Highrich Business क्या है? पूरी जानकारी

इस लेख में Highrich नामक कंपनी के बारे में बात करेंगे, जो दक्षिण भारत से संचालित की जाती है।

यहाँ आपको Highrich Company Profile, Income Plan और Product Details मिलेंगी। तो चलिये विस्तार से इसके बारे में जानते है और समझते है, हाईरिच बिजनेस को।


Highrich क्या है?

Highrich एक प्रॉडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग प्लान है, जिसका संचालन Highrich Online Shoppe Private Limited द्वारा किया जाता है।

highrich review

कोलट दसन प्रतापन और कट्टूकरेन श्रीधरण श्रीना कंपनी के डायरेक्टर है और कंपनी का हैड आफिस थ्रिसुर, केरला में स्थित है।

कंपनी की शुरुआत जुलाई, 2016 में हुई थी, लेकिन MCA के अंतर्गत यह 22 अक्टूबर 2019 को रजिस्टर हुई है।



क्यूंकी Highrich एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, इसलिए कोई भी व्यक्ति इससे बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है।

जुडने के बाद इसमें 2 प्रमुख काम करने होते है। पहला काम Highrich के प्रॉडक्ट को खरीदना और उनकी आगे बिक्री करने का है।

दूसरा काम इसमें अन्य लोगो को डाउनलाइन में जोड़ने का है, जिससे डाउनलाइन द्वारा की प्रॉडक्ट खरीद पर भी कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।

Highrich Company Profile

NameHIGHRICH ONLINE SHOPPE PRIVATE LIMITED
CINU52590KL2019PTC060038
DirectorsKOLATT DASAN PRATHAPAN, KATTUKAREN SREEDHARAN SREENA
Incorporation Date22 October 2019
Websitehighrich.in, highrich.net
Head officeThrissur, Kerala
Email[email protected]
Product CategoriesGrocery, Personal Care, Beverages

Highrich Joining & Products

Highrich से जुड़ने के लिए, आपको कुछ कानूनी पहचान प्रमाण जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते की आवश्यकता होती है और कंपनी के प्रॉडक्ट को खरीदना होता है।

Highrich के पास खुद के कुल 50 से ज्यादा प्रॉडक्ट है और अन्य ब्रांड के प्रॉडक्ट भी उपलब्ध कराए जाते है।



Highrich Products

कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको कंपनी के First Purchase प्रॉडक्ट की सूची में से कोई एक प्रॉडक्ट लेना होता है।

Highrich First Purchase Products List

  • Siddhi Galanga Tea Bags (Accura) – ₹ 750
  • Siddhi Galanga Coffee Bags (Accura) – ₹ 750
  • Siddhi Galanga Stevia Tea ( Accura) – ₹ 750
  • Siddhi Galanga Green Coffee (Accura) – ₹ 750
  • Siddhi Galanga Fenugreek Coffee ( Accura) – ₹ 750
  • Tea Powder (Cardamom) (500G) – ₹ 850
  • Nelliyampathi Blended Tea – ₹ 750
  • Green Tea (Pachola) – ₹ 750
  • Moringa leaf Powder Tea (Pa chila) – ₹ 750
  • Blanket Mixed Colour (60 X 90) – ₹ 750…
  • Raasna Galangal Blended Tea – ₹ 750
  • Raasna Orange Tea – ₹ 750
  • Raasna Stevia Dry Leaf Tea – ₹ 750
  • Raasna Galangal Blended Coffee – ₹ 750
  • Raasna Malabaari Chukku Kaappi – ₹ 750
  • Raasna Wayanadan Coffee(Roasted Beans) – ₹ 750
  • Raasna Instant Coorg Cofee (Masala) – ₹ 750
  • Woollen Weightless Blanket Mixed Colour (60 X 90) – ₹ 800
  • Blanket Mixed Colour (Navar) – ₹ 750
  • Double Cot Bed Sheet (High Quality) With 2 Pillow Cover Mixed Colour (S3J Lazima) – ₹ 1050
  • Double cot Bedsheet With 2 Pillow Cover Mixed Colour (MFZ); ₹ 820
  • Covid-19 Self P protection Kit – ₹ 888
  • Face Mask N95 (9Nos) and 3 Surgical Mask – ₹ 750
  • Face Mask N95 (10 Nos) – ₹ 750
  • Face Mask N95 Headloop (10 NOS) Dweej – ₹ 800
  • Face Mask N95 Kids (10 Nos) – ₹ 750
  • Mask(20 Nos)Combo Pack – ₹ 750
  • Pulse Oximeter – ₹ 2420
  • Pulse Oximeter (Trueview) – ₹ 1800
  • Bedsheet Embroidery Mixed Colour – ₹ 1300
  • Veggie Wash(Fruit & Vegetable Wash) – ₹ 950
  • Easy English Communication Course in Malayalam – ₹ 750
  • Easy English Communication Course in Hindi – ₹ 750
  • Nanotechnology Shirt Material – ₹ 999
  • T-Shirt (J-HART) – ₹ 800
  • Shirt (TRENDZ MANIAC) – ₹ 999
  • Mulberry Juice (NE) – ₹ 874
  • Honey 1KG (AEITHALIS) – 1130
  • Karishma HS Oil – ₹ 785
  • HS Oil Herbal Medicine – ₹ 947
  • FAIZA Cream – ₹ 1100
  • Choco Spread (CHACKOS) – ₹ 1006
  • Soft -Cotton Sanitary Napkin(Combo Pack) – ₹ 849
  • Sanitary Napkin (2nd Combo Pack) – ₹ 750
  • Shirt Piece (ARMAAN) – ₹ 800
  • GARCINIA CAMBOGIA Essence (2 Bottle,70ml*2) : – ₹ 750
  • Sea Buckthorn Juice (NE) – ₹ 875
  • Ladies Bag – ₹ 855
  • Jeans (A SQUARE) – ₹ 1255

हर First Purchase प्रॉडक्ट की खरीद पर कंपनी द्वारा 200 BV मिलती है, BV का उपयोग इनकम को गिनने के लिए किया जाता है।

Highrich Income Plan

Highrich कंपनी को तीन प्रकार की इनकम प्रदान करती है, जोकि निम्नलिखित हैः

  1. First Purchase Income
  2. Self Purchase Income
  3. Repurchase Income

तो, चलिए इन इनकम को विस्तार से समझते है

1. First Purchase Income

इस इनकम को पाने के लिए जोड़े में टीम बनानी होती है। इस इनकम के अतंर्गत कुल मैच BV का 100 प्रतिशत कंपनी द्वारा कमीशन के रूप में दिया जाता है।



उदाहरणः मान लीजिए राम एक डिस्ट्रीब्यूटर है, जिसके डाउनलाइन में 5,000 BV की मैचिंग होती है, तो इस इनकम के रूप में कंपनी द्वारा राम को 5000 रुपए दिए जाएंगे।

इस इनकम के अंतर्गत दिन के अधिकतम 5000 रुपए कमाए जा सकते है। इस इनकम को और ज्यादा पाने के लिए आप कंपनी में अधिकतम खुद की 7 ID लगा सकते है।

2. Self Purchase Income

डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद आप कंपनी के रिपरचेज प्रॉडक्ट की सूची वाले प्रॉडक्ट को भी खरीद सकते है, जो कि लगभग 3 से 15 प्रतिशत की छूट में होते है और इस सूची में अन्य ब्रांड के भी प्रॉडक्ट शामिल होते है।

इस इनकम के अनुसार, इन प्रोडक्ट को MRP पर आगे बेचकर रिटेल प्रॉफ़िट कमा सकते है।

3. Repurchase Income

इस इनकम को समझने से पहले SI के बारे में समझना चाहिए।



SI पॉइंट का फुलफॉर्म Sales Incentive पॉइंट होता है और हर प्रॉडक्ट की पुनः खरीद SI पॉइंट मिलता है, जिसका उपयोग इस इनकम निकालने के लिए किया जाता है। SI पॉइंट हर प्रॉडक्ट पर Highrich द्वारा निश्चित होते है।

यह इनकम डाउनलाइन द्वारा की गई पुनः खरीद पर निर्भर करती है और यह इनकम डाउनलाइन के 18 लेवल तक मिलती है।

इस इनकम के अंतर्गत 18 लेवल डाउनलाइन तक प्रत्येक लेवल पर प्रत्येक डाउनलाइन द्वारा की गई पुनः खरीद में प्राप्त हुए SI का कुछ प्रतिशत इनकम आपको मिलता है।

highrich-business-plan

मान लीजिये अगर आपके दूसरे लेवल की डाउनलाइन के पास 100 SI पॉइंट होते है, तो चार्ट अनुसार आपको 15% रिपरचेस इनकम उन SI पॉइंट पर मिलेगी।

देखें: Highrich Business Plan PDF



Highrich Review

मुझे उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको Highrich के बारे में समझ आ गया होगा।

चूंकि यह एक प्रोडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, आपको इसमें नियमित प्रोडक्ट की खरीद और बिक्री करनी होगी। साथ ही अधिक कमाई के लिए दूसरे लोगो को भी इसमें जोड़ना होगा।

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के तहत, इसमें सिर्फ लोगो को जोड़ने पर कमाई नहीं होगी। बल्कि डाउनलाइन द्वारा की प्रोडक्ट खरीद पर कमीशन मिलता है।

नेटवर्क मार्केटिंग की सफलता दर मात्र 0.4% है। इसे जल्दी अमीर बनने का तरीका ना समझे, बल्कि इसमें सफलता के लिए लगातार 3 से 4 साल का संगर्ष होता है।

Categories MLM

16 thoughts on “Highrich Business क्या है? पूरी जानकारी”

  1. High rich type ki company ka future kya hai sir baday,q ki inke khud ke jyada product nahi hai , joining me value for money product bhi nahi hai,kafi mange hai, money rotation type lag Raha hai apka kya vichar hai batay

    Reply
    • Nahi sir bahut dusri company jyda paisa log lagte hai apko pata kabhi kabhi log dusre company m jyda Paisa laga dete hai aur kam ni kar pate to yah bolte h ki hamara paisa barbad ho gay kekin High rich m aaj 8 sal ho gy koi problem nahi hota hai

      Reply
  2. Beautifully explained.
    But the most important thing is left out. It is about the pay out system.
    How does the company pay to its associates, instant, daily, weekly or monthly.

    Reply
  3. High rich type ki company ka future kya hai sir baday,q ki inke khud ke jyada product nahi hai , joining me value for money product bhi nahi hai,kafi mange hai, money rotation type lag Raha hai apka kya vichar hai batay

    Reply
  4. Sir U think right way I think so,
    Company ke pass un ke khud ke kuch gine chune products hai jo market me bechana hai jaisa ke daily needs ke sabhi product company bechati hai to maza aa jayega ye company khud ke products ladane ki koshish kar rahi hai company ad ke taur per hame use karegi aur phir bahar kar degi yahi plan ho sakata hai ………………..

    Reply

Leave a Comment