Onpassive की सच्चाई क्या है? Real or Fake

Onpassive Real or Fake in Hindi: इस लेख में हम Onpassive Company का पूर्ण विश्लेषण करेंगे और इसकी सारी जानकारी बताएँगे।

Onpassive से बहुत से लोग लाखों कमाने के दावें करते है, लेकिन कई लोग Onpassive की सच्चाई से अनजान है। इसलिए लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।


Onpassive क्या है?

Onpassive कहना है, कि वे एक AI (Artificial Intelligence) & ML (Machine Learning) टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह कंपनी विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर समाधान प्रदान करती है और पूरा Ecosystem बनाया है।

यह कंपनी 2019 में स्थापित की गई थी। यह कंपनी MCA (Ministry of Corporate Affairs) के तहत 9 अगस्त 2021 को हैदराबाद में रजिस्टर है। OnPassive को GoFounder के नाम से भी जानते है, जो इसका ऐफ़िलिएट प्रोग्राम है।

Onpassive-founder
Onpassive Founder

ऐश मुफरेह (Ash Mufareh) OnPassive के फाउंडर व CEO है। Ash Mufareh का मानना है, कि इंटरनेट में दुनिया बदलने की ताकत है।



Onpassive का संचालन UAE और भारत से होता है और इसकी वेबसाइट पर आने वाले अधिकतर लोग USA, भारत, बांग्लादेश और नाइजीरिया से है।

पढ़िए: Young Passion Value Marketing

Company Profile

NameOnpassive Technologies Private Limited
CINU72900TG2021PTC153961
Date of Incorporation09 August 2021
DirectorsVenkata Ramana Rao Killi, Asmahan Mufareh, Junaid Ishtiaque Ahmed
Head. OfficeOrlando, United States & Hyderabad, India
Email[email protected]
ProductsOnline Services
WebsiteOnpassive.com

Onpassive Products

onpassive-ecosystem

Onpassive के प्रोडक्ट को O-Ecosystem नाम दिया गया है, जिनमें बहुत सारी ऑनलाइन सर्विस मौजूद है।

  • O-Mail
  • O-Net
  • OES
  • O-Trim
  • O-Connect
  • O-Bless
  • O-Booking
  • O-tracker
  • And IT Solutions

लेकिन Onpassive जो सर्विस उपलब्ध करवाती है, वो पहले से ही गूगल और अन्य बड़ी कंपनियाँ मुफ़्त में देती है। इसलिए Onpassive की सर्विस में कुछ नया नहीं है।

पढ़िए: Metafury क्या है?



Onpassive Joining Process

इस कंपनी से जुड़ने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

सबसे पहले आपको इनकी वेबसाइट Onpassive.com पर रजिस्टर करना पड़ता है। रजिस्टर करते समय आपको कुछ ऐसा फॉर्म दिखेगा

Onpassive-registration

रजिस्टर करने के बाद आपको एक O-मेल ID दी जायेगी। इस ई-मेल ID का प्रयोग कर के आप OnPassive के इको-सिस्टम से जुड़ सकते हैं।

जुड़ने के बाद इसके ऑनलाइन सर्विस का उपयोग कर सकते है, साथ ही नये लोगों को इसमें जोड़कर कमीशन कमा सकते है।

Onpassive Income Plan

Onpassive में जुड़ने के बाद $25 से $500 तक का निवेश करके इनकम कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको नए लोगों को इसमें जोड़कर निवेश करवाना होगा।



नीचे दिए गए चार्ट में दिखाया गया है, कि किस लेवल पर कितने मेम्बर जोड़ने पर कितना कमीशन मिलता है।

Onpassive-income-plan

अगर आप पहले लेवल पर 3 मेम्बर को $25 निवेश करवाते है, तो आपको $6 का कमीशन मिलेगा। यह रेफ़रल कमीशन निवेश राशि और लेवल अनुसार बदलता है।

पढ़िए: IFFT Company in Hindi

Review

हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको Onpassive का बिजनेस मॉडल समझ आ गया होगा।

Onpassive एक टेक्नोलॉजी कंपनी MLM का प्रयोग अपने प्रोमशन में कर रही है। लेकिन कुछ बड़ी समस्या Onpassive के साथ देखने को मिलती है।



प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किए

Onpassive अपने प्रोडक्ट को लेकर बहुत से दावे करती है, लेकिन वास्तविकता अलग है। हमने अपने पहले रिव्यु में कहा था, कि Onpassive में दावें खोकलें है और सारे प्रोडक्ट लॉंच नहीं होंगे।

कुछ ऐसा ही पिछले 4 सालों से हुआ है और भविष्य में भी इसके प्रोडक्ट लॉन्च नहीं होंगे।

Onpassive की शुरुआत 2019 में हुई थी और तब से कंपनी ने सिर्फ 3 प्रोडक्ट ही लॉन्च किए है, जो O-Mail, O-Trim और O-Net है।

वास्तविक प्रोडक्ट नहीं है

Onpassive कुछ नया नहीं कर रही है, बल्कि मौजूद ऑनलाइन सर्विस पर ही काम कर रही है।

Gmail जो मुफ्त है और गूगल का बेस्ट प्रोडक्ट है, उसके सामने O-Mail कुछ नहीं है। Onpassive की सर्विस को कोई क्यों अपनाएगा, जब पहले ही बड़ी कंपनियां मुफ्त और बेहतर तरीके से वो सर्विस देती है।



ऐसे में Onpassive Ecosystem सिर्फ़ नाम का प्रोडक्ट है।

ऐश मुफरेह का इतिहास

ऐश मुफरेह खुदकों एक बड़ा आदमी बताते है, लेकिन इन्होंने पहले कई घटालें किए है।

ऐश मुफरेह ने 2012 में Telexfree की शुरुआत की थी, जो पोंजी स्कीम थी और अमेरिकी सरकारी एजेंसी SEC ने इसे 2014 में बंद करवाया था।

इसके बाद PayDiamond की शुरुआत इन्होंने 2017 में की थी और 2018 में वो कंपनी बंद हो गई थी।

फिर उनके दिमाग़ में Onpassive का ख़्याल आया, जिसमें भारत इनका बड़ा टारगेट है।



मनी-सर्कुलेशन प्लान

अगर Onpassive की सर्विस को हम साइड में रखें, तो इनकम प्लान अनुसार यह मनी-सर्कुलेशन है।

चूंकि Onpassive के पास ख़ास प्रोडक्ट नहीं है, इसलिए जो पैसा लोग Onpassive को देते है, वह व्यर्थ है। इसमें लोगों का पैसा लोगों में घुमाया जाता है और यह पिरामिड स्कीम है।

इसलिए Onpassive एक बड़ा मनी-सर्कुलेशन घोटाला है।

भारत में गैरकानूनी है

अगर Onpassive एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तरह काम करना चाहती है, तो इसे Direct Selling Rules 2021 का पालन करना होगा।

लेकिन इस कंपनी ने अपने Compliance Documents साझा नहीं किये है, साथ ही इसके पास वास्तविक प्रोडक्ट नहीं है। इसलिए Onpassive भारत में लीगल MLM कंपनी नहीं है।



पढ़े: RCM Company in Hindi

Onpassive FAQ

Onpassive में जुडने के कितने पैसे है?

Onpassive से जुड़ना मुफ़्त है, लेकिन कमाई के लिए $25 से $500 तक का निवेश चाहिये।

क्या Onpassive में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, Onpassive में आपको लोगों को जोड़ना होता है, तभी आपको डाउनलाइन से कमीशन मिलेगा।

Onpassive Real or Fake Company?

Onpassive एक फ़्रॉड कंपनी है, जो मनी-सर्कुलेशन घोटाला है।

क्या Onpassive से जुड़ना चाहिए?

नहीं, हमारी सलाह अनुसार Onpassive से नहीं जुड़ना चाहिए। क्योंकि इसके पास उपयोगी प्रोडक्ट नहीं है और Direct Selling Guideline का पालन नहीं करती है।



पढ़िए: Internacia in Hindi

Categories MLM

2 thoughts on “Onpassive की सच्चाई क्या है? Real or Fake”

Leave a Comment