Vestige Flax Oil Capsule के फायदे, नुकसान, खुराक, सावधानी

Vestige Flax Oil Capsules Benefits in Hindi – वेस्टिज फ्लेक्स ऑयल कैप्सूल के फायदे

अभी तक हमने Vestige Marketing के प्रॉडक्ट Vestige Noni CapsuleVestige Spirulina के बारे में जाना हैं। इस लेख में हम Vestige के एक और प्रचलित प्रॉडक्ट के बारे में जानेंगे, जो हैं वेस्टीज फ़्लेक्स ऑइल कैप्सूल


vestige flax oil capsules in hindi

इस लेख में Vestige Flax Oil Capsules Uses, Benefits, Side Effects, Dosage Ingredient in Hindi जानेंगे, चलिए फिर शुरू करते है।

Vestige Flax Oil Capsules क्या हैं?

Vestige Flax Oil Capsules, अलसी के तेल का कैप्सूल-बंद रूप हैं, जिसे मौखिक रूप से लिया जाता हैं। Vestige एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैं, जिसे डिस्ट्रीब्यूटर इसके प्रोडक्ट का प्रचार और बिक्री करते है।

Vestige Products List में बहुत सारे उत्पाद मौजूद है और उन्हीं में से एक ये Flax Oil Capsules भी है।



अलसी सुनहरे रंग की बीज होती हैं। अलसी का उपयोग खाने और दवाई के रूप में 5000 BC से हो रहा हैं। Vestige उसी अलसी को एक दैनिक उत्पादन के रूप में उपलब्ध कराता हैं।

यह उत्पाद धमनियों में आये रुकावटों को दूर करता हैं, जिससे रक्त का संचार पूरे शरीर में अच्छे तरीके से होता हैं और हृदय अपनी अधिकतम क्षमता पर कार्य करता हैं। रक्त संचार सही होने से जमी हुई गंदगी बाहर निकल जाती हैं और रक्त, ऑक्सीजन और पोषक तत्व प्रत्येक अंगों तक सुचारू रूप से पहुँचते हैंं।

पढ़िये:

Vestige Flax Oil Capsules Composition – संरचना

Vestige-Flax-Oil-Capsule

Vestige Flax Oil Capsules में निम्नलिखित तत्व मौजूद हैंं।

  • Omega 3 Fatty Acid
  • Omega 6 Fatty Acid
  • Omega 9 Fatty Acid
  • Alpha-linolenic acid (ALA)
  • Lignans

Vestige Flax Oil Capsules काम कैसे करता हैं?

Vestige Flax Oil धमनियों, नसों में जमे हुए रुकावटों जैसे कोलेस्ट्रॉल, अत्यधिक मांस बढना, सूजन इत्यादि को गला देता हैं। और गले हुए पदार्थों को शरीर उत्सर्जन तंत्र (निष्कासन मार्ग) जैसे मूत्र, मल, त्वचा इत्यादि मार्गों से बाहर निकाल देता हैं। धमनियों के रुकावट दूर होने से रक्त, पोषक तत्व, ऊर्जा सुचारू रूप से हर अंग तक पहुँचते हैं। जिस कारण भरपूर ऊर्जा, ताजगी मिलती हैं और अधिकांश अंगों की कार्य क्षमता बढ़ जाती हैं। धमनियां खुलने की वजह से रक्तचाप भी घटता हैं।



इसमें Anti-inflammatory गुण भी मौजूद होते हैं, जिससे बाहरी या आंतरिक सूजन, जलन जैसी स्तिथियों में सुधार हो सकता हैं।

Vestige Flax Oil में समुद्री मछलियों के तुलना में 50% ज्यादा Omega 3 फैटी एसिड होता हैं। Omega 3 फैटी एसिड कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए अलसी में मौजूद Lignans बहुत सारे गम्भीर बीमारियों जैसे कैंसर, मधुमेह से लड़ने में मदद करता हैं।

Vestige Flax Oil Capsules Benefits in Hindi – फायदे

Vestige Flax Oil के निम्न फायदे होते हैं।

  • यह उत्पाद रक्त प्रवाह को बेहतर करता हैं।
  • Vestige Flax Oil Capsules उत्पाद धमनियों के अवरोधों को हटाता हैं।
  • इसमें मौजूद Lignans टाइप 2 डायबिटीज़ से लड़ने में कारगर हैं, अगर इसका लंबे समय तक दैनिक रूप से सेवन किया जाए।
  • Lignans कैंसर की कोशिकाओं को भी नष्ट करने में मदद करता हैं।
  • Flax Oil Capsules कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी नियंत्रित रखता हैं और हृदय संबंधित रोगों में अच्छा परिणाम देता हैं।
  • यह त्वचा के रोगों में कारगर सिद्ध होता हैं।
  • यह जलन, सूजन को भी कम करने में मदद करता हैं।

पढ़िए:

Vestige Flax Oil Capsules Side Effects in Hindi – दुष्प्रभाव

Vestige Flax Oil के असामान्य सेवन से निम्नलिखित दुष्प्रभाव महसूस हो सकते हैं-



  • एलर्जी
  • पेट फूलना
  • पेट दर्द
  • कब्ज होना
  • डायरिया
  • शरीर में गैस बनना
  • आंतो से जुड़ी समस्या

ध्यान रखें, इस उत्पाद से सबको दुष्प्रभाव नहीं होते हैं और सबकों एक जैसे नहीं होते हैं। आमतौर पर दुष्प्रभाव इसमें मौजूद घटकों से एलर्जी या शरीर की अलग प्रतिक्रिया से होते हैं।

Vestige Flax Oil Capsules Dosage in Hindi – खुराक

किसी भी उत्पाद को इस्तेमाल में लेने से पहले अच्छे जानकर या चिकित्सक की राय अवश्य लेनी चाहिए। क्योंकि उत्पादन में मौजूद घटकों के परस्पर क्रिया शरीर में कोशिकाओं के स्तर पर असर डालते हैं, जिससे शरीर का मेटाबोलिज्म प्रभावित होता हैं।

  • इसकी 1 समय पर 1 कैप्सूल लेना उचित हैं।
  • इसे दिन में 1 से 3 बार तक जरूरत अनुसार लें सकते हैं।
  • इन कैप्सूल को गर्म स्थान पर रखने की बजाय ठंडे स्थान पर रखना चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक के निर्देशन में सतर्कता के साथ Flax Oil Capsules का उपयोग करना चाहिए।
  • दुष्प्रभाव से बचने के लिए शुरू में इसकी बिल्कुल कम खुराक लें। फिर जरूरत अनुसार मात्रा बढ़ाए।

Vestige Flax Oil Capsules Precautions – सावधानी

Vestige Flax Oil Capsules से जुड़ी सावधानिया निम्न हैंं।

  • यदि इस उत्पाद में मौजूद किसी सामग्री से एलर्जी हो, तो इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
  • 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • गर्भावस्था में इस उत्पाद के उपयोग से बचना चाहिए और डॉक्टर की सलाह पर ही कोई सप्लिमेंट लें।
  • स्तनपान करानेवाली महिलाओं को इसे इस्तेमाल के दौरान बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।
  • यदि पाचन कमजोर हो तो चिकित्सक या जानकर के निगरानी में ही Flax Oil Capsules का प्रयोग करना चाहिए।
  • लिवर, किडनी व हृदय दुर्बलता के मामलें में डॉक्टर से उचित निजी सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • यह एक वैकल्पिक उत्पाद हैं, जो लोग रोजाना पोष्टिक आहार लेते हैं, उन्हें इस उत्पाद की इतनी जरूरत नहीं हैं।

Vestige Flax Oil Capsules FAQ

क्या गर्भवती महिलाएं Vestige Flax Oil Capsules का इस्तेमाल कर सकती हैंं?

नहीं, आमतौर पर गर्भवस्था में इस सप्लिमेंट के इस्तेमाल का सुझाव नहीं दिया जाता हैं। इसलिए डॉक्टर से उचित सलाह लेकर कोई कदम उठाए।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए Vestige Flax Oil Capsules सुरक्षित हैं?

नहीं, क्योंकि माँ के दूध के माध्यम से बच्चे को प्रभावित कर सकता हैं।



क्या Vestige Flax Oil Capsules से लत लगती हैं?

क्योंकि इस उत्पाद में लत लगाने वाली कोई सामग्री नहीं हैं, इसलिए इसके उपयोग की आदत नहीं पड़ती।

क्या Vestige Flax Oil Capsules के इस्तेमाल के दौरान शराब का सेवन किया जा सकता हैं?

इसे और शराब के परस्पर क्रिया के कोई स्पष्ट परिणाम दर्ज नहीं हुए है।

क्या बच्चों के लिए Vestige Flax Oil Capsules सुरक्षित हैं?

नहीं, छोटे बच्चों में इस उत्पाद से होने वाले दुष्प्रभावों की आशंका बढ़ जाती हैं। इसलिए बच्चों को सिर्फ पौष्टिक आहार देने की कोशिश करे।

पढ़िये:

3 thoughts on “Vestige Flax Oil Capsule के फायदे, नुकसान, खुराक, सावधानी”

Leave a Comment