Forever Living Products Review: फायदे और नुकसान

Forever living Products के बारे में शायद आपने सुना होगा, अगर आपने MLM इंडस्ट्री में कुछ साल भी काम किया हो।

Forever Living एलो-वेरा की खेती और मधुमक्खी पालन से प्रॉडक्ट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। Forever Living एक MLM Company भी है, जो हर किसी को बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ने का मौका देती है और अपने FLP Income Plan के अंतर्गत कमाई करने का अवसर देती है।


पंरन्तु, किसी भी MLM कंपनी से जुड़ने से पहले प्रॉडक्ट के बारे में जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि जब तक MLM Product अच्छे और किफ़ायती नही होंगे, उस MLM कंपनी के साथ काम करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

भारत में किसी भी MLM कंपनी के प्रॉडक्ट भी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन अधीन होने चाहिए।

एक आदर्श MLM कंपनी के प्रॉडक्ट में निम्न गुण होते है,



  • बेहतर क़्वालिटी
  • प्रॉडक्ट रेंज और मांग
  • ज्यादा प्रॉफ़िट
  • कम कीमत

उपभोक्ता हमेशा कम कीमत में सबसे बेहतर क्वालिटी प्रॉडक्ट ढूंढते है।

आज इसी विषय पर विश्लेषण करेंगे है, जिसमें Froever Living Products Review करके फायदे और नुकसान देखेंगे।

Forever Living Products Review

forever living products review in hindi

सबसे पहला सवाल आता है, कि Forever Living के प्रॉडक्ट क्या है?

Forever Living Product Price List के अनुसार पता चलता है, कि Forever Living के प्रॉडक्ट मुख्यतौर पर एलो वेरा और मधुमक्खी पालन से बनाये जाते है। जिसमे हेल्थ, न्यूट्रिशन और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट प्रमुख है।

यहाँ हम कुछ मापदंड के अनुसार Forever Living Business के Product के बारे में जानेंगे।



Forever Living Product Quality

Forever Living के प्रॉडक्ट क्वालिटी अनुसार बेहतरीन शाबित होते है।

इसके प्रॉडक्ट रिव्यु काफी अच्छे देखने को मिले है और लोगो ने Forever पर क्वालिटी के मामले में भरोसा भी किया है। वही Forever Living के प्रॉडक्ट मूल रूप से शुद्ध एलो वेरा और शहद के बने होते है।

FLP उन चुनिन्दा MLM कंपनी में से है, जिसके पास खुदकी मैनुफेक्चुरिंग यूनिट है। इसलिए कंपनी के उत्पाद पर अच्छा काम किया है।

पैकेजिंग में भी Forever Living अच्छा प्रदर्शन करती है। Forever Living के प्रॉडक्ट देखने में बड़े ब्रांड के लगते है। Forever Living के प्रॉडक्ट बनाने के लिए एलो वेरा की खेती Dominican Republic नामक देश मे की जाती है और प्रॉडक्ट मैन्युफैक्चरिंग पोलैंड में भी होती है।

FLP Range and Demand

Forever Living की प्रॉडक्ट रेंज में हेल्थ, न्यूट्रिशन और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट है, जिसमें बहुत सारे विकल्प डायरेक्ट सेलर और उपभोक्ता को खरीदने में मिलते है।



लेकिन इसके प्रॉडक्ट ज्यादा मांग वाले नहीं है। Vestige, Modicre, IMC, Ok Life Care सबके पास FMCG और रोजाना जरूरत के प्रॉडक्ट भी है, लेकिन FLP यहाँ पीछे रह जाती है।

हर कोई हेल्थ और न्यूट्रिशन के प्रॉडक्ट पर निवेश नहीं करता है और भारत में यह संख्या कुछ ज्यादा ही कम है। इससे कंपनी के प्रॉडक्ट बिक्री करते समय मुश्किल हो सकती है और लोग नियमित प्रॉडक्ट भी नहीं खरीदेगे।

FLP Profit

डायरेक्ट सेलर के लिए प्रॉडक्ट पर प्रॉफ़िट कितना है, यह बेहद महत्व रखता है। ऐसे तो प्रॉफ़िट इनकम प्लान अनुसार गिना जाता है, लेकिन यह होता प्रॉडक्ट आधारित ही है।

FLP के पास हेल्थ और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट है, इसका बड़ा फायदा यह है, कि इन प्रॉडक्ट पर पहले ही ज्यादा कमीशन होता है।

खुदकी मैनुफेक्चुरिंग यूनिट होने के कारण कंपनी सस्ते और बिना किसी अन्य खर्च के उत्पाद देती है।



इसलिए प्रॉडक्ट पर प्रॉफ़िट अनुसार FLP अन्य MLM कंपनी से आगे है।

Forever Living Product Price

कीमत हर MLM कर्ता और उपभोक्ता के लिए जरूरी है। वही भारत में तो इसका बहुत ज्यादा महत्व है, क्योंकि यहाँ ज्यादातर लोग मध्यम या उससे भी निचले वर्ग से है।

कीमत में अधिकतर MLM कंपनी की तरह Forever Living के प्रॉडक्ट भी महँगे है।

पतंजलि शहद की कीमत देखे, तो मात्र 135 रूपए 500 ग्राम पैक की है, लेकिन Forever Living के 500 ग्राम शहद की MRP 1600 रुपए तक है।

FLP एलोवेरा जेल, Argi Plus और C Plus समेत अधिकतर प्रॉडक्ट कीमत अंतिम उपभोक्ता को बहुत ज्यादा देनी पड़ती है।



इसका एक बड़ा कारण यह है, कि FLP को अपने डायरेक्ट सेलर को भी कमीशन देना पड़ता है, इसलिए वे खुद प्रॉडक्ट को महंगा रखते है।

इसके प्रॉडक्ट के बारे में आप ज्यादा Forever Living Product Catalogue में जान सकते है।

Categories FLP

10 thoughts on “Forever Living Products Review: फायदे और नुकसान”

  1. amazon m 850 rs m alovera jel mil rha h or ham dorct compny s mngwata h to price bahut jda h to ….plz kon s hmra health k lia sahi h rply fast

    Reply
    • दोनों बढ़िया है, बस फॉरएवर लिविंग में डायरेक्ट सेलर का कमीशन निकलवाने के लिए कीमत ज्यादा है.

      Reply
    • Direct company s lena shi hoga qki Amazon ya flifcard p enki koi gerenty ni hoti company ki ap company ko kuch ni bol skte or direct company s loge to company gerenty deti h or ky pta jo product ap flifcart ya amegon se mngva rhe ho vo toda sasta to pd jayga but ho skta hai ki product expired ho to chahe apk kuch pese jada lgenge but apko product shi milega

      Reply
  2. AAP SABHI USERS KO BBATANA CHAHUGA JO AAP YE KAM RATE DEKH KE ATTERECT HOTE HO….. YE FAKE BHI HO SKTE H ISLIYE JO FOREVER M WORK KRTA HO USI SE PURCHASE KRO JISSE PRODUCT BEST CONDITION M MILEGA …… OR SEALPACK MILEGA …

    Reply
    • Shivin ji agar aap forever karna chahte hoo too aap muzhse contact kar sakte hoo 9897451961.
      Mai aapko guide karunga ki aap forever mai kaise success hoo sakte hai.
      Thanks.

      Reply

Leave a Comment