इस लेख में हम Safe Shop Income Plan की बात करने वाले है। Safe Shop एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसे Secure Life के नाम से भी जाना जाता है। Safe Shop पहले बाइनरी प्लान आधारित MLM कंपनी थी और पैकेज की बिक्री करती थी। जिससे यह पिरामिड स्कीम प्रतीत होती थी।
लेकिन अब Safe Shop Business में काफी बदलाव आया है और कंपनी ने अपने नए प्रॉडक्ट और इनकम प्लान जारी किया है। जिसके बारे में हम यहाँ बताने वाले है।
Safe Shop Income Plan
Safe Shop का नया Income Plan पहले की तुलना में समझने में बेहद जटिल है। जिसे खासकर Safe Shop Business Plan PDF के माध्यम से समझना तो ज्यादा मुश्किल है।
यहाँ हम आपको आसान भाषा में Safe Shop Income Plan समझाने की कोशिश करेंगे और Safe Shop से कमाई कैसे होगी, यह जानेंगे।
BV & SSP Meaning
Safe Shop Income Plan के बारे में समझने से पहले, हमें कुछ खास टर्म के बारे में पता होना चाहिए।
हम BV की बात कर रहे है। BV की फुलफोर्म Business Volume है। Safe Shop में BV को बहुत ही अहम पहलू माना जाता है।
जब कोई भी Safe Shop डायरेक्ट सेलर कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदता है, तो उसे निश्चित BV मिलती है। BV हर प्रॉडक्ट पर पहले से ही तय होते है। BV का खासकर उपयोग, अपनी डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट बिक्री पर कमीशन निकालने के लिए होता है।
Safe Shop में इनकम निकालने के समय आमतौर पर BV, 2.5 रुपये के बराबर होती है।
जब कोई Safe Shop से डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ता भी है, तो उसे 200 BV यानि औसतन 15,000 रुपये की प्रॉडक्ट खरीदनी पड़ती है।
SSP यानि Safe Shop Price होता है। Safe Shop से बतौर डायरेक्ट सेलर जुडने के बाद Safe Shop अपने प्रॉडक्ट MRP (Maximum Retail Price) से कम कीमत में देती है, जिसे SSP कहते है।
Safe Shop के हर प्रॉडक्ट की BV और SSP, Safe Shop Products Price List में देख सकते है।
Types of Income
Safe Shop आपको कुल 6 प्रकार की इनकम प्रदान करता है ,जो कि निम्नलिखित हैं।
- Safe Shop Retail Income
- Safe Shop Preferred Customer Income
- Safe Shop Team Business Income
- Safe Shop Team Retail Selling/Self Consumption Compensation
- Cosmic Corpus Compensation Program
- Effort Loyalty & Seniority (ELS) Compensation
- Travel and Car Fund
- Achievers Corpus Payout (ACP) Compensation.
- Leadership Rank Consistency Reward
- SafeShop Promotional Award
ऊपर दी गई 6 इनकम को अब एक-एक करके विस्तार से समझते है।
1. Retail Profit
Safe Shop जो आपको पहली प्रकार की इनकम प्रदान करता है, उसका नाम Safe Shop Retail Profit है। डायरेक्ट सेलर कंपनी के प्रॉडक्ट SSP पर खरीदकर MRP पर आगे बेच सकते है।
इस प्रकार आपका रीटेल प्रॉफ़िट निकलता है।
रीटेल प्रॉफ़िट = MRP - SSP
उदाहरण, Safe Shop के Haoma Koff Kare Syrup की MRP 474 रुपये है और SSP 245 रुपये है।
यानि Safe Shop डायरेक्ट सेलर इस प्रॉडक्ट को 245 रुपये में खरीदकर आगे 474 रुपये तक बेच सकते है। जिससे 229 रुपए तक का रीटेल प्रॉफ़िट कमा सकते है।
Safe Shop अपने प्रॉडक्ट पर 35% तक रीटेल प्रॉफ़िट देने का वादा करती है।
2. Preferred Customer Income
Safe Shop जो दूसरी प्रकार की इनकम अपने डायरेक्ट सेलर को प्रदान करता है, उसका नाम Preferred Customer Income है।
इस इनकम को पाने के लिए आपको रिक्रूटमेंट करनी पड़ती है, यानी अपने साथ लोगों को जोड़ना पड़ता है।
इस इनकम के अनुसार Safe Shop डायरेक्ट सेलर अपने डायरेक्ट डाउन लाइन के द्वारा की गई BV के बराबर पैसे पाते हैं
उदाहरण: अगर Safe Shop डायरेक्ट सेलर के डायरेक्ट डाउन लाइन के द्वारा 250 BV का प्रॉडक्ट खरीदा जाता है, तो उस Safe Shop डायरेक्ट सेलर को उसकी डायरेक्ट डाउनलाइन के BV के बराबर पैसा मिलता है, मतलब उसे भी ₹250 का Safe Shop Preferred Customer Income कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है।
Safe Shop Preferred Customer Income के अंतर्गत एक प्रकार की बूस्टर बेनिफिट इनकम भी दी जाती है।
Booster Benefit Income डायरेक्ट सेलर को डायरेक्ट डाउन लाइन के द्वारा की गई तीसरी, छठवीं, और नवमी खरीद पर मिलती है।
Safe Shop में इस इनकम को निकालने के लिए कुछ कैलकुलेशन करनी पड़ती है ,जोकि निम्नलिखित है।
यह इनकम निकालने के लिए प्रॉडक्ट पर जितना कुल BV है, उसको 22.5 से गुना कर देंगे, तो Booster benefit Income आ जाएगा।
Booster Benefit Income = Product Total BV x 22.5
मान लीजिए, कि Safe Shop डायरेक्ट सेलर के डायरेक्ट डाउन लाइन द्वारा कोई 200 BV की तीसरी खरीद हुई है, तो उस पर Safe Shop डिस्ट्रीब्यूटर को ₹4500 (200 X 22.5) का Safe Shop Booster Benefit Income मिलेगी।
3. Team Business Income
Safe Shop जो आपको तीसरी इनकम प्रदान करता है, उसका नाम Safe Shop Team Business Income है।
Safe Shop Team Business Income को समझने के लिए आपको सबसे पहले Safe Shop के नए टीम स्ट्रक्चर को समझना पड़ेगा. नीचे दिए गए लेवल चार्ट आप Safe Shop लेवल के नामों के बारे में जान सकते हैं।
यहाँ 3 अलग ग्रुप है और हर ग्रुप में 1 पेयर (2 लोग) होते है। इस पेयर की BV मेचिंग पर इनकम होती है और जो ज्यादा BV होती है, वो आगे गिनी जाती है।
- Blue Group
- Amber Group
- Purple Group
जैसे की ब्लू ग्रुप में A मेम्बर ने 5000 BV की और B मेम्बर ने 5500 BV की है, तो यहाँ 5000 BV पर मेचिंग इनकम होगी और B मेम्बर की ऊपर की 500 BV अगली बार गिनी जाएगी।
तो 5000 BV को 2.5 से गुना करके अंतिम टीम बिजनेस इनकम निकाली जाएगी। तो ब्लू ग्रुप से 12,500 रुपये की इनकम होगी।
Amber और Purple ग्रुप से भी टीम बिजनेस इनकम ऐसे ही अलग से निकलेगी, जिन्हें अंत में जोड़ा जाएगा।
पर यहाँ कुछ बिन्दु ध्यान में रखें।
- 2 लाख से ज्यादा की इनकम एक ग्रुप से नहीं मिलेंगी।
- सबसे ज्यादा मेचिंग BV के अनुसार, पहले ग्रुप को छोड़कर दूसरे और तीसरे ग्रुप पर क्रमश 20% और 30% ज्यादा टीम इनकम बोनस मिलेगा।
4. Team Retail Selling/Self Consumption Income.
Safe Shop जो आपको चौथी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उसका नाम है Team Retail Selling/Self Consumption Income। यह इनकम Safe Shop में लेफ्ट और राइट ग्रुप के मेचिंग BV के हिसाब से दी जाती है।
मेचिंग BV को जोड़कर 2.5 से गुणा करके रुपये में यह इनकम निकालते है।
उदाहरण: मान लीजिए की Safe Shop डायरेक्ट सेलर के लेफ्ट ग्रुप में 1000 BV का बिजनेस होता है और राइट ग्रुप में 800 BV का बिजनेस होता है।
तो राइट और लेफ्ट ग्रुप की मेचिंग 800 BV हुई और लेफ्ट ग्रुप की ऊपर की 200 BV (1000-800) आगे जाकर गिनी जाएगी।
800:800 BV को जोड़कर यहाँ 1600 BV होगी और उसे फिर 2.5 से गुणा करेंगे, जिससे कुल इनकम 4000 रुपये होगी।
5. Cosmic Corpus Compensation Programme
SafeShop जो आपको पांचवी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उसका नाम है Cosmic Corpus Compensation Programme। जिसके अंतर्गत चार प्रकार की इनकम आती हैं।
यह इनकम शुरू में सबको नहीं मिलती है और इसके लिए कुछ शर्ते होती है, उन शर्तों को पूरा करने पर एक रेंक मिलता है, उस रेंक आधारित इनकम मिलती है।
इसमें कंपनी अपने कुल रिसेलिंग यानि पूर्ण-बिक्री के कुल BV का कुछ प्रतिशत हिस्सा सभी योग्य डायरेक्ट सेलर में बांटती है।
A. Effort Loyalty & Seniority (ELS) Compensation
इसमें 1 से लेकर 18 तक रेंक है, जो कुल 5 ग्रुप में विभाजित है। अब सबसे पहले आपको कोई भी रेंक हासिल करने के लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होती है और फिर उस रेंक में मौजूद सभी डायरेक्ट सेलर को समान इनकम मिलती है।
हम रेंक 1 की शर्ते समझते है और बाकी 18 तक के अन्य रेंक को नीचे दिये चार्ट के माध्यम से समझ सकते है।
रेंक 1 हासिल करने के लिए तीन शर्ते है,
- Blue, Amber और Purple तीनों ग्रुप के लेफ्ट डाउनलाइन में 1400 BV होनी चाहिए।
- Blue, Amber और Purple तीनों ग्रुप के राइट डाउनलाइन में 2600 BV होनी चाहिए।
- पिछले 5 महीनों की मिलकर खुदकी 25 BV की खरीद या 1 महीने की 5 BV की खरीद होनी चाहिए।
इन शर्तो के कारण आप रेंक 1 और ग्रुप 1 में आएंगे, जिसमें कंपनी खुदके कुल रिसेलिंग BV का 6.85% सभी डायरेक्ट सेलर को देगी।
सभी ग्रुप में कुल रिसेलिंग BV का निम्न प्रतिशत कंपनी देती है।
- ग्रुप 1 (रेंक 1-7) = 6.85%
- ग्रुप 2 (रेंक 8-11)= 4%
- ग्रुप 3 (रेंक 12-14)= 4%
- ग्रुप 4 (रेंक 15-16)= 4%
- ग्रुप 5 (रेंक 17-18)= 4%
ध्यान रखें, जैसे-जैसे रेंक बढ़ती है, उस रेंक में डायरेक्ट सेलर की संख्या कम होने की संभावना ज्यादा होती है, जिससे ज्यादा इनकम मिलती है। क्योंकि कंपनी को उस रेंक में कम डायरेक्ट सेलर को इनकम देनी होती है।
B. Travel And Car Fund
ट्रेवल और कार फ़ंड रेंक 2 के बाद शुरू होता है। इसमें कंपनी अपने कुल रिसेलिंग BV का कुछ प्रतिशत बांटती है। इसमें हर रेंक अनुसार अधिकतम राशि तय है, जिससे ज्यादा यह इनकम नहीं मिलती।
इस इनकम को आप नीचे दी टेबल से समझ सकते है।
रेंक | कुल रिसेलिंग BV का प्रतिशत | अधिकतम राशि |
2 रेंक | 2.4% | 10,000 Rs |
3 रेंक | 1.2% | 12,000 Rs |
4 रेंक | 0.8% | 15,000 Rs |
5 रेंक | 0.8% | 25,000 Rs |
6 रेंक | 0.8% | 35,000 Rs |
7 रेंक | 0.56% | 45,000 Rs |
8 रेंक | 0.56% | 60,000 Rs |
9 रेंक | 0.48% | 3,00,000 Rs |
10 रेंक | 0.4% | 10,00,000 Rs |
C. Achievers Corpus Payout (ACP)
यह इनकम बहुत कम लोगों को मिलती है। क्योंकि इसकी शर्ते पूरी करना बेहद मुश्किल है। इस इनकम के लिए कम से कम डायमंड लेवल हासिल करना होता है।
डायमंड और अन्य लेवल हासिल करने की शर्ते आप नीचे दिये चार्ट से समझ सकते है।
इसके अतिरिक्त खुदकी 100 BV की खरीद जरूरी है और Team Business Income व Team Retail Selling इनकम से कम से कम 6,000 रुपये पहले कमाने होंगे। तभी यह इनकम मिलने की संभावना है।
इस इनकम में कंपनी अपने कुल रिसेलिंग BV का 100% तक देने का लक्ष्य रखती है। जिसे लेवल अनुसार बांटा जाता है। जिसे आप नीचे दिये चार्ट से समझ सकते है।
D. Leadership Rank Consistency
इसमें 5 महीने तक लगातार 5 BV से ज्यादा या 1 महीने में ही 25 BV से अधिक का प्रॉडक्ट खुद खरीदते है, तो 1 महीने की कुल खरीद राशि बतौर Leadership Rank Consistency के रूप में वापस मिलती है।
इसे आप नीचे दिये चार्ट के उदाहरण से समझ सकते है।
इसमें दो अलग उदाहरण है, पहला 5 महीने लगातार 5 BV से अधिक की खरीद करना और दूसरा उदाहरण 1 महीने में ही 5 महीने की एक साथ 25 BV से ज्यादा की खरीद करने पर छठे महीने में मिलने वाली इनकम बताई है।
BV के नीचे SSP (Safe Shop Price) रुपये में लिखी है।
6. Promotional Rewards
यह Safe Shop की अंतिम इनकम है, जो कंपनी द्वारा समय-समय पर दिये गए लक्ष्य को पूरा करने पर मिलती है।
लक्ष्य और इस इनकम की राशि कंपनी खुद तय करती है, जिसके बारे में जानकारी Safe Shop की ओफिसियल वेबसाइट पर मिलती है। एक लक्ष्य पूरा होने पर दुसरा लक्ष्य कंपनी देती है।
हमें उम्मीद है, कि Safe Shop Income Plan आपको समझने आ गया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो, तो हमें कमेंट में जरूर बताये।
Checkout: