IMC की पूरी जानकारी | Company Profile, Income Plan, Product Review in Hindi


IMC in Hindi: आज के इस लेख में International Marketing Corporation Priavte Limited कंपनी की बात करने वाले है, जिसे IMC Business या IMC के नाम से भी जाना जाता है। IMC Shree Tulsi इनका प्रचलित उत्पाद है, जिसका विज्ञापन शायद आपने टीवी पर भी देखा हो।

IMC बीते कुछ सालों से अपना विस्तार कर रही है और हेल्थ से जुड़े बहुत से वादे करती आ रही है। इस लेख में IMC से जुड़े कुछ प्रमुख सवालों के जवाब मिलेंगे, जैसे

  • IMC मार्केटिंग बिज़नेस क्या है?
  • IMC के प्रॉडक्ट क्या है?
  • IMC से पैसे कैसे कमाए?
  • IMC से जुड़े या नहीं?

इस पोस्ट को आप IMC Review के रूप में देख सकते है, तो चलिये शुरू से जानते है।

IMC क्या है?

आईएमसी को IMC बिज़नेस के नाम से भी जाना जाता है। वही IMC की फुलफॉर्म “International Marketing Corporation” है।

imc-business-plan

IMC की शुरुआत 2007 में हुई थी, जिसमे अशोक भाटिया इसके चेयरमैन और सत्यन भाटिया मैनेजिंग डायरेक्टर है। IMC का मुख्य ऑफिस लुधियाना, पंजाब में है। 

IMC एक MLM (डायरेक्ट सेलिंग कंपनी) है, जो हेल्थ, पर्सनल व होम केअर प्रॉडक्ट पर आधारित है। IMC IDSA (Indian Direct Selling Association) की एक मेम्बर कंपनी भी है

IMC Company Profile

NameIMC (International Marketing Corporation Private Limited)
CINU15490PB2013PTC038243
DirectorsAshok Bhatia, Akhil Kapoor, Rakesh Kumar
Registration Date31 December 2013
Websitewww.imcbusiness.com
www.imcbusiness.co.in
Head officeLudhiana, Punjab
Email[email protected]
Product CategoriesHealth Care, Agriculture Product, Personal Care, Home Care

IMC Business Plan

IMC के बिज़नेस प्लान की बात करे, तो इससे कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर/डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है। जिसे यहाँ Associates भी कहा गया है। 

प्रत्येक डायरेक्ट सेलर को 2 मुख्य काम करने होते है।

  1. कंपनी के प्रॉडक्ट की ख़रीदकर आगे बेचना होता है।
  2. अपने नेटवर्क में नए लोगो को जोड़ना होता है। 

IMC से कैसे जूड़े?

IMC से कैसे जुड़े? तो IMC से बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ने के लिए, दो तरीके है।

पहला ऑफलाइन जिसमे आपको किसी भी IMC के डायरेक्ट सेलर के पास जाना है और उन्हें जरूरी जानकारी देनी है। दूसरा तरीका ऑनलाइन है, जहाँ आपको IMC की ऑफिसियल साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है।

IMC से जुड़ने के लिए आपको

  • पासपोर्ट साइज अपनी फ़ोटो
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • और बैंक अकॉउंट डिटेल देनी है।

जुडने के बाद IMC से पहली प्रॉडक्ट खरीद कर सकते है।

IMC से जुड़े सभी डायरेक्ट सेलर को योग्यता अनुसार एक लेवल दिया जाता है। IMC में कुल 16 Associate लेवल है और हर लेवल को हासिल करने की कुछ शर्ते है।

  1. Star 1 Associate
  2. Star 2 Associate
  3. Star 3 Associate
  4. Star 4 Associate
  5. Silver Star Associate
  6. Gold Star Associate
  7. Ruby Star Associate
  8. Diamond Star Associate
  9. Chairman Star Associate
  10. Ambassador Star Associate
  11. Crown Ambassador Star Associate
  12. President Star Associate
  13. Crown President Star Associate
  14. Senior Crown President Star Associate
  15. Director Crown President Star Associate
  16. Kohinoor Crown President Star Associate

IMC Income Plan

IMC में अलग-अलग लेवल पर अलग-अलग इनकम प्रदान की जाती है। इसमें सभी फ़ंड को मिलाकर 17 इनकम है।

  1. Retail Profit
  2. Accumulative Performance Incentive
  3. Leadership Bonus
  4. Travelling Fund
  5. Bike Fund
  6. Car Fund
  7. House Fund
  8. Chairman Star Fund
  9. Ambassador Star Fund
  10. Crown Ambassador Star Fund
  11. President Star Fund
  12. Crown President Star Fund
  13. Senior Crown President Star Fund
  14. Director Crown President Star Fund 0.25%
  15. Kohinoor Crown President Star Fund
  16. Special Meeting Fund
  17. Royal Annual Bonus

इन सभी इनकम को पाने के लिए कुछ शर्ते और लक्ष्य होते है, जिन्हें पूरा करना जरूरी होता है।

IMC में BV, GBV और PGBV क्या है?

इन सभी इनकम को विस्तार से समझने से पहले आपको BV को समझना होगा।

BV का मतलब Business Volume होता है। जब भी आप IMC से कोई प्रॉडक्ट खरीदते है, तो उसके साथ कुछ पॉइंट दिए जाते है, उन्हें BV कहा जाता है।

इन BV का उपयोग भिन्न इनकम को गिनने के लिए किया जाता है।

डाउनलाइन में मौजूद सभी डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा हासिल की BV को ग्रुप बिज़नेस वॉल्यूम (GBV) कहा जाता है।

PGBV (Personal Group Business Volume) में डाउनलाइन में मौजूद डिस्ट्रीब्यूटर की BV को गिना जाता है। लेकिन इसमें अगर डाउनलाइन में डिस्ट्रीब्यूटर का लेवल सुपर स्टार हो और उसकी BV 30,000 से ज्यादा हो, तो उसकी BV को PGBV में नहीं गिना जाएगा।

1. Retail Profit

अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की तरह IMC में भी पहली इनकम रिटेल प्रॉफिट ही है।

IMC अपने डिस्ट्रीब्यूटर को प्रॉडक्ट MRP से कम कीमत यानी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस (DP) पर देती है। डिस्ट्रीब्यूटर इन प्रॉडक्ट को MRP पर बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते है।

IMC 30% तक रिटेल प्रॉफिट देने का वादा करती है, लेकिन यह हर प्रॉडक्ट पर अलग-अलग होता है।

Retail Profit = MRP - DP

2. Accumulative Performance Incentive

इस इनकम को परफॉरमेंस इंसेंटिव कहा जाता है, जिसे हासिल करने के लिए डाउनलाइन में डिस्ट्रीब्यूटर का होना बेहद जरूरी है।

इस इनकम में सबसे महत्वपूर्ण लेवल समझना है। डिस्ट्रीब्यूटर की BV के अनुसार उसे एक लेवल दिया जाता है। लेवल गिनने के लिए BV Accumulation होता है, यानी अभी तक जितनी भी प्रॉडक्ट खरीद की है, वो सारी BV को जोड़कर ही लेवल मिलता है।

हर लेवल के साथ एक प्रतिशत भी जुड़ा होता है। आप नीचे दिए टेबल में देख सकते है, कि कितने BV Accumulation पर कौनसा लेवल मिलता है।

imc-performance-bonus

इसी प्रकार सभी डाउनलाइन का भी कुछ लेवल होता है।

इसमें आपकी खुदकी BV और डाउनलाइन की GBV दोनों पर यह इनकम मिलती है।

मान लीजिये, कि इस महीने आपने IMC से 3500 रूपये का सामान खरीदा है, तो उसके बदले आपको 1000 BV मिलेंगी।

अभी आपका वर्तमान लेवल Star 4 यानी 25% है। तो इस इनकम के तहत 1000 BV का 25% यानी 250 रुपये परफॉरमेंस इंसेंटिव के रूप में दिए जाएंगे।

परफॉरमेंस इंसेंटिव डाउनलाइन से गिनने के लिए मान लीजिये, आपकी डाउनलाइन में A और B दो डिस्ट्रीब्यूटर है, जिनका लेवल 15% और 20% क्रमश है।

इस महीने A और B दोनों ने 15,000 GBV की है।

तो इसमें सबसे पहले डाउनलाइन के लेवल में से आपके लेवल को घटाएंगे और कमीशन प्रतिशत निकालेंगे।

आप अभी 25% लेवल पर है और A व B के लेवल से घटाने के बाद कमीशन प्रतिशत क्रमश 10% व 5% होगा।

तो इस अनुसार

  • A की 15,000 GBV का 10% यानी 1500 रुपये परफॉरमेंस इंसेंटिव A डाउनलाइन से आएगा।
  • B की 15,000 GBV का 5% यानी 750 रुपये परफॉरमेंस इंसेंटिव B डाउनलाइन से आएगा।

जितनी भी डायरेक्ट डाउनलाइन होगी, उनकी GBV का कुछ प्रतिशत परफॉरमेंस इंसेंटिव के रूप में मिलेगा ही। लेकिन याद रखें, आपका लेवल हमेशा डाउनलाइन के लेवल से ज्यादा होना चाहिए।

3. Leadership Bonus

लीडरशिप बोनस हासिल करने के लिए निम्न शर्ते दी गयी है।

  • खुदका सुपर स्टार लेवल पर होना चाहिए, जिसके लिए स्वयं को 1,00,001 BV की खरीद करनी जरुरी होती है।
  • डाउनलाइन में भी 1 सुपर स्टार डिस्ट्रीब्यूटर होना चाहिए।
  • वर्तमान महीने की PGBV 20,000 से ज्यादा की होनी चाहिए।

इन शर्तों को पूरा करने के बाद, पहली सक्रिय डाउनलाइन द्वारा कमाई BV का 5% लीडरशिप बोनस के रूप में दिया जाता है।

leadership-bonus-imc

4-16. Funds

IMC में कुल 13 फ़ंड है, जिन्हें अलग-अलग इनकम के रूप में गिन सकते है।

मीटिंग फ़ंड को छोड़कर, ये सभी फ़ंड एक फॉर्मूला के अनुसार निकाले जाते है। जिसमें स्वयं द्वारा अर्जित मासिक लीडरशिप बोनस, कंपनी की कुल BV और कंपनी के अन्य डायरेक्ट सेलर के लेवल व परफॉर्मेंस महत्व रखती है।

नीचे दिये टेबल में आप देख सकते है, कि कौनसे फ़ंड के लिए न्यूनतम कौनसा लेवल चाहिए और शर्ते क्या है।

Sr. NoIncome NameMinimum Required LevelCondition
4.Travelling FundSilver Star1 Super Star डाउनलाइन में + 20,000 PGBV लगातार 3 महीने तक
5.Bike FundGold Star2 Super Star डाउनलाइन में + 20,000 PGBV लगातार 3 महीने तक
6.Car FundRuby Star3 अलग लेग में 3 Super Star होने चाहिए, लगातार 3 महीने तक
7.Meeting FundRuby Star3 अलग लेग में 3 Super Star होने चाहिए,लगातार 3 महीने तक
8.House FundDiamond Star4 अलग लेग में 4 Super Star होने चाहिए,लगातार 3 महीने तक
9.Chairman Star FundChairman Star5 अलग लेग में 5 Super Star होने चाहिए,लगातार 3 महीने तक
10.Ambassador Star FundAmbassador Starलगातार 3 महीने तक 6 अलग-अलग Super Star डाउनलाइन से 40,000 GBV + स्वयं की कुल 10 लाख GBV प्रतिमाह
11.Crown Ambassador Star FundCrown Ambassadorलगातार 3 महीने तक 7 अलग-अलग Super Star डाउनलाइन से 75,000 GBV + स्वयं की कुल 20 लाख GBV प्रतिमाह
12.President Star FundPresident Starलगातार 3 महीने तक 8 अलग-अलग Super Star डाउनलाइन से 1,25,000 GBV + स्वयं की कुल 35 लाख GBV प्रतिमाह
13.Crown President Star FundCrown President Starलगातार 3 महीने तक 9 अलग-अलग Super Star डाउनलाइन से 2,00,000 GBV + स्वयं की कुल 50 लाख GBV प्रतिमाह
14.Senior Crown President Star FundSenior Crown President Starलगातार 3 महीने तक 11 अलग-अलग Super Star डाउनलाइन से 2,00,000 GBV + स्वयं की कुल 1 करोड़ GBV प्रतिमाह
15.Director Crown President Star FundDirector Senior Crown President Starलगातार 3 महीने तक 13 अलग-अलग Super Star डाउनलाइन से 2,00,000 GBV + स्वयं की कुल 1.5 करोड़ GBV प्रतिमाह
16.Kohinoor Crown President Star FundKohinoor Crown President Starलगातार 3 महीने तक 16 अलग-अलग Super Star डाउनलाइन से 2,00,000 GBV + स्वयं की कुल 2 करोड़ GBV प्रतिमाह

हर महीने इन फ़ंड को हासिल करने के लिए सभी शर्तो को हर महीने पूरा करना होता है।

उदाहरण, अगर कोई Director Crown President Star Fund पाना चाहता है, तो उसे हर महीने डाउनलाइन में 1.5 करोड़ BV की खरीद करवानी ही होगी। यानि कि डाउनलाइन में औसतन 2 से 3 करोड़ रुपये की प्रॉडक्ट खरीद प्रतिमाह लगातार 3 महीने करानी ही होगी और 2 लाख GBV सहित 13 सुपर स्टार डाउनलाइन वाली शर्त भी 3 महीने तक पूरी करनी होगी। उसके बाद चौथे महीने से यह फ़ंड मिलता है और अगर 5 महीने शर्ते पूरी नहीं कर पाते है, तो यह फ़ंड बंद हो जाता है।

17. Royal Annual Bonus

यह IMC से मिलने वाली अंतिम इनकम है, जिसे बहुत कम लोग हासिल कर पाते है। यह इनकम वर्ष में एक बार जून महीने में मिलती है।

इसमें RAB पॉइंट दिए जाते है। जब भी कोई डाउनलाइन में समान लेवल हासिल करता है, तब 0.25 पॉइंट दिए जाते है।

नीचे दिए चार्ट में देख सकते है, कि किस लेवल पर कितने प्रतिशत यह इनकम मिलती है और प्रति डाउनलाइन लेग में कितनी GBV न्यूनतम रखनी पड़ती है।

imc-royal-annual-bonus

उसके बाद निम्न फार्मूला लगाकर यह इनकम गिनी जाती है।

Royal Annual Bonus = Specied Percentage of B.V’s of the Company’s Monthly Sale x Number of RAB Point Collected / Total RAB Point Earned in Company

IMC Products

प्रॉडक्ट अनुसार IMC एक वास्तविक व अच्छी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी प्रतीत होती है।

इसकी प्रॉडक्ट लिस्ट काफी बड़ी है, जिससे डायरेक्ट सेलर के पास खरीददारी के ज्यादा विकल्प मौजूद होते है।

MRP के तहत, मार्केट की तुलना में IMC के प्रॉडक्ट थोड़े महंगे जरूर है, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस में औसतन 10 से 30% डिस्काउंट जरूर देखने को मिलता है।

प्रॉडक्ट की क्वालिटी और कीमत अनुसार IMC अधिकतर भारत में मौजूद डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से बेहतर जरूर है।

IMC की प्रॉडक्ट लिस्ट नीचे दी लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।

IMC से जुड़े सवाल-जवाब

IMC में जुडने के कितने पैसे है?

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण अब IMC समेत किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन इसके बदले आपको IMC के प्रॉडक्ट नियमित खरीदने होंगे।

IMC से जुडने के लिए क्या-क्या जरूरते है?

IMC से जुडने के लिए आपके पास आधार-कार्ड होना चाहिए। अगर आप 18 वर्ष के कम उम्र के है, तो अभिभावक की जानकारी दे सकते है। इसके अलावा पेन-कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी IMC को देनी होगी।

क्या IMC में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, IMC में आपको लोगों को जोड़ना होता है। लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, इसमें आप सिर्फ रीटेल प्रॉफ़िट भी कमा सकते है, सिर्फ IMC के प्रॉडक्ट MRP पर आगे बेचकर। लेकिन अगर आप MLM से अच्छी इनकम चाहते है, तो लोगों को जोड़ना बेहद जरूरी है।

क्या IMC कंपनी फ्रॉड हैं?

नहीं, IMC एक प्रमाणित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो प्रॉडक्ट आधारित और पूरी तरह से लीगल कंपनी है, इसे पिरामिड स्कीम या पोंजी स्कीम फ्रॉड नहीं कह सकते है। लेकिन कई लीडर डायरेक्ट सेलिंग में फ्रॉड करते है, जो बड़ी कमाई के झुठे वादे करते है, तो उनसे दूर रहे।

IMC के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है?

हाँ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत IMC के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन IMC से खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था यानि पैक होने चाहिए।

IMC से कितना पैसा कमा सकते है?

IMC से कितना पैसा कमा सकते है, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, कि आपकी टीम कितनी बड़ी और एक्टिव है। बाकी आमतौर पर IMC जैसी MLM कंपनी में सफल होने में 3 से 4 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद ही अच्छी इनकम की संभावना रहती है। वही MLM में सफलता दर मात्र 0.4% है।

3.2/5 - (12 votes)
शेयर करे : Share It

10 thoughts on “IMC की पूरी जानकारी | Company Profile, Income Plan, Product Review in Hindi”

  1. Agar IMC company car product itna mahanga hai hi aur bahar ka itna sasta hai hi Tu kaun kharidega IMC product Jaise a IMC ka almond ayal aur aur bhej aaj ka almond oil 100 IMC ka almond oil 325 aur bajaj car 63 rupay ka almond oil Kitna fark hai isme is se Accha glaze trading India private limited hi iska product market se milta julta product hai

  2. नमस्कार सर जी, वैसे तो आपने पूरे परिश्रम से सामग्री जुटाकर यह अमूल्य जानकारी हमें प्रदान की है इसके उपरान्त भी थोड़ा विश्लेषण और विस्तार से करते तो यह लेख और उपयोगी या कहें बहुपयोगी हो सकता था। अस्तु! आपका प्रयास प्रशंसनीय है।
    पुनश्च हार्दिक धन्यवाद।
    आपका ही एच आर सिंह

  3. The cost of MIC’s Products is high rather than the other company’s products, then how? and why? Will people buy the products of MIC !

  4. Imc products bahut ache h but price bahut jyada ache h. IMC ka pen ₹ 12 h auro ka ₹ 10 to wo hammare paise hi lekar aur hume hi de rhi h

  5. AAP LOGO KO LAGTA HE MAHGA HE LAKEN EK BAR YOG KAR KE DHAKYE PRODKTE ME DAM HE KE NAHI HAR BIMARI KA ELAG HE HAMARI IMC KE PASS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *