भारत की पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौनसी है?

भारत में बहुत सी कंपनिया 1990 के दशक में ही MLM के आधार पर भारत में आयी थी। लेकिन बहुत कम कंपनिया सफल हो पाई है। और इसके साथ 2000 से 2010 के बीच MLM कंपनियो की संख्या बहुत तेजी से बड़ी है।

Amway को सबसे पहली MLM कंपनी भारत में बताया जाता है, जो की 90 के दशक में ही आयी थी। मुख्यतौर पर Amway की शुरुवात 1959 में अमेरिका में हुई थी।


Modicare Limited एक प्रसिद्ध भारतीय और पुरानी MLM कंपनी है। Modicare Limited रजिस्टर तो 1973 में हुई थी, लेकिन MLM इंडस्ट्री में 1996 के आस-पास आयी थी।

Vestige 2004 में बतौर MLM कंपनी शुरू हुई थी और RCM (Fashion Suitings Private Limited) 1988 से रजिस्टर है, लेकिन RCM का MLM प्लान भी बाद में लांच हुआ था।

आज के समय में बहुत सी कंपनिया MLM कांसेप्ट का इस्तेमाल अपने व्यपार चलाने के लिए करती है। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन आने के बाद, हर कंपनी को भारत में डायरेक्ट सेलिंग करने की अनुमति नही है.



फ़िलहाल सिर्फ 387 कंपनियो को ही भारत में डायरेक्ट सेलिंग / MLM प्लान चलाने के अनुमति है।

आप लीगल डायरेक्ट सेलिंग (MLM) कंपनियो के नाम नीचे दी लिस्ट में देख सकते है।

यह लिस्ट समय-समय पर अपडेट होती रहती है। इसलिए अगर आप किसी भी MLM कंपनी में जुड़े है या जुड़ना चाहते है, तो एक बार लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट ज़रूर देखें।

Leave a Comment