Oriflame Company क्या है? बिज़नेस की पूरी जानकारी

Oriflame Company Details in Hindi: इस पोस्ट में आपको Oriflame से जुड़ी कुछ शुरुआती जानकारी देंगे, जिससे आपको कुछ नया Oriflame के बारे में जानने को मिलेगा और इससे इसके बिजनेस प्लान को समझने में आसानी होगी।

डायरेक्ट सेलिंग में भारत सहित 60 से ज्यादा देशो में काम करने वाली Oriflame.com एक प्रसिद्ध कंपनी है। वर्ल्डक्लास ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट की बिक्री के साथ Oriflame सबको बतौर डिस्ट्रीब्यूटर (डायरेक्ट सेलर) बिज़नेस कर कमाने का मौका दे रही है।


Oriflame Kya Hai?

Oriflame एक अंतरराष्ट्रीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो बीयूटी और कॉस्टमैटिक प्रॉडक्ट बनाती है और बिक्री करवाती है।

Oriflame की शुरुवात 1967 में स्विट्ज़रलैंड में हुई थी। Oriflame के संस्थापक रोबर्ट जोचनिक और जोनस जोचनिक है, जोनस और रोबर्ट भाई है।

प्रॉडक्ट अनुसार आप Oriflame की सीधे-सीधे तुलना Lakme से कर सकते है।



Oriflame, MLM कंपनी होने के कारण डिस्ट्रीब्यूटर को मुनाफा और एक बड़ी कमाई करने का अवसर देती है। इसलिए Oriflame ने अपने ब्रांड की टैगलाइन “Your Dream, Our Inspiration” रखी है, जिससे तात्पर्य है कि आपके सपने, हमारी प्रेरणा“।

भारत में यह Oriflame India Private Limited नाम से MCA के अंतगर्त रजिस्टर है और इसका हेडऑफिस दिल्ली में मौजूद है।

Oriflame भारत में लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है।

Oriflame Company Profile

NameOriflame India Private Limited
CINU74899DL1994PTC061083
Date of Incorporation25 August 1994
DirectorsSUBRAMINIAN SITARAMAN, MANJIT SINGH BAWA, FREDERIC SEBASTIAN NIKODEMUS WIDELL
Head. OfficeDelhi
ProductsCosmetics & Personal Care
Websitein.oriflame.com

Oriflame से कैसे जुड़े

अब सवाल आता है, कि Oriflame से कैसे जुड़े।

इसके लिए किसी भी व्यक्ति जो बतौर डिस्ट्रीब्यूटर पहले से ही Oriflame से जुड़ा है, तो आप उनसे संपर्क करे।



वे आपको Oriflame डिस्ट्रीब्यूटर बनने में मदद करंगे। उन्ही लोगो के साथ जुड़े, जो सिर्फ पैसे नही बल्कि सिखने, सिखाने और टीमवर्क करते हो। इसके अलावा अगर आप किसी भी Oriflame के डिस्ट्रीब्यूटर को नही जानते, तो आप किसी नजदीकी Oriflame ऑफिस को ढूंढे या Oriflame की ओफिसियल वेबसाइट से अप्लाई करें।

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण कोई भी MLM कंपनी जॉइनिंग या अन्य फीस नहीं ले सकती है।

इसलिए Oriflame से जुडने के लिए आपको किसी भी निवेश की जरूरत नहीं है। लेकिन यहाँ कंपनी के प्लान अनुसार आपको कुछ प्रॉडक्ट पहले लेने जरूरी है।

Oriflame Business Plan

जैसे की पहले ही आपको बता चुके है, कि Oriflame एक MLM कंपनी है, जो बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़कर कमाई का मौका देती है।

इसमें आपको 2 काम करने होते है।



1. प्रोडक्ट बिक्री

इसमें सबसे पहले आपको कुछ प्रॉडक्ट Oriflame से ख़रीदना होगा, फिर आपको खरीदे हुए प्रॉडक्ट को आगे बेचना है।

कुल मिलाकर डायरेक्ट सेलिंग में आपको एक रिटेलर की तरह काम करना है। अगर आप कोई प्रॉडक्ट Oriflame से लेते है, जिसकी MRP 500 रुपए है, तो कंपनी आपको वह प्रॉडक्ट 450 रुपए में उपलब्ध करवाएगी। जैसे ही आप उस प्रॉडक्ट को 500 रुपए में बेच देते हो,आपको 50 रुपए का मुनाफा होगा।

ऐसे ही डायरेक्ट सेलिंग में ज्यादा से ज्यादा कंपनी के प्रॉडक्ट बेचने है, जिससे हर महीने अच्छी-ख़ासी इनकम कर सकते है

2. रिक्रूटमेंट

रिक्रूटमेंट में आपको ओर लोगो को कंपनी में आपकी डाउनलाइन में जोड़ना है और टीम वर्क करना है।

जैसे ही डाउनलाइन में लोग Oriflame के प्रॉडक्ट खरीदेंगे, इसपर कुछ प्रतिशत इनकम आपको भी मिलेंगी।



याद रखे, आपको पैसे लोगो को जोड़ने पर नहीं मिलेंगे, बल्कि डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट खरीद पर कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा।

आप हमारा अन्य लेख Oriflame Business के फायदे और नुकसान समझने के लिए भी पढ़ सकते है।

Oriflame Products

Oriflame के प्रॉडक्ट की लिस्ट बहुत लंबी है। Oriflame के ज्यादातर प्रॉडक्ट महिलाओ के लिए है। जिसमें स्किन, हेयर और बॉडी केअर के प्रॉडक्ट शामिल है। दूसरी कंपनियों की तरह ही Oriflame शेम्पू, हेयर ऑइल, साबुन, बॉडी लोशन, बीयूटी क्रीम, फेसवॉश जैसी सेकड़ो वेरायटी के प्रॉडक्ट उपलब्ध करवाती है।

Oriflame एक बड़ा और यूरोप का ब्रांड होने के कारण बहुत महंगा है। जैसे Oriflame के 75ml कोकोनट स्क्रब आयल की कीमत 249 रुपए है। इसी कारण से Oriflame भारत में अपना व्यापार अच्छे से नहीं बड़ा पा रही है।

Oriflame के प्रॉडक्ट के बारे में जानने के लिए आप Oriflame कैटलॉग डाउनलोड कर सकते है। Oriflame प्रॉडक्ट कैटलॉग PDF डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाये।



Oriflame Income Plan

 Oriflame के इनकम प्लान की बात करें, तो Oriflame 4 प्रकार की इनकम देती है।

  1. Immediate Profit
  2. Trade Discount & Incentive
  3. Bonuses
  4. Cash Awards

इन इनकम को पाने के लिए Oriflame में अलग-अलग लेवल है, जिनको हासिल करना जरूरी होता है। इसमें पहला लेवल Consultant है और अंतिम लेवल Diamond President Director है।

इन इनकम और लेवल के लिए अलग-अलग शर्ते और नियम है, जिन्हें पार करना बेहद जरूरी है।

Oriflame इनकम प्लान को विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करके Oriflame का ओफिसियल सक्सेस प्लान डाउनलोड करें।

हमे उम्मीद है, कि आपको Oriflame के बारे में जरुरी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमे कमेंट में जरुर बताये।



35 thoughts on “Oriflame Company क्या है? बिज़नेस की पूरी जानकारी”

  1. Hello sir I’m supriya oriflame consultant, Maine chahti hun aap log oriflame app english k alawa hindi main bhi provide kare, jise jinhe english nai aati unhe oriflame samjhen Maine prblm hoti hai, to plz aap oriflame beauty products knowledge ki hindi Maine app banaye jise har koi oriflame Maine teji se growth kar sake so plz help me, plz catalogue k shath shtha hindi beauty products book bhi provide kare free , thanku so much oriflame

    Reply
    • Yes right hindi me bhi hona chahiye because kuch h jo english nhi samjhte or sath hi unka mind bhi bahut Sharp hota h but english hone ke karan wo is tara ki opportunity kho dete h…..

      Reply
    • Search mein Oriflame se Judi Hui hai sir mein main Oriflame main chudi hoon aur aur har mahine Mera itna budget nahin ban raha hai shuruaat mein ki main product khareed sakun kisi Ko jod pa rahi hun to sar mujhe kya Karna chahie

      Reply
  2. Me oriflame ke products use krti hu muje bahot hi acha lgta h or muje oriflame business joint krna h

    Reply
  3. Mujhe Kisi Sonakshi Gupta Ne call kiya tha is company mein work karne ke liye kya hua sahi hai ya FIR fraud please please mujhe bataen

    Reply

Leave a Comment