Proveda Business क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?

इस लेख में हम Proveda India नामक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी पर संपूर्ण जानकारी देने वाले है।

शायद आपको भी किसी ने Proveda के बिजनेस प्लान और प्रोडक्ट के बारे में बताया होगा, जिसमें इससे घर बैठे पैसे कमाने के दावें किये होगें।


यह पोस्ट निष्पक्ष Proveda Review है, जिसमें Proveda Company, इसके प्रोडक्ट और इनकम प्लान को विस्तार से समझेंगे।

proveda in hindi

अंत में, क्या Proveda फ्रॉड है? और क्या मुझे Proveda से जुड़ना चाहिए? इस सवाल का जवाब देंगे, तो चलिए फिर शुरू करते है।

Proveda क्या है?

Proveda India एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और इसके प्रमुख संस्थापक का नाम असीम सूद है।



Aseem Sood

असीम सूद ने अपनी पहली कंपनी की शुरुआत 2010 में की थी। Proveda Herbal जो Proveda Herbal Private Limited नाम से रजिस्टर है, जिसमें ये पर्सनल केअर, वैलनेस और ब्यूटी प्रोडक्ट बनाते है।

2014 में असीम सूद के नाम पर TBC By Nature Private Limited नामक एक और कंपनी रजिस्टर हुई है। TBC By Nature के भी पर्सनल केअर प्रोडक्ट है।

Proveda Herbal एक प्रोडक्ट Supplier की तरह काम करती है, जबकि TBC By Nature के ब्रांड प्रोडक्ट है। पर TBC By Nature को शायद इतनी सफलता नहीं मिली है, इसलिए यह कंपनी रूप में बंद हो चुकी है। लेकिन इसके प्रोडक्ट Proveda Herbal (Supplier) और Proveda India (MLM) की वेबसाइट पर देखने को मिलते है।

Proveda India की शुरुआत मई, २०१९ में हुई है और कई हद तक यह कंपनी सफल नज़र आती है। क्योंकि ProvedaIndia.com अनुसार, इनके पास 2 लाख से ज्यादा डायरेक्ट सेलर और 1400+ ब्रांच व मार्ट है।

पढ़िए: Secure Life की सच्चाई



Company Profile

NamePROVEDA MARKETING INDIA PRIVATE LIMITED
CINU51909HR2019PTC080503
DirectorASEEM SOOD, BRAHAM PRAKASH SOOD
Incorporation Date23 May 2019
Head OfficeGurgaon, Haryana
WebsiteProvedaindia.com
Email[email protected]

Joining Process

Proveda India से कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है। इससे जुड़ने के लिए Proveda की ऑफिसियल वेबसाइट पर Become a Distributor/Consultant का विकल्प आपको टॉप में दिख जाएगा। इसपर क्लिक करके, आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है।

Registration के दौरान आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी, जैसे

  • Sponsor ID
  • पैन कार्ड या अन्य लीगल ID प्रूफ
  • आधार कार्ड या एड्रेस प्रूफ
  • बैंक अकाउंट डिटेल और ब्लेंक चेक

Proveda से जुड़ना मुफ्त है, लेकिन इनकम करने के लिए हर महीने प्रोडक्ट खरीद की जरूरत पड़ सकती है।

पढ़िए: Forsage Review in Hindi

Proveda Products

Proveda के पास निम्न केटेगरी के 130 से ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध है।



  • पर्सनल केअर
  • सप्लीमेंट
  • एग्रीकल्चर
  • होम केअर
  • FMCG प्रोडक्ट

Proveda का कहना है, कि उनके 80 प्रतिशत प्रोडक्ट इनकी जयपुर और हरिद्वार की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में बनाये जाते है और दूसरी कंपनी के लिए भी ये प्रोडक्ट बनाते है।

proveda-products

Proveda के प्रोडक्ट पर 30 दिन की रिफंड पॉलिसी होती है। अगर प्रोडक्ट पैक है, तो उसे 30 दिन के भीतर रिटर्न कर सकते है और कुल कीमत का 5% चार्ज कटता है।

हर प्रोडक्ट खरीद पर डिस्ट्रीब्यूटर को BV (Business Volume) मिलती है, जिसका उपयोग भिन्न इनकम गिनने में होता है।

आप Proveda की संपूर्ण प्रोडक्ट लिस्ट, नीचे दी लिंक पर क्लिक करके देख सकते है। जिसमें आपको हर प्रोडक्ट की MRP, DP और BV पता चल जाएगी।

Income Plan

Proveda के इनकम प्लान में कुल १२ प्रकार की इनकम है, जिन्हें आगे विस्तार से समझाया है।



  1. Retail Profit
  2. Repurchase Bonus
  3. Repurchase Club
  4. Startup Bonus
  5. Travel Fund Bonus
  6. Car Fund Bonus
  7. Star Bonus
  8. Lifestyle Bonus
  9. Mentorship Bonus
  10. Lifetime Royalty Bonus
  11. Annual Royalty Bonus
  12. Rank & Recognition

1. Retail Profit

Proveda अपने डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट MRP से 10 से 40% की छूट पर देती है, जिन्हें आगे बेचकर डिस्ट्रीब्यूटर रिटेल कमीशन कमा सकते है।

2. Repurchase Bonus

इस इनकम के लिए डिस्ट्रीब्यूटर को पहली प्रोडक्ट खरीद के बाद, 500 BV के प्रोडक्ट खरीदने जरूरी है। १०० BV के लिए औसतन ३०० से ५०० रुपए की खरीद करनी होती है।

हर एक 500 BV की पूर्ण-खरीद (Repurchase) कंपनी 1 Repurchase Club Point देती है।

1 Repurchase Club Point = 500 BV

इस इनकम में कंपनी अपने कुल BV टर्नओवर का 6% सभी डिस्ट्रीब्यूटर (2% for Retailer & 4% for Consumer) में बांटती है।

टर्नओवर और कुल अचीवर के अनुसार Club Point की कीमत तय होती है और जितने ज्यादा क्लब पॉइंट, उतनी ज्यादा यह इनकम होगी।



3. Startup Bonus

Startup Bonus के लिए हर महीने खुदकी 100 BV की खरीद होनी चाहिए।

उसके बाद, डाउनलाइन में 3000 BV की मैचिंग पर 1 Start Up Bonus पॉइंट मिलता है, जिसकी वैल्यू कंपनी के टर्नओवर और कुल अचीवर पर निर्भर करती है।

1 Startup Bonus Point = 3000 : 3000 BV Matching

इसमें कंपनी अपने कुल BV टर्नओवर का 24% सभी योग्य डिस्ट्रीब्यूटर में पॉइंट अनुसार बांटती है।

4. Travel Fund Bonus

ट्रेवल बोनस के लिए हर महीने 250 BV की खुदकी Repurchase जरूरी है। इसमें 12500 BV की मैचिंग 2 महीने लगातार करनी होती है।

1 Travel Fund Point = 12500 : 12500 BV Matching

इस इनकम में कंपनी अपने कुल BV टर्नओवर का 10%, डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा एकत्रित Travel Fund Point अनुसार देती है।



5. Car Fund Bonus

कार फण्ड बोनस में, 25000 BV की मैचिंग लगातार 3 महीने करनी होती है। साथ ही खुदकी हर महीने 500 BV होनी चाहिए और Proveda कुल BV टर्नओवर का 10% योग्य डायरेक्ट सेलर को बांटती है।

1 Car Fund Point = 25000 : 25000 BV Matching

6. Star Bonus

इसमें 50,000 मैचिंग BV करनी होती है और खुदकी हर महीने 500 BV की पर्चेज जारी रखनी होती है।

1 Star Bonus Point = 50000 : 50000 BV Matching

Star Bonus में कंपनी अपने कुल BV टर्नओवर का 12% योग्य डायरेक्ट सेलर में डिस्ट्रीब्यूट करती है।

7. Lifestyle Bonus

2 लाख BV मैचिंग पर, इस इनकम का 1 पॉइंट मिलता है। इसके तहत कंपनी अपने कुल BV का 8% योग्य डिस्ट्रीब्यूटर में बांटती है।

1 Lifestyle Bonus Point = 2 Lakh : 2 Lakh BV Matching

Lifrstyle Bonus के लिए निजी खरीद हर महीने 2,000 BV से ज्यादा होनी चाहिए।



8. Mentorship Bonus

Mentorship Bonus के लिए हर महीने 250 BV की खरीद जरूरी है। इसमें डायरेक्ट डाउनलाइन द्वारा अर्जित Start up Bonus, Travel Fund, Car Fund और Star Bonus का 8% बतौर कमीशन अपलाइन को जाता है।

9. Lifetime Royalty Bonus

मुख्य और अन्य डाउनलाइन लेग में 25 लाख BV और खुदकी 2000 BV खरीद हर महीने, इस इनकम के लिए शर्त है।

इसमें कंपनी अपने कुल मासिक BV का 1%, सभी योग्य डिस्ट्रीब्यूटर में बांटती है।

10. Annual Royalty Bonus

इस इनकम के लिए, 1 साल (1 अप्रैल से 31 मार्च) में ARBP (Annual Royalty Bonus Point) एकत्रित करने होते है।

इन पॉइंट के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसमें कंपनी अपने सालाना कुल BV टर्नओवर का 1.5% योग्य डिस्ट्रीब्यूटर में बांटती है।



11. Rank & Recognition

इस इनकम में रैंक हासिल करना होता है। 50,000 BV मैचिंग पर 1 पॉइंट मिलता है और कुल एकत्रित पॉइंट अनुसार रैंक आप नीचे दिए चार्ट में देख सकते है।

proveda-business-plan

इस इनकम में रिवॉर्ड के रूप में टूर (Tour) दिया जाता है।

पढ़िए: Suncity Solar क्या है?

Review

अब Proveda पर मेरा निजी रिव्यु शेयर करता हूँ।

Proveda में सबसे बेहतरीन चीज़, इसके प्रोडक्ट को लेकर है।



चूंकि Proveda Herbal दस सालों से प्रोडक्ट मैनुफैक्चरिंग और सप्लाइंग में है, तो MLM कंपनी शुरु करने का सबसे बड़ा चैलेंज खत्म हो गया है। Proveda के पास खुदके बहुत सारे प्रोडक्ट और अनुभव है, जिससे ये एक किफायती कीमत पर अपने प्रोडक्ट ला सकते है।

लेकिन कीमत अनुसार सभी प्रोडक्ट की क्वालिटी को, डायरेक्ट सेलर खुद चेक करें और जुड़ने से पहले संतुष्टि हासिल करें।

Proveda भारत की Top MLM Company जैसे वेस्टीज, मोदीकेअर, RCM, माई लाइफस्टाइल को बड़ी टक्कर दे सकती है। क्योंकि मुझे इस कंपनी में कोई बड़ी कमी नहीं दिखी है और कुछ ही सालों में ये 4 देशों में एक्टिव हो चुकी है।

Proveda का अनुभवी मैनेजमेंट इस एक सफल MLM कंपनी बना चुका है।

क्या मुझे Proveda से जुड़ना चाहिए?

यह फैसला आपका खुदका होना चाहिए, नाकि किसी के मोटिवेशन या प्रभाव में।



Proveda एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है और प्रोडक्ट अनुसार यह कंपनी अच्छा कर रही है। लेकिन इससे जुड़ने से पहले आपको नेटवर्क मार्केटिंग की समझ होनी चाहिए।

यह कोई Quick-Rich Scheme नहीं है, बल्कि इसमें रेगुलर इनकम के लिए 3 से 4 साल की लगातार मेहनत चाहिए, जिसमें सैकड़ों एक्टिव डाउनलाइन और कस्टमर की जरूरत होती है, जो नियमित प्रोडक्ट खरीदे।

इसके अतिरिक्त आपके पास मार्केटिंग व प्रेजेंटेशन स्किल्स होनी चाहिए। वही MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है, इसलिए खुदको परखें, कार्य को समझे और फिर निर्णय लें।

सवाल-जवाब

Proveda में जुडने के कितने पैसे है?

Direct Selling Rules के कारण अब Proveda समेत किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन इनकम प्लान अनुसार कुछ प्रोडक्ट ख़रीदने की जरुरत होती है।

क्या Proveda कंपनी फ्रॉड हैं?

नहीं, Proveda एक प्रमाणित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो प्रॉडक्ट आधारित और पूरी तरह से लीगल कंपनी है। इसे आप फ्रॉड नहीं कह सकते है।



क्या Proveda में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, Proveda में आपको लोगों को जोड़ना होता है। लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, इसमें आप सिर्फ रीटेल प्रॉफ़िट भी कमा सकते है, सिर्फ Proveda के प्रॉडक्ट MRP पर आगे बेचकर। लेकिन अगर आप MLM से अच्छी इनकम चाहते है, तो लोगों को जोड़ना बेहद जरूरी है।

Proveda के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है?

हाँ, Proveda के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन Proveda से खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था यानि पैक होने चाहिए।

Proveda से कितना पैसा कमा सकते है?

Proveda से कितना पैसा कमा सकते है, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, कि आपकी टीम कितनी बड़ी और एक्टिव है। बाकी आमतौर पर Proveda जैसी MLM कंपनी में सफल होने में 3 से 4 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद ही अच्छी इनकम की संभावना रहती है। इसमें कोई फ़िक्स सैलरी नहीं है, बल्कि खुदकी और डाउनलाइन की प्रोडक्ट बिक्री पर कमीशन तय होता है।

पढ़िए: Tron Thunder Token in Hindi

Categories MLM

Leave a Comment