My Recharge बिज़नेस प्लान क्या है? इससे जुड़े या नहीं?

इस लेख में हम एक और MLM company के Business Plan और Products की बात करने वाले है, जो एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।

MY RECHARGE PRIVATE LIMITED, जिसे My Recharge Ayurveda के नाम से जाना जाता है। इस Review में माय रिचार्ज का Business Plan क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए, इन सवाल के जवाब आपको मिलने वाले है।


My Recharge Plan

साथ ही इसके प्रोडक्ट का भी विश्लेषण करेंगे, तो चलिए फिर शुरू करते है।

My Recharge क्या है?

My Recharge की वेबसाइट अनुसार यह कंपनी 15 साल पहले शुरू हुई है, लेकिन रजिस्टर 23 सितम्बर 2010 को जयपुर, राजस्थान से हुई है। इसके डायरेक्टर अशोक कुल्हारी और देवेन्द्र कुमार है।

My Recharge Founder
Ashok Kulhari

My Recharge, डायरेक्ट सेलिंग कांसेप्ट का इस्तेमाल करती है, यानी इससे कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर (Distributor) जुड़ सकता है।



My Recharge का नाम लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में शामिल है और यह FDSA मेम्बर कंपनी भी है।

My Recharge से जुड़े मेम्बर कंपनी का My Recharge App का उपयोग कर सकते है, जिससे वे रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते है।

चलिए अब आगे जानते है, इस कंपनी की Profile और Business Plan के बारे में।

Company Profile

Registered NameMY RECHARGE PRIVATE LIMITED
CINU64201RJ2010PTC032933
Incorporated On23 September 2010
DirectorsASHOK KULHARI, DEVENDRA KUMAR
Head OfficeJaipur, Rajasthan
WebsiteMyrecharge.co.in
ProductsHealth Care, FMCG, Garments, Bill & Recharge Payment Service

पढ़िए: Happy Health India in Hindi

My Recharge Business Plan

My Recharge प्रोडक्ट आधारित MLM कंपनी है, जिसमे हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, नूट्रिशन और टी-शर्ट जैसे प्रोडक्ट शामिल है।



डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत My Recharge से कोई भी बिना किसी फीस के जुड़ सकता है। इसकी वेबसाइट Myrecharge.co.in से रजिस्टर फोर्म भर सकते है।

इससे जुड़ने के लिए किसी मौजूदा डिस्ट्रीब्यूटर से सम्पर्क करें, क्यूँकि रजिस्ट्रेशन के समय स्पोंसर ID की आवश्कता होती है। साथ ही अपनी निजी जानकारी, लीगल पहचान पत्र और बैंक अकाउंट डिटेल भी इससे जुड़ने के लिए देनी होती है।

अब बात करते है, My Recharge बिज़नेस प्लान से जुड़ने के बाद क्या करना होगा?

My Recharge से जुड़ने के बाद दो मुख्य काम करने होंगे।

1. प्रोडक्ट खरीद और बिक्री

My Recharge के हर प्रोडक्ट खरीद पर फिक्स BV (Business Voulme) मिलती है, जिसका इस्तेमाल प्रोडक्ट बिक्री पर हो रही इनकम को गिनने के लिए किया जाता है।



product-selling

My Recharge में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद आपको कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा खरीदना होगा, जिससे आपको पर्सनल BV मिलेगी। जो आपको अलग-अलग बोनस देगी।

इसके साथ प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस (DP) पर मिलेंगे, जो MRP से कम होती है। आप प्रोडक्ट को आगे बेच सकते है, जिससे रिटेल प्रॉफिट मिलेगा।

2. रिक्रूटमेंट

रिक्रूटमेंट यानी आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो को कंपनी से अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होगा। जिससे उनके द्वारा की प्रोडक्ट ख़रीद पर आपको भी प्रॉफिट मिलेगा।

MLM-recruitment

जितने ज्यादा लोग निचे नेटवर्क में होंगे, उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा। पर ध्यान रखिये, डाउनलाइन में अधिकतम प्रोडक्ट खरीद होनी चाहिए, तभी आपको प्रॉफिट मिलेगा।

Products

My Recharge के पास 100 से अधिक प्रोडक्ट है और ऑनलाइन बिल व रिचार्ज पेमेंट की भी सुविधा यह कंपनी देती है।



Myrecharge प्रोडक्ट लिस्ट में अधिकतर प्रोडक्ट पर्सनल केअर और वेलनेस के है। मुझे कीमत अनुसार My Recharge के प्रोडक्ट मार्किट से तुलना करने पर थोड़े महंगे लगे है।

My Recharge Products

जैसे, जिस रेट पर आप डाबर अमला तेल खरीदते है, वो My Recharge अमला तेल की DP है और MRP मार्केट प्रोडक्ट से ज्यादा है। वही पैकेजिंग भी My Recharge की इतनी अच्छी नहीं लगी।

बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ने से पहले आप एक बाद खुद प्रोडक्ट की क्वालिटी जांच करें, क्योंकि इन्हीं प्रोडक्ट को आपको आगे बेचना होगा।

पढ़िए: Proveda Business क्या है?

Income Plan

My Recharge के इनकम प्लान में कुल 9 इनकम है। ध्यान रखें, शुरुआत में सभी इनकम नहीं मिलती है, बल्कि अधिकतर इनकम के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है।



  • Retail Profit (10%-30%)
  • Self Purchase Performance Bonus (8%)
  • Performance Bonus (10%)
  • Silver Director Bonus (4%)
  • Leadership Royalty Bonus (11%)
  • Travel Fund (3%)
  • Car Fund (3%)
  • House Fund (2%)
  • Brand Ambassador Bonus (1%)

चलिए अब कुछ इनकम को विस्तार से समझते है।

1. Retail Profit

My Recharge अपने डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट MRP से 10 से 30% तक डिस्काउंट पर देती है। जिन्हें आगे बेचकर डिस्ट्रीब्यूटर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते है।

Retail Profit = MRP - DP

2. Self Purchase Performance Bonus

प्रोडक्ट की पूर्ण-खरीद यानी हर महीने की Repurchase पर PBV (Personal Business Volume) अनुसार यह इनकम मिलती है।

जैसे 1500 से 2999 PBV के बीच की निजी खरीद पर, कुल PBV का 8% इस इनकम के रूप में मिलता है।

3. Performance Bonus

यह इनकम भिन्न डाउनलाइन लेग की सम्पूर्ण BV यानी GBV पर गिनी जाती है।



परफॉरमेंस बोनस के लिए, पहले 2 लेग का मैचिंग करते है और मैचिंग GBV का 10% यह इनकम होती है।

My-Recharge-Income-Plan

पहले 2 लेग के बाद मैचिंग ना करके, सभी लेग पर एकीक रूप से यह इनकम निकालते है। जैसे आप ऊपर दिए चार्ट में देख सकते है, कि तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे लेग पर यह इनकम 12%,14%, 15% और 15% क्रमश है।

4. Silver Director Bonus

My Recharge में Silver Director रैंक हासिल करने के लिए कुल 99,000 GBV करनी होती है या 33,750 PGBV (Silver Director वाले लेग से नहीं) के साथ भी सिल्वर डायरेक्टर बन सकते है।

Silver Director बनने के बाद फिर 600 BV और 33,750 PGBV करने पर कुछ पॉइंट (SDRB: Silver Director Royalty Bonus) मिलते है और एकत्रित पॉइंट अनुसार यह इनकम निकाली जाती है।

इस इनकम के तहत, सभी योग्य Silver Director और उनके द्वारा एकत्रित SDRB पॉइंट अनुसार, कंपनी के कुल BV टर्नओवर का 4% सभी में बराबर बांट दिया जाता है।



Other Income

अन्य सभी इनकम में भी, My Recharge अपने BV टर्नओवर का कुछ प्रतिशत सभी योग्य डिस्ट्रीब्यूटर में बांटती है, जिसे आप निचे सूची में देख सकते है।

  • Leadership Royalty Bonus (11%)
  • Travel Fund (3%)
  • Car Fund (3%)
  • House Fund (2%)
  • Brand Ambassador Bonus (1%)

इन इनकम को विस्तार से समझने के लिए My Recharge Plan PDF डाउनलोड कर सकते है।


पढ़िए: Suncity Solar in Hindi

सवाल-जवाब

क्या My Recharge से जुड़ना चाहिए या नहीं?

My Recharge से जुड़ने का फैसला आपका अपना होना चाहिए। इसे जल्दी या आसानी से सफल होने का रास्ता ना समझें, MLM में मात्र 0.4 प्रतिशत लोग ही सफल होते है। इसके अलावा My Recharge समेत किसी भी MLM कंपनी में सफल होने के लिए न्यनूतम 2 से 3 साल तक लगातार मेहनत करनी होती है।

My Recharge से कैसे जुड़े?

My Recharge से बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ने के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट Myrecharge.co.in पर जाकर जोइनिंग फॉर्म भरना होगा। आपको एक स्पोंसर की जरूरत होगी और अपनी जरुरी जानकारी भरनी होगी।



My Recharge में हर महीने प्रोडक्ट खरीदने होंगे?

हाँ, My Recharge में इनकम और रैंक बनाये रखने के लिए हर महीने प्रोडक्ट खरीदने होंगे।

My Recharge से जुड़ना सुरक्षित है?

My Recharge एक प्रोडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो भारत में लीगल है।

My Recharge में जुडने के कितने पैसे है?

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण अब My Recharge समेत किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन अब प्रॉडक्ट खरीदने की जरूरत होती है।

क्या My Recharge में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, My Recharge में आपको लोगों को जोड़ना होता है। लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, इसमें आप सिर्फ रीटेल प्रॉफ़िट भी कमा सकते है, सिर्फ प्रॉडक्ट बेचकर। लेकिन अगर अच्छी इनकम चाहते है, तो लोगों को जोड़ना बेहद जरूरी है।

My Recharge के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है?

हाँ, My Recharge के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन My Recharge से खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था यानि पैक होने चाहिए।



पढ़िए:

2 thoughts on “My Recharge बिज़नेस प्लान क्या है? इससे जुड़े या नहीं?”

  1. I like my recharge Ayurveda. And it’s product is more profitable for health. So want to join in this group and company.

    Reply

Leave a Comment