Phyto Atomy Company क्या है? Real or Fake?

Phyto Atomy Company Details in Hindi: इस लेख में हम Phyto Atomy के बारे में विस्तार से जानेंगे और इसके इनकम प्लान को विस्तार से समझेंगे।

phyto atomy company

तो चलिए, बिना किसी देर के शुरू करते है।


Phyto Atomy क्या है?

Phyto Atomy कंपनी का पूरा नाम Phyto Atomy Private Limited है। यह मुंबई से MCA के तहत रजिस्टर हुई है।

डायरेक्ट सेलिंग प्लान के साथ इनकी वेबसाइट पर एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी दी गयी है। वही इस कंपनी के पास एक बड़ी प्रॉडक्ट सूची है, जिसमे 15,000 से भी अधिक प्रॉडक्ट होने का दावा भी है।

phyto-atomy-founder

मितेश अग्रवाल की पहली कंपनी RMCL पर दाग लगने के बाद अब एक ओर नई कंपनी इन्होंने शुरू की है, जिसका नाम Phyto Atomy रखा गया है।



बेशक यह नई कंपनी Phyto Atomy, RMCL से पूरी अलग है और इसे कंपनी ने Direct Selling 2.0 कहा है।

कई लोग Phyto Atomy को साउथ कोरिया की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी Atomy (एटोमी) समझ लेते है, क्योंकि इनके नाम समान लगते है।

RMCL की कहानी

RMCL की कहानी Phyto Atomy की स्थापना से जरूर जुड़ी हुई है।

RMCL भारत की शायद पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो स्टॉक मार्केट में दर्जित है।

Future Maker कंपनी पर पिरामिड स्कीम घोटाले की कार्यवाही होने के बाद, डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में इस कंपनी के खिलाफ भी सवाल खड़े हुए थे। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसने भी अपना Galaxy Business Plan फ्यूचर मेकर को देखकर जारी किया था, जो मनी-सर्कुलेशन करता था।



इसी के चलते यह कंपनी बंद होने के कगार पर है, लेकिन अभी भी RMCL का स्टेटस एक्टिव जरूर है और अब एक नयी कंपनी की शुरुआत की गयी है।

Phyto Atomy Company Profile

NamePHYTOATOMY PRIVATE LIMITED
CINU74999MH2020PTC345454
DirectorsAjay Singh, Kailas Bhikan Patil
Registration Date07 September 2020
Websitephytoatomy.com
Head officeThane, Maharashtra
Email[email protected]
Product CategoriesHealth Care, Personal Care, Electrical Appliance, Food etc.

Phyto Atomy Products

Phyto Atomy की प्रॉडक्ट लिस्ट काफी फैली हुई है। वही कंपनी की वेबसाइट पर भी लिखा है, कि इस कंपनी के पास 15,000 से ज्यादा प्रॉडक्ट है।

लेकिन अधिकतर प्रॉडक्ट की कीमत वेबसाइट पर नहीं बताई है और खरीदने का विकल्प भी मौजूद नहीं है।

phyto-atomy-products

कुछ प्रॉडक्ट जिनकी कीमत बताई है, वो मार्किट की तुलना में बेशक ज्यादा महंगे है। पर Phyto Atomy अपने प्रॉडक्ट पर कमीशन जमकर बांट रही है। डायरेक्ट डाउनलाइन की खरीद से लेकर पूर्ण-खरीद पर एक बड़ा कमीशन देने का वादा Phyto Atomy जरूर करती है।

इसके अतिरिक्त यह कंपनी मार्किट में EV (Electrical Vehicle) लाने का दावा भी कर रही है। हालांकि यह कब तक मुमकिन होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है।



Phyto Atomy Income Plan

Phyto Atomy कंपनी ने 9 इनकम तय की है।

  1. Retail Profit
  2. Direct Income
  3. Matching Income
  4. 20% of Direct Matching
  5. Performance Bonus
  6. LDB Bonus
  7. Super LDB Bonus
  8. Royalty Bonus
  9. Company Turnover Bonus

शुरुआत में ये सभी इनकम नहीं मिलती है, क्योंकि हर इनकम को पाने के लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होती है।

Phyto Atomy Review

Phyto Atomy के नयी कंपनी है, हालांकि इसका अस्तितव RMCL से जुड़ा हुआ है।

Phyto Atomy में सबसे अनोखी चीज़, इसका 15,000 से अधिक प्रॉडक्ट लाने का दावा है। लेकिन यह कब तक मुमकिन होगा, इसका कोई अंदेशा नहीं है।

प्रॉडक्ट की बड़ी सूची डायरेक्ट सेलर के लिए फायदेमंद जरूर है। वही खरीद व पूर्ण-खरीद पर Phyto Atomy बहुत ज्यादा कमीशन दे रही है।



परंतु अधिकतर MLM कंपनी की तरह, इसके प्रॉडक्ट की MRP भी मार्केट की तुलना में बहुत ज्यादा महंगे है, ऐसे में अंतिम उपभोक्ता को ज्यादा रकम हर खरीद पर चुकानी होगी।

Categories MLM

Leave a Comment