इस लेख में हम Mall91 के बारे में जानेंगे और इसके बिजनेस प्लान के बारे में भी समझें।
Mall91 ने महज 3 सालों में करोड़ों लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और प्ले स्टोर में App के 1,17,000 से भी अधिक रिव्यू हैं।
तो आइये जानते है, ये Mall91 क्या है और इस लेख के आखिरी में हम आपके समक्ष अपना निजी रिव्यू भी रखेंगे।
Mall91 क्या है?
Mall91 एक ई-कॉमर्स ऐप है, जिसका संचालन Rovi 91 Innovations Private Limited कंपनी द्वारा किया जाता है, जोकि 2 जुलाई, 2019 को MCA के अंतर्गत रजिस्टर हुई है।
निशा मित्ततल और नितिन गुप्ता इस कंपनी के वर्तमान डायरेक्टर है और कंपनी का मुख्य कार्यालय दिल्ली में स्थापित है।
Mall91 को भारत सरकार की तरफ से Aatma Nirbhar Bharat App Innovation Challenge में बिजनेस श्रेणी में दूसरा पद दिया है और यह ऐप शॉपिंग के साथ-साथ पैसा कमाने का मौका भी देती है, जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।
Mall91 Company Profile
Name | ROVI91 INNOVATIONS PRIVATE LIMITED |
CIN | U74999DL2019FTC352045 |
Directors | NITIN GUPTA, NISHU MITTAL |
Register Date | 02 July 2019 |
Website | www.mall91.com |
Head office | East Delhi, India |
Mall91 से कैसे जुड़े?
इसमें जोइनिंग बिल्कुल फ्री है।
Mall91 से जुड़ने के लिए सबसे पहले Mall91 App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और App डाउनलोड करने के बाद आप निम्नलिखित तरीके से रजिस्ट्रेशन करके जुड़ सकते हैः
- Mall91 App को ओपन करके भाषा सेलेक्ट करें।
- उसके बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डाले और उसके नीचे आप रेफरल कोड डाल सकते है।
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे डालने पर आपके सामने Terms and Conditions आ जाएँगी, उन्हें ध्यान से पढ़ कर आप OK बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे आप Mall91 से जुड़ जाएँगे।
Mall91 Business Plan
Mall91 कुल 3 प्रकार की इनकम देती है जोकि निम्नलिखित है।
- Task Income
- Refferal Income
- Product Commission
इनकम को समझने से पहले हमे M-Point के बारे में समझना चाहिए। M-Point कंपनी की एक मुद्रा यूनिट है, जिसका मूल्य 1 रुपए के बराबर है।
M-Point की मदद से कंपनी के प्रॉडक्ट पर 50 प्रतिशत तक की छूट पाई जा सकती है।
1. Task Income
जैसा कि नाम से समझ आ रहा है, कि यह इनकम आपको कुछ टास्क करने पर मिलती है।
गेम खेलकर, स्पिन व्हील करके, क्विज खेलकर, ऐप चलाकर, कार्ड स्क्रेच करके और इस तरह के कई टास्क पूरा करके यह इनकम Daily पाई जा सकती है। इस इनकम के अंतर्गत कभी रुपए तो कभी M-Point मिलते है।
2. Referral Income
इस इनकम के अनुसार लोगों को ऐप रेफर करने पर पैसा मिलता है। इस इनकम को पाने के लिए ऐप को रेफर करके डाउनलाइन बनानी होती है।
खुद डाउनलाइन बनाने पर और डाउनलाइन के द्वारा और डाउनलाइन बनाने पर यह इनकम मिलती है। यह इनकम डाउनलाइन के 25 लेवल तक प्रति डाउनलाइन से हर महीने मिलती है।
नीचे दिए गए चार्ट से आप देख सकते है, कि किस लेवल के डाउनलाइन से कितनी इनकम मिलती है।
अगर आप खुद किसी को रेफर करके डाउनलाइन बनाते है, तो आपको प्रति डाउनलाइन बनाने पर हर महीने 5 रुपए मिलते है।
उसी प्रकार अगर आपका डायरेक्ट डाउनलाइन किसी को रेफर करता है, तो वह आपके दूसरे लेवल डाउनलाइन पर आता है, और उससे प्रति महीने आपको 2.5 रुपए मिलते है।
3. Product Commission
इस इनकम के तहत अगर आप आपके लिंक से कोई प्रॉडक्ट की खरीद करता है, तो कुछ प्रतिशत कमीशन इस इनकम के रूप में मिलता है।
हर प्रॉडक्ट पर अलग-अलग प्रतिशत निर्धारित है।
Mall91 Products
Mall91 के पास प्रॉडक्ट की बहुत बड़ी रेंज है। प्रमोशन विडियो में यह दावा है, कि Mall91 के पास कुल 10 लाख से ज्यादा प्रॉडक्ट है, लेकिन इसकी पुष्टि हम नहीं करते है।
Mall91 के प्रॉडक्ट तरह-तरह की श्रेणी से है, जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, स्टेशनरी, फुटवियर, मेकअप और सौन्दर्य आदि।
Mall91 एक ई-कॉमर्स ऐप है, जिस पर कुछ सामान खुद Mall91 के है और ज्यादातर समान अन्य कंपनी के है।
Mall91 में मिलने वाले कंपनी के ज्यादातर प्रॉडक्ट मार्केट में ज्यादा प्रसिद्ध नहीं है और मार्केट में मिलने वाले प्रॉडक्ट की तुलना में Mall91 प्रॉडक्ट का मूल्य कुछ ज्यादा ही है।
निष्कर्ष
Mall91 एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिससे मुफ्त में जुड़ सकते है और रेफेरल से कुछ कमाई कर सकते है।
Mall91 पर मिलने वाले प्रॉडक्ट इतने प्रचलित नहीं है। इसलिए आपको प्रॉडक्ट खरीददारी थोड़ी सावधानी के साथ करनी होगी।
Mall91 से जुड़े सवाल या सलाह होने पर नीचे कमेंट करें।