Rsgio24 Plan क्या है? रियल या फेक कंपनी?

Rsgio24.net Business Plan in Hindi: यह लेख Rsgio24 Review है, जिसमें Rsgio24 Plan, Company Profile और Product के बारे में जानकारी मिलेंगी।

अंत में हमने अपनी समीक्षा भी साझा की है, जिससे Rsgio24 प्लान के बारे में और अच्छे से जानने को मिलेगा।


RsGio24 Plan क्या है?

Rsgio24 एक प्रॉडक्ट व सर्विस आधारित नेटवर्क मार्केटिंग प्लान है, जिसे लोग Rsgio24.net Plan और Rsgio24.com Business Plan से जानते है।

Rsgio24 का संचालन Rsg Trade And Services Private Limited द्वारा किया जाता है, जो कि MCA के अंतर्गत 27 फरवरी 2019 को रजिस्टर हुई थी। इस कंपनी के एक ही डायरेक्टर है, जिनका नाम राजीव शर्मा है।

rsgio24 plan in hindi

सर्विस के रूप में कंपनी डिजिटल मार्केटिंग सर्विस और कई तरह की ऑनलाइन सर्विस जैसे ऑनलाइन रिचार्ज और आदि सर्विस प्रदान करती है।



इसका का हेड ऑफिस कुरुक्षेत्र, हरियाणा में स्थित है।

Rsgio24 में रोजाना मिलने वाले टास्क को पूरा करके या इसमें लोगों को जोड़कर पैसे कमाए जा सकते है।

Rsgio24 Company Profile

NameRSG TRADE & SERVICES (OPC) PRIVATE LIMITED
CINU51909HR2019OPC078839
DirectorRAJEEV SHARMA
Registration Date27 February 2019
WebsiteRsgio24.com
Head officeKurukshetra, Haryana
Email[email protected]

Rsgio24 Package

Rsgio24 से बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ा जा सकता है, जिसे यहाँ मेंबर कहा जाता है।

मेंबर बनने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक आकाउंट होना जरूरी है।

मेंबर Free Plan से भी बन सकते है और Paid Plan से भी, जिसमें कुछ खरीददारी करनी होती है।



Paid Plan के 3 पैकेज में से कोई एक पैकेज चुनना होता है।

  1. सिल्वर पैकेज = 124 रुपए
  2. गोल्ड पैकेज = 1000 रुपए
  3. डायमंड पैकेज = 2400 रुपए

इनमें से कोई एक पैकेज चुनकर डिस्ट्रीब्यूटर बना जा सकता है।

जितने का पैकेज खरीदते है, उतने रुपये इनके डिजिटल वॉलेट में दिये जाते है, जिसका प्रयोग कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने में कर सकते है।

हर प्रॉडक्ट पर यह पहले से निर्धारित होता है, कि किस प्रॉडक्ट पर कितना डिजिटल वॉलेट में उपलब्ध पैसा इस्तेमाल किया जा सकता है।

Rsgio24 Products

Rsgio24 प्रॉडक्ट अनुसार पिछड़ जाती है, जबकि हर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिए प्रॉडक्ट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते है।



rsgio24-products

सबसे पहले तो प्रॉडक्ट काफी महंगे है और दिखने में क्वालिटी वाले नहीं लगते है। वही कुछ प्रॉडक्ट पैकेज के रूप में उपलब्ध है।

कह सकते है, कि यहाँ डमी प्रॉडक्ट उपयोग किये जा रहे है, जिनका वास्तविक मूल्य बेहद कम है।

वही कुछ दूसरी कंपनी के प्रॉडक्ट भी Rsgio24 द्वारा रिसेल किये जा रहे है।

Rsgio24 Free Plan Income

कंपनी के Free Plan के अंतर्गत कुल 2 प्रकार की इनकम मिलती है, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है।

1. Task Income

Rsgio24 में टास्क पूरे करने पर कुछ गिफ्ट पॉइंट दिये जाते है और इन गिफ्ट पॉइंट का उपयोग इनके प्रॉडक्ट खरीदने के लिए किया जा सकता है।



Rsgio24 द्वारा प्रतिदिन 12 Task दिए जाते है, जिन्हें पूरा करने पर 6 गिफ्ट पॉइंट मिलतेे है।

यह इनकम डाउनलाइन बनाकर अधिक मात्रा में पाई जा सकती है और यह डाउनलाइन के सात लेवल तक मिलती है।

नीचे दिए गए चार्ट से आप यह देख सकते है, किस लेवल के डाउनलाइन द्वारा टास्क पूरा करने पर कितना इनकम दिया जाता है।

लेवलमेम्बरइनकम प्रतिशतपॉइंट (प्रति मेम्बर)
11010%0.60
21005%0.30
31,0005%0.30
410,0003%0.18
51 Lac3%0.18
610 Lac2%0.12
71 Crore1%0.06

पहले लेवल के डाउनलाइन द्वारा टास्क पूरा करने पर 0.6 Gift Point प्रतिदिन मिलते है।

2. Extra Campaign Income

इस इनकम को पाने के लिए कंपनी के कुछ टास्क को को पूरा करना होता है, जो कि समय-समय पर बदलते रहते है।



हर टास्क पर एक निर्धारित इनकम तय होती है और टास्क पूरा करने पर वह इनकम मिलती है। यह इनकम भी डाउनलाइन से मिल सकती है।

Rsgio24 Paid Plan Income

Paid Plan के अंतर्गत चार प्रकार की इनकम दी जाती है जो कि निम्नलिखित है।

  1. Self Task Income
  2. Team Task Income
  3. Lifetime Rewards
  4. Repurchase Income

तो, चलिए एक-एक करके सभी इनकमों को विस्तार से समझते है।

1. Self Task Income

कंपनी द्वारा 6 Task प्रतिदिन दिए जाते है और उन्हें पूरा करने पर कंपनी हर पैकेज पर अलग-अलग इनकम देती है। नीचे दिए गए चार्ट पर आप यह देख सकते है, कि किस पैकेज में कंपनी कितना Self Task इनकम देती है।

  • सिल्वर पैकेज = 6 रुपए
  • गोल्ड पैकेज = 18 रुपए
  • डायमंड पैकेज = 36 रूपए

2. Team Task Income

यह इनकम डाउनलाइन के द्वारा टास्क पूरा करने पर 7 लेवल तक मिलती है।



यह इनकम भी हर पैकेज पर अलग-अलग प्रदान की जाती है।

नीचे दिए गए चार्ट से आप यह देख सकते है, सिल्वर पैकेज पर होने पर किस लेवल के डाउनलाइन द्वारा टास्क पूरा करने पर कितना प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।

लेवलमेम्बरइनकम प्रतिशतप्रति मेंबर इनकम
11010%0.60
21005%0.30
31,0005%0.30
410,0003%0.18
51 Lac3%0.18
610 Lac2%0.12
71 Crore1%0.06

सिल्वर पैकेज पर पहले लेवल की डाउनलाइन द्वारा टास्क पूरा करने पर 0.6 रुपए प्रति दिन इस इनकम के रूप में मिलते है।

गोल्ड और डायमंड पैकेज में भी सिल्वर पैकेज के समान इनकम प्रतिशत है।

3. Lifetime Rewards

कंपनी द्वारा दी गई कुछ शर्तों को पूरा करने पर इनकम के अतिरिक्त कुछ उपहार दिए जाते है।



हर उपहार के लिए निश्चित लोगो की टीम बनानी होती है।

सिल्वर पैकेज में मिलने वाले रिवार्ड की जानकारी निम्न है।

जैसा कि, ऊपर दिए गए चार्ट के द्वारा देख सकते है, अगर आप सिल्वर पैकेज से है, तो डायरेक्ट में 10 डाउनलाइन हो जाने पर E-ID Card और जॉइनिंग पैकेज के मूल्य का वाउचर दिया जाता है।

4. Repurchase Income

यह इनकम खुद की पुनः खरीद और डाउनलाइन की पुनः खरीद पर मिलती है।

जब भी कोई प्रॉडक्ट लेते है, तो कंपनी द्वारा उसमें कुछ BV (Business Volume) पॉइंट दिया जाता है, जो कि रिपरचेस इनकम की गणना में काम आता है।



इस इनकम में खुदके और डाउनलाइन के टोटल रिपरचेस BV का कुछ प्रतिशत इनकम आपको आता है

यह इनकम 10 लेवल डाउनलाइन तक मिलती है और हर लेवल पर अलग-अलग प्रतिशत मिलता है। नीचे दिए गए चार्ट से आप यह देख सकते है, कि किस लेवल के डाउनलाइन की पुनःखरीद पर कितना प्रतिशत रीपरचेस इनकम के रूप में मिलता है।

लेवलBV पर इनकम प्रतिशत
110%
25%
35%
43%
53%
62%
71%
81%
91%
101%

अगर आपके पहले लेवल की डाउनलाइन के द्वारा 5000 BV की पुनः खरीद की जाती है, तो आपको 5000 BV का 10%, 500 रुपए रिपरचेस इनकम मिलती है।

इसी प्रकार अन्य लेवल से भी रिपरचेस इनकम निकाल सकते है।

Rsgio24 Review

बेशक हमारा निजी रिव्यु Rsgio24 के लिए नकारात्मक है। दरअसल Rsgio24 खासकर टास्क करने और बड़ी टीम बनाने पर पैसा देती है, लेकिन प्रति टास्क इनकम बेहद कम है।



रोज़ाना मिलने वाले खुदके और डाउनलाइन द्वारा किये जाने वाले प्रति टास्क पर 1 रुपये भी नहीं मिलता है, ऐसे में इससे थोड़े पैसे कमाने के लिए भी हज़ारो लाखों लोगों को पहले इससे जोड़ना होगा।

वही प्रॉडक्ट के मामलें में भी यह बिल्कुल सुझाव लायक नहीं है। क्योंकि Rsgio24 एक वास्तिवक प्रॉडक्ट आधारित कंपनी नहीं है।

Leave a Comment