Vestige Spirulina के फायदे, नुकसान, खुराक, सावधानी और कीमत

Vestige Spirulina Capsules Benefits in Hindi: आज के इस लेख में Vestige Spirulina Capsule की बात करेंगे। Spirulina को सुपर-फ़ूड कहा जाता है, जो खासकर कैप्सुल रूप में उपलब्ध होती है।

Vestige अपने इस प्रॉडक्ट का जोर-शोर से प्रचार करती है। इस लेख में हम Vestige Spirulina Review करेंगे और निम्न बिन्दुओं पर जानकारी देंगे।


  • Vestige Spirulina Capsule क्या है?
  • Vestige Spirulina Benefits in Hindi
  • Vestige Spirulina Side Effects in Hindi
  • Vestige Spirulina Dosage in Hindi

Vestige Spirulina Capsule क्या है?

Vestige एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो अपने प्रॉडक्ट का प्रचार अपने डायरेक्ट सेलर के द्वारा करवाती है। Vestige Products List में एक प्रचलित प्रॉडक्ट Spirulina Capsule है।

Vestige Spirulina के फायदे और नुकसान जानने से पहले हम यह जानेंगे, कि आखिर Spirulina होता क्या है और इसे सुपर-फ़ूड क्यों कहते है।

Spirulina क्या है?

Spirulina, ब्लू-ग्रीन एल्गी (Blue-Green Algae)/साइनो-बैक्टीरिया (Cyanobacteria) द्वारा बनाये जाने वाला प्रदार्थ है। जिसे हम खा सकते है और न्यूट्रिशन के रूप में ले सकते है। 



Spirulina की थोड़ी मात्रा में ही बहुत सारा न्यूट्रिशन होता है, इसलिए इसे सुपर-फ़ूड कहा जाता है।

ये ब्लू-ग्रीन एल्गी पानी में हरी घास समान होती है, जिसका पाउडर, टैबलेट और कैप्सूल बनाकर अब लोग सेवन करते है।

Spirulina के बहुत से फायदे है, परन्त कुछ साइड-इफेक्ट्स सामने आए है, जो नुकसान से कम नहीं है।

पढ़िये:

Vestige Spirulina Benefits in Hindi – फायदे

7 ग्राम Spirulina में औसतन 20 कैलोरी और निम्न पोषक तत्व होते है, जो कि दैनिक जीवन मे बेहद जरूरी है, इसलिए आधी चम्मच Spirulina भी बहुत फायदा करती है।



  • 4 ग्राम प्रोटीन
  • 1.6 ग्राम कार्बोहायड्रेट
  • 8MG कैल्शियम
  • आयरन
  • फॉस्फोरस
  • सल्फर
  • सोडियम
  • पोटैशियम
  • मैग्नीशियम व
  • अन्य विटामिन।

वजन घटाने के लिए Spirulina उपयोगी है, क्योंकि इंसमे जरूरी तत्व ज्यादा होते है। जो की शरीर में कमजोरी लाये बिना, वजन में कमी लाने में मददगार है।

‎हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डाइबिटीज, कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी बहुत सी बीमारियों से निजात और बचाव में Spirulina बेहद काम आता है। Spirulina शरीर में बहुत से एंजाइम और केमिकल लाती है, जो जल्दी डाइजेस्ट होते है और इन बीमारियों के कारण को कम करती है।

‎Spirulina को जिम और एथलिट ज्यादा मात्रा में ले सकते है। क्योंकि उन्हें ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है, ऐसे में Spirulina की कम मात्रा ज्यादा असर करती है। यह शरीर के मेटाबोलिज्म को मजबूत करती है।

‎Spirulina में Tryptophan नामक एमिनो-एसिड होता है, जो सेरोटोनिन (Serotonin) को बनाने में मदद करता है। वही सेरोटोनिन से मस्तक को बहुत फायदा होता है। इससे मेमोरी तेज होती है व डिप्रेशन और तनाव कम होता है।

‎Spirulina में एन्टी-टॉक्सिक और एन्टी-ऑक्सीडेंट्स एजेंट होते है, जो की शरीर मे आने वाले बुरे बैक्टीरिया को खत्म करते है। एन्टी-ऑक्सीडेंट्स कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी से बचाव भी करता है।



Spirulina के इसके अलावा भी बहुत से फायदे है। जिसके कारण Spirulina पूरे विश्व प्रसिद्ध है। 

Vestige Spirulina Side Effects in Hindi – नुकसान

Vestige Spirulina के इतने फायदे होने के बाद भी कुछ लोगो मे इसका गलत-प्रभाव देखा गया है।जिससे उनके सामने बहुत से साइड-इफेक्ट देखने को मिले है।

Spirulina लेने से ऑटो-इम्यून रोग (Autoimmune बीमारी में इम्यून सिस्टम शरीर की सही टिशू और कोशिकाओं पर ही वार करता है) होता है। इसमे अस्थमा, डायबिटीज़ 2, अनेमिया, विटिलिगो जैसी बीमारी होती है।

Spirulina पानी में उगने के कारण इसमे टॉक्सिस प्रदार्थ आ जाते है। अगर Spirulina में टॉक्सिक है और लंबे समय तक सेवन करते है, तो किडनी व लिवर पर भारी दुष्प्रभाव पड़ता है।

जब कुछ लोग पहली बार Spirulina का सेवन करते है, तो पाचन तंत्र में बदलाव और सही से काम नहीं करता है।



Vestige Spirulina Dosage in Hindi – खुराक

Spirulina का सेवन ज्यादा करने से बहुत सी बीमारी हो सकती है, इसलिए इसका सेवन बैलेंस डोज में ही लेना चाहिए। Spirulina एक 1 ग्राम कम-ज्यादा सेवन में भी फर्क पड़ता है।

इसलिए आप दिन में 1 से 6 ग्राम ही Spirulina ले। अगर कैप्सूल और टेबलेट ले रहे है, तो उस पर लिखा होगा की एक कैप्सूल/टेबलेट कितने ग्राम की है। इस अनुसार हिसाब लेकर सेवन करें।

जिम, एथेलीट और जो दिन में ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल करते है, वे 6 ग्राम से ज्यादा का सेवन कर सकते है। 

Spirulina को लंबे समय तक लगातार ना ले। इसे 4 महीने रेगुलर लेने के बाद 1-2 महीने बंद करले और फिर वापस शुरू करे। जिससे की शरीर मे समतल न्यूट्रिशन बना रहे।

पढ़िये:



Vestige Spirulina Uses Precautions – सावधानी

अगर आप निचे दी गयी किसी परिस्थिति में है, तो आपको Spirulina का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

  • अगर Immunosuppressant (इम्यून सिस्टम मजबूत करने की दवाई) ले रहे है, तो आपको Spirulina का सेवन बन्द करना होगा। क्योंकि Spirulina इन दवाइयों का असर शरीर में कम करता है और शरीर मे जटिलता लाता है।
  • जो महिला प्रेग्नेंट और Breast-feeding (स्तनपान) करती है,उन्हे स्पिरुलिना से दूर रहना चाहिए। Spirulina से बेहतर विकल्प उनके लिए दूसरे प्राकृतिक खाद्य प्रदार्थ है या डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें।
  • कम उम्र के बच्चो और शिशु को Spirulina नहीं देना चाहिए। क्योंकि Spirulina में मौजूद अन्य न्यूट्रिशन की उन्हें जरूरत नहीं है और उन्हें एलर्जी हो सकती है।
  • जिन लोगो को Spirulina शरू करते ही एलर्जी या शरीर में अन्य समस्याएं सामने आती है, तो तुरंत Spirulina बन्द कर डॉक्टर से चेकअप करवाये। उसके बाद निश्चित करके ही Spirulina ले।
  • जिन लोगो को सी-फ़ूड (समुद्री भोजन) से एलर्जी है और उन्हें पचा नहीं सकते, वे Spirulina का सेवन विशषज्ञ से पूछकर करे। क्योंकि Spirulina भी अन्य सी-फ़ूड समान उनके लिए एलर्जी के लक्षण ला सकता है।

Vestige Spirulina Price – कीमत

Spirulina सिर्फ Vestige अकेली ही नहीं बनाती है, बल्कि Modicare और Galway जैसी MLM कंपनी भी अब Spirulina के प्रॉडक्ट बेचती है।

Vestige Spirulina की MRP 421 रुपए है, जिसमे 100 कैप्सूल (एक आधे ग्राम की) आती है।

वही अमेज़न पर सबसे ज्यादा बिकने वाली Parry Wellness नामक ब्रांड की Spirulina की कीमत 475 रुपए है, जिसमे 120 टैबलेट (एक आधे ग्राम की) होती है। 

कुल मिलाकर Vestige Spirulina की कीमत ज्यादा नहींं है और क्वालिटी के हिसाब से किफ़ायती भी है। इसलिए Vestige Spirulina लेने में कोई बुराई नहींं है, बस डोस इसकी ध्यान से लेनी होगी।



अगर आप रोजाना के हैल्थी डाइट लेते है, तो आपको Vestige Spirulina और इसके जैसे अन्य सप्लिमेंट की जरूरत नहींं है।

हमें उम्मीद है, कि आपको Vestige Spirulina Capsules पर जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव Vestige Spirulina पर है, तो हमे कमेंट में जरुर बताये.

19 thoughts on “Vestige Spirulina के फायदे, नुकसान, खुराक, सावधानी और कीमत”

    • Vestige कोई pharmaceutical कंपनी नही है, इसलिए जो दवाई डॉक्टर बताये उनका इस्तेमाल करे..

      Reply
    • स्पीरूलीना लेने के फायदे तो अच्छी बात है लेकिन बिना मतलब बहुत सारे नुकसान हो जाए तो उससे लेने से क्या फायदा

      Reply
  1. I have consumed Vestige spirulina fore more than 1 year.
    I am very much satisfied with this product.
    This product helps me immensely.
    In the time of Covid-19 to helps me and my family as a immunity booster.
    This product helps us immensely for improving our degestive system.
    Thanks

    .

    Reply
  2. क्या सायटिका में इसे लेने से फायदा होगा ,?

    Reply
  3. Jaisa ki main dekh pa rha hoon… Kaafi saara information spirulina se related sahi nhi h logon k bich kaafi saari galatfahmiya h. ….. Haan agr other company ki spirulina ki baat kre
    t sahi v h …. But *Spirulina is a complete food*.
    For eg. :- DXN spirulina kisi v age, koi v disease se pareshan log, milk feed kr rhi Maa sb, aankh bnd krke koi v dose me ise use kr sakte h…….. No side effects bbaa…. but haan only DXN spirulina.

    Reply

Leave a Comment