इस लेख में हम एक भारतीय MLM कंपनी के बारे में बात करने वाले है, जिसका नाम Netsurf Communications Pvt Ltd है।
Netsurf 15 मार्च, 2000 को पुणे महाराष्ट्र से MCA (Ministry of Corporate Affair) के अंतर्गत रजिस्टर हई है। सुजीत जैन Netsurf Group के संस्थापक है, जिसमें अलग-अलग कंपनी है।
- Netsurf Communications Pvt Ltd
- Ajay Bio-tech (India) Ltd
- Netsurf Research Labs Pvt Ltd
- Netsurf Entertainment LLP
Netsurf कंज़्यूमर अफेयर की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है। जिसे डायरेक्ट सेलिंग यानी नेटवर्क मार्केटिंग करने की अनुमति भारत में है।
Netsurf अपने नेटवर्क मार्केटिंग प्लान में हेल्थ से जुड़े प्रॉडक्ट की बिक्री करवाती है, जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।
Netsurf Company Profile
Name | Netsurf Communications Pvt Ltd |
CIN | U74110PN2000PTC142615 |
Directors | SANJAY MALPANI, BHAVESH JAYANTILAL MEHTA, SUJIT SOHANLAL JAIN |
Register Date | 15 March 2000 |
Website | netsurfnetwork.com |
Head Office | Pune, Maharashtra |
[email protected] | |
Product Categories | Personal Care, Health Care, Agriculture |
Netsurf Business Plan
Netsurf के बिजनेस प्लान की बात करें, तो इससे कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर (डिस्ट्रीब्यूटर) जुड़ सकता है। जुड़ते समय इस कंपनी के प्रॉडक्ट लेना जरूरी है।
Netsurf में 3 अलग-अलग पैकेज खरीदने का विकल्प होता है, जो समय-समय पर बदलते रहते है। जितना बड़ा और महंगा पैकेज, उतना ज्यादा डिस्काउंट मिलता है। यह डिस्काउंट MRP पर 15 से 30% औसतन रहता है।
जुड़ने के बाद आपको इसमें मुख्यत 2 काम करने होते है।
1. प्रॉडक्ट बिक्री व खरीद
Netsurf के प्रॉडक्ट की रिटेलिंग करके पैसा कमा सकते है। कंपनी डायरेक्ट सेलर को प्रॉडक्ट कुछ प्रतिशत डिस्काउंट पर देती है और डायरेक्ट सेलर उन प्रॉडक्ट को MRP पर बेचकर कमीशन कमा सकते है।
2. रिक्रूटमेंट
दूसरा काम रिक्रूटमेंट का है, जिसके तहत डायरेक्ट सेलर को अपने जैसे और लोगो को डाउनलाइन में जोड़ना होता है।
जब डाउनलाइन में प्रॉडक्ट की खरीद होगी, तो उसपर कुछ प्रतिशत मुनाफा अपलाइन को भी होता है।
रिक्रूटमेंट ही Netsurf जैसी MLM कंपनी से ज्यादा पैसे कमाने का विकल्प है। यहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपनी डाउनलाइन में लाना होता है। जिससे अलग-अलग तरह की इनकम मिलती है, जिनके बारे में हम आगे समझेंगे।
Netsurf Income Plan
Netsurf कंपनी द्वारा कुल तीन प्रकार की इनकम प्रदान की जाती है, जोकि निम्नलिखित है:
- Retail Profit
- Turnover Bonus
- Generation Income
तो, चलिए ऊपर दी गई तीनों प्रकार की इनकम को विस्तार से समझते है।
1. Retail Profit
ज्यादातर प्रॉडक्ट आधारित कंपनियों की तरह Netsurf कंपनी में भी पहली इनकम Retail Profit ही है।
Netsurf में रीटेल प्रॉफ़िट शुरुआत में खरीदे पैकेज पर निर्भर करती है। यह Retail Profit 15 से 30% तक का मिल सकता है, जब आप किसी को Netsurf के प्रॉडक्ट MRP पर बेचते है।
2. Turnover Bonus (3%-6%)
Turnover Bonus Netsurf द्वारा दिए जाने वाली दूसरी प्रकार की इनकम का नाम है।
इस इनकम के तहत कंपनी डाउनलाइन में हुई खरीद पर कुछ प्रतिशत कमीशन प्रदान करती है।
इसमें डायरेक्ट डाउनलाइन से 5% और पूरी टीम के टर्नओवर से 3% से 6% Turnover Bonus प्रदान किया जाता है।
मान लीजिए, सुरेश इस कंपनी का कोई डायरेक्ट सेलर है, जिसके पहले लेग मे रमेश और दूसरे लेग में राम डाउनलाइन है।
डाउनलाइन में रमेश के द्वारा 6000 रुपए और राम के द्वारा 5000 रुपए की खरीद की जाती है, तो इस इनकम के तहत कंपनी सुरेश को 6000 रुपए और 5000 रुपए का 5%, जोकि क्रमशः 300 रुपए व 250 रुपए कमीशन में देगी।
इसके बाद सुरेश की डाउनलाइन (राम और रमेश) के नीचे पूरी टीम की खरीद पर भी कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।
3. Generation Income
Netsurf कंपनी जो आपको तीसरी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उसका नाम जनरेशन इनकम है।
जनरेशन इनकम के तहत आपको सात लेवल तक की डाउनलाइन में प्रति मेंबर की कमाई पर कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।
नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि कंपनी द्वारा किस लेवल पर हर डाउनलाइन मेंबर की इनकम का कितने प्रतिशत कमीशन प्रदान किया जाता है।
लेवल | प्रतिशत |
1 | 15% |
2 | 10% |
3 | 10% |
4 | 5% |
5 | 5% |
6 | 3% |
7 | 3% |
मान लीजिये, कि आपकी डाउनलाइन की भी डाउनलाइन इस महीने 3000 रुपये कमाती है, तो वो आपकी 2 लेवल डाउनलाइन होगी और ऊपर बताई टेबल अनुसार आपको उसका 10% कमीशन मिलेगा, जो कि 300 रुपये होगा।
Netsurf Products
हर एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में सबसे महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट ही होते है। Netsurf कहती है, कि उनका लक्ष्य केमिकल-फ्री नेचुरल प्रॉडक्ट को बढ़ावा देने का है।
Netsurf की प्रॉडक्ट लिस्ट में 63 प्रॉडक्ट है, जिसमें हेल्थ और एग्रीकल्चर प्रॉडक्ट प्रमुख है।
दिखने में Netsurf के प्रॉडक्ट प्रीमियम लगते है। लेकिन अधिकतर MLM कंपनी की तरह Netsurf के प्रॉडक्ट भी मार्किट मौजूद प्रॉडक्ट की तुलना में थोड़े से महंगे जरूर है।
Netsurf FAQ
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण अब Netsurf समेत किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन अब प्रॉडक्ट खरीदने की जरूरत होती है, Netsurf से आपको 3 पैकेज खरीदने का विकल्प दिया जाता है।
Netsurf से जुडने के लिए आपके पास आधार-कार्ड होना चाहिए। अगर आप 18 वर्ष के कम उम्र के है, तो अभिभावक की जानकारी दे सकते है। इसके अलावा पेन-कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी Netsurf को देनी होगी।
हाँ, Netsurf में आपको लोगों को जोड़ना होता है। लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, इसमें आप सिर्फ रीटेल प्रॉफ़िट भी कमा सकते है, सिर्फ Netsurf के प्रॉडक्ट को MRP पर आगे बेचकर। लेकिन अगर आप MLM से अच्छी इनकम चाहते है, तो लोगों को जोड़ना बेहद जरूरी है।
नहीं, Netsurf एक प्रमाणित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो प्रॉडक्ट आधारित और पूरी तरह से लीगल कंपनी है। इसे आप फ्रॉड नहीं कह सकते।
हाँ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत Netsurf के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन Netsurf से खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था यानि पैक होने चाहिए।
Netsurf से कितना पैसा कमा सकते है, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, कि आपकी टीम कितनी बड़ी और एक्टिव है। बाकी आमतौर पर Netsurf जैसी MLM कंपनी में सफल होने में 3 से 4 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद ही अच्छी इनकम की संभावना रहती है। MLM में सफलता दर मात्र 0.4% है।
हाँ, Netsurf में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम करने के लिए प्रॉडक्ट खरदीना जरूरी है।
nice i trust you netsurf
नेटसर्फ़ एक बेहतरिन नेटवर्किंग कंपनी है। अन्य कंपनियों की तुलना में नेटसर्फ़ के प्रोडक्ट अधिक फायदेमंद है। डिस्ट्रीब्यूटर बन कर प्रोडक्ट खरीदना महंगा नही है। और इनके रिजल्ट को देखते हुए प्रोडक्ट महंगे नही है साथ ही नेटसर्फ़ का बिजनस प्लान अन्य कंपनियों की तुलना में बहुत ही अच्छा है। नेटसर्फ़ में प्रोडक्ट ओर प्लान के जरिये सफलता पाई जा सकती है। क्यो की नेटसर्फ़ के प्रोडक्ट जिसने एक बार इस्तेमाल किया है वह बार बार मांगता है, साथ प्लान बेहतरीन ओर आसान होने के कारण इसमें काम करना एक डायरेक्ट सेलर के लिए आसान हो जाता है।
बहुत अच्छे हमे आपका आर्टिकल बहुत अच्छा लगा। हम खुद नेटसर्फ़ के डाइरेक्ट सेलर है।
Netsurf is now branded No.1 company and no one can take chance to take over because Mr. Sujit Sir is well experienced and since 20 years in this field. He is now toper and well organised with most of necessary things to move on and on. So now it’s difficult to take over Netsurf, Sujit Sir. One more thing i noted that he devloped software himself to run all these are stuff.
Thank you Sir
I salute you
Bcoz u give opportunities to more than millions of people they are getting profits from this platform in India.
Hence you have pushed to now becoming Internationally (MNC). Company
Jay Hind Sir.
Indian economy will grow fast because of you people, Salute you again.
Super se uper copy