Hindustan Unilever MLM प्लान बंद क्यों हुआ?

Hindustan Unilever ब्रिटिश कंपनी Unilever की subsidiary है। हिंदुस्तान यूनिलीवर अब भारत की सबसे प्रसिद्ध FMCG प्रोडक्ट कंपनी है। जो 1993 से भारत में काम रही है।

2003 में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपना MLM बिज़नेस प्लान भारत में लॉन्च किया और Hindustan Unilever Network की शुरुवात की।


HUL (Hindustan Unilever) के प्रोडक्ट के कारण लोग इस कंपनी से आकर्षित भी हो रहे थे।

कंपनी में सब ठीक चल रहा था, लेकिन 2012 के बाद डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में बहुत उतार चढ़ाव आये। MLM की नई पॉलिसी भी आने वाली थी, जिसके चलते यूनिलीवर ने अपने डायरेक्ट सेलिंग प्लान में बदलाव किया और जोइनिंग फीस हटा दी।

Amway के CEO को भी गलत बिज़नेस पॉलिसी के लिए गिरफ्तार किया गया। डायरेक्ट सेलिंग को लेकर बहुत से सवाल उठने लगे और कई स्कैम भी सामने आये। क्योंकि कई कंपनिया MLM/डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर घोटाला कर रही थी।



पर 2013 से 14 के बीच एक बेहतरीन प्रोडक्ट आधारित कंपनी होने के बावजूद भी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपना डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस बंद कर दिया।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर अपने ट्रेडिशनल बिज़नेस पर आ गयी। और डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन बाद में 2016 में आयी।

1 thought on “Hindustan Unilever MLM प्लान बंद क्यों हुआ?”

  1. Sir , namaste ,abhi Kuch farji companys like ,osmose technology Pvt ltd, smartpay,bio credit,jesi chitfund company apna makadjal fela rahi hai unpar review kare sir please,and farji company ki complent Kaha Kar sakte hai batay please

    Reply

Leave a Comment