NV Shoppe क्या है? बिजनेस या सिर्फ़ धोखा

इस लेख में NV Shoppe के प्लान और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देंगे, जिससे सिर्फ 1 साल में हजारों लोग जुड़ गए है और पैसे कमाने की उम्मीद कर रहें है।

NV Shoppe plan

अंत में हम NV Shoppe के नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर अपना निजी रिव्यू भी शेयर करेंगे।


NV Shoppe क्या है?

NV Shoppe एक प्रॉडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग प्लान है, जिसका संचालन NV Shoppe Sales and Marketing Private Limited द्वारा किया जाता है। यह कंपनी MCA के अंतर्गत 21 अगस्त 2020 को रजिस्टर हुई थी।

संदीप, संगीता और मीनाक्षी यादव इस कंपनी के वर्तमान डायरेक्टर है। कंपनी हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, परिधान, डिजिटल कोर्स, FMCG और कुछ अन्य प्रॉडक्ट श्रेणी में डील करती है।

Name NV Shoppe Sales and Marketing Private Limited
CINU52609UP2020PTC133048
DirectorsMINAXI YADAV, SANDEEP, SANGEETA
Register Date21 August 2020
Websitenvshoppe.com
Head officeNoida, UP
Email[email protected]
Product CategoriesHealth Care, FMCG, Course, Clothing, Jewellery, etc.

NV Shoppe Joining

कोई भी इस NV Shoppe से बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है, जिसे अन्य भाषा में डायरेक्ट सेलर भी कहा जा सकता है। NV Shoppe से जुड़ने के लिए, कानूनी पहचान प्रमाण जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते की आवश्यकता होती है और कंपनी के प्रॉडक्ट पैकेज को खरीदना होता है।



कंपनी कुल 7 प्रकार के प्रॉडक्ट पैकेज उपलब्ध करवाती है, जिसे खरीदकर कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बना जा सकता है। निम्नलिखित टेबल की मदद से आप कंपनी के प्रॉडक्ट पैकेज की जानकारी ले सकते है।

NamePVPrice
Kit-1 (Choose Own Products)400 PV
Kit-2 (English Speaking Course/Digital Marketing Course/Sanitary Pads) 400 PV599 Rs
Kit-3 (Hand Sanitizer + 25 Marks) 400 PV699 Rs
Kit-4 (Plan Folder Kit) 400 PV699 Rs
Kit-5 (T-shirt Kit) 400 PV799 Rs
Kit-6 (Baby Care Powder or Belt or Sanitary Pads) 400 PV1,199 Rs
Kit-7 (2 T-shirt + Literature + 1 Pen)400 PV1,299 Rs

NV Shoppe Products

DNRS की तरह NV Shoppe भी यह दूसरी कंपनियों के प्रॉडक्ट अपने डायरेक्ट सेलर को बेचती है।

NV-Shoppe-products

हर प्रॉडक्ट के साथ फिक्स PV मिलती है, जिसका उपयोग अलग-अलग तरह की इनकम को गिनने के लिए करते है।

इसमें भिन्न केटेगरी के प्रॉडक्ट मौजूद है। यहाँ तक की पिज़्ज़ा और फ़ास्ट फ़ूड खरीदकर भी इसमें PV पा सकते है, लेकिन यह पिज़्ज़ा स्टोर सिर्फ पूर्वी दिल्ली में मौजूद है।

NV Shoppe Income Plan

NV Shoppe प्लान के तहत कुल 11 प्रकार की इनकम मिलती है, जोकि निम्नलिखित हैः



  1. Self Purchasing Profit
  2. Referral Bonus
  3. Matching Bonus
  4. User Promotion Bonus
  5. Team Repurchase Bonus
  6. Car Fund
  7. House Fund
  8. Pension Fund Income
  9. Royalty Bonus
  10. Franchise Bonus & Vendor App
  11. Weekly Bonanza Income

NV Shoppe Review

अब हम NV Shopee पर हमारा निजी रिव्यु शेयर करते है।

NV Shoppe एक नई कंपनी है और काफी कम समय में यह तेज ग्रो हुई है। NV Shopee की खाश बात यह लगी, कि यह अपने प्लान को चलाने के लिए दूसरी कंपनी के प्रॉडक्ट प्रचार कर रही है। यहाँ NV Shoppe डिस्ट्रीब्यूटर को सारे प्रॉडक्ट होलसेल रेट पर देने की कोशिश कर रही है।

amazon vs NV Shoppe

पर फिर भी कुछ प्रॉडक्ट आपको ई-कॉमर्स स्टोर पर समांतर रेट पर मिल जायेंगे, इसलिए ये प्रॉडक्ट स्वंय उपयोग कर सकते है, लेकिन रिटेलिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि कमीशन इतना नहीं रहेगा।

इसमें 11 प्रकार की इनकम है, जो इसे एक लुभावना प्लान बनाता है। लेकिन इन इनकम को हासिल करना आसान नहीं है, क्योंकी काफी कठिन शर्ते रखी गयी है।

वही इनकी पूल इनकम (Pool Income) में लोगों का पैसा घुमाया जा रहा है। इसके बाइनरी प्लान में लोगों को बुलाने और कुछ राशि निवेश करवाने पर निश्चित कमीशन दिया जाता है, जबकि निवेश राशि पर उपभोग लायक प्रॉडक्ट नहीं मिल रहा है, ये एक पिरामिड स्कीम के लक्षण है।



Categories MLM

1 thought on “NV Shoppe क्या है? बिजनेस या सिर्फ़ धोखा”

Leave a Comment