GV Football App क्या है? Real or Fake?

GV Football Real or Fake Review in Hindi: GV Football एक फ्री गेम ऐप है, जिसका दावा है कि इसके इस्तेमाल से आप घर बैठे आसानी से सैकड़ों रुपये कमा सकते हैं।

इस ऐप से पैसे कमाने के लिये, इसमें टीम बना कर Fantasy Sports खेलना पड़ता है, जीतने वाले खिलाडियों को अलग-अलग रिवार्ड मिलते है। इसमें दूसरों को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते है।


इस पोस्ट में हम जानेंगे, कि GV Football App रियल है या फ़ेक

GV Football  क्या है?

GV Football एक ऑनलाइन Fantasy Sports App है। इसमें खिलाड़ी अपनी टीम बना कर गेम खेल सकते है और पैसे कमा सकते है।

GV Football App का पूरी तरह से मुफ्त में उपयोग कर सकते है, लेकिन इसमें खेलने के लिये पैसा डालना होता है। पहले इसे सिर्फ गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते थे, लेकिन बाद इसे वहाँ से हटा दिया गया।



GV Football की वेबसाइट Gvfootball.com पर 20 लाख से अधिक यूजर हर महीने आते है, लेकिन अब कोई लोगों को इसमें पेआउट (Withdrawal) की समस्या हुई है और अपने पैसे नहीं निकाल पा रहे है।

पढ़िए: Fintoch Review

GV Football Income Plan

GV Football कई अलग-अलग तरह के इनकम कमाने की स्कीम प्रदान करता है।

1. First Recharge Reward

इस स्कीम में आपको कम से कम 5000 रुपये से अधिक का पहला रिचार्ज आपको कराना पड़ता है। उसके बाद जब आप दूसरे लोगों को जॉइन कराते है, तो आपको नीचे लिखे लाभ मिलते है।

  • नए मेम्बर को जुड़ने पर 500 रुपये का इनाम मिलता है और आपको 700 रुपये का इनाम मिलता है।
  • जब डाउनलाइन 10,000 रुपये जमा करता है, तो डाउनलाइन को 1000 रुपये का इनाम मिलता है, और आपको 1100 रुपये का इनाम मिलता है।
  • जब डाउनलाइन 30,000 रुपये जमा करता है, तो डाउनलाइन को 2500 रुपये का इनाम मिलता है और आपको 2000 रुपये का इनाम मिलता है।

2. Friday Commission

हर शुक्रवार को दुबारा रिचार्ज कराने पर 5% कमीशन मिलता है।



3. VIP Rewards

इस स्कीम में आपको VIP होने पर दैनिक रिवार्ड मिलता है। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 15,000 रुपये हैं, तो आपको 22.5 रुपये रिटर्न मिलते है।

यदि आप प्रति दिन 4% या अधिक लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको दूसरों की तुलना में अधिक मेहनत करें। क्योंकि प्रति दिन मिलने वाले लाभ निश्चित नहीं होता है। इसमें ज्यादा मेहनत कर के ज्यादा पैसे कमायें जा सकते हैं।

4. Team Development Monthly Salary Rewards

जब आपकी टीम के सदस्य लेवल 1, लेवल 2, लेवल 3 पर पहुँचते हैं। तो प्रत्येक माह की पहली तारीख को आपको सैलरी के रूप में पैसे मिलते हैं।

लेकिन इसका एक शर्त यह है कि आपको लगातार अगले 23 दिनों तक हर दिन न्यूनतम 500 रुपये लगाते रहना होगा।

5. Rebates

इसमें आपकी पहले तीन डाउनलाइन लेवल की कमाई का कुछ प्रतिशत हिस्सा मिलता है, जो क्रमश 10%, 5% और 3% है।



प्रत्येक मंगलवार को Rebate-Day मनाया जाता है, दोपहर 12:00 बजे आपको पूरे सप्ताह के लिए रिबेट मिलता है।

पढ़िए: STA Token Review

GV Football App Review

GV Football अन्य पॉपुलर Fantasy ऐप से काफी ज्यादा लुभावना है। क्योंकि इसमें ना सिर्फ टूर्नामेंट, बल्कि रेफेरल और रिवॉर्ड से बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

लेकिन इसका इनकम प्लान इसके खिलाफ कुछ सवाल खड़े करते है।

पोंजी स्कीम प्लान

GV Football एक MLM कंपनी की तरह मल्टी-लेवल डाउनलाइन से कमीशन देता है, लेकिन यह ऐप पूरी तरह से गैर-कानूनी है।



यह ऐप यूजर को हज़ारों रुपये निवेश करने के लिए प्रेरित करता है, साथ ही भारी रेफेरल कमीशन देता है। जबकि अन्य Fantasy ऐप में ऐसा नहीं होता है।

फाउंडर छुपे हुए है

अन्य Fantasy App में कोई बड़ी कंपनी या फाउंडर की सही जानकारी मौजूद होती है। लेकिन GV Football के मामलें में ऐसा नहीं है। इसके बारे में काफी कम जानकारी लोगों के पास है, साथ ही यह कोई कंपनी के रूप में रजिस्टर नहीं है।

जिससे इसके फ्रॉड करने और होने की संभावना कई गुना ज्यादा है।

GV Football Withdrawal Problem

GV Football अन्य Fantasy App की तरह प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं है, जो सही चीज़ भी है। लेकिन कई लोगों ने रिवॉर्ड के चक्कर में लाखों रुपये इस ऐप में डाले थे, उनके पैसे फंस गए है।

कई लोगों ने इस ऐप के खिलाफ़ अपना रिव्यू भी दिया है और इसे फरार घोषित किया है। लेकिन इसकी वेबसाइट अभी भी चालू है।



पढ़िए: Cashyy Tube App

GV Football Real or Fake?

कुल मिलाकर GV Football एक फेक ऐप है, जो लोगों को पैसे का लालच देकर जोड़ता है। इसका इनकम प्लान फर्जी है औऱ यह झूठ के सहारे लोगों को बेवकूफ बना रही है।

कुछ और कारण है, जिससे यह घोटाला साबित होता है।

  • यह ऐप खराब तरीके से बनाया गया है
  • इसके फाउंडर की जानकारी नहीं है
  • इसके काम की पूरी जानकारी भी नहीं है
  • इसके खिलाफ ऑनलाइन बहुत सारे खराब रिव्यू है
  • इससे संपर्क करने का कोई तरीका नहीं है
  • इसका कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है।

GV Football के संचालक छुपे हुये है और इन्होंने हज़ारों लोगों का पैसा लुटा है। इसलिए इससे जुड़ने की भूल ना करें और लोगों को ऐसे ऐप के खिलाफ जागरूक करें।

पढ़िए: LiveGood Review



Leave a Comment