भारत जैसे देश में इतनी सारी MLM (Multi-Level Marketing) कंपनी आ चुकी है, कि डायरेक्ट सेलर भ्रमित हो जाते है, किस दिशा में जाये।
एक समय था, जब eBiz और Future Maker जैसी पिरामिड स्कीम फ्रॉड कंपनी सबसे तेजी से बढ़ रही थी और लोगों को इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं था। आज भी ऐसी फ्रॉड कंपनी मौजूद है, लेकिन सही ज्ञान के अभाव और लालच के कारण लोग खुद इन फ्रॉड में फसतें है।
नेटवर्क मार्केटिंग अब ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहाँ लोग अक्सर अपने प्लान और कंपनी की तारीफ करते है और दूसरी कंपनियों के प्लान और प्रॉडक्ट को नीचा दिखाते है।
इन सब के चलते एक सही MLM कंपनी से जुड़ना बेहद जरूरी है, क्योंकि MLM में सफलता पाना बेहद मुश्किल है और 1 ही कंपनी में न्यूनतम 3 से 4 साल का परिश्रम करना होता है।
कारणवश अब MLM कर्ता बेस्ट डायरेक्ट सेलिंग कंपनी या नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तलाश में लग जाते है। पर कितनी भी मशक्कत कर ले, हर MLM कंपनी में कही कोई कमी मिल ही जाती है।
इसलिए इस लेख में हम आपको भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ी जानकारी देंगे।
भारत की नंबर वन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी
ऐसा नही है, कि भारत में कोई एक नंबर 1 कंपनी है, जिसमे कोई भी कमी नही है। पंरन्तु, मार्केट और व्यक्ति की जरूरत के अनुसार कुछ कंपनिया बहुत जल्द सफलता दिला सकती है और कुछ सालों का समय लेती है। बस जुड़ने से पहले कंपनी की परख करनी आनी चाहिए।
हम MLM के प्रकार यानि जेनरेशन, बाइनरी और मेट्रिक्स प्लान के आधार पर कंपनी को सही गलत मानते है, लेकिन ऐसा नहीं है। हर कंपनी डायरेक्ट सेलर को आकर्षित करने के लिए अपना प्लान तैयार करती है, जिसमें कुछ कंपनी शुरू में अच्छा पेआउट देती है, तो कुछ कंपनी बड़े लेवल हासिल करने के बाद कमाई करवाती है।
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के प्लान में 5 से 10 अलग-अलग प्रकार की इनकम होती है, जिसे मात्र कागज पर समझकर, कमाई का अंदाजा नहीं लगा सकते है।
इसलिए हमें MLM कंपनी के प्लान से ज्यादा अन्य गुणों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
वही इस लेख में हम किसी एक कंपनी के बारे में नही बतायंगे, बल्कि कुछ गुनवय देंगे। अगर कंपनी वे गुण रखती है, तो आप आंखे बन्द करके उनसे जुड़ सकते है, इसके साथ-साथ कुछ अच्छी कंपनी के नाम भी सलाह करेंगे।
MLM कंपनी कैसे चुने?
एक अच्छी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी चुनने के लिए हमने पूरा एक लेख लिखा है, लेकिन यहाँ हम संक्षिप्त में जरूरी बिन्दु बताएँगे।
सबसे पहले यह देखें, कि कंपनी लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में है या नहीं।
उसके बाद कंपनी का “Product Based” (प्रॉडक्ट आधारित) होना बेहतर है। क्योंकि यही कंपनिया लंबे समय तक चलती है और इनके प्रॉडक्ट खरीदना एक अलग खर्चा नहीं लगता है।
प्रॉडक्ट की कीमत और डिमांड देखना जरूरी है। प्रॉडक्ट की कीमत मार्किट में मौजूद प्रॉडक्ट के समान होनी चाहिए और लोग आपकी कंपनी के प्रॉडक्ट को वापस लेने आये, ऐसे जरूरतमंद प्रॉडक्ट होने चाहिए।
ध्यान रखें, MLM में हमेशा कमाई खुदकी और डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट बिक्री पर होती है, इसलिए जितना ज्यादा प्रॉडक्ट का लेन-देन होगा, उतनी ज्यादा कमाई की संभावना बढ़ेगी।
हमेशा अच्छे और प्रोफ़ेशनल मार्केटर से सम्बंध रखें। ऐसी कंपनी से ना जुड़े, जो सस्ता मोटिवेशन देकर लोगों को बुलाती है।
कंपनी से जुड़ने से पहले थोड़ा प्रेक्टिकल होकर सोचे और खुद की गणित चलाये। पहले से जान ले, कि इतनी सेलिंग पर इतना प्रॉफिट मिलेगा, ताकि आपको काम का अन्दाज लग जाये।
वही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए, ऐसी कंपनी में काम करने वाले डायरेक्ट सेलर की ग्रोथ एक समय बाद धीमी हो जाती है।
भारत की नंबर 1 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौनसी है?
हर कंपनी की अपनी खूबी और कमी होती है। इसलिए इन्हें ध्यान में रखकर फैसला करना चाहिए।
हम आपको किसी भी एक कंपनी से जुड़ने का नहीं कह रहे है। लेकिन यहाँ कुछ कंपनीयो के उदाहरण दे रहे है, जिससे आपको अपनी कंपनी चुनने या उसका विश्लेषण करने में मदद मिलेगी।
हमारे देश मे विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों से आगे है, लेकिन अब यह समीकरण बदल रहा है।
पूरी दुनिया में बेस्ट MLM कंपनी सूची में सबसे ऊपर Amway है, जो लम्बे समय से चल रही है। लेकिन Amway के प्रॉडक्ट की कीमत ज्यादा है, इसलिए लोग खासकर भारतीय इसके प्रॉडक्ट लेना पसंद नहीं करते है।
Vestige, Modicare, Mi Lifestyle और RCM क्वालिटी और जरूरतमंद प्रॉडक्ट बेचती है। इन चार कंपनी की प्रॉडक्ट सूची बड़ी है और इनके प्रॉडक्ट अन्य अधिकतर MLM कंपनी की तुलना में किफ़ायती भी है।
- Vestige Products Price List
- Modicare Products Price List
- Mi Lifestyle Products Price List
- RCM Products Price List
महिलाओं के लिए भारतीय कंपनी का पता नही, लेकिन विदेशी कंपनी Tupperware बेहतर विकल्प है। जो प्लास्टिक कंटेनर बनाती है, जो बहुत किफ़ायती प्रॉडक्ट है। Avon व Oriflame प्रीमियम कास्मेटिक बनाती है, लेकिन इनके प्रॉडक्ट की कीमत काफी ज्यादा है।
हेल्थ प्रॉडक्ट की बात करे, तो Herbalife और Forever Living भारत मे काफी आगे है। इनके प्रॉडक्ट की क्वालिटी अच्छी है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कंपनी होने के कारण इनके प्रॉडक्ट बहुत महंगे है और हर कोई इन्हें खरीद नहीं सकता है।
हेल्थ व वेलनेस के प्रॉडक्ट पर ज्यादा प्रॉफ़िट होने के कारण अधिकतर MLM कंपनिया इनका उपयोग करती है। Keva व IMC हेल्थ प्रॉडक्ट पर प्रचलित भारतीय कंपनी है।
Ok Life Care और AWPL पिछले कुछ सालों में सबसे तेजी से विकसित हुई भारतीय कंपनी है।
Tiens India, Enagic India, 4Life और DXN जैसी विदेशी कंपनी भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में अपना प्रभाव नहीं बना पायी है और इनके वापस बढ़ने की संभावना भी बहुत कम है।
निजी रूप से मै, Safe Shop, Glaze India और DBA (IFAZONE) जैसी कंपनी से दूर रहने की सलाह दूंगा, क्योंकि इनके प्रॉडक्ट इतने अच्छे नहीं है और इन कंपनी में फ्रॉड के मामले भी सबसे ज्यादा है।
Naswiz Retails, RMCL और Safe Shop का इनकम प्लान भी eBiz के जैसे फ्रॉड था, लेकिन अब दूसरी कंपनी पर हुई कार्यवाही को देखकर ये अपने प्लान और प्रॉडक्ट में बदलाव कर रहे है।
ऐसी MLM कंपनियों से ना जुड़े
अगर आप MLM इंडस्ट्री में कदम रख रहे है, तो आप ऐसी कंपनियों से ना जुड़े, जो भारी इन्वेस्टमेंट करवाती हो और लोगो को जॉइन करवाने पर ज्यादा रिटर्न का कहती है।
ऐसी कंपनी फ्रॉड पिरामिड स्कीम होती है, जो शुरू में तो पैसा देती है, लेकिन बाद में फरार हो जाती है। लीगल और रजिस्टर कंपनिया भी ऐसे फ्रॉड करती है, इसलिए आपको खुदको शतर्क रहना होगा।
सर जी modicar vestis ओर rcm में सबसे सस्ता वेस्टिस नही rcm ह उदाहरण के लिए raic bran oil तीनो कंपनी का same ह एक ही क्वॉलिटी का ह ओर एक ही जगह बनता ह लेकिन वेस्टिस का 200+ आता ह modicar का 165 ओर वही rcm में 140 का आता ह। किसी भी प्रोडक्ट में देख लो सर् वेस्टीज ज्यादा महंगा ह
सबसे बढ़िया RCM
इंडियन मार्केट इंडियन रेट इंडियन कल्चर एंड बेस्ट क्वालिटी
मैं डायरेक्ट सेलिंग का बिज़नेस करना चाहता हूं। नीचे लिखे किसी एक को चिन्हित कर दे ताकि हम ज्यादा सोचना न पड़ें
Amway
Safe and secure
IMC
IMC, product wise dekhe toh..
Imc kya hai
Qnet के बारे मे जानकारी देवें।
Sir me vestige se join ho rha kiya ye Shai hai nhi aap bata do isme jo products hai bo jayda ache nhi or use karne me jayda shi nhi hai
Sir mai Happy helth india pvt LTD HHI me join kiya hu o company kyesa hai