Vestige कंपनी फ्रॉड है या नहीं | वेस्टीज के नुकसान

Vestige की सच्चाई: MLM यानि डायरेक्ट सेलिंग की बहुत सी कंपनियाँ हर वर्ष बाजार में नये-नये तरीके के प्लान लेकर सामने आती है, जिनका साफ मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस प्लान से जोड़ना होता है।

इसमें कई कंपनी तो बिना काम किये 24 महीनों तक मुफ्त इनकम देने का भी वादा करती है, जैसे फ्युचर मेकर। ज्यादातर ऐसी MLM कंपनी सिर्फ फ्रॉड करती है, जो लोगों को पहले जोड़ती है, फिर उनसे इन्वेस्टमेंट करवा कर रातो-रात गायब हो जाती है, इसे हम पिरामिड स्कीम भी कहते है।


परन्तु, अभी भी कुछ MLM कंपनी ऐसी है, जो काफी समय से बाज़ार में टिकी रही है। इसमें से एक बड़ा नाम Vestige Marketing का है।

Vestige 2004 से भारत में कार्यरत MLM कंपनी है, जो टर्न-ओवर और डायरेक्ट सेलर की संख्या अनुसार भारत की नंबर 1 MLM कंपनी है।

लेकिन बड़े नंबर का यह मतलब नहीं है, कि कंपनी में कुछ भी कमी नहीं है। वेस्टीज में भी कुछ कमी और नुकसान है, जिसके बारे में हम इस लेख में जानेंगे।



Vestige के नुकसान

Vestige Income Plan के बारे में जब हमें पहली बार पता चलता है, तो ऐसा लगता है, कि इस प्लान अनुसार काम करना बहुत आसान है। बस हर महीने थोड़ा बहुत सामान खरीदना है और कुछ लोगो को जोड़ना है।

लेकिन वास्तविकता कुछ और होती है, और PV BV के नाम पर गुमराह किया जाता है।

PV BV से कम प्रॉफिट

Amway भारत में उन पहली कंपनी में से एक थी, जो PV और BV का उपयोग अपने इनकम प्लान में करती आ रही है। Vestige भी इसी मुद्रा यूनिट का उपयोग करती है और अब सैकड़ो डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का इनकम प्लान PV BV पर आधारित है।

Vestige में जब कोई प्रॉडक्ट खरीदता है, तो 1 BV औसतन 1.66 रुपये के बराबर और 1 PV औसतन 33 रुपए के बराबर होती है।

यानि आपको Senior Distributor का लेवल चाहिए, तो आपको 600 PV यानि कि 19,800 रुपये (600 PV * 33) की कुल प्रॉडक्ट खरीदी चाहिए। Accumulative होने के कारण इसमें आपकी और डाउनलाइन की प्रॉडक्ट खरीदी गिनी जाती है।



Vestige-income-plan-1

अब आप Senior Distributor बन गए है और इस महीने खुदने 2,000 रुपये की प्रॉडक्ट खरीदी की, तो आपको खुदका सिर्फ 160 रुपये परफॉर्मेंस बोनस मिलेगा। जबकि आप कितने हज़ारों की प्रॉडक्ट बिक्री कंपनी को दे चुके होते है और यह बात PV BV के कारण समझ नहीं आती है।

यानि हर महीने की बहुत कम मासिक आय कमाने के लिए भी आपको कंपनी को लाखो रुपये की प्रॉडक्ट बिक्री देनी होगी।

दूसरी बात जब आपकी अन्य इनकम जैसे Bronze Director Bonus, Business Building Bonus आदि निकालनी होती है, तब इनकम निकालने के फॉर्मूला में Vestige अलग-अलग पॉइंट का इस्तेमाल करती है।

यह पॉइंट कंपनी खुद अपने अनुसार हर महीने तय करती है, यानि डायरेक्ट सेलर को कोई अंदाजा नहीं रहता है, कि उनकी असल इनकम कितनी होगी, बस कंपनी उन्हें हर महीने प्रॉडक्ट खरीदने को कहती है।

जो मुझे निजी रूप से गलत लगा और यह कंपनी की मनमानी ही है।



बाज़ार परिपूर्णता

Market Saturation जिसे हिन्दी में बाज़ार परिपूर्णता कहते है, एक बड़ी समस्या Vestige के लिए बनने वाली है।

MLM market saturation

Vestige भारत में सबसे प्रसिद्ध MLM कंपनी में से एक है। इसके बारे में MLM इंडस्ट्री में सबको पता है और इंडस्ट्री के बाहर भी इसे बहुत लोग जानते है।

इससे समस्या यह है, कि लोगों को कुछ भी नया Vestige में नहीं दिखता है और वे इससे जुडने के आवेदन को नज़रअंदाज करते है।

इस Market Saturation की समस्या से Amway भारत समेत बहुत से देशों में झुझ रही है और यही समस्या Vestige में आगे लोगों को झेलनी पड़ेगी।

इससे डायरेक्ट सेलर के लिए काम करना बेहद मुश्किल हो जाता है और नए लोगों को जोड़ने में काफी संगर्ष करना पड़ता है।



अन्य समस्या

अन्य समस्या जो Vestige समेत अधिकतर MLM कंपनी में देखने को मिलती है, वो है महंगे प्रॉडक्ट।

बेशक Vestige के प्रॉडक्ट Amway, Herbalife Nutrition और Forever Living जितने महंगे नहीं है। लेकिन अगर आप मार्किट के प्रॉडक्ट से तुलना करें, तो Vestige Products समेत अधिकतर MLM कंपनी के प्रॉडक्ट महंगे होते है। उसके बाद Vestige में आपको ये प्रॉडक्ट हर महीने (Repurchase) खरीदने होते है।

इससे सिद्ध होता है, कि कमाई हो या ना हो, आपको अपने जेब से पैसे देकर (महंगे) प्रॉडक्ट खरीदने ही है।

इसके अतिरिक्त MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है, यानी MLM में 1000 में से सिर्फ 4 लोग सफल होते है। हमने अपने 1 लेख में बताया भी था, कि MLM की सफलता दर क्यों इतनी कम है, उसे आप जरूर पढ़े।

MLM को हमेशा जल्दी और आसानी से अमीर बनने का साधन बताया जाता है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है।



पढ़िये:

4 thoughts on “Vestige कंपनी फ्रॉड है या नहीं | वेस्टीज के नुकसान”

  1. Vestige business plan is to such an extent that the association is constantly creating at an exceptional rate consistently. The improvement rate in itself says a ton in regards to the idea of the things, the promoting and marketable strategy and an organization that has had the ability to pass on such a satisfying and conservative system.

    Reply
    • Dear sir this is the only comp in india growing like a rocket with quality products with reasonable price
      The better employment for indians other froad comp like Amway, is not able to digest the success of vestige
      Price is 4 times than vestige, poor quality products ,
      No worth of money
      Wait in 2025 vestige will become No 1 comp in world

      Reply
  2. Kya young passion value marketing pvt Ltd nam ki bhi direct selling nam ki company h jiske product garment accessories or cosmetic h jiska cin number U17299UP2020PTC127772 hai kya ye company fraud h ya real plz give me ur advice

    Reply

Leave a Comment