Forever C Plus Benefits in Hindi: इस लेख में आपको फोरेवर लिविंग प्रॉडक्ट नाम की कंपनी के एक प्रचलित सप्लिमेंट, Forever C Plus पर जानकारी देंगे।
Forever Living Products जिसे FLP के नाम से जाना जाता है, एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। FLP के डिस्ट्रीब्यूटर इसके प्रोडक्ट की मार्केटिंग और बिक्री करते है। FLP Product List में हेल्थ और वेलनेस से जुड़े बहुत सारे प्रोडक्ट है और उनमें एक नाम Forever C Plus का भी है।
इस लेख में Forever C Plus Benefits, Uses, Side Effects, Dosage, Price देखेंगे, साथ ही इससे जुड़े कुछ सवालों के भी जवाब देंगे।
What is Forever C Plus in Hindi
Forever C Plus, फोरेवर लिविंग कंपनी की एक मल्टीविटामिन सप्लीमेंट हैं, जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध हैं।
Forever Living Products प्रचलित MLM कंपनी हैं, जो अपने नैचुरल हनी और एलोवेरा प्रोडक्ट के कारण जानी जाती है।
Forever C Plus पूर्णतः शाकाहारी उत्पाद हैं और इसके नाम में ही इसका उपयोग बताया है। Forever C Plus मुख्यतः हमारे शरीर में विटामिन-सी की पूर्ति करता हैं और विटामिन-सी से जुड़ी समस्या को दूर करता हैं।
Forever C Plus Composition in Hindi – संरचना
चूँकि Forever C Plus विटामिन-सी सप्लीमेंट हैं, जो विटामिन-सी की कमी से होने वाली बीमारियों को दूर करने में मदद करता हैं। घटक – Ingredients के तौर पर Forever C Plus में निम्नलिखित सामग्री को शामिल किया गया है।
- आँवला
- हेस्पर्डिन (Hasperdine)
- कैल्शियम
- आयरन
- फास्फोरस
- जिंक
- केरोटीन
- प्रोटीन
- विटामिन A, B, E
- शहद
- दलिया
- एस्कॉर्बिक एसिड
- सोर्बिटोल पाउडर
- पपीता
- सिलिकॉन डाइऑक्साइड
- स्टीयरिक एसिड
- साइट्रस बायोफ्लेवोनोइड्स
पढ़िये:
Forever C Plus काम कैसे करता हैं?
Vitamin C, की कार्यशैली का राज इसमें शामिल घटकों के गुण और प्रकृति के आधार पर जाना जा सकता हैं। इसमें मौजूद घटक जैसे आँवला और Hasperdine शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट हैं, जो Vitamin C के भी बहुत अच्छे स्रोत माने जाते हैं।
इसके अलावा, ये घटक त्वचा, मस्तिष्क, पाचनतंत्र को ठीक रखता है और मुक्त कणों से बचाव करते हैं। इसके अलावा Forever C Plus में मौजूद कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, जिंक, प्रोटीन शरीर के बहुत अहम तत्व होते हैं, जो वाहिकातंत्र, मांसपेशियों के लचीलेपन, हड्डियों की मजबूती और भिन्न आंतरिक एवं बाहरी अंगों के कार्य करने के लिए बहुत अहम हैं।
हमारा शरीर भोजन से आयरन, कैल्शियम, जिंक, प्रोटीन इत्यादी तत्वों को निकालकर इसका इस्तेमाल पर्याप्त ऊर्जा, सप्तधातुओं के निर्माण और नष्ट कोशिकाओं, चोटिल अंगों की मरम्मत करने के लिए करता हैं। विटामिन-सी और बताये गए तत्वो के अतिरिक्त Forever C Plus में विटामिन A, B और E अच्छी मात्रा में होते हैं, जिससे कुपोषण व कमज़ोरी दूर होती हैं।
इसमें उपस्थित शहद में Anti-inflammatory, Antioxidant गुण पायें जाते है और पपिया अपने औषधीय गुणों के कारण प्रचलित हैं।
Forever C Plus Benefits in Hindi – फायदे
Forever C Plus को इस्तेमाल करने से निम्नलिखित फायदे होते हैं।
- Forever C Plus विटामिन-सी की कमी को दूर करता हैं।
- यह कुपोषण और कमजोरी को दूर करता हैं।
- यह मुक्त कणों (Free Radical) से शरीर की रक्षा करता हैं, जिससे ऊर्जा का क्षय कम होता हैं, त्वचा जवान रहती हैं।
- Forever C Plus वाहिकातंत्र को अच्छा रखता हैं, यह झुर्रियों, दाग-धब्बों से बचाता हैं।
- यह रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को ठीक करने में करता हैं।
- यह प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करता हैं।
- इसका एक फायदा यह हैं, कि यह आंखों को भी स्वस्थ रखता हैं।
- Forever C Plus बाहरी प्रदूषण से भी शरीर को बचाता हैं व किडनी और लिवर को भी स्वस्थ रखता हैं।
Forever C Plus Side Effects in Hindi – दुष्प्रभाव
Forever C Plus के आमतौर पर कोई खास दुष्प्रभाव दर्ज नहीं किये गए हैं। इसके बावजूद भी अगर Forever C Plus को अनियमित, अनिर्धारित मात्रा में प्रयोग किया जाये, तो मौजूद घटकों के अनुसार निम्नलिखित समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।
- पाचन तंत्र का खराब होना
- डायरिया
- कब्ज होना
- उल्टी आना
अक्सर साइड इफेक्ट्स इसमें मौजूद घटकों से एलर्जी होने पर हो सकते हैं। अत्यंत साइड इफेक्ट्स होने पर खुराक बंद करके, डॉक्टर की सहायता लें। इसे ओवरडोज़ करने से बचे।
Forever C Plus Dosage in Hindi – खुराक
यधपि कोई उत्पाद कितना भी फायदेमंद क्यों न हो, फिर भी किसी भी उत्पाद को उपयोग में लेने से पहले अपने चिकत्सक या किसी विशेषज्ञ से जरूर सलाह लेनी चाहिए।
- Forever C Plus की दिनभर में सिर्फ एक टैबलेट लेनी चाहिए।
- इसकी एक पूरी गोली को मुँह में रखकर सिर्फ चूसना है।
- Forever C Plus को खाने के साथ या बिना भी ले सकते हैं।
- C Plus को पानी के साथ, तोड़कर या कुचलकर नहीं लेना हैं।
- अगर कोई खुराक छूट जाये, तो अगली खुराक का समय होने से पहले छूटी हुई खुराक को लिया जा सकता है।
- स्तनपान कराने वाली और गर्भवती महिलाएं, Forever C Plus को प्रयोग करने से पहले चिकित्सक से अवश्य सलाह ले।
Forever C Plus Price – कीमत
Forever C Plus के 1 पैक की कीमत 1462 रुपये हैं, जिसमें 100 टैबलेट आती हैं। इसे आप किसी Forever Living के वितरक (Distributor) से ले सकते हैं।
ये एक महँगा प्रोडक्ट है, इसलिए अत्यंत जरुरत पर ही इसका सेवन करें। इसके अतिरिक्त दैनिक भोजन के द्वारा ज़रूरी विटामिन, मिनरल और अन्य पोषक तत्व की पूर्ति करना ज़्यादा बेहतर विकल्प है और किसी सप्लिमेंट पर निर्भर ना रहें।
पढ़िये:
Forever C Plus FAQ
उत्तर: Forever C Plus किडनी दुर्बलता के मरीजो द्वारा ली जा सकती हैं। लेकिन इस अवस्था में डॉक्टर से उचित सलाह लेना जरूरी हैं, ताकि दुष्प्रभाव न झेलने पड़े।
उत्तर: हाँ, इसमे मौजूद सारी सामग्री शाकाहारी हैं, लेकिन पूर्णतः प्राकृतिक नही हैं।
उत्तर: हाँ, ये उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा और बीमारियो को दूर रखेगा।
उत्तर: इस मसले पर चिकित्सक से अवश्य सलाह लें।
उत्तर: हाँ, गर्भावस्था के दौरान Forever C Plus सुरक्षित हैं। लेकिन खुराक विशेषज्ञ द्वारा निश्चित होनी चाहिए।
उत्तर: नहीं, सबको इसके सेवन की जरूरत नहीं हैं। चूंकि यह एक सप्लिमेंट हैं, इसलिए जिन लोगों में पोषण तत्वों की कमी हो, उन्हें ही इन सप्लिमेंट की जरूरत पड़ती हैं। आमतौर पर अच्छी डाइट से भी इन तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं।