पिछली पोस्ट में हमने बताया था, कि कैसे राजस्थान में पानी का बिल ऑनलाइन भरे। वही इस पोस्ट में आपको राजस्थान के अलग-अलग बिजली बोर्ड के बिल का भुगतान ई-मित्र ऐप से कैसे करे, इसपर विस्तार में जानकारी देंगे।
Emitra राजस्थान सरकार द्वारा जारी ऐप है। इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से राजस्थान में बिजली का बिल ऑनलाइन भर सकते।
इस लेख से राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरे? (Rajasthan Electrcity Bill Pay Online in Hindi) राजस्थान सरकार ई-मित्र ऐप का इस्तमाल कैसे करे? ई-मित्र ऐप से बिजली बिल कैसे भरे? जैसे सवालों का जवाब मिल जायेगा
Emitra App से राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन भरे
सबसे पहले तो आपको प्ले-स्टोर से E-Mitra नाम का राजस्थान सरकार का यह ऐप डाउनलोड करना होगा।
इसे आप प्ले-स्टोर पर सर्च करके या नीचे बटन पर क्लिक करके भी कर सकते है
ऐप के डाउनलोड होने के बाद, बिजली बिल भुगतान के लिए नीचे बताये स्टेप फॉलो करें।
स्टेप 1
जैसे ही Emitra ऐप खोलेंगे आपको ऊपर की साइड में (दी गई फ़ोटो के अनुसार) “Pay bill (without login)” लिखा हुआ नजर आएगा, उसपर क्लिक करना है।
वैसे तो आप लॉगिन करके या Sign up करके भी बिल का भुगतान कर सकते है। पर आपका काम आसान करने के लिए आपको, ये सब करने की जरूरत नही है। आपको सिर्फ “Pay bill (without login)” पर क्लिक करना है।
स्टेप 2
इतना करने के बाद फ़ोटो के अनुसार आपको सबसे पहले अपना ईमेल एड्रेस डालना है।
आप कोई भी ईमेल डाल सकते है, जिस पर आप पुष्टि मेल प्राप्त कर सके। अगर आपके पास ईमेल नही है, तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते है। फिर आपको अगली लाइन में अपना मोबाइल नंबर लिखना है।
स्टेप 3
अब आपका जो इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड/विद्युत विभाग है, वो सिलेक्ट करना है। जो आपके बिल के ऊपर लिखा हुआ होता है।
Services में भी आपको विधुत वितरण निगम लिमिटेड को ही सिलेक्ट करना है।
स्टेप 4
इस पेज के आख़री स्टेप में आपको अपने बिल पर लिखित K Number डालना है।
स्टेप 5
अब K Number डालकर एक बार सारी भरी हुई जानकारी चेक करले, ताकि कोई त्रुटि ना हो। उसके बाद आप “Fetch Bill Amount” पर क्लिक करे। जिससे कितनी बिल राशि आपकी बकाया है, यह जानकारी आपको नीचे लिखी हुई मिलेगी।
स्टेप 6
इसके बाद बिल भरने के लिए आप “Pay Now” पर क्लिक करे और अपना पेमेंट तरीका सिलेक्ट करे। यहाँ आपको पेमेंट देने के लिए विभिन्न विकल्प मिलते है, जिसमे नेटबैंकिंग और UPI भी शामिल है। इनमे से आप कोई भी विकल्प पेमेंट देने के लिए चुन सकते है।
अंत में पेमेंट पूरी हो जाने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमे आपको बिल भरे जाने की पृष्टि रिसिप्ट मिलेगी।
नोट: ई-मित्र ऐप से आप राजस्थान के सभी बिजली विभाग के बिल का भुगतान नहीं कर सकते है। यह ऐप राजस्थान के सभी क्षेत्र के पानी के बिल के लिए उपयुक्त है, परन्तु इससे सभी क्षेत्र के बिजली बिल का भुगतान अभी तक नहीं होता, पर अगले अपडेट में अन्य बिजली बोर्ड को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।
अन्य ऐप से बिजली बिल भरे
Emitra राजस्थान सरकार का ऐप है, लेकिन इसमें कई बार समस्या बिल भुगतान में हो सकती है। इसलिए आप अन्य ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे PhonePe, GPay और PayTM का उपयोग करके भी बिल भुगतान कर सकते है।
इन पेमेंट ऐप में आपको बिजली बिल पेमेंट में Rajasthan के सभी बिजली बोर्ड का विकल्प मिलेगा ही। जिसमें आप K Number डालकर आराम से भुगतान कर सकते है।
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, कि राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरे? समझ आ गया होगा। अगर कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमे कमेंट में जरूर बताये।