस्टम के बारे में सही जानकारी एकत्रित कर ही उसके बारे में अपनी राय दें। बेमतलब निराधार राय न दें और ना कोई टिप्पणी करें। पहले समझें तब समझाएं। किसी के फेटे में अपनी टांगें न अडाएं।जिस सिस्टम में आप सक्रिय हैं, क्यों ना उसी सिस्टम में इमानदारी पूर्वक काम करें। आप तो जानते ही हैं कि जिनके घर शीशे के हैं वे दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकते।

    Reply
    • ज्ञान और मुहावरे की जगह, कुछ लॉजिक वाला कमेंट करते। आप लोगों को अपना सिस्टम डिफ़ेंड कैसे करना है, वो भी नहीं पता है।

      Reply

Leave a Comment