Forever Argi+ Benefits in Hindi – फोरेवर ऐग्री प्लस के फायदे
इस लेख में हम Forever Living के एक और प्रॉडक्ट Forever Argi+ Review देखेंगे। अंतिम लेख में हमने FLP Products List में से एक प्रचलित प्रॉडक्ट Forever C Plus के बारे में जाना था।
यहाँ हम Forever Argi+ Uses, Benefits, Side Effects, Composition, Dosage, Price पर बात करेंगे, साथ ही Forever Agri+ से जुड़े कुछ ज़रूरी सवालों का जवाब भी देंगे।
तो चलिए फिर शुरू करते है।
What is Forever Argi+ in Hindi?
Forever Argi+, फोरेवर लिविंग कंपनी की L-Arginine सप्लीमेंट उत्पाद हैंं, जो पाउडर के रूप में उपलब्ध हैंं। Forever Living कंपनी अपने Aloe Vera प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है, लेकिन इसके अन्य वेलनेस प्रोडक्ट भी है।
L-Arginine को विज्ञान में चमत्कारिक कण भी माना जाता हैंं। Forever Living कंपनी का दावा हैंं, Forever Agri+ से सारे दैनिक स्वास्थ समस्याओं को दूर किया जा सकता हैंं। Forever Argi+ पर्याप्त ऊर्जा और पोषक-तत्व देने वाला एवं उनका पाचन सुचारू रूप से करवाने वाला उत्पाद हैंं।
Forever Argi+ Composition in Hindi – संरचना
Forever Argi+ में निम्नलिखित घटक होते हैंं।
- L-Arginine
- Vitamin C, D3, K2,B6, B9, B12
- Citric Acid
- MaltoDextrin
- Anthocyanin
- Ascorbic Acid
- Gum-Arbic
- Silicon Dioxide
- Chole Calciferol
- Pyridoxine Hydrochloride
- Phosphate
- D-Ribose
- Pomegranate Extract
- Cyanocobalamin
- Monopotassium
- Red Wine Extract
- Blue Berry
- Black Berry
- Elder Berry
- Folic Acid
- Grape Skin Extract
- Rasp Berry
- Morello Cherry
इनके अलावा Forever Agri+ में, स्वाद को बनाये रखने के लिए काफी Sweetener, Food Additives जैसे Maltadextrin, Cyanocobalamin का भी प्रयोग हुआ हैं।
Forever Argi+ Benefits in Hindi – फायदे
Forever Argi+ से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हैं।
- Forever Argi+ शारीरिक ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता हैं।
- इसे कसरत से पहले सप्लिमेंट के रूप में ले सकते हैं।
- Forever Argi+ रक्तचाप को नियंत्रित रखता हैं और हृदय प्रणाली को स्वस्थ रखता हैं।
- यह समझने की क्षमता बढ़ाता हैं और दिमाग के कार्य क्षमता बेहतर करता हैं।
- Agri+ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता हैं।
- Forever Argi+ हड्डियों और मांसपेशियों के विकास में मदद करता हैं।
- पूरे शरीर में सुचारू रूप से खून, तत्वों को पहुँचता हैं।
- कुछ लोगों में Forever Argi+ पाचन तंत्र को बेहतर करता हैं।
- पुरुषों में Forever Argi+ Testosterone हॉर्मोन के स्तर को बढ़ाता हैं।
- Foever Argi+ वसा और ग्लूकोज के मेटाबोलिज्म को बेहतर करता हैं।
Forever Argi+ Side Effects in Hindi – दुष्प्रभाव
Forever Argi+ के आमतौर पर कोई दुष्प्रभाव दर्ज नहीं किये गए हैं। तो भी Forever Argi+ में मुख्य तौर पर अजैविक घटक मौजूद हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं।
हमने नीचे Forever Argi+ के दुष्प्रभाव, इसमें मौजूद घटकों के गुण और आपस में परस्पर क्रिया के आधार पर बताया हैं। Forever Argi+ को निश्चित मात्रा से ज्यादा या अनियमित प्रयोग करने से निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
- L Arginine एलर्जी और अस्थमा जैसी श्वास संबंधित समस्याएं कर सकता हैं।
- L Arginine घांव भरने के दर को बढ़ा सकता हैं।
- Forever Argi+ में मौजूद Meltadextrin श्वास संबंधित बीमारियां, एलर्जी पैदा कर सकता हैं।
- Forever Argi+ में मौजूद Phosphate किडनी संबंधित समस्याएं कर सकता हैं।
- Phosphate ज्यादा मात्रा में लिया जाए तो आंत के जलन, ओस्टियोपोरोसिस कर सकता हैं।
- L-Arginine और Phosphate के ज्यादा मात्रा या अनियमित सेवन करने से जान भी जा सकती हैं।
- Forever Argi+ में मौजूद Meltadextrin शुगर के स्तर को बहुत ज्यादा बढ़ा देता हैं। मधुमेह के मरीजो को सतर्कता से प्रयोग करना चाहिए।
इनके अलावा भी अगर Forever Argi+ के किसी घटक से एलर्जी हो, तो साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। अत्यंत साइड इफेक्ट्स दिखने पर तुरंत इसका सेवन बंद करना चाहिए।
Forever Argi+ Dosage in Hindi – खुराक
चिकित्सक को अपनी वर्तमान स्वास्थ स्थिति, लत, जारी दवाई और जीवनशैली के बारे में विस्तार से बताये। चिकित्सक द्वारा बताये गए मात्रानुसार, समय और निश्चित अवधि तक ही किसी भी उतपादन को इस्तेमाल करना चाहिए।
Forever Argi+ की खुराक निम्नलिखित हैं।
- Forever Argi+ को दिन में सिर्फ एक बार ही प्रयोग करना चाहिए।
- Forever Argi+ के एक फार्मूला को 240ml पानी के साथ लेना चाहिए।
- Forever Argi+ को सुबह कसरत से पहले लेना ज्यादा बेहतर रहेगा।
- यदि आप कसरत या योग नहीं करते हैं, तो आप Forever Argi+ कभी भी हर 24 घंटे के अंतराल में ले सकते हैं।
- इसे खाने के साथ या बिना भी लिया जा सकता हैं।
- यह के वैकल्पिक उत्पाद हैं, जिसकी सबको जरूरत नहीं होती हैं।
- जिनकी पोषण की पूर्ति खाने से हो जाती हैं, उन्हें इसे लेने की कोई जरूरत नहीं हैं।
Forever Argi+ Precautions – सावधानियाँ
Forever Argi+ में मौजूद घटको के आधार पर निम्न सावधानियाँ बरतनी चाहिए।
- Forever Argi+ को पूरे दिन में एक बार ही लेना चाहिए।
- मधुमेह के मरीजों को Forever Argi+ से बचना चाहिए, क्योंकि इसमे मौजूद Meltadextrin शुगर के स्तर को बहुत ज्यादा बढ़ा देता हैं।
- हृदयघात झेले हुए मरीजों को Forever Argi+ के उपयोग से बचना चाहिए। क्योकि L- Arginine इन समस्याओं को बढ़ा सकता हैं।
- श्वास संबंधित रोगों में Forever Argi+ के प्रयोग से बचना चाहिए, क्योंकि L-Arginine, Meltadextrin श्वास संबंधित रोग पैदा कर सकते हैं।
- गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन शुरू करने से पहले डॉक्टर से विशेष सलाह लेनी चाहिए।
- शुरू में इसका कम मात्रा में सेवन करें, फिर धीरे-धीरे जरुरत अनुसार खुराक बढ़ाए।
पढ़िये:
Forever Agri+ काम कैसे करता हैं?
Forever Argi+ मुख्य तौर पर L-Arginine सप्लिमेंट हैं। L Arginine का अन्य Catalyst के सहयोग से Nitric Oxide का निर्माण करने और गैर जरूरी उत्पन्न मुक्त कणों (Free Radicals) के शरीर से सफाई करने, पर निर्भर करता हैं। ये क्रिया जितनी अच्छी तरह से होती हैं, वो उत्पाद उतनी अच्छा L-Arginine सप्लीमेंट माना जाता हैं। इस क्रिया को Dilation कहा जाता हैं।
Catalyst परस्पर क्रिया में भाग नहीं लेते, लेकिन क्रिया होने के दर को तीव्र कर देते हैं।
Nitric Oxide पूरे शरीर की नसों को खोलता हैं, जिससे वाहिका तंत्र अच्छे से काम करती हैं और खून, ज़रूरी तत्वों को पूरे शरीर में अच्छे से पहुँचते हैं। इस दौरान पैदा हुए गैरजरूरी मुक्त कणों को Antioxidants की मदद से शरीर के बाहर निकाला जाता हैं। हम नीचे Forever Argi+ के Dilation एवं परस्पर क्रिया में भाग लेने वाले Catalysts, Antioxidants और उनके प्रभाव के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Forever Argi+ में विटामिन को Catalyst के रूप में उपयोग किया जाता हैं। जिसमें Vitamin-C, D-3, K-2, B-6, M, B-9, B-12 प्रयोग होते हैं। 5 ग्राम L-Arginine इन Catalysts के साथ उचित अनुपात में मिश्रित हो, शरीर में Nitric Oxide बनाते हैं। जो शरीर के नशों को अच्छे से खोलते हैं। इस क्रिया में कुछ गैरजरूरी मुक्त कण पैदा हो जाते हैं, जिनकी Argi+ में मौजूद Antioxidants के जरिये सफाई की जाती हैं।
Forever Agri+ में Antioxidants के तौर पर Pomegranate Extract, Red Wine Extract , Folic Acid, Grape Skin Extract, Blue Berry, Black Berry, Elder Berry, Rasp Berry, Morello Cherry और Anthocyanin का इस्तेमाल किया जाता हैं। ये सब बहुत शक्तिशाली एवं प्रभावी Antioxidants हैंं, जो मुक्त कणों की अच्छे से सफाई करते हैं। मुक्त कण मुत्राशय मार्ग, मल द्वार, पसीने के साथ या श्वास मार्ग से शरीर के बाहर निकल जाते हैं।
सवाल-जवाब
क्या Forever Argi+ का गर्भवती महिलाओं द्वारा उपयोग करना सुरक्षित हैं?
गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर के निर्देशानुसार ही Forever Argi+ का प्रयोग करना चाहिए।
क्या स्तनपान करानेवाली महिलाओं के लिये Argi+ का इस्तेमाल करना सुरक्षित हैं?
स्तनपान करानेवाली महिलाओं को डॉक्टर के निर्देशानुसार ही Forever Argi+ का प्रयोग करना चाहिए।
क्या Forever Argi+ पूर्ण शाकाहारी हैं?
हाँ, ये पूर्णतः शाकाहारी सप्लीमेंट हैं।
क्या Forever Argi+ के घटक प्राकृतिक/ जैविक हैं?
नहीं, Forever Argi+ में संमलित अधिकतर सामग्रियां प्राकृतिक या जैविक नहीं हैं। इसके कई घटक लैब में तैयार किये जाते हैं।
क्या Forever Argi+ के इस्तेमाल के दौरान शराब का प्रयोग करना सुरक्षित हैं ?
इस मसले पर अपने चिकित्सक से ज़रूर सलाह ले क्योंकि शराब बहुत सारे चीज़ों के गुण पर असर ड़ालता हैं।
पढ़िये:
Forever argi plus helpful for rheumatoid arthritis??
Or is it harmful for rheumatoid arthritis patient??
Please reply me and also mail me your answer.
Your faithfully
Cvk patel ji kya aapne argi + try kiya?
Or agr kiya to uske results kaise h?
Please reply..
Arthritis patient h mere uncle..
Please help me
Argi+ bahut hi aachha product hai .
Aur ye positive results deti hai .
Instagram ID (nitish aayan) follow me?
Kya 6years k bache Argi+ le skte hai??