Social Media Par Direct Selling

घर बैठे अपना डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस बढ़ाए

पूरी दुनिया में 380 करोड़ लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है और डायरेक्ट सेलिंग लोगों का बिज़नेस है। इसलिए आज ही सोशल मीडिया पर प्रॉडक्ट और प्लान प्रचार की सही स्किल्स सीखें। 

हमारे साथ 3 आसान स्टेप में अपना बिज़नेस बढ़ाए

1.
प्रोफ़ाइल सेटअप करें

2.
लोगों को आकर्षित करें

3.
‘ना’ को ‘हाँ’ में बदलें

सोशल मीडिया पर डायरेक्ट सेलिंग - सम्पूर्ण गाइड ईबुक

अब मात्र

399

एक छोटा निवेश करके, वो स्किल्स सीखें, जो आपके बिज़नेस में सफलता के लिए जरूरी है।

सोशल मीडिया पर डायरेक्ट सेलिंग ई-बुक में घर बैठे डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस बढ़ाने की पूरी जानकारी है। इसमें सही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुनने से लेकर “ना” का “हाँ” में बदलने के वास्तविक तरीके चित्र समेत बताये है। इस गाइड के माध्यम से कई डायरेक्ट सेलर अपना बिज़नेस बढ़ा चुकें है और घर बैठे बिना किसी मीटिंग के प्रोडक्ट बिक्री और जोइनिंग पा रहें है।

इस ईबुक से सीखें

  • डायरेक्ट सेलिंग में सोशल मीडिया का महत्व और सही उपयोग

  • लोगों पर दबाव नहीं, प्रभाव डालना

  • प्रोस्पेक्ट को आकर्षित करने के लिए बेहतरीन कंटैंट बनाना

  • सोशल मीडिया पर लक्षित लोगों को ढूँढना और जुड़ना

  • पहले मैसेज के माध्यम से अपनी छवि बनाना

  • सोशल मीडिया पर सही प्लान और प्रॉडक्ट का प्रचार करना

  • ऑनलाइन लोगों के साथ भरोसेमंद और बेहतर संबंध बनाना

  • सोशल मीडिया पर ही फॉलो अप देना

  • लोगों की 'ना' को 'हाँ' में बदलना

Readers Review

मैं डायरेक्ट सेलिंग में नया हूँ। ये गाइड पढ़ने के बाद मैंने बहुत कुछ नया डायरेक्ट सेलिंग और सोशल मीडिया के बारे में सीखा है और जो गलतियां में पहले करता था, उन सब के बारे में भी जानने को मिला। धन्यवाद!
दीक्षित प्रजापति
Networker From Ahmedabad
This e-book is quite informative and elaborated with etiquette and practical examples. It has many simple and practical steps to make best use of social media platforms for succeeding in network marketing.
मनीष सिंह
Network Marketer from Bihar
इस बुक से मुझे नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत मदद मिली है और सोशल मीडिया पर अब जॉइनिंग कराना काफी आसान हो गया है। हेमंत सर की यह ई-बुक मेरे जैसे सभी डायरेक्ट सेलर के लिए बहुत मददगार है।
रीचा तिवारी
Network Marketer from Jaipur

लेखक परिचय

हेमंत कुमावत एक डिजिटल मार्केटर और डायरेक्ट सेलिंग विश्लेषक है। पिछले 4 सालों से वे डायरेक्ट सेलिंग के प्रति लोगों को शिक्षित कर रहें है। हेमंत ही TechMistri.com के संस्थापक है, जो भारत का नंबर 1 हिन्दी MLM गाइड ब्लॉग है। जहाँ 25 लाख से ज्यादा लोगों ने उनके लेख पढ़े है।

सीमित समय तक अब मात्र  

399

  • 00Hours
  • 00Minutes
  • 00Seconds

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यह बुक नहीं ईबुक है, जो PDF फॉरमेट में उपलब्ध है। जिसे आप अपने लैपटॉप, कम्प्यूटर या फ़ोन के माध्यम से पढ़ सकते है।

यह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है। लेकिन इस ईबुक से आप जो भी सीखेंगे, वो आपकी सफलता में बहुत काम आएगा। सीखना ही सफलता की पहली सीढ़ी है।   

अगर आप डायरेक्ट सेलर है और आप अपना नेटवर्क बड़ा करना चाहते है, तो आपको इस ईबुक से बहुत फायदा होंगा।  इसमें आपको सोशल मीडिया पर सही तरीके से डायरेक्ट सेलिंग करने के वास्तविक तरीके समझाए गए है। इस  ईबुक को पढ़ने के बाद आप घर बैठे भी डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस बड़ा सकते है। 

अभी के लिए यह ईबुक सिर्फ हिंदी भाषा में उपलब्ध है।

अगर आप पढ़ने के आदि है, तो इस ईबुक को पढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। लेकिन इसमें बेहद आसान भाषा चित्र समेत उपयोग की है, जिसे एक बार में कोई भी पूरा कर सकता है।

नए डायरेक्ट सेलर के लिए यह ईबुक गाइड सबसे ज्यादा फायदेमंद है। क्योंकि इससे आप सोशल मीडिया के बारे में तो सीखेंगे ही, साथ-साथ डायरेक्ट सेलिंग को लेकर भी बहुत कुछ जानने को मिलेंगा। जो आपको शायद लीडर या कोई और नहीं बताएगा। 

अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमें Hello(@)TechMistri.com पर मेल करें।