Iamo Bazaar की पूरी जानकारी | Company Profile, Business Plan Review, App Details


इस लेख में हम Iamo Bazaar की बात करने वाले है, जो अपने अनोखे प्लान के लिए चर्चा में है। Iamo Bazaar एक खरीद पर 4 कैशबैक देने का वादा करती है और इन्होंने अपनी कंपनी के प्रचार बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा से करवाया है।

iamo bazaar

लोगो के मन में Iamo Bazaar से जुड़े कई सवाल होते है, खासकर जब वे पहली बार इसके बारे में सुनते है।

क्या Iamo Bazaar Real है या Fake? यह प्रश्न सवालों की सूची में सबसे ऊपर है।

तो आइए, इस कंपनी के प्लान का रिव्यू करते है और इससे जुडने के क्या फायदे है, यह समझते है।

Iamo Bazaar Company Profile

NameIamo Solutions Private Limited
CINU52604OR2017PTC027713
DirectorsTAPAS KUMAR SAHOO
Register Date25 September 2017
Websiteiamobazaar.com
Head OfficeKhordha, Odisha
Email[email protected]

Iamo Bazaar Business Plan

Iamo Bazaar से कोई भी व्यक्ति बतौर Consumer जुड़ सकता है। जुड़ने के लिए प्लेस्टोर से Iamo Bazaar ऐप डाउनलोड कर सकते है और जुड़ते समय Referrer Number देना होता है, जो आपका अपलाइन बनता है।

इसमें फ्री में भी रजिस्टर कर सकते है, लेकिन अतिरिक्त फायदे के लिए 199 रुपये का प्लान खरीद सकते है।

जुड़ने के बाद आप जब भी Iamo Bazaar की पार्टनर दुकान से सामान खरीदेंगे, तो उसपर आपको कुछ प्रतिशत कैशबैक मिलता है। लेकिन इसके लिये आपके शहर या गांव में Iamo Bazaar की पार्टनर दुकाने होनी चाहिए, तभी आप इसका फायदा उठा सकते है।

इसके अतिरिक्त, अन्य इनकम के लिए आपको और लोगो व दुकानों को Iamo Bazaar से जोड़ना होगा, जिससे आपको कुछ ओर कैशबैक कमाने का मौका मिलेगा।

Iamo Bazaar में कैसे व कितना कैशबैक मिलता है, यह हम इनकम प्लान में समझते है।

Iamo Bazaar Income Plan

Iamo Bazaar कंपनी आपको कुल चार प्रकार की इनकम प्रदान करती हैः

  1. Spot Cashback
  2. Global Cash back
  3. Consumer Referral Bonus
  4. Store Referral Bonus

तो, चलिए ऊपर दी गई चारों प्रकार की इनकम को विस्तार से समझते हैः

1. Spot Cashback

Iamo Bazaar कंपनी द्वारा दी जाने वाली पहली प्रकार की इनकम का नाम स्पॉट कैशबैक है।

इस इनकम के तहत अगर आप अपने शहर में स्थित Iamo Bazaar से जुड़े स्टोर से कुछ सामान खरीदते है, Iamo Bazaar द्वारा कुछ प्रतिशत कैशबैक प्रदान किया जाता है।

अगर Iamo Bazaar के साथ संयुक्त स्टोर से 5000 रुपए के मूल्य का सामान लेते है, तो कंपनी द्वारा एक मासिक स्क्रैच कार्ड प्रदान किया जाता है, जोकि 10 से 1000 रुपए के बीच के मूल्य का होता है।

2. Global Cashback

ग्लोबल कैशबैक कंपनी द्वारा दी जाने वाली दूसरी प्रकार की इनकम का नाम है।

इस इनकम के तहत जैसे ही आप कंपनी से जुड़े स्टोर से कुछ सामान लेते है, तो कंपनी द्वारा उस समय आपको स्पॉट कैशबैक प्रदान किया जाता है।

इसके तुरंत बाद Iamo bazaar के अगले 3 स्पॉट कैशबैक का 10% आपको ग्लोबल कैशबैक के रूप में मिलता है। यह 3 स्पॉट कैशबैक Iamo Bazaar के किसी भी Consumer के हो सकते है।

3. Consumer Referral Bonus

Iamo Bazaar कंपनी जो आपको तीसरी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उसका नाम Consumer Refferal Bonus है।

इस इनकम को पाने के लिए आपको टीम बनानी होती है।

इस Referral Income के अनुसार Iamo Bazaar आपको एक व्यक्ति को डाउनलाइन में जॉइन कराने का प्रतिदिन कुछ रुपए (1 से 5 रुपए तक) प्रति मेम्बर पर प्रदान करती है।

यहाँ जॉइन करवाने से मतलब है, कि आपको दूसरों को भी कंपनी का एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करवाके रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप समझ सकते है, कि Iamo Bazaar आपको किस लेवल पर कितने रुपए प्रति मेंबर प्रदान करती है

iamo-referral-bonus

जैसा कि, आप ऊपर दिए गए चार्ट के द्वारा देख सकते है, कि अगर आप किसी व्यक्ति को अपने डायरेक्ट डाउनलाइन में ज्वाइन कराते है, तो कंपनी द्वारा आपको 5 रुपए प्रति व्यक्ति प्रदान किया जाता है।

ध्यान रखें कि यहाँ पर लेवल का मतलब Depth से है, ना कि कोई विशेष पद।

4. Store Referral Bonus

Store Referral Bonus चौथी प्रकार की इनकम का नाम है जोकि, कंपनी द्वारा Consumer को प्रदान की जाती है।

इस इनकम को पाने के लिए आपको आपके शहर की दुकानों और स्टोर को Iamo Bazaar के साथ जोड़ना होता है।

अगर आप किसी अपने शहर की किसी दुकान को इस कंपनी के साथ जोड़ते है और वहां से कोई कंपनी का Consumer सामान खरीदता है, तो उस Consumer को कंपनी द्वारा स्पॉट कैशबैक प्रदान किया जाता है, तो उसमे से 5% आपको Store Referral इनकम के रूप में दिया जाता है।

Store-Referral-Bonus

इसी प्रकार आपके डाउनलाइन के 5 लेवल तक कोई व्यक्ति अपने शहर की दुकानों कंपनी के साथ जोड़ता है और कंपनी का कंज्यूमर उस दुकान से सामान लेता है, तो Consumer को मिलने वाले स्पॉट कैशबैक का 1% इस इनकम के तहत मिलता है।

Digital Subscription

Iamo Bazaar में डिजिटल सब्सक्रिप्शन का विकल्प मौजूद रहता है, जिसमें Consumer को 199 रुपये कंपनी को देने होते है।

डिजिटल सब्सक्रिप्शन लेने के बाद 10 लेवल तक की डाउनलाइन से Consumer Referral Income मिलती है।

हमारा निजी अनुमान यह है, कि थोड़े समय बाद सभी Consumer को यह सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ सकता है।

Iamo Bazaar Review

Iamo Bazaar का कांसेप्ट काफी हटके है, इसे हम सीधा डायरेक्ट सेलिंग (MLM) श्रेणी में तो नहीं रख सकते है। यहाँ कैशबैक के माध्यम से कमाई होती है, BluePay Max का प्लान भी कुछ ऐसा ही था, लेकिन वह कंपनी असफल रही है।

Iamo Bazaar में सबसे बड़ी समस्या पार्टनर दुकान को लेकर है। अभी तक Iamo Bazaar की पार्टनर दुकान सभी जगह पर नहीं है, ऐसे में कंपनी के दावे अनुसार हर खरीद पर कैशबैक पाना मुमकिन ही नहीं है।

इसके अतिरिक्त Iamo Bazaar को बड़ी ग्रोथ की जरूरत है, क्योकिं अगर ये हर जगह अपनी पार्टनर दुकान नहीं बनवा पाते है, तो लोग धीरे-धीरे इसके उपयोग से दूर चले जायेंगे।

वही इससे मिलने वाला कैशबैक बहुत कम होता है, इसलिए जब तक कोई बहुत सारे लोगों को और दुकानों को Iamo Bazaar से नहीं जोड़ता है, तब तक इससे अच्छी नियमित कमाई की उम्मीद नहीं कर सकते है।

Rate This Post
शेयर करे : Share It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *