Scfchain.io क्या है? रियल और फ़ेक?

Scfchain.io एक डिजिटल एसेट (Digital Asset) वेबसाइट है जो विभिन्न पब्लिक-चेन के साथ डिजिटल एसेट को लिक्विडिटी प्रादान करता है।

इस पोस्ट में हम इसी प्लेटफार्म के बारे में बतायेंगे कि, SCFChain.io क्या है ओर कैसे काम करता है। यह रियल है या फ़ेक।


Scfchain.io क्या है?

Scfchain.io एक वेबसाइट है जो ब्लॉकचेन फाइनेंस के क्षेत्र में काम करता है। यह लोगों को डिजिटल एसेट के साथ व्यापार करने में मदद करती है।

ब्लॉकचेन फाइनेंस एक तरह का डिजिटल लेजर होता है, जिसमें सभी डिजिटल एसेट सुरक्षित रूप से रिकॉर्ड होती हैं।

इसका मतलब है कि यह आप क्रिप्टोकरेंसी जैसे डिजिटल एसेट को एक प्रक्रिया “एटमिक स्वॉप्स” का उपयोग करके दूसरों के साथ व्यापार कर सकते हैं।



Scfchain.io वेबसाइट के अनुसार, यह विभिन्न पब्लिक चेन्स के साथ डिजिटल एसेट लेन-देन करती है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल एसेट की लिक्विडिटी को बढ़ावा देना और लोगों के अनुभव को सुधारना है।

SCF Chain के को-फाउंडर और CEO का नाम बॉब लैंबर्ट है।

इसके COO, CTO, CFO और मार्केटिंग डायरेक्टर के भी नाम इसके वेबसाइट में दिए गए है।

इसका अपना ऐप भी है, जो कि iOS & Android दोनो ही प्लेट्फोर्म के लिए है। इसे आप इसकी द्वारा डाउनलोड कर सकते है।    

SimilarWeb के हिसाब से इसके इस वेबसाइट को हर महीने लगभग 8.8 लाख लोग विज़िट करते है।



पढ़िए: Tanishq Navratri Gift Scam

वेबसाइट प्रोफ़ाइल

वेबसाइटScfchain.io
उपनामScf Chain
प्रोडक्ट/सर्विसब्लॉकचेन फाइनेंस
डोमेन रजिस्टर दिनांक14 अगस्त, 2023
पता
संपर्क[email protected]

पढ़िए: Gurutrade7.com क्या है?

Scfchain.io Review

Scfchain.io के बारे में इंटरनेट पर इसकी अधिक रिव्यू उपलब्ध नहीं है। लेकिन हमने इसके कुछ नकारात्मक संकेत पाए है जो नीचे लिखे हुए है:

  • इस वेबसाइट की शुरुआत हाल ही में हुई है।
  • वेबसाइट और ऐप में कोई खास जानकारी नहीं है।
  • इस वेबसाइट पर बहुत कम लोग आते हैं और इसके बारे में कम जानते हैं।
  • यह टेलीग्राम का उपयोग करती है, जो फ्रॉड के लिए अधिक प्रयोग किया जाने वाला चैनल है।
  • इसकी वेबसाइट हाल ही में बनाया गया है।

हलांकि इसके बारे में काफी कम जानकारी और रिव्यू उपलब्ध होने के कारण हम रियल या फेक होने का पुरा निर्णय नहीं ले सकते हैं।

यह एक नई वेबसाइट है और उसकी सावधानियों की आवश्यकता है, खासकर जब इसमें क्रिप्टोकरेंसी जैसे डिजिटल एसेट का सर्विस शामिल होती है।



इसलिए, हम सिर्फ यह कह सकते हैं कि आप इस वेबसाइट के साथ सावधानी बरतें और इसके बारे में अधिक जानकारी और रिव्यू खोजें, और फिर ही लेन देन करें।

पढ़िए: GoldenBiz.in क्या है?

सवाल-जवाब

SCF Chain का को-फाउंडर कौन है?

SCF Chain के को-फाउंडर और CEO का नाम बॉब लैंबर्ट है।

SCF Chain कहां की कंपनी है?

SCF Chain विदेशी कंपनी है, हालाँकि इसके जगह के बारे में हमें जानकारी नहीं मिली है।

क्या SCF Chain भारत में लीगल है?

SCF Chain के भारत में लीगल होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है।



क्या SCF Chain से जुड़ना चाहिए?

SCF Chain या इसकी वेबसाइट के साथ जुड़ने के पहले, आपको इसकी बारे में सावधानी से जांचना चाहिए।

पढ़िए: Hebe Trading App क्या है?

Leave a Comment