GoldenBiz.in क्या है? Real or Fake?

GoldenBiz.in एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है, जो कुछ समय से काफ़ी पॉपुलर हुई है।

आज के पोस्ट में, हम एक इसी ऑनलाइन वेबसाइट GoldenBiz.in के बारे में बात करेंगे और यह देखेंगे कि यह रियल है या फ़ेक।


Golden Biz क्या है?

Golden Biz (Goldenbiz.in) एक ऑनलाइन खरीददारी (Shopping) वेबसाइट है, जो अच्छे क्वालिटी के कपड़े और गैजेट को कम दाम पर देने का दावा करती है।

यह वेबसाइट विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बेचती है, जैसे कि जूते, चपल, कपड़े (साड़ी, लहंगा चोली, कुर्ती, ड्रेस), इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, और अन्य प्रोडक्ट।

यह वेबसाइट 1 अगस्त 2021 को बनाई गई थी और इसके सभी प्रोडक्ट सौ रुपए के आस-पास में मिलते है।



SimilarWeb के हिसाब से इसके इस वेबसाइट को हर महीने लगभग 1 लाख लोग विज़िट करते है।

पढ़िए: Hebe Trading App क्या है? 

वेबसाइट प्रोफ़ाइल

वेबसाइटGoldenbiz.in
उपनामGolden Biz
प्रोडक्ट/सर्विसShoes, Clothes, Electronic Gadgets & Other Accessories
डोमेन रजिस्टर दिनांक01 अगस्त, 2021
पताHyderabad, Telangana 500002
संपर्कEmail: [email protected]
Phone : +91 7571852554

पढ़िए: Bit Quant App क्या है? 

GoldenBiz.in Review

Golden Biz एक फ़ेक वेबसाइट है और इसके कई कारण हैं, जैसे कि:

  • वेबसाइट में जो भी दिखाया गया है वो सब कॉपी कंटेंट है।
  • इंटरनेट पर कई नकारात्मक (Negative) रिव्यू हैं।
  • इसके वेबसाइट के फाउंडर की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
  • वेबसाइट पर दिया गया पता गलत है।
  • ज़रूरत से ज़्यादा डिस्काउंट।
  • रिटर्न पॉलिसी में गड़बड़ है।

GoldenBiz.in कोई शॉपिंग वेबसाइट नहीं है, बल्कि इस पर ऐसे ही प्रोडक्ट की जानकारी डाल दी है और क़ीमत को बिल्कुल कम रखा है। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इनकी वेबसाइट पर आये।



GoldenBiz.in पर आपको बहुत सारे विज्ञापन (Ads) दिखाई देगें, जबकि आमतौर पर शॉपिंग वेबसाइट पर विज्ञापन नहीं आते है और प्रोडक्ट बिक्री पर कमाई होती है।

लेकिन GoldenBiz.in, विज्ञापन के द्वारा पैसे कमाते है और प्रोडक्ट-बिक्री से इन्हें मतलब नहीं है। इसलिए लोगों को लुभाने के लिए, बहुत कम क़ीमत पर प्रोडक्ट डालते है, ताकि इनकी विज्ञापन से ज़्यादा कमाई हो जाये।

हम Goldenbiz साइट की ऑनलाइन खरीददारी की सलाह नहीं देते हैं, इससे दूर रहें और कभी भी अपनी जानकारी इनके साथ साझा न करें।

पढ़िए: Kissht Loan App क्या है?

FAQS

Goldenbiz का फाउंडर कौन है?

Goldenbiz के फाउंडर की जानकारी नहीं है।



Goldenbiz कहाँ की कंपनी है?

यह शायद भारत से ही संचालित है लेकिन इसका दिया गया पता सही नहीं है।

क्या Goldenbiz भारत में लीगल है?

कंपनी के पास लीगल होने का कोई प्रमाण नहीं है।

क्या Goldenbiz से जुड़ना चाहिए?

हम Goldenbiz से जुड़ने कि सलाह नहीं देते है।

पढ़िए: APM Terminals क्या है?

Leave a Comment