YSense से पैसे कैसे कमाए? आसान तरीक़ा

इस लेख में ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके की बात करने वाले है, जिसका नाम YSense है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े है, लेकिन हर तरीके में कुछ जरूरत या समस्या होती है। जैसे कुछ प्लेटफ़ॉर्म में निवेश चाहिए होता, किसी में बहुत समय या किसी में जबरदस्त स्किल।


लेकिन हम आपके लिए एक आसान तरीका लाये है, जिसमें कम समय, बिना निवेश और आसानी से पैसे कमा सकते है। तो आइए अधिक जानते है।

YSense क्या है?

YSense कई सालों से प्रचलित एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिससे डॉलर में कमाई कर सकते है।

ysense online earning

YSense पर हर महीने 30 लाख से ज्यादा लोग एक्टिव है और यह इंटरनेट से पैसे कमाने का काफी आसान तरीका है।



YSense पर आप हर दिन थोड़ा समय बिताकर पैसे कमा सकते है। YSense आपको सर्वे (Survey), कुछ टास्क और रेफ़रल करने पर इनकम देता है।

YSense-Payout

YSense एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है, जिसपर आप न्यूनतम $5 कमाने के बाद निकाल सकते हो। YSense से पैसे पेआउट करने के लिए भिन्न विकल्प मौजूद है।

YSense से कैसे जुड़े?

YSense से जुड़ना काफी आसान है। सबसे पहले आप नीचे दी लिंक पर क्लिक करके इनकी वेबसाइट पर जाए।

  • फिर आपको अपनी ईमेल ID डालनी है और एक पासवर्ड तय करें।
YSense-Account
  • उसके बाद I Agree पर टिक करके, Join Now पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना First Name और Last Name डाले।
  • इसके बाद Next Step पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना यूनिक Username डालना है और Complete पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने ईमेल की पुष्टि करने के लिए, Inbox में जाकर Complete Email Address पर क्लिक करें।

अब आपका अकाउंट बन गया है और आप कमाई कर सकते है।

YSense से पैसे कैसे कमाये?

YSense से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है और हर तरीके पर अलग इनकम होती है।



1. Survey

YSense पर Surveys से पैसे कमाने के लिए आपको होमपेज पर Paid Survey का विकल्प मिलेगा।

इसमें आपको पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा। इसमें फिक्स इनकम मिलती है और आप बहुत सारे Survey में भाग ले सकते है।

Ysense-Survey

2. Task

YSense में आपको कुछ बड़े टास्क करने पर ज्यादा इनकम मिलती है।

इसके किये आपको होमपेज पर Cash Offers पर क्लिक करें और आपको वहां भिन्न टास्क मिलेंगे।

Ysense-Task

आप टास्क को ध्यान से पढ़े और जो आपके योग्य हो, उसे पूरा करके पैसे कमा सकते है। कुछ टास्क में आपको ख़रीददारी करनी पड़ सकती है, इसलिए उपयोगी टास्क ही करें।



3. Referral

YSense को दूसरों को रेफर करके बहुत सारा कमीशन कमा सकते है।

USA, UK जैसे देश में हर रेफरल पर $0.30 (24 रुपये) मिलते है, जबकि भारत और अन्य देश में प्रति रेफ़रल $0.10 (8 रुपये) कमा सकते है।

अगर आपके द्वारा रेफर किया व्यक्ति Ysense से $5 कमाता है, तो आपको भी $2 का बोनस मिलता है। साथ ही उनके द्वारा कमाई राशि का 20% भी कमीशन के रूप में मिलता है।

कुल मिलाकर YSense से रेफ़र करके बहुत कमीशन कमा सकते है। आप भी नीचे दी लिंक से इससे जुड़ सकते है।



Leave a Comment