ME Network क्या है? मौक़ा या धोखा?

इस लेख में हम Me Network नामक एक कंपनी का रिव्यू करेंगे। यह कंपनी फिक्स और Autopool इनकम के नाम पर लोगों को आकर्षित करती है।

Me Network की सच्चाई जानने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।


ME Network क्या है?

Me Network का पूरा नाम Moem Network Private Limited है, यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और MCA के तहत रजिस्टर है।

इस कंपनी के दो डायरेक्टर हैं जिनके नाम सुमित कुमार और कोमल चौहान है। सुमित कुमार एक यूट्यूबर भी है और इनके यूट्यूब चैनल का नाम MLM Guruji  है। इस चैनल पर ये MLM और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में जानकारी देते हैं।

सुमित कुमार अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा ही Me Network का प्रचार करते है और लोगों को इसे बेस्ट MLM प्लान बताते है।



Me Network का 2023 में 20 लाख मेम्बर करने का लक्ष्य है, जो अब शायद ही पूरा होगा क्योंकि यह कंपनी इतनी पॉपुलर नहीं है। इनकी इनकी वेबसाइट का डोमेन MeNetwork.in है।

Me Network में जब आपके द्वारा जोड़े गए लोग अपनी ID को एक्टिवेट कराते है या प्रोडक्ट खरीददारी करते है, तब आपको इससे कमीशन मिलता है।

पढ़िए: MNW App क्या है?

Company Profile

NameMOEM NETWORK PRIVATE LIMITED
CINU51909UR2022PTC014150
DirectorsSUMIT KUMAR, KOMAL CHAUHAN
Incorporation Date07 June 2022
WebsiteMenetwork.in
Email[email protected]
Head OfficeDehradun, Uttarakhand
ProductsFood Products, Income Packages

पढ़िए: IDA App क्या है?

ME Network Joining & Products

इसमें रजिस्टर करने के लिए इसकी वेबसाइट में जाए और Register पर क्लिक करें।



माँगी गई सारी जानकारी प्रदान करें और पासवर्ड सेट करें। बाद में रेफर कोड भी देना पड्ता है, जो आपको रेफर करने वाला व्यक्ति आपको देता है।

ME Network फूड प्रोडक्ट बेचने का दावा करती है, लेकिन इसके बारे में इन्होंने कोई जानकारी अपनी वेबसाइट या यूट्यूब पर नहीं दी है।

इसमें जुड़ने वाले लोगों को निम्न पैकेज की ख़रीद के साथ अपनी ID एक्टिव करनी होती है।

Package NamePrice
Star 11000 Rs
Star 22000 Rs
Star 33000 Rs
Star 44000 Rs
Star 55000 Rs
Star 67500 Rs
Star 710000 Rs

पढ़िए: Jawa Eye क्या है?

Me Network Income Plan

ME Network से जुड़ने वाले लोगो को 7 तरीके की इनकम मिलती है।



1. Direct Bonus (25%)

इस स्कीम के अंदर आपको 25% का कमीशन आपको किसी दूसरे व्यक्ति को जॉइन कराने पर मिलता है। यह कमीशन तब ही आपको मिलता है जब वह व्यक्ति प्रोडक्ट की खरीद करता है।

PackageDirect Bonus
Star 1 : 1000 Rs250 Rs
Star 2 : 2000 Rs500 Rs
Star 3 : 3000 Rs750 Rs
Star 4 : 4000 Rs1000 Rs
Star 5 : 5000 Rs1250 Rs
Star 6 : 7500 Rs1875 Rs
Star 7 : 10000 Rs2500 Rs

2. Level Bonus (1%)

लेवल बोनस एक बोनस है, जो डाउनलाइन लेवल और पैकेज के आधार पर दिया जाता है।

LevelStar 1 (in Rs)Star 2 (in Rs)Star 3 (in Rs)Star 4 (in Rs)Star 5 (in Rs)Star 6 (in Rs)Star 7 (in Rs)
1102030405075100
2102030405075100
3102030405075100
4102030405075100
5102030405075100
6102030405075100
7102030405075100
8102030405075100
9102030405075100
10-20102030405075100

3. Autopool Bonus (14%)

Autopool Income आपके जॉइनिंग पैकेज के आधार पर मिलता है। इसमें हर पैकेज पर 14% तक कमीशन मिलता है।

4. Royalty Bonus (4%)

यह इनकम हर पैकेज पर 4% मिलती है, जिसके लिये हर हफ़्ते 25 जॉइनिंग करानी होती है।

5. Club Bonus (4%)

इस इनकम के अंदर आपको हर सप्ताह आपके टीम मेंं 10 लोग जॉइन कराने होते है, तो ही आपको यह 4% का बोनस हर पैकेज बिक्री पर मिलता है।



6. Super Bonus (2%)

इस इनकम के अंदर आपको हर सप्ताह आपके टीम मेंं 50 लोग जॉइन कराने होते है, तो ही आपको यह 2% का बोनस हर पैकेज पर मिलता है।

7. Product Bonus (1%)

जब भी आपके द्वारा जोड़े गए व्यक्ति ME Network के फूड प्रोडक्ट की खरीद करते है तो आपको उस खरीद का 1% कमीशन मिलता है। यह कमीशन केवल 10 लेवल तक मिलता है और हर लेवल पर 1% कमीशन मिकता है।

पढ़िएSikka App क्या है?

Me Network

हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको Me Network का बिजनेस प्लान समझ आ गया होगा। Me Network ने अपनी वेबसाइट पर बहुत बड़े दावें किये है, जिसमें 2025 तक 1000 करोड़पति बनाने का दावा भी शामिल है।

लेकिन यह दावा सिर्फ लोगों को लुभाने के लिए है, जबकि Me Network में बहुत सारी कमियां है।



प्रोडक्ट पर फोकस नहीं

Me Network खुदकों एक प्रोडक्ट-आधारित MLM कंपनी बताती है, लेकिन इन्होंने अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

यह कंपनी रिटेल प्रोडक्ट नहीं रखती है, बल्कि जोइनिंग पैकेज बेचती है। यह इन कंपनी के ख़िलाफ़ सवाल खड़ा करता है, कि अच्छे प्रोडक्ट इस कंपनी का लक्ष्य नहीं है, बल्कि जोइनिंग पैकेज के नाम पर लोगों का पैसा खींचना है।

जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं

ऐसे तो Me Network, MCA के तहत रजिस्टर है, लेकिन डायरेक्ट सेलिंग रूल्स 2021 का उलंधन कर रही है। Me Network ने अपनी वेबसाइट पर जरूरी Compliance Documents शेयर नहीं किये है।

इन्होंने एक टेम्पलेट में बदलाव करके अपनी वेबसाइट बनाई है, जिसमें कई खामियां है और जरूरी जानकारी मौजूद नहीं है।

पिरामिड स्कीम प्लान

चूंकि Me Network के पास उपयोगी प्रोडक्ट नहीं है और मुख्य रूप से रिक्रूटमेंट पर ही कमीशन देती है, तो इसे पिरामिड स्कीम कहना गलत नहीं है।



इस कंपनी का मुख्य लक्ष्य सिर्फ पैसा रहा है, जिसमें वास्तविक प्रोडक्ट के सहारे लोगों का पैसा लिया जाता है और उसी पैसे को नेटवर्क में बांटा जाता है।

Me Network एक मनी-सर्कुलेशन स्कीम है, जिससे जुड़कर अपना पैसा और समय बर्बाद ना करें। इसमें कोई वास्तविक प्रोडक्ट नहीं है और डायरेक्ट सेलिंग रूल्स 2021 का उलंधन हो रहा है।

पढ़िए: Youtag क्या है?

सवाल-जवाब

ME Network का फाउंडर कौन है?

ME Network के फाउंडर का नाम सुमित कुमार है।

ME Network मेंं जुडने के कितने पैसे लगते है?

इसमें आपको अपनी ID एक्टिवेट कराने के लिए ₹1000 माँगे जाते है।



क्या ME Network मेंं लोगों को जोड़ना पड़ता है?

जी हाँ, आप इसमेंं लोगो को जोड़ने का काम भी कर सकते है। लोगो को रेफर कर के आप ME Network से पैसे कमा सकते है।

क्या ME Network फ्रॉड हैं?

हाँ, ME Network फ्रॉड है। इसमें वास्तविक प्रोडक्ट नहीं है और Autopool Income के नाम पर मनी-सर्कुलेशन होता है।

ME Network से जुड़ना चाहिए या नहीं?

हमारी तरफ़ से ना है, क्योंकि इसमें कोई भी अच्छे प्रोडक्ट नहीं है। लोगों को सिर्फ़ पैसों के नाम पर बुलाया जा रहा है और वैधता नहीं है।

पढ़िए: Safal Bharat 799 

Categories MLM

Leave a Comment