आज के इस युग में ज्यादातर लोगो के पास स्मार्टफोन होता है, नही तो परिवार में किसी एक सदस्य के पास स्मार्टफोन होता ही है।
फिर भी बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन का सही से प्रयोग नही कर पाते है और बिजली-पानी का बिल भरने के लिए घंटो तक लाइन में भी खड़े रहते है। यानि, एक गैजेट जिसका नाम ही स्मार्ट से शुरू होता है, बहुत से लोग उसका स्मार्ट तरीके से उपयोग नहीं करते।
आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे, कि कैसे आप घर बैठे अपने स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर की मदद से आसानी से पानी का बिल भर सकते है और इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है।
इस लेख में आपको राजस्थान वॉटर बोर्ड यानि PHED Bill का भुगतान कैसे करें, इसपर खास जानकारी देंगे।
ऑनलाइन राजस्थान वॉटर बोर्ड का बिल कैसे भरे?
आप घर बैठे कई तरीकों से ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते है, वही इस पोस्ट में हम आपको सबसे अच्छा और आसान सा एक तरीका बतायेगे, जिससे आप पानी और बिजली का बिल एक ही ऐप App की मदद से राजस्थान के किसी भी कोणे से भर सकते है।
आपको अपना बिल भुगतान करने के लिए “E-Mitra” नामक ऐप डाउनलोड करना है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।
ई-मित्र राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत बनाया ऐप है, इसलिए अब आपको बिल भुगतान के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तमाल नही करना पड़ेगा। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप इसे डायरेक्ट सर्च करके डाउनलोड कर सकते है, नही तो आप नीचे बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
ई-मित्र ऐप को डाउनलोड करने के बाद पानी का बिल भरने के लिए नीचे बताये स्टेप फॉलो करे।
स्टेप 1
अब आप जैसे ही E-Mitra App खोलेंगे आपको ऊपर की साइड में (दी गई फ़ोटो के अनुसार) “Pay bill (without login)” लिखा हुआ नजर आएगा, उसपर क्लिक करना है।
वैसे तो आप लॉगिन करके या Sign up करके भी बिल का भुगतान कर सकते है, पर आपका काम आसान करने के लिए आपको ये सब करने की जरूरत नही है, आपको सिर्फ “Pay bill (without login)” पर क्लिक करना है।
स्टेप 2
इतना करने के बाद फ़ोटो के अनुसार आपको सबसे पहले अपना ईमेल एड्रेस डालना है। आप कोई भी ईमेल डाल सकते है, जिस पर आप पुष्टि का मेल प्राप्त कर सके।
स्टेप 3
फिर आपको अगली लाइन में अपना मोबाइल नंबर लिखना है ।
स्टेप 4
फिर आपको डिपार्टमेंट वाले कॉलम में PHED (राजस्थान के किसी भी क्षेत्र/खंड के पानी बिल के लिए) सिलेक्ट करना है ।
स्टेप 5
PHED सिलेक्ट करने के बाद आपको सर्विस में जाकर “Phed water bill with Emitra Key” सलेक्ट करना है। यह सेलेक्ट करते ही आपसे CID कोड माँगा जाएगा ।
स्टेप 6
CID कोड में आपको अपने बिल पर अंकित 12 अंको के EM_k नंबर को टाइप करना है और नीचे दिए गए “Fetch Bill Amount” पर क्लिक करे ।
नोट: EM_K नंबर आपके पानी के बिल पर 12 आंको का एक नंबर है।
स्टेप 7
ऐसा करते ही आपको आपकी बकाया राशि का पता चला जायेगा और आप Pay Bill पर क्लिक करे।
अब आप आप नेट बैंकिंग से भुगतान करना चाहते है या किसी ओर मॉड से पेमेंट करना चाहते है, दिए विकल्प में से सिलेक्ट कर ले।
स्टेप 8
अगर आप नेट बैंकिंग सिलेक्ट करते है, तो आपको अपनी बैंक की जानकारी भरकर बिल का भुगतान कर सकते है।
बिल का भुगतान होते ही आपकी स्क्रीन पर पुष्टीकरण मिलेगा और आपके मोबाइल नंबर पर भी मैसेज आ जायेगा।
अन्य ऐप से बिल भरे
Emitra राजस्थान सरकार का ऐप है, लेकिन इसमें कई बार समस्या बिल भुगतान में हो सकती है। इसलिए आप अन्य ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे PhonePe, GPay और PayTM का उपयोग करके भी बिल भुगतान कर सकते है।
इन सभी पेमेंट ऐप में आपको वॉटर बिल पेमेंट में PHED Rajasthan का विकल्प मिलेगा ही। जिसमें आप eMitra CID Code डालकर आराम से भुगतान कर सकते है।
इस प्रक्रिया को समझने के लिए आप नीचे दी विडियो को देख सकते है।
निष्कर्ष
आपको अब पता चल गया होगा, कि कैसे आप आसानी से अपना पानी का बिल भुगतान कर सकते है। आपको इसके लिए कही जाने की जरूरत नही है, सिर्फ कुछ मिनट के समय में आसानी से आप ऑनलाइन ऐप की मदद से बिल भर सकते है।
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेंट में जरूर बताए।
Agar hum phone pe, google pay se payment kese kare
aapko bill payment ka option milega
aapko bill payment ka option milega