Safal Bharat 799 क्या है? मौका या धोखा?

इस लेख में हम Safal Bharat 799 का संपूर्ण विश्लेषण करेंगे, जिसमें इसकी प्रोफाइल, प्रोडक्ट और इनकम प्लान को समझेंगे।

साथ ही क्या इस कंपनी से जुड़ना चाहिये? इस सवाल का भी जवाब देंगे।


Safal Bharat 799 क्या है?

Safal Bharat 799 हाल ही मे बनाई गई एक MLM कंपनी है, जो खुदकों एजुकेशन प्लेटफार्म बताती है। Safal Bharat 799 एक रजिस्टर कंपनी है, जो 4 जनवरी 2023 को MCA के तहत पंजीकृत हुई थी।

Safal Bharat 799 की शुरूआत 2023 के में हुई है और इसका संचालन Safalbharat799.com नामक डोमेन से होता है।

Similar Web के अनुसार, Safalbharat799.com पर फरवरी 2023 में 3.70 लाख लोगों ने विजिट किया है।



इसके फाउंडर का नाम जसीम अंसारी है, यह एक YouTuber भी है। इनका कहना है कि इन्होंने यह कंपनी अपने सब्सक्राइबर के लिए बनाई है, जो दूसरे कंपनी में पैसे लगा कर धोका खा चुके है।

Safal Bharat 799 की अपनी ऐप भी है, जिससे कोर्स खरीद सकते है और इसके MLM Plan द्वारा पैसे कमा सकते है।

आगे हम Safal Bharat 799 के प्रोडक्ट, इनकम प्लान, इससे कैसे जुड़े और अन्य बातें जानेंगे।

पढ़िए: Richind क्या है?

Company Profile

NameSAFALBHARAT799 MARKETING (OPC) PRIVATE LIMITED
CINU15204BR2023OPC061425
DirectorsMd Jasim Ansari
Incorporation Date04 January 2023
WebsiteSafalbharat799.com
Head OfficeJamui, Bihar
Email[email protected]
ProductsOnline Education

Safal Bharat 799 Products

सफल भारत स्वयं को एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म बताती है, जिसमें IT & Software, Marketing, Photography और Music से जुड़ी बुक कोर्स मौजूद है। साथ ही इनकी वेबसाइट अनुसार 1200 से ज़्यादा टीचर भी मौजूद है।



लेकिन यह सिर्फ़ दिखावा है और यह कंपनी सिर्फ़ इन्वेस्टमेंट प्लान चलाती है, जिसके बारे में आगे जानकारी दी है।

पढ़िए: PRV Blaster 2.0 

Safal Bharat 799 में रजिस्टर कैसे करे?

Safal Bharat 799 से रजिस्टर करना बेहद आसान है। इसमें रजिस्टर करने के पैसे नहीं लिए जाते और इसकी वेबसाइट या ऐप से इसमें रजिस्टर कर सकते है।

इसमें रजिस्टर करने के लिए आपसे नाम, फोन नंबर, ईमेल माँगी जाती है। इसमें Sponser ID भी माँगी जाती है जो कि आपको जोड़ने वाला व्यक्ति आपको देगा।

यदि आप किसी Sponser को नहीं जानते है, तो सोशल मीडिया के माध्यम किसी की Sponser ID पा सकते है।



इसमें रजिस्टर करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा। अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए ₹799 देने पड़ते है।

अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद, प्रतिदिन इसके दिये गए टास्क कर के पैसे कमा सकते है और अधिक पैसे कमाने के लिए इसके MLM प्लान का प्रयोग कर सकते है, एवं अन्य लोगो को इससे जोड़ कर पैसे कमा सकते है।

पढ़िए: SBG Global

Safal Bharat Income Plan

Safal Bharat 799 सात तरीके से इनकम बाँटती है।

१. Self Income

यह इनकम आपको प्रतिदिन दिये गए टास्क को पूर्ण करने पर मिलती है, इस स्कीम के अंदर आपको प्रतिदिन ₹30 मिलते है।



२. Return Package Income

इसमें अगर आप तीन दिन मे 10 लोगों को जोड़ते है तो आपके ₹799 आपको वापस दे दिये जाते है।

३. One Time Level Income

यह इनकम केवल एक बार मिलती है जब आपको किसी को को जोड़ते है, तो नीचे दिये गये चार्ट अनुसार इनकम मिलती है।

४. Daily Level Income

आपने जिस व्यक्ति को जोड़ा है उस व्यक्ति के इनकम का कुछ हिस्सा आपको प्रतिदिन मिलता है। नीचे दिखाया गया है किस लेवल से आपको कितना पैसा मिलता है।

५. Franchise Income

आप Safal Bharat 799 मे एक नहीं बल्कि कई अलग ID से पैसे कमा सकते है। इस स्कीम में इसकी ID की फ्रेंचाइजी लेने पर आपको कुछ ID फ्री मे दी जाती है। नीचे सूची मे लिखा है कि किसमें कितने ID फ्री मिलते है।

६. Reward Income

इस स्कीम मे अंदर अलग-अलग मात्रा मे टीम बनाने पर आपको रिवार्ड मिलता है। इसमें पाँच रैंक होते है, हर रैंक की अपनी कैपिंग होती है।



७. Recharge Income

यह इनकम आपको रिचार्ज करवाने के लिए मिलती है इसका प्रयोग केवल रिचार्ज करने के लिए किया जा सकता है।

पढ़िए: Meta Various

Safal Bharat Review

हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको सफल भारत के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा।

यह कंपनी MLM कांसेप्ट का उपयोग कर रही है, लेकिन इसमें बहुत सारी कमियां देखने को मिली है, जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।

कोई प्रोडक्ट नहीं है

इस कंपनी का कहना है, कि ये भिन्न तरीके से इनकम देती है और बुक इनका प्रोडक्ट है।



लेकिन इनकी वेबसाइट अधूरी है और प्रोडक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

safal-bharat-real-or-fake

इनकी वेबसाइट पर बताया गया है, कि इनके पास 400 किताबें और 1200 से अधिक इंस्ट्रक्टर है, जो गलत दावा है।

Safabharat799.com पर मौजूद अधिकतर डमी (सैंपल) कंटेंट है, जिनका इनकी वेबसाइट से कुछ लेना देना नहीं है।

साथ ही जो मेंबर डैशबोर्ड है, वो भी बुरे तरीके से डिज़ाइन किया हुआ है।

Pay To Play Scheme

इस कंपनी मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों से ID लगवाना है, जिसकी कीमत 799 रुपये है।



यह फ्रैंचाइज़ी के नाम पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा निवेश करने को आकर्षित करती है, लेकिन बदले में कोई वास्तव प्रोडक्ट नहीं मिलता है।

No Compliance Documents

यह कंपनी MCA के तहत पटना से रजिस्टर है, लेकिन बतौर एक डेयरी प्रोडक्ट निर्माता के रूप में।

safal bharat review

इसके अतिरिक्त MLM बिज़नेस चलाने के लिए भारत में Direct Selling Rules 2021 का पालन करना होता है, जो यह नहीं कर रही है।

Safal Bharat ने जरूरी Compliance Documents शेयर नहीं किये है, जो अब जरूरी है।

साथ ही जो 799 रुपये लिए जाते है, उसके बदले कोई वास्तविक सेवा या प्रोडक्ट नहीं मिलता है।



डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन की माने तो यह एक पिरामिड स्कीम ज्यादा लगती है।

मनी सर्कुलेशन प्लान

मूल रूप से सफल भारत एक मनी सर्कुलेशन स्कीम है, जिसमें जुड़ने के लिए 799 रुपये देने होते है, फिर दूसरों को इसमें निवेश करवाना होता है।

बेशक ये कुछ टास्क के पैसे देती है, लेकिन यह मनी सर्कुलेशन कर रही है, जिसमें पुराने मेंबर को नए मेंबर के निवेश पाए कमीशन दिया जाता है और किसी प्रोडक्ट की बिक्री नहीं होती है।

इसलिए यह पिरामिड स्कीम है और वैध नहीं है।

पढ़िए: BharatPe 12% Club 



ज़रूरी शर्तें और नियम

सफल भारत में काम करती की कुछ ज़रूरी शर्तें और नियम है, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

• न्यूनतम आप 1000 रुपये 2 डायरेक्ट (2 लोगों को जोड़ कर) निकाल सकते है।
• 2 डायरेक्ट के बाद आप 1000, 1500,2000, 5000 रुपये पैसे निकाल सकते है।
• 1 डायरेक्ट के बाद आप इनकम वॉलेट से टॉप-अप वॉलेट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
• 5th लेवल की आय प्राप्त करें, 10 लोगों को जोड़ना आवश्यक है (प्रत्येक लेवल में 2 डायरेक्ट)।
• पैसे निकालने के लिए 15% की कटौती होती है।
• इनकम वॉलेट से फंड वॉलेट ट्रांसफर के लिए 10% की कटौती होती है।
• फंड के लिए अनुरोध करने के लिए कम से कम ₹500 जमा देने होते है, और अधिक की कोई सीमा नही है।
• पेआउट का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक तक होता है।
• हर रविवार को सिस्टम अपग्रेडे के लिए टास्क और पेआउट सिस्टम बंद रहता है।

सवाल-जवाब

Safal Bharat का फाउंडर कौन है?

Safal Bharat के फाउंडर और CMD का नाम जसीम अंसारी है है।

Safal Bharat में जुडने के कितने पैसे है?

Safal Bharat मे रजिस्टर आप मुफ्त मे कर सकते है, परंतु इसके मेंबर बनने के लिए ₹799 लिए जाते है।

क्या Safal Bharat में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

जी हाँ, आप इसमें लोगों को जोड़ने का काम भी कर सकते है। अगर आप इसके मेंबर बनते है तो आपको Sponsor ID दी जायेगी। जिसके द्वारा अगर कोई व्यक्ति इसकी वेबसाइट रजिस्टर करता है तो आपको पैसे मिलते है।



Safal Bharat कंपनी फ्रॉड हैं?

Safal Bharat ऐसे तो MCA के तहत रजिस्टर है, लेकिन इसका इनकम प्लान फ़्रॉड है। यह मनी-सर्कुलेशन करती है और कोई वास्तविक प्रोडक्ट मौजूद नहीं है।

Safal Bharat 799 से जुड़ना चाहिए या नहीं?

यह निर्णय आपका खुदका होना चाहिए। यह कंपनी लीगल MLM कंपनी नहीं है, साथ ही कोई अच्छा प्रोडक्ट ना होने के कारण यह लंबे समय तक नहीं चलने वाली है।

पढ़िए: CloudFut App

Categories MLM

Leave a Comment