क्या नेटवर्क मार्केटिंग लीगल है? MLM कानून

इस पोस्ट में हम MLM की मान्यता यानी Legality को लेकर बात करने वाले है और यह जानेंगे, कि भारत में MLM लीगल है या नहीं?

हमने पिछले लेखों में समझा था, कि MLM क्या है और क्यों लोग MLM को फ़्रॉड मानते है? इस लेख में भी आपको MLM की मान्यता को लेकर और जानकारी मिलेंगी।


हमारे देश में लाखों लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से MLM से जुड़े हुए है और हज़ारों कंपनिया MLM प्लान चलाती है। लेकिन अक्सर नए लोग, जो डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के बारे में पहली बार सुनते है, उनके मन में सवाल रहता ही है, कि MLM लीगल है या नहीं? क्या नेटवर्क मार्केटिंग गैरकानूनी है?

तो इसी के बारे में हम जानेंगे और अंत में देखेंगे, कि एक लीगल और अच्छी MLM कंपनी कैसे चुनें?

क्या MLM लीगल है?

mlm laws in hindi

सबसे पहले हम सीधे, इस सवाल का ही जवाब देते है, कि MLM लीगल है या नहीं?



तो हाँ, MLM भारत में पूरी तरह से लीगल है। जिसे डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है। भारत सरकार ने डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन 2016 और डायरेक्ट सेलिंग रूल्स 2021 जारी की है, ताकि MLM बिज़नेस में हो रहे घोटालों को रोका जाये।

MLM एक पूरी अलग इंडस्ट्री है, जिसमें बहुत सारी MLM कंपनियां मौजूद है, जैसे वेस्टीज, मोदीकेयर, RCM आदि। यह MLM कंपनियाँ भारत सरकार (MCA) के अंतर्गत रजिस्टर होती है। भारत सरकार ने भी लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट जारी की थी।

MLM और पिरामिड स्कीम फ़्रॉड

MLM भारत में लीगल है, लेकिन पिरामिड स्कीम पर पूरी तरह से पाबंदी है। अक्सर पिरामिड स्कीम चलाने वाली कंपनिया खुदकों MLM बताकर लोगों से फ़्रॉड करती है।

पिरामिड स्कीम, MLM जैसी ही होती है, लेकिन इसमें लोगों का पैसा नेटवर्क (पिरामिड) में घुमाया जाता है।

MLM कंपनियाँ प्रॉडक्ट/सर्विस आधारित होती है, जिसमें पैसा स्वयं या डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट बिक्री पर होती है।



पिरामिड स्कीम में पैसा लोगों को जोड़ने पर मिलता है। पिरामिड शुरू में पैसा भी देती है। लेकिन एक समय बाद फरार हो जाती है।

अक्सर लोग अज्ञानता या लालच के कारण MLM की जगह फ़्रॉड पिरामिड स्कीम से जुड़ जाते है, जिससे उनको और उनकी डाउनलाइन नुकसान होता है।

पिरामिड स्कीम को आप कंपनी के प्रॉडक्ट/सर्विस देखकर पता लगा सकते है। अगर कंपनी के प्रॉडक्ट बहुत महंगे है या लोगों को जोड़ने पर पैसे देती है, तो वो कंपनी बहुत जल्दी फ़्रॉड करने वाली है।

लीगल नेटवर्क मार्केटिंग

MLM तो पुरी तरह से लीगल है, लेकिन इस इंडस्ट्री में मौजूद कुछ गलत कंपनिया फ़्रॉड करती है और पिरामिड स्कीम चलाती है। जिसके कारण लोग MLM को फ़्रॉड समझते है।

इसलिए इस बात को समझिए, कि MLM इंडस्ट्री फ्रॉड नहीं है, बल्कि कुछ खुदकों MLM बताने वाली कंपनिया फ्रॉड हो सकती है। इन कंपनियों के फ़्रॉड से बचा जा सकता है।



किसी भी MLM कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने और जुड़ने से पहले निम्न चीज़े जरूर चेक करें।

सबसे पहले कंपनी का नाम MCA की वेबसाइट पर चेक करें, अगर कंपनी MCA के अंतर्गत रजिस्टर है, तो उसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

जुड़ने से पहले MLM कंपनी के प्रॉडक्ट और प्लान को देखें। अगर कंपनी के प्रॉडक्ट अच्छी क्वालिटी और किफायती है, तो उसपर भरोसा कर सकते है। बस कंपनी के प्लान को समझे और जाने, कि लोगों को जोड़ने पर कंपनी पैसे देने का वादा तो नहीं कर रहीं? अगर कंपनी ऐसा वादा करती है, तो वो फ़्रॉड हो सकती है। क्योंकि वास्तविक MLM कंपनी में ऐसा मुमकिन नहीं है।

डायरेक्ट सेलिंग कानून

MLM यानी डायरेक्ट सेलिंग को लीगल तो मान लिया है, लेकिन इसमें बहुत से फ़्रॉड होते थे और आज भी होते है। इसलिए 2016 में केंद्रीय सरकार ने डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जारी की है, उसके आधार पर हर राज्य को अपनी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जारी करनी है, जिससे इस इंडस्ट्री में फ़्रॉड कम हो और सब सही तरीकें से हो।

इस गाइडलाइन में MLM कंपनी, डायरेक्ट सेलर और अंतिम उपभोक्ता के लिए जरूरी नियम और दिशानिर्देश है, जिन्हें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में मौजूद हर किसी को मानना जरूरी है।



MLM इंडस्ट्री कि यही समस्या है, कि लोग इसमें पहले शिक्षा नहीं, खाली मोटिवेशन लेते है। जिससे के कारण इंडस्ट्री गलत दिशा में है।

हमें उम्मीद है, कि यह लेख आपके लिए मददगार होगा और समझ आ गया होगा, कि यह MLM इंडस्ट्री फ़्रॉड नहीं है, बल्कि इस इंडस्ट्री में मौजूद कुछ कंपनिया फ़्रॉड होती है।

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट में जरूर बताये।

2 thoughts on “क्या नेटवर्क मार्केटिंग लीगल है? MLM कानून”

  1. Mujhe ek offer aya h. Winfinith Company se. Usme wo piramid(Chen) banne ki bol rahe h. Me jitne mamber add karunga uspar mujhe rupay milenge. Kya ye company froud h. Kyoki ye piramid banne ki bol rahe h. Kya winfinith legal h. Please bataye.

    Reply

Leave a Comment