इस पोस्ट में हम एक ऐसी वेबसाइट के बारे में चर्चा करेंगे जो बहुत ही सस्ते प्रोडक्ट बेचती है। 196 Store एक ऐसी ही वेबसाइट है, जहां पर सारे प्रोडक्ट 196 में मिलते है।
यहाँ हम इस वेबसाइट के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी देंगे, और बतायेंगे कि क्यों हम इसे नकली मानते है।
196 Store क्या है?
196Store.store एक ऐसी वेबसाइट है, जो बहुत भारी डिस्काउंट में प्रोडक्ट प्रदान करती है। जैसा कि इसका नाम है, इसमें सारे प्रोडक्ट 196 रुपए में मिलते है।
इसके संस्थापक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके वेबसाइट में इसके बारे में और इससे संपर्क करने के लिए कुछ ही जानकारी दी गई है जो नीचे लिखा गया है।
लेकिन ये मुंबई का दिया हुआ ऐड्रेस वैध नहीं लग रहा है।
पढ़िए: Fliptwirls Real or Fake?
196 Store Product
इस साइट पर सिर्फ शर्ट और टी-शर्ट ही बिकते हैं, जो सिर्फ़ 196 रुपये पर बेचे जाते हैं। इसके साथ-साथ, वेबसाइट यह दवा करती है कि इनके प्रोडक्ट 90% तक की भारी छूट पर उपलब्ध होते हैं।
इस वेबसाइट में आपको अलग-अलग डिज़ाइन और रंगों के शर्ट और टी-शर्ट मिलते हैं।
इस वेबसाइट पर उपलब्ध शर्ट और टी-शर्ट की हाई क्वालिटी के होने का दवा करती है।
पढ़िए: Morlife क्या है?
196 Store Review
अब हम 196 Store पर अपना निजी अनुभव शेयर करेंगे।
सबसे पहले तो, 196 Store के वेबसाइट का डिज़ाइन खराब है और संस्थापक की जानकारी भी नहीं है।
इसके वेबसाइट के रिफंड और अन्य पॉलिसी वाले पेज में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है और पॉलिसी टेम्पलेट केवल कॉपी-पेस्ट किया हुआ है।
हम आपको इस वेबसाइट से खरीदारी करने से पहले सतर्कता बरतने की सलाह देगें। ऐसे वेबसाइटों से बचने के लिए ध्यानपूर्वक जांच करना आवश्यक है।
196 Store Real or Fake?
हम यह कह सकते है कि यह एक फ़र्ज़ी वेबसाइट है और लोगों को धोखा दे कर पैसे कमा रही है। हमारी यही सलाह है कि इससे कपड़े न खरीदे और इस साइट से दूरी बनाए रखें।
इस साइट में कुछ चेतावनी संकेत है, जिन्हें हम विस्तार से समझ सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर कोई रिव्यू और कॉमेंट उपलब्ध नहीं है, जिससे प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में पता लगा सकें।
- इस वेबसाइट में किसी भी पॉलिसी के बारे में स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है। इससे कस्टमर के पर्सनल इंफोर्मेशन लीक होने का डर होता हैं। क्योंकि इन्होंने नियम सही से नहीं दिए है।
- इस वेबसाइट में इससे संपर्क करने का कोई सही नम्बर या पता नहीं दिया गया हैl इसके वेबसाइट में जो फोन नम्बर दिया गया है, वह भी गलत है।
- साइट का डिज़ाइन खराब है, जिससे लोगों को नेविगेट करने में असुविधा होती है। इसके वेबसाइट में बहुत सी कमियाँ है जो संकेत करती है इसके नकली होने का।
असल दिक्कत इसके मूल्य में है। क्या यह संभव है कि इतनी कम कीमत पर हाई क्वालिटी के कपड़े मिलें? इस तरह के अत्यधिक छूट और सस्ते मूल्य के प्रोडक्ट खरीदने से पहले बहुत सावधानीपूर्वक विचार की जरूरत होती है।
इसलिए, सभी यह बातों का विचार करके ग्राहकों को ध्यानपूर्वक सोचना चाहिए और अपने खरीदारी के फैसले को समझदारी से लेना चाहिए।
पढ़िए: LootSell.in Real or Fake?
सवाल-जवाब
नहीं, 196 Store से कपड़े खरीदना सुरक्षित नहीं है।
196 Store में सारे कपड़े 196₹ में मिलते है।
196 Store में केवल लड़को के शर्ट और टी- शिर्ट मिलते है।
196 Store के फाउंडर की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पढ़िए: OK Money App क्या है?