यह पोस्ट IMC Business Distributor/Associates से जुडी हुई है, जिसमे हम देखने वाले है, कि कैसे नई IMC ID बनाये? और पहली बार login कैसे करते है?
MLM Software का इस्तेमाल हर MLM कंपनी जोर-शोर से करती है। ऐसा ही कुछ IMC Business और अधिकतर MLM कंपनी को देखकर पता चल जाता है।
आप IMC की वेबसाइट या IMC Official Business App Download करके अपना नया Associates Account बना सकते है और First Time New Login कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है।
IMC Login Process
IMC बिज़नेस की वेबसाइट पर ID लगाना और Login करना बहुत आसान है।
आपको नीचे दिए, कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना है। आप कुछ मिनटों में यह काम कर सकते है।
IMC Business नई ID कैसे लगाए?
अगर आप अपनी डाउनलाइन में किसी नए व्यक्ति को जोड़ना चाहते है, तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे। जिससे आप अपनी Downline में किसी की भी ही नई ID लगा सकते है।
ध्यान रखे, ID लगाने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना जरुरी है.
Step 1:
सबसे पहले आपको IMC Business App खोलना है। आप इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर “IMC Business” सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।
या फिर आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड करे और फिर इसे ओपन करें।
अब आपको अपना IMC पर अकाउंट लॉगिन करना होगा।
Step 2:
IMC Business App में अब आपको हरे कलर के ऊपर दायीं और मेनू के बटन पर क्लिक करना है। उसमे फिर Others में Application Form पर क्लिक करना होगा।
Step 3:
अब आपसे एक पिन के लिए पूछेगा, आपको No पर क्लिक करना है।
अब आपसे स्पॉन्सर की जानकारी पूछेगा। यानी वो व्यक्ति जिसके डाउनलाइन में ID लगानी है, उसकी Sponsor ID और नाम डालकर Next पर क्लिक करना है।
Step 4:
अब आपको जिसकी ID लगानी है, उसकी जानकारी भरनी है। जैसे नाम, DOB, PAN आदि।
पैन कार्ड की जानकारी डालना जरूरी है। अगर पेनकार्ड नही है, तो उसके लिए अप्लाई करे और बाद में ID में डाल सकते है।
अब Next पर क्लिक कर दे।
Step 5:
अब आपको व्यक्ति की कांटेक्ट डिटेल डालनी होगी। जैसे पिनकोड, एड्रेस, ईमेल ID, मोबाइल नंबर।
मोबाइल नंबर सही डाले,क्योंकि उसपर कंपनी से जरूरी मैसेज आते है।
सारी जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करें।
Step 6:
इसके बाद आपको Nominee की जानकारी डालनी है।
Nominee कोई भी हो सकता है। जैसे भाई, पत्नी, बेटा आदि।
Nominee Relation यानी की व्यक्ति से नॉमिनी का रिश्ता डालना जरूर है।
जानकारी डालने के बाद Next पर क्लिक करें।
Step 7:
अब जिसे आप जोड़ रहे है, उसकी बैंक डिटेल डालनी होगी।
अगर आप अभी नही डालना चाहते है, तो I Will Enter Later पर क्लिक करे। अन्यथा IFSC नंबर डालकर अकॉउंट नंबर डाले और next पर क्लिक करें।
अब Register Now के बटन पर क्लिक करे और जो नंबर डाल था, उसपर Welcome मैसेज, USER ID और पासवर्ड के साथ मिल जाएगा।
Step 8:
अब अंत में आपको, जो ID लगाई है, उसके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने है। इसके लिए आपको IMC ऐप में ही नीचे हरे कलर में Documents लिखा मिलेगा।
उसपर क्लिक करके और जो User ID मिली है, उसको डालकर Verify पर क्लिक करें।
अब आपसे कुछ डॉक्यूमेंट की फ़ोटो मांगेगा, आपको वो अपलोड करने है।
फ़ोटो, फ़ोटो ID, और एड्रेस प्रूफ डालना जरूरी है।
Step 9:
अब अंत में आपको बस वेरीफाई करना है, कि ID सही लग गयी है या नही।
तो IMC ऐप में ही मेनू में जाए और वहां Downline पर क्लिक करे।
उसमें आपको Direct Downline में जाना होगा और आप वहाँ देख सकते है,कि ID लगी है या नहीं।
IMC Business Distributor Account Login कैसे करें
अगर आपने IMC में अपनी ID लगवा दी है और पहली बार Login करना है, तो यह बहुत आसान है।
बस नीचे दिए स्टेप फॉलो करे।
Step 1:
IMC Business App डाउनलोड करे अपने फ़ोन में और उसे इंसटाल करके ओपन करें।
Step 2:
अब आपको जो Username और Password, IMC से अपने नंबर पर मैसेज में मिला है। उसे ऐप ओपन करने के बाद डालना है।
इसके बाद login पर क्लिक करें।
Step 3:
अब आपके सामने एक Agreement लिखा हुआ आएगा। आप उसे जरूर पढ़े, ताकि आपको कंपनी की नीति पता चल जाए।
और फिर निचे जाकर I Agree पर क्लिक करे।
अब आपकी ID लॉगिन हो जाएगी और आपको स्क्रीन पर अपनी IMC से ख़रीदी और लेवल दिखेगा।
IMC Login FAQ
अगर आप IMC में जुड़ने की रूचि रखते है, और कोई Sponser और Upline नहीं मिल रहा है. तो आप इन्टरनेट पर आसानी से Upline धुंढ सकते है। आप Youtube, फेसबुक या गूगल पर भी IMC के स्पोंसर धुंढ सकते है।
अगर आप अपना IMC Business अकाउंट के ID, पासवर्ड भूल गये है, तो आपको Login के समय निचे Forgot Password पर क्लिक करना है. अब वहां से आप अपनी ID रिकवर कर सकते है. लेकिन आपके पास उस ईमेल ID या नंबर का एक्सेस होना चाहिए, जो आपने रजिस्टर के समय में दी थी.
हमे उम्मीद है, कि यह पोस्ट “IMC Business नई Distributor ID बनाकर Login कैसे करे?” आपको पसंद आई होगी।
आपका कोई भी सवाल यह सुझाव, IMC Business, App व Website से जुड़ा है, तो निचे कमेंट में जरुर दे।
Meri imc id invalid bata raha hai