Vestige Company क्या है? इसके फायदे व नुकसान

Vestige Company Plan in Hindi: इस लेख में हम एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की बात करने वाले है, जिसका नाम Vestige है। अगर आपको MLM के बारे में नहीं पता और कई पर Vestige के बारे में सुना है, तो आपके मन में बहुत से सवाल आए होंगे।

इस लेख में आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे और क्या Vestige से जुड़कर सच्ची में लाखों में पैसा कमा सकते है, यह समझेंगे।


  • Vestige Company Profile in Hindi
  • Vestige Business Plan in Hindi
  • Vestige Products in Hindi
  • Vestige Pro & Cons in Hindi

Vestige Kya Hai?

Vestige एक भारतीय MLM Company है, जो FMCG व हैल्थ से जुड़े प्रॉडक्ट अपने डिस्ट्रीब्यूटर से बिकवाती है। MLM कंपनी होने के नाते, कोई भी व्यक्ति Vestige से जुड़ सकता है।

इसमें जुड़ें लोगों को इसके प्रॉडक्ट की बिक्री के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी इस कंपनी से जोड़ना होता है, जिससे उनकी कमाई होती है।

Vestige Marketing PvtLtd. की शुरुआत जून, 2004 में हुई थी और तब से यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में मौजूद है। इस कंपनी के तीन डायरेक्टर है, गौतम बाली, कंवर बीर सिंह और दीपक सूद।



vestige founders

Vestige कंपनी MCA के अंतर्गत रजिस्टर है और लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में मौजूद है। Vestige एक प्रॉडक्ट आधारित MLM कंपनी है, जिसके फ्रॉड करने की संभावना ना बराबर है।

यह कंपनी IDSA और FDSA की मेम्बर नहीं है, लेकिन किसी भी कंपनी का इनका मेम्बर होना जरूरी नहीं है। इसके अलावा यह कंपनी पूरी तरह से लीगल है और इसे डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने की अनुमति भारत में है।

Vestige Company Profile

NameVestige Marketing Private Limited
CINU51909DL2004PTC126738
Date of Incorporation02 June 2004
DirectorsKANWAR BIR SINGH, DEEPAK SOOD, GAUTAM BALI
AddressA-89, OKHLA INDUSTRIAL AREA PHASE – II NEW DELHI South Delhi DL 110020 IN
WebsiteMyvestige.com

Vestige Products

हर एक MLM कंपनी में प्रॉडक्ट सबसे ज्यादा महत्व रखते है। Vestige एक प्रॉडक्ट आधारित MLM कंपनी है, जिसमें हैल्थ, FMCG, होम केयर और एग्रीकल्चर प्रॉडक्ट मौजूद है। Vestige के पास एक बड़ी रेंज में प्रॉडक्ट मौजूद है, जिससे लोगों के पास खरीददारी के ज्यादा विकल्प होते है।

Vestige-Products

Vestige के प्रॉडक्ट अधिकतर MLM कंपनी की तुलना में सही है, लेकिन मार्केट में मौजूद प्रॉडक्ट से थोड़े महंगे है, जिन्हें आपको नियमित खरीदना होगा।

हर प्रॉडक्ट खरीद पर निश्चित BV व PV मिलती है, जिसके बारे में आप Vestige Products Price List से जान सकते है।



Vestige Business plan

अब हम Vestige के बिजनेस प्लान को समझते है। अन्य MLM कंपनी की तरह ही, Vestige में भी दो काम करने पड़ते है।

1. प्रॉडक्ट खरीदना

Vestige समेत अधिकतर MLM कंपनी में पहला काम यही होता है, प्रॉडक्ट खरीदना। जब आप कंपनी से जुड़ेंगे, तो आपको निश्चित राशि के प्रॉडक्ट खरीदने होते है और यही से कंपनी के पास निवेश आता है।

Vestige से जुडने पर आप इस कंपनी के Distributor बन जाते है। इससे आपको Vestige के प्रॉडक्ट MRP से कम, Distributor Price (DP) पर प्रॉडक्ट मिलते है।

अब आप Vestige के प्रॉडक्ट आगे बेच सकते है, जिससे आपको कुछ रीटेल प्रॉफ़िट (MRP-DP) मिलेगा और खुद भी उपयोग कर सकते है, जिससे कुछ सेविंग होगी। अधिकतर Vestige प्रॉडक्ट पर Distributor को 10 से 20 प्रतिशत का मुनाफा मिलता है।

2. रिक्रूटमेंट

अब दूसरा और जरूरी काम, जो आपको Vestige से जुड़कर करना होगा, वो है रिक्रूटमेंट। यानि आपको आप जैसे ही अन्य लोगों को Vestige में अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होगा और उन्हें भी प्रॉडक्ट खरीदने के लिए बोलना होगा। इससे आपकी कमाई के अवसर बढ़ेंगे।



पर ध्यान रखें, आपको हमेशा सक्रिय लोगों को जोड़ना होगा, जो हर महीने Vestige के कुछ प्रॉडक्ट लें और आगे अन्य लोगों को जोड़ें, जिससे आपका नेटवर्क बढ़ेगा। ध्यान रखें, आपकी डाउनलाइन में लोग नियमित प्रॉडक्ट खरीदें, अन्यथा 1000 लोगों की टीम होने पर भी कुछ इनकम नहीं होगी।

क्योंकि MLM में कमाई खुदकी और डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट बिक्री से होती है, नाकी लोगों को जोड़ने पर। Vestige के इनकम प्लान यानि Vestige कैसे और कितना पैसा देती है, यह हम अगले लेख में विस्तार से जानेंगे।

 Vestige के फायदे

Vestige जैसी MLM कंपनी से जुडने का बड़ा फायदा यह है, कि इसे पार्ट-टाइम करके भी आप एक नई कमाई को स्रोत बना सकते है।

इन MLM कंपनी से जुड़कर आप मार्केटिंग, प्रेजेंटेशन और बातचीत स्किल बड़ा सकते है।

Vestige एक बेहतरीन और प्रॉडक्ट आधारित भारतीय कंपनी है, जिसके प्रॉडक्ट अधिकतर MLM कंपनी से ज्यादा किफ़ायती है।



Vestige से कोई भी, कई से भी जुड़कर अपना बिज़नेस बना सकता है और असीमित इनकम कर सकता है।

Vestige के नुकसान

नेटवर्क मार्केटिंग लीगल है, लेकिन इसकी छवि अच्छी नहीं है। इसलिए वेस्टिज जैसी कंपनी से लोग दूर भागते है।

Vestige जैसी MLM कंपनी में 2 से 3 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है और MLM में सफलता दर मात्र 0.4% है। इसलिए यह बहुत मेहनत का काम है।

इसमें हर महीने प्रॉडक्ट खरीदने होते है और डाउनलाइन में अक्सर हम दोस्तों और रिश्तेदारों को जोड़ते है, जिससे रिश्ते बिगड़ते है।

Vestige बहुत पुरानी कंपनी है, जिसके बारे में बहुत से लोगों ने सुना होता है और यह कंपनी Market Saturation से जूझ रही है। इसलिए इसमें काम करना किसी नयी MLM कंपनी की तुलना में कभी-कभी मुश्किल हो जाता है।



Vestige से जुड़े सवाल

Vestige को कैसे जॉइन करें?

Vestige से जुडने के लिए आपको किसी अपलाइन की जरूरत होती है। जिनके नीचे यानि डाउनलाइन में आपको जुड़ना होगा। इसके अलावा Vestige की वेबसाइट Myvestige.com से भी आवेदन दे सकते है। जिसके बाद आपको एक ID व पासवर्ड मिलेगा।

Vestige से जुडने के लिए क्या जरूरते है?

Vestige से जुडने के लिए आपके पास आधार-कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा पेन-कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। अगर आप 18 वर्ष के कम उम्र के है, तो अभिभावक की जानकारी दे सकते है।

Vestige में जुडने के कितने पैसे है?

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण अब किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन अब प्रॉडक्ट खरीदने जरूरी होते है। आपको कम से कम 1000 से 1500 रुपये के प्रॉडक्ट Vestige से लेने होंगे।

क्या Vestige कंपनी लीगल हैं?

वेस्टीज भारत की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक है और वेस्टीज कंपनी ISO 9001-2015 सर्टिफाइड कंपनी है और इससे यह साबित होता है, कि वेस्टीज एक लीगल कंपनी है। वही यह एक प्रॉडक्ट आधारित कंपनी है, जिनके फ्रॉड होने की संभावना बहुत कम है।

Vestige कितना रिटेल प्रॉफिट देती है?

Vestige आपको 10 से 20 प्रतिशत तक का रीटेल प्रॉफिट इनकम देती है, जिसका लाभ आप प्रॉडक्ट सेलिंग करके पा सकते है।



क्या वेस्टीज में प्रोडक्ट खरीदना जरूरी है?

हाँ, Vestige में कुछ प्रॉडक्ट खरीदने जरूरी है और हर महीने खरीदने पड़ते है, जिसे Repurchase भी कहते है।

क्या Vestige मे लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, Vestige में आपको लोगों को जोड़ना होता है। लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, इसमें आप सिर्फ रीटेल प्रॉफ़िट भी कमा सकते है, सिर्फ Vestige के प्रॉडक्ट MRP पर आगे बेचकर। लेकिन अगर आप MLM से अच्छी इनकम चाहते है, तो लोगों को जोड़ना बेहद जरूरी है।

Vestige में कब तक सफलता मिल सकती है?

Vestige या किसी भी MLM कंपनी में सफलता आप पर निर्भर करती है। MLM में सफलता पाना आसान नहीं है और यह कोई जल्दी अमीर बनाने वाली स्कीम नहीं है। यहाँ आपको औसतन 2 से 3 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर कुछ कमाई शुरू होती है।

क्या Vestige से जुड़ना चाहिए?

Vestige से जुडने से पहले आप MLM को अच्छे से समझ लें और Vestige के बिजनेस प्लान को जाने। किसी MLM लीडर की बातों में या मोटिवेशन लेकर इसमें जुडने का ना सोचें। Vestige के अच्छी MLM कंपनी है, अगर आपने पक्का इरादा MLM करने का बना दिया है, तो Vestige से जुड़ सकते है। किसी की बातों में आकार फैला ना लें।

हमें उम्मीद है, कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और Vestige Business Plan in Hindi समझ आ गया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेंट में जरूर बताए।



49 thoughts on “Vestige Company क्या है? इसके फायदे व नुकसान”

  1. Jaisa ki abhi ham vestige se Jude hai or hamre near me vestige ki shop Nahi hai aagar ham vestige ki shop kolan chahate hai to Kay Karan ho ga or company ki taraf se Kay mada mile gi
    Shantipuram phaphamau Allahabad 211013
    Mo 8127989582

    Reply
  2. Vestige me judne ke liye aap 9971748099 par call ya whatsapp se sampark kar sakte hain.
    Joining के कुछ Advantage

    Free joining
    No kit
    No Renewal
    Permanent Levels
    Residual income
    Vestige मार्केटिंग प्लान मे 7 तरह से आय प्राप्त होती है
    1 Retail profit Bonus – 10%-20%
    2 performance bonus – 5% – 20%
    3 Director bonus – 14%
    4 Leadership bonus Fund – 15%
    5 Travel fund – 5%
    6 Car fund – 3%
    7 House fund – 3%

    Reply
  3. Mera sawal ye he ki wiswas kis cheej pr kiya Jay

    Vestige ke plane pr ya products pr
    Dusri bat ki iska plane mlm company se kesa he wo bhi ho Indian company

    Reply
    • Hi I’m love ji kya aap isme add he agar add he to bataiyega please qki aaj mere ghar par aaye the log isi company k bare m information dene mujhe nahi lagta yah 1 achha app he agar agar he to mujhe aap sujhav dene ki kripa kare thanks

      Reply
    • अपने आस-पास के किसी भी vestige स्पोंसर से सम्पर्क करे. आपका काम हो जायेगा

      Reply
    • Joining के कुछ Advantage

      Free joining
      No kit
      No Renewal
      Permanent Levels
      Residual income
      Vestige मार्केटिंग प्लान मे 7 तरह से आय प्राप्त होती है
      1 Retail profit Bonus – 10%-20%
      2 performance bonus – 5% – 20%
      3 Director bonus – 14%
      4 Leadership bonus Fund – 15%
      5 Travel fund – 5%
      6 Car fund – 3%
      7 House fund – 3%

      Reply
      • Sir, Maine join kiya tha. Joining per upline bola koi fees nahi h. lagne k baad bola ki 7 days m 30-32 PV ka stuff to lena hi pde ga nahi to cancel Ho jae gi. Plz guide

        Reply
        • agr aap koi bhi business krte ho to aapke product ka personal exprience hona jaruri hota hai. esliye aapko kuch 30 pv matlb 900-1000 ke product purchess krna pdta hai. wo aap 500-500 ke 2 bill mai bhi kr skte ho.

          aur jo product aap easily brand change kr skte ho vahi product aapko change krna hai. example – soap, tothpaste, shampoo, hair oil, tea powder, deo etc

          Reply
  4. Mai vestige she judne ka soch raha hu,lekin goa k panjim city me vestige ka koi distributor nahi he,is ke liye kya krna hoga,kya mai distributor ban skta hu..thori jankari dijiye..

    Reply
  5. Me ye Janna chahta hu ki log kahte h me vestige se 2 year pahle join Hua hu or aj meri income 2 lakh ya 3 lakh h …..Kya ye possible h …..itne kam time me …..bcz I don’t belive that.

    Reply
    • हर mlm कंपनी में 2% लोग ऐसे होते है, जिनका नाम कंपनी की मार्केटिंग के लिए अक्सर लिया जाता है. अगर ऐसा है, तो एक बार उनसे प्रूफ मांगे.

      Reply
    • Dear y network ki duniya hai isme jo aapne apne sapno m bhi nahi socha hoga esa bhi hota hai yaha nothing impoosibal beacuse bilive that

      Reply
    • ji bhai bilkul possible h, is company m 2 cheezen honi chahiy apki team m

      proper support
      and
      right direction towards leadership..

      10 days m apko pta chl jayga kha apki growth kesi h

      agar fast and proper leader ship chahte ho or dream ko serious ho lekr tabhi call krna 9818404651..

      Reply
    • Yes dear…
      Possible hai…2 lac and 3 lac unko free main nahi milte hai usme unko efforts lage hote hai…
      Unka focus sirf unke work par hi hota hai…
      Network marketing main join hona bhut aasan hota hai bt 1lac log ki team banna or usko sath lekar chalna utna hi mushkil hota hai…
      Ap apne ghr k sirf 2 bachho ko sambhal ne pareshan ho jaaye hai to andaaza lagayiye ki 1 lac people ki team ko handle karna unki queries ko solve karna kitna mushkil hota hoga… To mehnat se hi earning hoti hai dear …

      Reply
  6. Vestage me judne ke liye best leadership are hear. .8441991228 call yaa what’s aap kar sakte hai …100% performance with our team .and supporters. .

    Reply
  7. Network marketing ko Multi Level Marketing ya Direct selling bhi kehte hai. Aur iski sabse powerful baat ye hai ki Network marketing 21 century ka sabse bada business hai wo bhi zero investment k sath aur ye FICCI aur KPMG ki reports k sath truth hai.
    Network marketing mai success hone k liye apki communication aur marketing skills k sath sabse jaruri baat ye hai ki apka leader full of knowledge, supportive and helpful hona chahiye naki joining kara li aur baat khatam.

    For more detail mail on [email protected]

    Reply
  8. Agar me akele hi vestige join krke bina logo ko jode business krta hu to mera fayda kuch hoga
    Or akele hi product ko apne use me lata hu to muje kuch fayDa h…..

    Reply
  9. VESTIGE NETWORK MARKETING
    Is generation planning hai
    I 8% level on I think is network add
    Income add

    Reply
  10. I have a question!
    Kya vestige products ke liye koi shop hair kr skte h, or agr kr akte h to kya vestige ke products itne Useable h, ke costumer dobara lene aye.

    Reply
  11. Hi yah app kesa he me is company me judna chahti hun agar is company k bare me kisi ko achhe se jaankari ho to mujhe batane ki kripa kare thanks

    Reply
  12. भाई साहब आपके वेस्टीज नामक कंपनी के प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध अन्य प्रोडक्ट की तुलना में कम से 50 से 100 प्रतिशत मंहगे है मध्यम वर्ग के परिवारों के बस की बात नही है इतने अत्यधिक महंगे उत्पाद खरीदना ।
    अतः श्रीमान पहले उत्पादों की कीमतें कम करे उसके बाद बिज़नेस करे

    Reply
  13. आप को बहुत बहुत धन्यावाद ऐसे जानकारी देने के लिए
    आशा करता हूँ। ऐसी जानकारी उपलब्ध कराते रहो।

    Reply
  14. वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जो कि खासकर हमारे भारत में बहुत ही कम समय में बहुत अधिक सफलता प्राप्त किया जा सकता है। उदाहरण के लिए आप अपने मोबाइल पर देख सकते है। काफी लम्बी लाइन है
    सारे सपने पूरे होंगे। केवल वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग से ए मैं वादा करता हूं ✌️✌️❤️❤️✌️✌️✌️✌️✌️✌️

    Reply

Leave a Comment