इस लेख में हम एक और भारतीय MLM कंपनी की बात करने वाले है, जिसका नाम Happy Health India है। इसे HHI Company के नाम से भी जाना जाता है और ये लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है।
अधिकतर MLM कंपनियां हेल्थ प्रोडक्ट पर ज्यादा ध्यान देती है, क्योकि इसमें अन्य प्रोडक्ट की तुलना में ज्यादा प्रॉफिट मिलता है। उदाहरण के लिए Vestige, Modicare, Herbalife, Forever Living और Amway की प्रोडक्ट लिस्ट देख सकते है।
Happy Health India के प्रोडक्ट भी हेल्थ पर आधारित है और भारत में आयुर्वेदिक में बढ़ावा देने का वादा करती है।
इस लेख में हम Happy Health India Marketing Business, Products, Income Plan व Company Profile देखंगे। साथ ही कुछ प्रमुख सवाल के जवाब भी देंगे, जैसे क्या HHI से जुड़ना चाहिए?
Happy Health India
हैप्पी हेल्थ इंडिया जनवरी 2016 में चंडीगढ़ से MCA के तहत रजिस्टर हुई है और इसका पूरा नाम HHI Marketing Private Limited है।
हैप्पी हेल्थ इंडिया का मुख्य ऑफिस लुधियाना, पंजाब में है और इसके मैनज्मेंट में तीन महिलायें है।
जैसा की आपको पता है, कि Happy Health India एक प्रोडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, इसलिए कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर (Distributor) इससे जुड़ सकता है।
Happy Health India से जुड़ने के बाद इसमें दो प्रमुख काम करने होते है।
1. प्रोडक्ट खरीद और बिक्री
हैप्पी हेल्थ इंडिया के पास दैनिक जरुरत के बहुत सारे प्रोडक्ट है। उन्हीं प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूटर को ख़रीदना और आगे बेचना होता है।
दरअसल HHI अपने डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट MRP से कम कीमत यानी DP पर उपलब्ध करवाती है और उन्हें आगे बेचने पर रीटेल प्रोफ़िट मिलता है।
2. रिक्रूटमेंट
अब दूसरा काम रिक्रूटमेंट है, जो की हर MLM कंपनी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और मुश्किल काम होता है। रिक्रूटमेंट यानी आपको Happy Health India में नए डिस्ट्रीब्यूटर को अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होगा।
जितने ज्यादा लोग आपकी डाउनलाइन में होंगे, उतना ज्यादा आपको फायदा हो सकता है। लेकिन महत्वपूर्ण बात, कोई भी MLM कंपनी सिर्फ लोगो को जोड़ने का पैसा नहीं देती है। आपकी कमाई पूरी तरह से स्वयं और डाउनलाइन द्वारा की गयी प्रोडक्ट ख़रीद-बिक्री पर निर्भर करती है।
अगर आपकी डाउनलाइन, HHI के प्रोडक्ट नहीं खरीदती है, तो आपको उन्हें जोड़ने पर कोई इनकम नहीं होगी।
Company Profile
Registered Name | HHI MARKETING PRIVATE LIMITED |
CIN | U51909PB2016PTC040009 |
Incorporated On | 08 January 2016 |
Directors | SATINDER KAUR, REEMA JAIN, POOJA |
Head Office | Ludhiana, Punjab |
Website | Happyhealthindia.co.in |
Products | Wellness, Personal Care, Agriculture, Household, Footwear & Garment |
HHI Joining Process
Happy Health India से जुड़ने के लिए इसकी वेबसाइट Happyhealthindia.co.in पर जाना होगा।
वहाँ आपको Sign Up का विकल्प मिल जाएगा, जहाँ से आपको रेजिस्ट्रेशन शुरू करना होगा। लेकिन आपको किसी अपलाइन की ज़रूरत होगी, जिनकी Referral ID इस्तेमाल करके आप प्रक्रिया शुरू कर सकते है।
Referral ID डालने के बाद आपको अपनी बहुत सारी जानकारी भरनी होगी, जैसे निजी जानकारी, नोमीनी डिटेल और बैंक अकाउंट डिटेल आदि।
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन और Direct Selling Rules के तहत, आपको किसी भी MLM कंपनी से जुड़ने के लिए किसी भी प्रकार की फ़ीस या चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन इसके कुछ प्रोडक्ट ख़रीदना बेहद ज़रूरी है।
नीचे आप HHI Activation Pack की जानकारी देख सकते है, इनमें से कोई एक प्रोडक्ट शुरू में ख़रीद सकते है।
Happy Health India Products
किसी भी MLM कंपनी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होते है। जब MLM कंपनी के प्रोडक्ट किफायती, बेहतर क्वालिटी और डिमांडिंग हो, तो डायरेक्ट सेलर के लिए काम आसान रहता है।
Happy Health India के पास दैनिक जरुरत के 300 से अधिक प्रोडक्ट है, जो डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट ख़रीद के लिए ज़्यादा विकल्प देता है।
Happy Health India के प्रोडक्ट कीमत अनुसार किफ़ायती है, लेकिन प्रोडक्ट की क्वालिटी आप खुद एक बार निजी उपयोग करके चेक करें। वही कुछ प्रोडक्ट की पैकिजिंग मुझे इतनी अच्छी नहीं लगी है।
अधिकतर भारतीय MLM कंपनी की तुलना में, HHI ने अच्छा काम किया है।
HHI के हर प्रोडक्ट पर BV (Business Volume) अंकित होती है, जिसका उपयोग डिस्ट्रीब्यूटर के लिए भिन्न इनकम निकालने के लिए होता है।
HHI की पूरी प्रोडक्ट लिस्ट DP, MRP और BV के साथ देखने के लिए नीचे दी लिंक पर जा सकते है।
HHI Income Plan
Happy Health India के Compensation Plan यानी इनकम प्लान की बात करते है। HHI में कुल ९ प्रकार की इनकम है और अधिकतर इनकम को हासिल करने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है।
- Retail Profit (25% – 35%)
- Performance Bonus (10% – 30%)
- Special Incentive (15%)
- Leadership Bonus (14%)
- Traveling Fund (2%)
- Motorbike Fund (2%)
- Car Fund (2%)
- House Fund (2%)
- Loyalty Fund (5%)
Retail Profit
HHI, 25% से 30% तक का रिटेल प्रॉफिट देने का वादा करती है।
हर प्रोडक्ट पर रिटेल प्रॉफिट आप खुद निकाल सकते है, इसके लिए MRP में से DP (Distributor Price) को घटा दे, जिससे आपका रिटेल प्रॉफिट निकलता है।
Performance Bonus
इसे Performance Incentive Income भी कहते है।
जब भी आप खुद या आपके डाउनलाइन डिस्ट्रीब्यूटर HHI के प्रोडक्ट ख़रीदते है, तो उसके बदले निश्चित BV मिलती है। कुल एकत्रित BV अनुसार, परफॉरमेंस बोनस का प्रतिशत लेवल तय होता है, फिर हर महीने की BV अनुसार यह इनकम मिलती है।
जैसे आपकी कुल BV, 25000 से ज़्यादा है, तो आपका परफॉरमेंस बोनस 20% प्रतिशत लेवल पर होगा। अब इस महीने में आपने और आपकी डाउनलाइन ने कुल 1000 BV की प्रोडक्ट ख़रीद की है, तो इस अनुसार आपका इस महीने का परफॉरमेंस बोनस 200 रुपए होगा।
HHI Ranks & Other Income
नीचे दिए चार्ट में आप Happy Health India के डिस्ट्रिब्युटर रैंक और रैंक अनुसार मिलने वाले बोनस देख सकते है।
Leadership Bonus, Traveling Fund, Motorbike Fund, Car Fund और सभी अन्य इनकम को समझने के लिए इसकी बिज़नेस प्लान PDF डाउनलोड कर सकते है।
Happy Health India ने जारी की Business Plan PDF नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
सवाल-जवाब
Happy Health India से जुड़ने की फीस कितनी है?
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन अनुसार कोई भी MLM कंपनी जोइनिंग फीस नहीं ले सकती है और ऐसा करने वाली अधिकतर कंपनी पिरामिड स्कीम होती है। लेकिन इसमें प्रोडक्ट ख़रीद करनी ज़रूरी है।
Happy Health India के प्रोडक्ट वापस दे सकते है?
हाँ, अगर आप Happy Health India के प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं होते है, तो आप 30 दिन के अंदर प्रोडक्ट देकर पैसा वापस प्राप्त कर सकते है। इसके लिए अपलाइन, HHI Franchise या कंपनी के कस्टमर केयर से बात करें। पर ध्यान रहे, आपका प्रोडक्ट पैक और वापस देनी की अवस्था में होना चाहिए।
Happy Health India से कितना पैसा कमा सकते है?
यह पूरी तरह से आपकी और आपकी डाउनलाइन द्वारा की प्रोडक्ट ख़रीदी पर निर्भर करती है। जितनी ज्यादा डाउनलाइन प्रोडक्ट खरीदेगी, उतना आपको प्रॉफिट होगा। ध्यान रहे, MLM में जॉब की तरह फिक्स सैलरी नहीं होती है और प्रोडक्ट बिक्री पर कमीशन मिलता है।
Happy Health India में सफल कैसे हो?
Happy Health India एक MLM कंपनी है। इसलिए डाउनलाइन नेटवर्क बनाने और इससे रेगुलर इनकम करने के लिए 2 से 3 साल का समय लग सकता है। इसमें सफलता के लिए मार्केटिंग, बातचीत और प्रेज़ेंटेशन स्किल की ज़रूरत पड़ती है।
Happy Health India से जुड़ना चाहिए?
इसका जवाब आप पर निर्भर करता है। अगर आप इसके प्रोडक्ट बेच सकते हो और नए डिस्ट्रिब्युटर को जोड़ सकते हो, तो ही MLM में कदम रखें। MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है, इसलिए इसे जल्दी अमीर बनने का रास्ता ना समझें।
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, कि आपको “Happy Health India Business Plan & Products” पर यह लेख पसंद आया होगा। इसके अलावा आपके Happy Health India Company से जुड़े सवाल का हल मिल गया होगा।
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमे कमेंट में जरुर बताये।
Helllo sir maine new join kiya hai or apne dad ki slaah se H.H.I ki shoppy le li hai or mai products k bare me or jankari chahta hu uske bare me btaye mujhe kha se milegi…
एक डिस्टरीब्यूटर रिटेल काउंटर कैसे खोले
इसकी क्या फीस होगी
Thank you, appne etne behatrin tarike se HHI aur MLM ke bare me explain kiye hai. Baut kuch samaj me aya hai. Excellent.
I am looking to start business
Tell me about marketing plan
I am look to start business
hello sir mujhe dokhe se jaunpur bulaya gya or mujhe heath mantralay bolakar join karaya gya or mera id banaya gya or usapar producat purssege karaya gya sir 3 moth se jyada ho gya usi time sir maine apliction bhi likha lekin producat refund nhi huaa
Ye company koi frod to nahi hai kya aap hame ye koi bata sakta hai shiniyar ho to please sapoot karo batao please
Id kitne din me mil jata hai