YTM Company क्या है? पूरी सच्चाई जानिए

इस पोस्ट में आपको YTM नामक कंपनी के बारे में जानकारी देंगे, जिसका नाम Yashika Trading Marketing है।

YTM Company और इसके MLM बिज़नेस प्लान को लेकर कई लोगों के मन में सवाल है।


YTM कंपनी फेक है या रियल और इससे जुड़ना चाहिए या नहीं? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए, इस लेख को अंत तक पढ़े।

YTM क्या है?

YTM एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो कि आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बेचती है।

यह MCA के तहत रायपुर, छत्तीसगढ़ से रजिस्टर है। इस कंपनी की स्थापना 30 नवंबर 2015 को की गई थी और इन्होंने अपनी वेबसाइट पर ज़रूरी डॉक्यूमेंट भी शेयर किए है।



YTM कंपनी के मुख्य फाउंडर का नाम कमल नारायण साहू है और इसका कंपनी का लीगल नाम Yashika Trading and Marketing Private Limited है।

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते, कोई भी व्यक्ति इस कंपनी से बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है। जिसमें इस कंपनी के प्रोडक्ट आगे बेचने होते है और नये डिस्ट्रीब्यूटर को कंपनी से जोड़ना होता है।

यह कंपनी मुख्य रूप से हेल्थ सप्लीमेंट और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचती है।

पढ़िए: Goldify App क्या है?

YTM Company Profile

NameYashika Trading and Marketing Private Limited
CINU51900CT2015PTC001959
DirectorsKamal Narayan Sahu, Ashok Kumar Sahu
Incorporation Date30 Nov 2015
WebsiteYtmonline.in
Registered AddressRaipur, Chhattisgarh
Email[email protected]
ProductsAayurvedic Products

पढ़िए: ME Network क्या है?



YTM Products

YTM कंपनी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की बिक्री करती है, जिसमें विभिन्न आयुर्वेदिक टैबलेट, सिरप, चूरन, लोशन, तेल और अन्य चीज़े शामिल होती है।

YTM के प्रोडक्ट को तीन श्रेणी में मौजूद है, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, हेल्थ केयर और बिज़नेस टूल।

इस कंपनी के अधिकतर प्रोडक्ट हेल्थ पर है, जिसमें वजन कम करने के लिए, पथरी निकालने, शुगर, दिल की बीमारी और झड़ते हुए बाल जैसी समस्या को ध्यान में रखा है।

YTM के प्रोडक्ट और उनकी क़ीमत की जानकारी आप नीचे देख सकते है।

YTM से कैसे जुड़े?

YTM से जुड़ने के लिए आप इसके वेबसाइट में रजिस्टर कर सकते है, जो Ytmonline.in है। इसके अतिरिक्त इसके मौजूदा डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा भी इस कंपनी में जुड़ा जा सकता है।



जुड़ने के लिए आपके पास Sponsor ID होनी चाहिए, साथ ही कुछ ज़रूरी पहचान पत्र भी चाहिए होते है।

इसके अतिरिक्त इसमें आपको कोई एक जॉइनिंग पैक भी ख़रीदना होता है, जिनकी क़ीमत 2000 Rs, 4000 Rs, और 8000 Rs है। जिसमें इनके वाताहरी वटी की कुछ बोतल मिलती है।

YTM-Company-business-plan

पढ़िए: MNW App क्या है?

YTM Income Plan

YTM कंपनी से जुड़ने वाले लोगों को 8 प्रकार की इनकम मिलती है और 12 डिस्ट्रीब्यूटर रैंक भी दिये गये है।

  1. रिटेल प्रॉफिट (30%-100%)
  2. कैश बैक (10%)
  3. बिगिनर्स बोनस (15%)
  4. लीडरशिप बोनस (30%)
  5. अनलिमिटेड कार फंड (7.5%)
  6. अनलिमिटेड हाउस फंड (7.5%)
  7. YTM हीरो बोनस (10%)
  8. अनलिमिटेड कम्पाउंडिंग बोनस (5%)

यह सभी इनकम शुरुआत में नहीं मिलती है, बल्कि हर इनकम की कुछ शर्ते होती है, जिन्हें पूरा करने के लिए बड़ा डाउनलाइन नेटवर्क बनाना होता है।



साथ ही BV और DP की गणित भी समझनी होती है, जो हर प्रोडक्ट पर तय होती है।

नीचे दिये चार्ट में आप देख सकते है, कि किस डिस्ट्रीब्यूटर रैंक को हासिल करने पर कितना बोनस और रिवॉर्ड मिलता है।

इनके अलावा कल्ब 1 इनकम के लिए 21 डायरेक्ट जॉइनिंग या स्वयं को 25,000 BV की ख़रीद करनी होती है। वही क्लब 2 इनकम के लिए 51 डायरेक्ट जॉइनिंग या स्वयं को 51,000 BV की ख़रीद करनी होती है।

पढ़िए: IDA App क्या है?

YTM Company Review

हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपकी YTM कंपनी का बिजनेस प्लान समझ आ गया होगा और कैसे इसके डिस्ट्रीब्यूटर पैसे कमाते है।



अब हम अपना निजी रिव्यु इस कंपनी पर शेयर करेंगे, जिसमें कुछ जरूरी पॉइंट शामिल है।

महंगे और संदेही प्रोडक्ट

अगर आप YTM कंपनी के प्रोडक्ट की कीमत देखेंगे, तो यह काफी महंगे है। YTM के हर प्रोडक्ट के MRP की तुलना पतंजलि और बैद्यनाथ जैसे बड़े ब्रांड से करेंगे, तो YTM कंपनी किफायती नहीं है।

इसके अतिरिक्त YTM कंपनी के प्रोडक्ट की पैकिंग भी कम-क्वालिटी की लगती है।

चूंकि आयुर्वेदिक क्षेत्र में पहले ही बहुत सारी कंपनी है, डिस्ट्रीब्यूटर के लिए YTM कंपनी के प्रोडक्ट बेचना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि कीमत और पैकेजिंग की मामलें यह कंपनी उचित नहीं है।

हेल्थ पर दुष्प्रभाव

अक्सर MLM कंपनी हेल्थ, कॉस्मेटिक और सप्लीमेंट प्रोडक्ट बेचती है, क्योंकि इनपर ज्यादा कमीशन होता है। लेकिन कई बार यह प्रोडक्ट हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर सकते है।



YTM कंपनी दावें करती है, कि इनके प्रोडक्ट से शुगर और हार्ट से जुड़ी बीमारी का इलाज होता है, लेकिन क्या के चुन्नीदा प्रोडक्ट हर मरीज़ के लिए उचित है?

YTM कंपनी ने कोई भी रिसर्च पेपर अपने प्रोडक्ट को लेकर शेयर नहीं किये है, ऐसे में बतौर सप्लीमेंट भी इन प्रोडक्ट को लेना सुरक्षित नहीं है।

डिस्ट्रीब्यूटर बनते है डॉक्टर

Renatus Wellness और AWPL जैसी कंपनी में हमने देखा है, कि डिस्ट्रीब्यूटर प्रोडक्ट बिक्री पर कमीशन के लिए खुद ही डॉक्टर बन जाते है।

वे किसी भी मरीज के पास जाकर अपना प्रोडक्ट आयुर्वेद के नाम पर बेच आते है, ऐसे में किसी की जान का खतरा भी होता है।

इसलिए इन हैल्थ से जुड़ी MLM कंपनी पर ज्यादा निगरानी रखने की जरूरत होती है।



YTM कंपनी रियल है या फेक?

YTM कंपनी MCA के तहत रजिस्टर है और डायरेक्ट सेलिंग रूल्स 2021 का भी पालन करती है।

इसलिए यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। लेकिन हम निजी रूप से इसके प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं है, जो कि सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है।

डिस्ट्रीब्यूटर को इन्हीं प्रोडक्ट को बेचना पड़ता है, इसलिये इनका उचित होना सबसे जरूरी है।

पढ़िए: Jawa Eye क्या है?

सवाल-जवाब

YTM का फाउंडर कौन है?

YTM के फाउंडर के डायरेक्ट का नाम कमल नारायण साहू एवं अशोक कुमार साहू है।



YTM में जुडने के कितने पैसे है?

इससे बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ने के लिए इसके प्रोडक्ट खरीदने पड़ते है। इसमें कम से कम 2000 रुपये के प्रोडक्ट लेने पड़ते है।

क्या YTM में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

जी हाँ, आप इसमें लॉगम को जोड़ने का काम भी कर सकते है। लोगों को जोड़ने पर अलग-अलग तरह के इनकम आपको दिया जाता है।

YTM कंपनी फ्रॉड हैं?

नहीं, भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार YTM कंपनी लीगल है और प्रोडक्ट आधरित MLM कंपनी है। लेकिन भारत में इससे काफी बेहतर MLM कंपनी मौजूद है, जैसे Vestige, Modicare, RCM और Mi Lifestyle, जिनके प्रोडक्ट बेहतर और किफायती है।

YTM से जुड़ना चाहिए या नहीं?

यह फैसला आपका खुदका होना चाहिए। MLM में सफलता के लिए 3 से 5 साल की कठोर तपस्या करनी होती है और एक बड़ी डाउनलाइन टीम बनानी होती है, तभी आप इससे कुछ पैसा कमा सकते है। MLM में 99% लोग असफल होते है

पढ़िएSikka App क्या है?



Categories MLM

Leave a Comment