Apply PMEGP Loan – लाखों का लोन सरकार द्वारा

इस पोस्ट ने हम भारत सरकार द्वारा जारी Loan Scheme के बारे में बात करने वाले है, जिसे PMEGP के नाम से भी जाना जाता हैं।

इस योजना के तहत कोई भी योग्य भारतीय 50 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकता है, जिसमें १५% से 35% तक सब्सिडी और न्यूनतम ब्याज-दर का प्रावधान है।


तो चलिए विस्तार से केंद्र सरकार की इस स्कीम को समझते है।

PMEGP क्या है?

PMEGP की फुलफॉर्म Prime Minister Employment Generation Programme है, जिसका मकसद छोटे व्यापार को बढ़ावा देना और नए रोजगार बनाने का है। हिंदी में इस योजना को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम कह सकते है।

pmegp loan scheme

इसी योजना के तहत भारत सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है, जिसके तहत आप ऑनलाइन Loan Apply कर सकते हैं और सीधे अपने खाते में पैसा पा सकते है।



लोन आवेदन की प्रक्रिया को समझने से पहले इसकी योग्यता के बारे में जान लेते है।

PMEGP लोन ब्याज और शर्ते

इस योजना में भारत सरकार ने सरकारी और प्राइवेट कंपनी (Lender) के साथ पार्टनरशिप की है, जो लोन देती है और सरकार उस लोन पर सब्सिडी प्रदान करती है।

इस लोन की ब्याज़दर आपकी प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, बैंक, प्रोजेक्ट प्रकार, लोन भुगतान क्षमता और अवधि पर निर्भर करता है।

औसतन 10% से 15% तक की सालाना इंटरेस्ट पर लोन प्राप्त कर सकते है, जिसमें 15% से 35% की सब्सिडी सरकार देती है। इस लोन के लिए आपका न्यूनतम १८ वर्ष का होना ज़रूरी है।

अगर आप निम्न में से कोई बिज़नेस शुरू रहे है, तो आप इस योजना के तहत लोन पा सकते है।



  • कपड़ा और परिधान का प्रोजेक्ट
  • सीमेंट और संबद्ध उत्पाद का प्रोजेक्ट
  • डेयरी और दूध उत्पाद का प्रोजेक्ट
  • एग्रो बेस्ड फूड प्रोसेसिंग का प्रोजेक्ट
  • फॉरेस्ट इंडस्ट्री का प्रोजेक्ट
  • स्मॉल बिज़नेस मॉडल का प्रोजेक्ट
  • कपड़ा और परिधान का प्रोजेक्ट
  • सीमेंट और संबद्ध उत्पाद का प्रोजेक्ट
  • फूड प्रोसोसिंग इंडस्ट्री का प्रोजेक्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक और विद्युत उपकरण का प्रोजेक्ट
  • हॉर्टीकल्चर- ऑर्गेनिक फार्मिंग का प्रोजेक्ट
  • कागज और संबंधित उत्पाद का प्रोजेक्ट
  • केमिकल/ पॉलिमर & मिनरल्स का प्रोजेक्ट
  • सर्विस सेक्टर इंडस्ट्री का प्रोजेक्ट
  • प्लास्टिक और संबंधित सेवाएं का प्रोजेक्ट
  • कचरा प्रबंधन का प्रोजेक्ट
  • कोल्ड स्टोरेज एंड कोल्ड चेन सॉल्यूशन का प्रोजेक्ट

ज़रूरी डॉक्यूमेंट

इस लोन योजना में निम्न डॉक्यूमेंट प्रूफ की ज़रूरत होती है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का पैन कार्ड, आधार कार्ड और 8वीं कक्षा का रिजल्ट
  • श्रेणी के अनुसार SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक, पूर्व-सैनिक या पीएचसी का सर्टिफिकेट
  • आवेदक का पहचान पत्र व निवास प्रमाण पत्र
  • स्पेशन कैटेगरी का सर्टिफिकेट ज़रूरत अनुसार
  • बिज़नेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट (CA से बनवाकर)
  • उद्यमी विकास कार्यक्रम (EDP) प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट
  • अगर हो तो एकेडमिक और टेक्निकल कोर्स का सर्टिफिकेट

PMEGP Loan Apply Online

आप PMEGP के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। यहां हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताते हैं:

pmegp loan
  1. सबसे पहले, PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या यहाँ क्लिक करें
  2. वेबसाइट पर “Application For New Unit” पर क्लिक करें।
  3. दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
  4. सभी जानकारी भरने के बाद “Save Applicant Data” पर क्लिक करें।
  5. फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  6. आपकी आवेदन के सफल सबमिशन के बाद, आपकी आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दिए जाएंगे।

आप अपनी आवेदन की स्थिति देखने के लिए Kviconline.gov.in/pmegp पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं। यहां आप देख सकते हैं कि आपकी आवेदन स्वीकृत हुई है या नहीं।

यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:

  1. किसी योग्य बैंक या लोन संस्थान पर जाकर आवेदन करें।
  2. आवश्यक दस्तावेज़ के साथ अपना आवेदन फॉर्म जमा करें।
  3. बैंक सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करके आपके फॉर्म को जमा कर देगा।

For Other Loan

अगर आप व्यवसाय नहीं करते है और अन्य किसी लोन के आवश्यकता है, तो उसके लिए भी भारत सरकार ने जनसमर्थ नाम का प्लेटफार्म खोला है।



जनसमर्थ के तहत भारत सरकार कुल 7 प्रकार के केटेगरी में लोन उपलब्ध करवाती है।

  • e-Kisan Upaj Nidhi (ई-किसान उपाज निधि)
  • Agri Loan – Kisan Credit Card (कृषि ऋण – किसान क्रेडिट कार्ड)
  • Renewable Energy (नवीकरणीय ऊर्जा)
  • Agri Infrastructure Loan (कृषि अवसंरचना ऋण)
  • Business Activity Loan (व्यवसाय गतिविधि ऋण)
  • Livelihood Loan (जीविका ऋण)
  • Education Loan (शिक्षा ऋण)

ध्यान रखें, इन सभी लोन केटेगरी में अलग-अलग स्कीम होती है, जिसके तहत लोन प्रदान किया जाता है। जनसमर्थ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment