इस लेख में हम एक और भारतीय MLM Company की बात करने वाले है, जिसका नाम Happy Health India है, जो कि List of Legal Direct Selling Companies में से एक है.
भारत में बहुत सी देशी-विदेशी, छोटी बड़ी MLM कंपनिया है. जो अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचने की कोशिश करती है. अधिकतर MLM कंपनिया Health Products पर ज्यादा ध्यान देती है. क्योकि इसमें अन्य प्रोडक्ट की तुलना में ज्यादा प्रॉफिट मिलता है. Vestige, Modicare, Herbalife, Forever Living, Amway, DXN, Mi Lifestyle जैसी सारी बड़ी MLM कंपनियो के पास हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट है और अधिकतर तो पूरी तरह से हेल्थ प्रोडक्ट पर आधारित है.
Happy Health India के Product भी Health पर आधारित है और भारत में आयुर्वेदिक में बढ़ावा देने का वादा करती है. लेकिन Happy Health India इकलौती ऐसी नही है, हर दूसरी FMCG Product कंपनी का यही कहना होता है और जो की मार्केटिंग होती है.

इस लेख में हम Happy Health India Business Plan, Products, Income Plan व Company Profile देखंगे.
Happy Health India
Happy Health India, जनवरी 2016 को चंडीगढ़ से Register हुई है. इसका Registration नाम HHI Marketing Private Limited है.
Happy Health India का मुख्य ऑफिस लुधियाना, पंजाब में है और Consumer Helpline की साईट अनुसार इसके डायरेक्टर का नाम रीमा जैन और अनुज वर्मा है.
Happy Health India पूरी तरह से लीगल MLM कंपनी है, जो MCA में रजिस्टर भी है, इसके साथ-साथ लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की लिस्ट में भी है. जिससे यह भी मतलब निकलता है, कि Happy Health India, Direct Selling Guidelines फॉलो करती है.
Happy Health India Business Plan
जैसा की आपको पता है, कि Happy Health India एक प्रोडक्ट आधारित MLM/डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. तो इसका Business Plan भी अन्य MLM कंपनियों की तरह ही है.
Happy Health India में कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर / नेटवर्कर या Associate के रूप में जुड़ सकता है. जिसे IBO (Independent Business Owner) कहा जाता है. MLM कंपनी में किसी भी डिग्री, या Qualification की जरूरत नही होती है. लेकिन सफल होने के लिए बहुत सी जरुरी स्किल की आवश्यकता होती है, जिसे आपको आगे सीखना होता है.
Happy Health India से जुड़ने के बाद कंपनी से कुछ प्रोडक्ट खरीदने होते है. वे प्रोडक्ट आपको खुद इस्तेमाल कर सकते है या बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते है. Happy Health India के Network Marketing Plan में आपको दो काम करने होते है.
1. Product Purchasing
Product Purchasing यानी की कंपनी से प्रोडक्ट ख़रीदना होता है. हर प्रोडक्ट की ख़रीदी पर Happy Health India आपको कुछ BV (Business Volume) देगी. जो की इनकम गिनने के लिए इस्तेमाल की जाती है, जिसके बारे में हम Compensation Plan में बात करेंगे.
आपको ज्यादा से ज्यादा Product खरीदने होते है, जिससे कमाई के अवसर बढ़ते है. आप ख़रीदे हुए प्रोडक्ट को किसी को भी MRP में बेच सकते है.
2. Recruitment
अब दूसरा काम Recruitment है, जो की हर MLM कंपनी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और मुश्किल काम है. आपको Happy Health India में अन्य लोगो को जोड़ना होगा.
आपको अपने दोस्त, रिश्तेदार, पडोसी या कोई भी अनजान व्यक्ति को Happy Health India से जोड़ना होगा, जिसे हम Direct Downline कह सकते है. अब उन्हें भी Product Purchasing और Recruitment का काम करने को बोलना होगा.
जितने ज्यादा लोग आपकी Downline में होंगे उतना ज्यादा आपको फायदा हो सकता है. आपकी Direct Downline जिन्हें कंपनी से जोड़ेगी, वो आपकी भी Downline में गिना जायेगा.
सबसे महत्वपूर्ण बात, कोई भी MLM कंपनी सिर्फ लोगो को जोड़ने का पैसा नही देती है. आपकी कमाई पूरी तरह से स्वयं और Downline द्वारा की गयी प्रोडक्ट ख़रीद पर निर्भर करती है. अगर आपकी Downline कंपनी के प्रोडक्ट नहीं खरीदती है, तो आपको कोई इनकम नही होगी.
Happy Health India Compensation Plan
Happy Health India के Compensation Plan यानी इनकम प्लान की बात करते है. Happy Health India का प्लान किसी भी MLM स्ट्रक्चर जैसे बाइनरी, जनरेशन पर आधारित नही है.
आप दोनों downline में कितने भी लोगो को जोड़ सकते है. बस Downline रजिस्टर करते समय आपको में Left और Right leg चुननी होगी.
आपकी खुदकी BV को PBV (Personal Business Volume) और पूरी downline की कमाई BV को PGBV (Personal Group Business Volume) कहते है. जो प्रत्येक प्रोडक्ट पर पहले से तय होती है.
Happy Health India के Business Plan अनुसार आपको 9 तरह की इनकम मिल सकती है.
- Retail Profit
- Performance Bonus
- Special Incentive for each rank
- Leadership Bonus
- Traveling Fund
- Motorbike Fund
- Car Fund
- House Fund
- Loyalty Fund
जरुरी नही है, कि आपको सारी इनकम शरू से मिलेगी. इनकम एक-एक करके बढती है, जब आपकी Downline लाखों रुपए में खरीददारी हर महीने करेगी.
1.Retail Profit
Happy Health India 25% से 30% तक का Retail Profit देने का वादा करती है. लेकिन आप रिटेल प्रॉफिट खुद निकाल सकते है. Happy Health India Product Price List देखे और MRP में से DP (Distributor Price) हटा दे. जिससे आपका रिटेल प्रॉफिट निकलता है.
अगर आप Happy Health India के Distributor बनते है, तब ही आपको प्रोडक्ट DP पर मिलेंगे. Retail Profit जब आप MRP पर प्रोडक्ट बेचते है, तब निकलता है.
2. Performance Bonus
इसे आप Performance Bonus या Performance Incentive Income भी कहते है. जब आप 1001 PV करते है, तो आपका लेवल 10% होता है. और 1,50,001 BV करते है, तो आपका लेवल 30% होता है, जिसे Star Achiever कहते है. ये BV प्रोडक्ट खरीददारी पर मिलती है और Accumulative यानि जुड़ने वाली होती है.
आप निचे दी फोटो से समझ सकते है, कि कितनी BV करने पर कितना Performance bonus मिलेगा.

उदहारण: जैसे आप 7501 BV होती है, तो आपका लेवल 15% होता है. तो 7501 * 15% = 1125 मिलते है.
3. Leadership Bonus
सिलवर स्टार अचीवर बनने पर यानी की जब आपका कोई downline स्टार अचीवर बन जाता है और आप एक महीने में 21,000 PGBV करते है. तो लीडरशिप बोनस शुरू होता है. आपकी downline के 7 लेवल तक जितने भी स्टार अचीवर या उससे उपर के लेवल के है, तो उनकी PV से कुछ प्रतिशत आपको मिलता है.

आपकी डायरेक्ट downline पहली लेवल है और उनकी downline आपके लिए दूसरा लेवल होता है. उसी प्रकार यह साथ लेवल से कुछ प्रतिशत इनकम लीडरशिप बोनस में मिलेगी.

अगली इनकम Traveling Fund 2%, Motorbike Fund 2%, 2% Car Fund, 2% House Fund, और 5% Loyalty Fund है.
अगले सारे फण्ड कुछ प्रतिशत कंपनी कुल BV में से देती है. जैसे दो स्टार अचीवर downline में बनने पर और 15000 PBV करने पर मोटर बाइक फण्ड शुरू होता है, जो कंपनी की कुल BV में से 2% सभी योग्य अचीवर को मिलता है.
Download Happy Health India Business Plan PDF
इस एक लेख में हम आपको Happy Health India का पूरा बिज़नेस प्लान नही समझा सकते है. इसलिए आप Happy Health India ने जारी की Business Plan PDF Download कर सकते है. जिसमे आप हिंदी में पुरे प्लान को समझ सकते है.
Happy Health India Products
किसी भी MLM कंपनी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होते है. जब MLM कंपनी के प्रोडक्ट किफायती, बेहतर क्वालिटी और दैनिक उपयोगी हो, तो डायरेक्ट सेलर के लिए काम आसान रहता है. क्योकि प्रोडक्ट ही हर MLM कंपनी की रीढ़ की हड्डी होती है.
Happy Health India के डायरेक्ट सेलर कंपनी के पास 250+ प्रोडक्ट होने का दावा करती है. यह एक अच्छा संकेत है, क्योकि डायरेक्ट सेलर के पास ज्यादा विकल्प खरीदादरी के रहते है.
Happy Health India के अधिकतर प्रोडक्ट Health व Wellness पर है. प्रोडक्ट की कीमत मार्किट की तुलना में अधिकतर MLM Company की तरह महंगे है. वही क्वालिटी सामन्य प्रतीत होती है. Happy Health India के पास अनूठे प्रोडक्ट नही है, जो लोगो को अपनी और खिचे.
लेकिन अगर आपको लगता है, कि वास्तव में Happy Health India के प्रोडक्ट मार्किट में मौजूद प्रोडक्ट के बराबर भी है, तो प्रोडक्ट सेलिंग करनी चाहिए.
FAQ
Happy Health India से कैसे जुड़े?
Happy Health India से जुड़ने के लिए आपको किसी भी इस कंपनी के मेम्बर से सम्पर्क करना होगा. आपको अपनी जरुरी जानकारी उन्हें देनी होगी और वो आपका अपनी Downline में Registration करेंगे. अन्यथा आप Happy Health India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकर Sign Up पर क्लिक करे. अपने Upline की जानकारी दे और फिर Registration पूरा कर सकते है.
Happy Health India से जुड़ने की फीस कितनी है?
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन अनुसार कोई भी MLM कंपनी जोइनिंग फीस नही ले सकती है. लेकीन अगर कोई कंपनी ऐसा करती है , तो वो गलत है. Happy Health India की कोई जोइनिंग फीस नहीं है, लेकिन फॉर्म फिल और प्रोडक्ट खरीददारी के पैसे पहले ही देने होते है.
Happy Health India के प्रोडक्ट वापस दे सकते है?
हाँ, अगर आप Happy Health India के प्रोडक्ट से सहमत नही होते है, तो आप 30 दिन के अंदर प्रोडक्ट देकर पैसा वापस प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको अपनी Upline या कंपनी के कस्टमर केयर से ही सम्पर्क करना होगा. पर ध्यान रहे, आपका प्रोडक्ट पैक होना चाहिए और वापस देनी की अवस्था में होना चाहिए.
Happy Health India से कितना पैसा कमा सकते है?
यह पूरी तरह से आपकी और आपकी Downline द्वारा की प्रोडक्ट ख़रीदी पर निर्भर करती है. जितनी ज्यादा आपकी downline प्रोडक्ट खरीदेगी, उतना आपको प्रॉफिट होगा.
ध्यान रहे, MLM में जॉब की तरह फिक्स सैलरी नही होती है. यहाँ इनकम हर महीने बदलती रहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि MLM की सफलता दर मात्र 0.04% है, जो IIT में सफल होने से भी कम है.
Happy Health India में सफल कैसे हो?
Happy Health India एक MLM कंपनी है. इसलिए अन्य MLM कंपनियों और लीडर की तरह यहाँ भी आपको कम से कम 2 से 3 साल लगातार मेहनत करनी होती है. MLM मे सफ़ल होने के लिये आपको Communication, Presentation, Marketing
Happy Health India से जुड़ना चाहिए?
Happy Health India के MLM प्लान से जुड़ना चाहिए या नहीं? इसका जवाब आप पर निर्भर करता है. अगर आप कंपनी के प्रोडक्ट और प्लान से सहमत है, तो जुड़ सकते है. MLM कोई जल्दी पैसा कमाओ ऐसी स्कीम नही है. यहाँ आपको मेहनत करनी होगी.
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, कि आपको “Happy Health India Business Plan & Products” पर यह लेख पसाद आया होगा. इसके अलावा आपके Happy Health India Company से जुड़े सवाल ख़त्म हो गये होंगे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमे कमेंट में जरुर बताये.
1 thought on “Happy Health India | Business Plan, All Products 2021”
Helllo sir maine new join kiya hai or apne dad ki slaah se H.H.I ki shoppy le li hai or mai products k bare me or jankari chahta hu uske bare me btaye mujhe kha se milegi…