Lazada Project क्या है? रियल या फेक

Lazada Project Part Time Job Real or Fake: इस लेख में हम Lazada Project की बात करने वाले है, जो सोशल मीडिया पर लोगो को पार्ट-टाइम जॉब देने का दावा करता है।

Lazada Project के तहत लोगों को हर दिन हज़ारों कमाने का मौका दिया जाता है, लेकिन लोग इसकी सच्चाई को लेकर अनजान है।


इस लेख में हम Lazada Project की सच्चाई जानेंगे और Lazada रियल है या फेक यह समझेंगे।

Lazada Project Kya Hai?

अगर आप इंटरनेट पर Lazada के बारे में सर्च करेंगे, तो आपको पता चलेगा कि Lazada ग्रुप एक अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी है और दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे बड़े ई-कॉमर्स ऑपरेटर में से एक है।

lazada-company-malasiya

इसकी शुरुआत Maximilian Bittner द्वारा 27 मार्च 2012 को की गयी थी। सिंगापुर में इस कंपनी का हेडक्वार्टर है।



जियांग फांग Lazada ग्रुप के मैनेजर है और जेम्स दोंग इस कंपनी के CEO है। Lazada.com इस कंपनी का डोमेन नाम है, जिसका मासिक ट्रैफिक लगभग 1.5 करोड़ से भी ज्यादा है।

Lazada ग्रुप छह देशों में संचालित करती है, जोकि सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम और फिलीपींस है। 2016 में इस कंपनी का 51 प्रतिशत हिस्सेदारी चीन के विख्यात कंपनी Alibaba द्वारा खरीद ली गयी और 2016 के बाद Lazada, Alibaba ग्रुप की कंपनी बन गयी।

पर यह जानकारी Lazada कंपनी की है जो वाकई में बड़ा बिज़नेस है। लेकिन इसका Lazada Project से लेना-देना नहीं है।

Lazada Project: एक घोटाला

भारत में Lazada कंपनी का नाम उपयोग करके घोटाला हो रहा है, जिसे Lazada Project कहा जाता है।

Lazada-Project
Lazada Project Whatsapp Message

Lazada Project के नाम पर आम जनता को जॉब देने की लालच दी जाती है और उन्हे तरह-तरह के पोर्टल में ID बनाने को कहा जाता है। Lazada Project Scam लोगों को मैसेज भेजकर फसाते है और पार्ट-टाइम लाखों कमाने की बात करते है।



जैसे ही कोई, इनके पोर्टल में ID बना लेता है, वैसे ही यह उनसे जॉब पुष्टि के लिए कुछ पैसे मांगते है, और इस प्रकार यह लोगों को Lazada Project के नाम पर ठगते है।

मुख्यतः इनका टारगेट कम-पढ़े लिखे लोग होते है, जिन्हें यह आसानी से अपने फ्रॉड में फसा सके।

Lazada Project से कैसे बचें?

सबसे पहले तो अगर आपको कोई इंटरनेट पर ऐसे आकर्षित पैसे कमाने के तरीके बताए, तो उनसे सावधान रहें।

lazada project real or fake

अगर आपको कोई जॉब के नाम पर रजिस्ट्रेशन या ट्रेनिंग फीस मांगे तो उनसे दूर ही रहे। अंजान लोगों की बातों में ना आये और ऐसे जल्दी अमीर बनने के मौकों में मत फसें।

आपको अगर ऐसा कोई मैसेज आये तो उसे अनदेखा करें या नंबर को ब्लॉक कर दें।



Lazada Project में पैसा फंस गया है?

अगर आप Lazada Project Fraud में पहले फंस चुके है, तो आपको आर्थिक नुकसान हुआ होगा। ऐसे में पैसे वापस लाना मुश्किल है, क्योंकि ये लोग अपनी वास्तविक पहचान चुपाते है।

भारत में साइबर सिक्योरिटी इतनी ठोस नहीं है, कि आपका पैसा इन घोंटलों से निकाला जा सकें। लेकिन बहुत बड़ी राशि हो तो पुलिस FIR कर सकते है।

इसके अतिरिक्त इस पोस्ट को शेयर करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

Leave a Comment