IX Global की सच्चाई क्या है? Real or Fake?

इस लेख में हम IX Global के बारे में बात करने वाले है, जो एक अंतरराष्ट्रीय MLM company है। IX Global का संचालन अमेरिका से होता है, लेकिन यह भारत से प्रचलित है।

इस पोस्ट में IX Global क्या है और इसकी सच्चाई जानेंगे। IX Gloabl Real है या Fake और इससे जुड़ना चाहिए है नहीं, इस सवाल का जवाब भी आपको इस लेख में मिल जाएगा।


iX Global क्या है?

iX Global ई- लर्निंग प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जिसकी शुरुआत जोशेफ मार्टिनेज (Joseph Martinez) द्वारा 2020 में की गई थी। इनका हेड ऑफिस US में स्थित है।

IX-Global-founder

iX Global यह दावा करती है, कि उनका मुख्य उद्देश्य नॉलेज से लोगों को Innovate, Inspire, और Impact करना है, जो अपनी लाइफ में कुछ करना चाहते है।

WHOIS के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी का डोमेन, Ixglobal.us फरवरी 2020 में रजिस्टर हुआ था और Similar Web के अनुसार इसके मासिक विजिटर्स लगभग 70,000 लोग है।



IX Global की वेबसाइट पर आधे लोग भारत से आते है और अन्य अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया से आते है।

यह कंपनी लोगो को टेक्नोलॉजी, फाइनेंस मार्केट और पर्सनल डेवलपमेंट सिखाती है।

चलिए, अब समझते है, कि कंपनी के पास क्या-क्या प्रोडक्ट है और आप इस कंपनी से जुड़कर कैसे कमाई कर सकते है।

पढ़िए: Kibho Coin क्या है?

iX Global Joining

iX Global में शामिल होने के लिए आपको इसकी मेम्बरशिप ख़रीदकर Brand Ambassador बनना होगा और मासिक भुगतान करके इसे बनाए रखना होगा।



IX-Global-Company-Details

रजिस्ट्रेशन के लिए iX Global की वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। जुड़ते समय आपको अपना नाम, ईमेल ID, फोन नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी।

iX Global Products

जैसा, कि iX Global एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है, तो इसके प्रोडक्ट भी ऑनलाइन कोर्स तथा कुछ सर्विस है।

ऑनलाइन कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार के कोर्स कंपनी द्वारा प्रदान किए जाते है :

  1. Personality Development Course
  2. Digital Marketing Course
  3. Leadership Training Courses
  4. Financial Academy

ऑनलाइन सर्विस के तहत निम्नलिखित सेवा कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है :

  1. Fintech Service
  2. Live Trading Session
  3. Crypto Alert
  4. Elite Entrepreneur Services

कंपनी के वेबसाइट पर प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।



पढ़िए: Ads Exchange क्या है?

iX Global Rank

इस सेक्शन को समझने से पहले हमें कुछ मुख्य पहलुओं के बारे में समझना चाहिए, जोकि निम्नलिखित है:

  • PV (Personal Volume): PV को आप रिवार्ड पॉइंट समझ सकते है, जो iX Global द्वारा प्रदान की जाने वाली इनकम गणना के लिए उपयोग की जाती है। हर प्रोडक्ट पर कुछ निर्धारित PV मिलती है।
  • GV (Group Volume): डाउनलाइन द्वारा की गई कुल सेल की वॉल्यूम को ग्रुप वॉल्यूम कहते है।

नीचे दी तालिका मे द्वारा देख सकते है, कि किस रैंक के लिए कितनी GV चाहिए।

रैंकआवश्यक GV
ActiveN/A
Student1,000
Apprentice2,000
Coach5,000
Executive Coach10,000
Influencer25,000
Regional Influencer50,000
Global Influencer100,000
Master Influencer250,000
Presidential Influencer500,000
Elite Influencer1,000,000

पढ़िए: Elonpe in Hindi

Income Plan

कंपनी कुल आपको तीन प्रकार की इनकम प्रदान करती है, जो कि निम्नलिखित है।



  1. Direct Income
  2. Vip Bonus
  3. Team Commission

तो, चलिए इन तीनों इनकम को एक-एक करके विस्तार से समझते है।

1. Direct Income

जैसा कि, नाम से पता चल रहा है, इस इनकम के तहत आपके द्वारा डायरेक्ट बिक्री पर $15 कंपनी द्वारा दिया जाता है।

आपके द्वारा डायरेक्ट रेफर किया गया मेंबर, जब अपनी मेम्बरशिप Renew करता है, तब भी प्रति Renew पर $15 इस इनकम के रूप में मिलते है।

2. Vip Bonus

यह कंपनी द्वारा दी जाने वाली दूसरी प्रकार की इनकम है। इस इनकम को पाने के लिए आपको डाउनलाइन बनानी होती है।

लेकिन, इस इनकम को समझने से पहले हमें इनके दो मुख्य पहलुओं को समझना चाहिए जो कि निम्नलिखित है।



  • OGV (Organisation Group Volume): किसी भी लेवल के सभी डाउनलाइन के कुल PV को Oraganization Group Volume कहते है।
  • MAU (Monthly Active Users): डाउनलाइन में मौजूद एक्टिव मेंबर, जो अपने मेंबरशिप को Renew करते है, उन्हे Monthly Active Users में गिना जाता है।

नीचे दिए गए चार्ट द्वारा आप यह देख सकते है, कि किस डाउनलाइन लेवल में आप कितनी OGV पूरा करके, कौनसा लेवल पा सकते है और कितनी इनकम कर सकते है।

इस इनकम को पाने के लिए, हर लेवल पर कुछ MAU ज़रूरी होते है, जिसे आप नीचे दिए हुए चार्ट में देख सकते है।

रैंकबोनसआवश्यक OGVआवश्यक MAU
VIP 100$100360 – Level 14
VIP 500$4501,080 – Level 212
VIP 1,000$9003,600 – Level 340
VIP 2,000$2,00010,800 – Level 4120
VIP 4,000$4,00022,500 – Level 5250
VIP 8,000$8,00045,000 – Level 6500

उदाहरण, अगर पहले लेवल के डाउनलाइन में 360 OGV का बिजनेस पूरा कर लेते है और पहले लेवल में आपके 4 MAU है, तो आपको VIP 100 नामक लेवल मिलता है तथा $100 की इनकम भी मिलती है। इसी प्रकार आप आगे भी समझ सकते है।

3. Team Bonus Commission

यह कंपनी द्वारा दी जाने वाली तीसरी प्रकार की इनकम है और इस इनकम को पाने के लिए आपको डाउनलाइन के दो लेग बनाने होते, जिसमे कुछ लेफ्ट-लेग व कुछ राइट-लेग में होते है।

इस इनकम में राइट और लेफ्ट लेग के PV को मैच किया जाता है और कुल मैच PV का 10 से 20 प्रतिशत प्रदान किया जाता है।



यह प्रतिशत आपकी Rank पर निर्भर करता है, जिसे आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से समझ सकते है।

इस सारणी की मदद से आप, यह भी देख सकते है, कि किस Rank में आप अधिकतम इस इस इनकम के रूप में कितना पा सकते।

रैंकTeam CommissionCapping (Per Cycle)
Active10%$300
Student10%$500
Apprentice10%$2,000
Coach10%$5,000
Executive Coach10%$10,000
Influencer15%$25,000
Regional Influencer15%$50,000
Global Influencer15%$100,000
Master Influencer15%$250,000
Presidential Influencer20%$500,000
Elite Influencer20%$1,000,000

उदाहरण: मान लीजिए एक मेंबर की रैंक Active है और वह एक लेग में 500 PV और दूसरे लेग में 600 PV करता है, तो उसका 500 PV मैच माना जाएगा। इस तालिका अनुसार 500 PV मैचिंग पर 10% कमीशन मिलेगा, जो कि $50 होता है।

पढ़िए: Digi Career Real or Fake

IX Global Review

हमें उम्मीद है, कि आपको ऊपर दी जानकारी से IX Global के बारे में समझ में आ गया होगा और इसके इनकम प्लान को जान गए होंगे।



IX Global एक कमाई का अवसर है, लेकिन इसके अतिरिक्त भी अन्य बाते आपको इसके बारे में पता होनी चाहिए।

भारत में गैरकानूनी है IX Global

डायरेक्ट सेलिंग रूल्स 2021 के तहत, किसी भी MLM कंपनी को MCA के तहत रजिस्टर हुए बिना, नेटवर्क मार्केटिग बिजनेस नहीं चला सकती है। साथ ही बहुत सारे जरूरी डॉक्यूमेंट शेयर करने होते है।

पर IX Global भारत में रजिस्टर नहीं है, बल्कि इसका मुख्य संचालन उटाह, अमेरिका से होता है और वहाँ ही यह रजिस्टर है।

इस अनुसार IX Global भारत में गैरकानूनी साबित होती है। पर फिर भी इसका संचालन इनकी वेबसाइट Ixglobal.us से हो रहा है।

संस्थापक घोटाले में शामिल

IX Global का संस्थापक Joseph Anthony Martinez पुराने घोंटलों में शामिल रहा है।



IX Global की शुरुआत से पहले, Kuvera Global नामक फ्रॉड स्कीम में शामिल था। जो अब बंद हो चुकी है और iGenius नाम से फिर शुरू हुई है।

Joesph ने पहले भी ऐसे MLM Scam किये है और अब खुदकी कंपनी बनाकर यह काम कर रहा है।

शैलेष पांडेय अरेस्ट

IX Global के पैसों की हेरा-फेरी में पुलिस ने शैलेश पांडेय नामक व्यक्ति को पकड़ा है।

शैलेश ने अलग-अलग 22 खातों से IX Global के 207 करोड़ रुपये भारत में लाये है, जिसके चलते शैलेश को कोलकाता में पकड़ा है।

शैलेश पर मनी-लॉन्ड्रिंग का आरोप है और देश के कई राज्यों में जाली बैंक अकाउंट से ये ट्रांजैक्शन हुए है।



पुलिस फिर शैलेश पांडेय के साथी और भाई की तलाश गुजरात में कर रही है।

विराज पाटिल है भारतीय लीडर

विराज पाटिल वो शख्श है, जो भारत में IX Global स्कैम को फैला रहा है।

विराट पाटिल सोशल मीडिया औऱ न्यूज़ साइट पर फेक प्रमोशन करवाकर लोगो को आकर्षित कर रहा है।

वर्तमान में विराज पाटिल, IX Global के फाउंडर के साथ इंडोनेसिया में इसका प्रचार करने निकले है।

पोंजी स्कीम प्लान

IX Global एक घोटाला है और इसमें कोई संदेह नहीं है।



IX Global के संथापक काफी समय से ठगी करते आ रहे है और IX Global में बेबुनियादी प्रोडक्ट बेचे जा रहे है।

इसमें लोगो का पैसा लोगो में घुमाया जा रहा है और टॉप प्रमोटर जैसे विराज पाटिल पैसा कमा रहे है।

IX Global भारत में गैरकानूनी है और इसपर जल्द ही पाबंधी लग सकती है।

क्या मुझे IX Global से जुड़ना चाहिए या नहीं?

IX Global के खिलाफ पहले ही बहुत सारी शिकायतें दर्ज हुई है। ऐसे ही एक पॉपुलर Consumer Forum पर लोग IX Global के खिलाफ लोग सवाल खड़े कर रहे है।

IX Global से जुड़ना एक बेवकूफी है। इसमें लोगो को पैसे का लालच और फेक लाइफस्टाइल के माध्यम से आकर्षित किया जाता है।



इसके प्रोडक्ट योग्य नहीं है और यह मनी-सर्कुलेशन स्कीम है। जिसमें इसके बड़े प्रमोटर और संथापक को ही फ़ायदा है, बल्कि बचे लोग नुकसान में ही रहेंगे।

पढ़िए: Leads Guru in Hindi

Categories MLM

Leave a Comment