Social Cash Club Real or Fake? सच्चाई जानिए

इस लेख में हम Social Cash Club Network का रिव्यु करने वाले है, जिसे Social Cash Club के नाम से भी जाना जाता है।

Social Cash Club एक रियल प्लेटफार्म है या फ़ेक? इसकी सच्चाई जानने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।


Social Cash Club क्या है?

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है, जो घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है। उन्हीं में से एक Social Cash Club Network भी है।

सोशल कैश क्लब नेटवर्क से कोई भी व्यक्ति मुफ्त में जुड़कर पैसे कमा सकता है। जुड़ने के बाद Social Cash Club में अलग-अलग काम (Task) करने होते है, जिन्हें पूरा करने पर पैसे दिए जाते है।

आप न्यूनतम 500 रूपये Social Cash Club से अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते है।



Social Cash Club Network Review

लेकिन ध्यान रखें, Social Cash Club समेत इस प्रकार की वेबसाइट से बड़े धनी नहीं बन सकते है। यहाँ हर दिन छोटे-छोटे टास्क होते है और उनपर कुछ रुपये मिलते है।

Social Cash Club से कैसे जुड़े?

कोई व्यक्ति Social Cash Club पर फ्री में रजिस्टर कर सकता है।

रजिस्टर के लिए आप नीचे दी लिंक पर क्लिक कर सकते है, जिससे तुरंत 100 रुपये आपको जुड़ने पर मिलेंगे।

रजिस्टर पेज पर आपको अपनी जरूरी जानकारी भरनी होगी।

इसके तुरंत बाद आपको अपना लॉगिन ID और पासवर्ड दिख जाएगा, जिससे आप Social Cash Club अकॉउंट में लॉगिन कर पाएंगे।



लॉगिन करने के बाद बायीं ओर मेनू में My Offers पर क्लिक करें।

इसमें आपको कुछ टास्क दिखेंगे, जिन्हें आपको पूरा करना होगा। 1 रेटिंग 1 रुपये के बराबर होता है, इस अनुसार प्रति टास्क कुछ रुपये मिलेंगे।

Social Cash Club से पैसे कैसे कमाए?

Social Cash Club में आप 6 अलग-अलग तरीके से कमाई कर सकते है।

1. Joining Bonus

यह बोनस जॉइन करने पर मिलता है। इस बोनस के अनुसार, Social Cash Club को जॉइन यानी रजिस्टर करने पर ₹100 का Joining Bonus प्रदान किया जाता है। जिसे 500 रुपये पूरे होने पर निकाल भी सकते है।

2. Invite and Earn

इस इनकम को पाने के लिए आपको लोगो को Social Cash Club रेफर करना होता है।



अगर आप किसी को अपने Referral Link से रेफर करते है और वह आपके Link से जॉइन करता है, और कंपनी द्वारा दिए जाने वाले ऑफर को पूरा करता है, तो कंपनी ₹120 से लेकर ₹400 तक का Invite And Earn इनकम प्रदान करती है।

जिसे भी आप जॉइन करवाते है, उन्हें आपको My Offer में जाकर टास्क पूरे करवाने होगे, तभी इनवाइट पर कमीशन मिलेगा।

3. Level Income

आपके द्वारा रेफर किया गया मेंबर अगर किसी और को रेफर करता है, तो कंपनी एक अलग प्रकार की इनकम प्रदान करती है, जिसका नाम Level Income है।

यह इनकम डाउनलाइन के सात लेवल तक दी जाती है।

नीचे दिए गए चार्ट पर आप यह देख सकते है, की किस लेवल पर कितनी लेवल इनकम मिलती है, जो नेटवर्क मार्केटिंग की तरह है।



डाउनलाइन लेवलइनकम
1120
280
340
420
512
612
78

जैसा कि, आप ऊपर दिए गए चार्ट पर देख सकते है, कि अगर पहले लेवल पर रेफर कराने पर ₹120 मिलते है और दूसरे लेवल यानि डाउनलाइन द्वारा रेफर कराने पर ₹80 का लेवल इनकम मिलता है।

4. Daily Task Ad View Income

इस इनकम के तहत कंपनी द्वारा कुछ Ad दिखाई जाती है और उन Ad को देखने पर यह इनकम मिलती है।

शुरुआत में इस इनकम के रूप में प्रति Ad पर 2 रुपए से 5 रुपए प्रदान किए जाते है।

और कुछ दिनों बाद ज्यादा Ad दिखाई जाती है और प्रति Ad ज्यादा इनकम मिल सकती है।

5. Write and Earn Income

इस इनकम को पाने के लिए आर्टिकल लिखने होते है, आर्टिकल लिखने पर यह इनकम दी जाती है.



एक आर्टिकल लिखने पर 20 रुपए से 500 रुपए तक प्रदान किया जाता है, लेकिन शर्त यह है, कि आर्टिकल कॉपी हुआ नहीं होना चाहिए और कम से कम 800 से लेकर 1500 शब्दो का होना चाहिए।

6. Shop And Earn Income

इस इनकम के रूप में कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने पर कुछ कैशबैक प्रदान किया जाता है।

कंपनी द्वारा 3% से 15% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है।

सवाल-जवाब

क्या Social Cash Club Scam है?

नहीं, Social Cash Club की पेरेंट कंपनी MCA के तहत रजिस्टर है। यह SRMAK TECHNOLOGICAL SYSTEM PRIVATE LIMITED नाम से RoC-कानपुर से जनवरी 2018 को रजिस्टर हुई है।

Social Cash Club से कैसे जुड़े?

Social Cash Club से आप यहाँ क्लिक करके रजिस्टर कर सकते है या इसकी वेबसाइट socialcashclub.in पर जा सकते है।



Social Cash Club से कितना पैसा कमा सकते है?

Social Cash Club से आप ज्यादा पैसे की उम्मीद नहीं कर सकते है। क्योंकि यह कंपनी खासकर विज्ञापन और ऐप इनस्टॉल का कमीशन देती है। इसमें जितने ज्यादा टास्क करेंगे, उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे।

Social Cash Club App Download कैसे करें?

वर्तमान में Social Cash Club Network App नहीं है, इनकी वेबसाइट पर ही काम कर सकते है।

6 thoughts on “Social Cash Club Real or Fake? सच्चाई जानिए”

  1. सोशल कैश क्लब नेटवर्क SRMAK TECHNOLOGICAL SYSTEM PRIVATE LIMITED ने स्थापना 2018 जनवरी में किया था जिसको भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दिया गया हैं,

    Reply
  2. Social Cash Club Network is founded by former affiliate marketers. We intend to become an affiliate’s network to ensure that they form strong base.

    Reply

Leave a Comment