इस लेख में आपको Let’s Grow नामक एक नेटवर्क मार्केटिंग प्लान की जानकारी मिलेंगी। जिसमें हम इसे संचालित करने वाली कंपनी, Let’s Grow इनकम प्लान और इसके प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देंगे।
तो चलिये बिना किसी देर के शुरू करते है।
Let’s Grow क्या है?
Let’s Grow एक प्रॉडक्ट-आधारित नेटवर्क मार्केटिंग प्लान है।
Let’s Grow से कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है, जिसे मेंबर भी कह सकते है।
Let’s Grow के डायरेक्ट सेलर बनने के लिए ₹770 का जॉइनिंग किट प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है।
जुडने के बाद, इससे कमाई करने के लिए दो काम करने होते है। पहला काम प्रॉडक्ट की आगे बिक्री करना और दूसरा लोगो को Let’s Grow से जोड़ना है।
Let’s Grow Company Profile
इसका संचालन Panchora Industries Private Limited द्वारा किया जा रहा है। जो MCA के अंतर्गत 23 जुलाई, 2020 को कटक ओड़ीसा से रजिस्टर हुई है।
Name | PANCHORA INDUSTRIES PRIVATE LIMITED |
CIN | U24304OR2020PTC033537 |
Directors | PREETI MAJHI, AMRESH MAJHI |
Registration Date | 23 July 2020 |
Website | www.letsgrow.co.in |
Head office | Rajgangpur, Odisha |
[email protected] |
Let’s Grow की वेबसाइट अनुसार, Panchora Industries की शुरुआत 2008 में राजगांगपुर से हुई थी।
वर्तमान समय में इस कंपनी की 6 जगह पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, राउरकेला, राजगांगपुर, पंचोरा, सिकंदराबाद, राउ, चंदका और अंबाला।
Let’s Grow Income Plan
Let’s Grow कंपनी द्वारा सात प्रकार की इनकम दी जाती है, जो कि निम्नलिखित है।
- Retail Profit
- Income Per Member
- Repurchase Income
- Salary
- Reward
- Insurance
- Company Bonus
ध्यान रखें, शुरुआत में सभी इनकम नहीं मिलती है और हर इनकम को पाने की कुछ शर्ते होती है, जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है। नीचे इन सभी इनकम को विस्तार से समझाया गया है।
रीटेल प्रॉफ़िट
Let’s Grow अपने प्रॉडक्ट मेम्बर को 15% छूट पर देती है। इन प्रॉडक्ट को डायरेक्ट सेलर MRP पर बेचकर 15% तक रीटेल प्रॉफ़िट कमा सकते है।
डाउनलाइन इनकम
रीटेल प्रॉफ़िट को छोड़कर बाकी सारी इनकम डाउनलाइन और डाउनलाइन द्वारा की प्रॉडक्ट खरीद पर निर्भर करती है।
Let’s Grow द्वारा 11 लेवल निर्धारित किए गए है और हर लेवल पर अलग-अलग इनकम दी जाती है।
नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि किस लेवल पर कौन सी और कितनी इनकम दी जाती है।
इस चार्ट को हम पहले लेवल यानि Promoter लेवल से समझेंगे और इसी अनुसार आप अन्य लेवल की भी इनकम इस चार्ट से जान सकते है।
आप देख सकते है, कि सबसे पहले Promoter लेवल पर पहुंचने के लिए 5 डायरेक्ट डाउनलाइन (Members) लाना जरूरी है।
Promoter लेवल पर प्रति डाउनलाइन से 100 रुपए मिलता है और कुल Income 500 रुपये होती है, इसे Income Per Member कहा गया है।
इसके अलावा 1 प्रतिशत Repurchase इनकम दी जाती है, यानि डाउनलाइन में कोई भी व्यक्ति प्रॉडक्ट की पूर्ण-खरीद करेगा, तो उसका 1% कमीशन के रूप में Promoter लेवल पर दिया जाएगा।
Promoter लेवल पाने पर एक बार के लिए 1000 रुपए का Salary बोनस मिलता है।
वही प्रोमोटर बनने पर Reward के रूप में Let’s Grow द्वारा वेलकम किट दिया जाएगा। अतिरिक्त Accidental Insurance (आकस्मिक बीमा) भी दिया जाता है, लेकिन इसके बारे में हमारे पास खास जानकारी नहीं है।
Company Bonus प्रोमोटर लेवल पर नहीं मिलता है। इसके लिए Manager Sales बनना होता है और 125 डाउनलाइन मेंबर की जरूरत होती है। कंपनी बोनस चार महीने में 1 बार मिलता है, जिसके लिए 2000 रुपये की प्रॉडक्ट खरीद हर महीने करनी होती है।
शर्ते
Let’s Grow में लेवल अनुसार मिलने वाली सेलरी को पाने के लिए कुछ और शर्ते भी है, जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है।
- खुदकी ID को हमेशा एक्टिव रखना होगा, इसके लिए हर महीने 1000 रुपये के प्रॉडक्ट Let’s Grow से खरीदने होगे।
- हर महीने खुदकी 70% या इससे ज्यादा डाउनलाइन एक्टिव होनी चाहिए, यानि डाउनलाइन भी हर महीने 1000 रुपये की खरीद पूरी करती है।
- अगर 40% से लेकर 69% तक डाउनलाइन की एक्टिव है, तो आधी सैलरी ही मिलेगी और 40% से भी कम डाउनलाइन एक्टिव होने पर सैलरी कंपनी अपने अनुसार देगी।
- डाउनलाइन की कुल खरीद आपकी सैलरी से 70 गुना ज्यादा होनी चाहिए, यानि अगर आप 10,000 रुपये की सैलरी पाना चाहते है, तो आपकी डाउनलाइन हर महीने 7 लाख रुपये की खरीद कर रही हो।
- अगर डाउनलाइन की प्रॉडक्ट खरीद आपकी सैलरी से 40 से 69 गुना के बीच में है, तो आपकी सैलरी आधी हो जाएगी।
Let’s Grow Products
Let’s Grow के प्रॉडक्ट की बात करे, तो एक बड़ी प्रॉडक्ट सूची इनके पास है। जिसमें FMCG, हेल्थ केअर, कॉस्मेटिक और कुछ अन्य वर्ग के प्रॉडक्ट शामिल है।
एक बड़ी प्रॉडक्ट सूची का फायदा डायरेक्ट सेलर को जरूर मिलता है, क्योंकि उनके पास खरीददारी के ज्यादा विकल्प मौजूद होते है।
कीमत अनुसार Let’s Grow के प्रॉडक्ट महंगे नहीं है और डायरेक्ट सेलिंग प्लान होने के चलते तुलनात्मक रूप से अधिकतर MLM कंपनी से सस्ते भी है।
लेकिन पैकेजिंग अनुसार इसके प्रॉडक्ट हल्की क्वालिटी के लगते है। बेशक क्वालिटी का अंदाजा उपयोग के बाद ही लगता है, लेकिन अगर पैकेजिंग ही आकर्षित नहीं है, तो उपभोक्ता प्रॉडक्ट को नहीं खरीदते है।
Let’s Grow FAQ
Let’s Grow से जुड़ने के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते है। लेकिन जुड़ने से पहले Let’s Grow के मौजूदा डायरेक्ट सेलर से संपर्क करना जरूरी है, जिससे आपका काम आसान हो जाएगा।
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के चलते कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जुड़ने की फीस नहीं ले सकती है, इसलिए Let’s Grow को भी कोई फीस देने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसमें 1000 रुपये के प्रॉडक्ट हर महीने खरीदने पड़ सकते है।
हाँ, इसमें प्रॉडक्ट बेचने के साथ आपको नए लोगों को भी इससे जोड़ना होगा। जब आपकी डाउनलाइन में सैकड़ों लोग होंगे और लाखों में प्रॉडक्ट की खरीद होगी, तभी कमाई होगी।
Let’s Grow को सीधा फ्रॉड नहीं कह सकते है। भारत में डायरेक्ट सेलिंग लीगल है और यह एक प्रॉडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग प्लान है, नाकि कोई पिरामिड स्कीम फ्रॉड।
यह पूरी तरह से आपके डाउनलाइन नेटवर्क पर निर्भर करता है। अगर आपके पास हज़ारों लोगों की टीम है और लाखों रुपये की प्रॉडक्ट बिक्री कंपनी को देते है, तब आप पांच अंको की कमाई कर सकते है। वही आमतौर पर MLM में सफलता 3 से 4 वर्ष के परिश्रम के बाद ही मिलती है।