Enagic Kangen Water बिज़नेस प्लान क्या है? पूरी जानकारी

Enagic kangen Water Business Plan – कंगन वाटर बिज़नेस प्लान इन हिंदी

इस लेख में हम एक MLM Company के बिज़नेस प्लान के बारे मे जानने वाले है।


Enagic Co. Ltd. जापान से शुरू हुई एक MLM कंपनी है, जिसके MLM Products, Kangen Water Machine है। इस लेख मे आपको Enagic Business Plan Kangen Water Products के बारे मे जानकारी मिलेगी।

कई लोग इंटरनेट पर Kangen Water Business Plan के बारे मे जानकारी ढूंढते है। जिसमे वे जानना चाहते है, कि क्या Kangen Water Business से जुड़ना चाहिए या नहीं? इस सवाल का जवाब भी आपको इस लेख में मिल जाएगा।

Enagic Kangan Water Business

enagic kangen water business plan

Enagic Co. Ltd. की शुरुवात 1974 मे जापान से हुई थी, Enagic एक प्रकार के वॉटर-प्योरिफायर बनाती है, जो सामान्य पानी को Alkaline Water (क्षारीय पानी) में बदलता है। Alkaline Water और Kangen Water का एक ही मतलब होता है। Kangen एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब मूल से वापस होता है।



Enagic, जनवरी 2016 मे भारत मे आयी है, जो Legal Direct Selling Company List में से एक है, इससे पहले Enagic निम्न व अन्य देशों में कार्यरत है।

  • जापान,
  • रूस,
  • मंगोलिया,
  • ब्राज़ील,
  • हाँग काँग,
  • सिंगापुर,
  • इंडोनेशिया,
  • थायलैंड,
  • फ़्रांस,
  • अमेरिका,
  • कनाडा

Alkaline Water क्या है?

आपने सुना होगा, कि कोई तत्व Acid, Base या Neutral है, यह pH लेवल के द्वारा जाँचा जाता है।

  • 0 से 6 तक Acid – अम्लीय
  • 7 के आसपास न्यूट्रल
  • 8 से 14 तक को Base – क्षारीय

अब सामान्य पानी न्यूट्रल या हल्का एसिडिक होता है। एसिडिक पानी को Alkaline यानी क्षारीय बनाने की प्रक्रिया को Electrolysis कहा जाता है, जो Enagic Kangen Water Machine करते है।

कुछ रिसर्च कहती है, कि Alkaline (बेसिक) पानी हमारे लिए बेहतर होता है, क्योकि इसके निम्न फायदे होते है।

  • एंटी-एजिंग या एंटीऑक्सिडेंट गुण
  • बेहतर इम्यून सिस्टम के लिए
  • हाइड्रेशन, बेहतर त्वचा
  • Detoxifying गुण
  • वजन घटाने
  • एंटी-कैंसर गुण

परंतु Alkaline Water के ज़्यादा लगातार उपयोग से साइड इफ़ेक्ट्स भी होते है, जैसे



  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • हाथ कांपना
  • मांसपेशीयो मे खिचाव
  • उलझन

पर यह पूरी तरह से साफ नहीं है, कि क्या हमें सिर्फ Alkaline Water ही उपयोग करना चाहिए या नहीं। क्योकि ज्यादा Alkaline Water हमारे पेट मे अच्छे बैक्टीरिया को मारता भी है और कुछ मिनरल की कमी का कारण बन सकता है।

हम यहाँ Alkaline Water पर ज्यादा बात नहीं करेंगे, बल्कि Enagic के बारे मे जानेंगे।

Enagic India Products

Enagic के प्रोडक्ट को 2 भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें पहले Kangen Water Machine है और फिर Supplies।

Kangen Water Machine

Enagic India के पास 6 प्रकार के Kangen Water Mahine है, जिनके नाम और कीमत आप नीचे देख सकते है।

इनकी वॉटर कैपेसिटी और प्लेट अनुसार कीमत अलग है। इन मशीन की उम्र 20 से 25 साल तक होती है और इनपर 3 से 5 साल की वारंटी होती है।



Enagic Supplies

Enagic वॉटर मशीन के साथ इनकी सप्लाई भी बेचती है, जैसे मशीन के पार्ट, फ़िल्टर, बोटल आदि।

enagic india supplies

Enagic India Compensation Plan

Enagic Compensation Plan को 8-Point Business Model कहा जाता है। क्योकि Enagic मे 8 Level तक की डाउनलाइन से कमीशन मिलता है।

जब कोई Kangen Water Machine ख़रीदता है और एजेंट बनता है, तो उसे 1A कहा जाता है। 1A में 1 यानि लेवल 1 और A यानि Agent होता है।

एजेंट को अधिकतम इन प्रोडक्ट को बेचना होता है और नए एजेंट को जोड़ना होता है, जो ये काम करें।

हर प्रोडक्ट बिक्री का लेवल अनुसार अलग कमीशन मिलता है, जिसे Point में मापा जाता है। अगर आप 1A लेवल पर है, तो आपको डाउनलाइन में हुई हर बिक्री पर 1 पॉइंट मिलता है, 2A लेवल पर 2 पॉइंट मिलते है और ऐसे ही 6A लेवल पर हर बिक्री पर 6 पॉइंट मिलते है।



आप इन पॉइंट को रुपये मे बदलकर इनकम निकाल सकते है। लेकिन हर पॉइंट पर कितने रुपये मिलेंगे, यह कौनसी मशीन बेची है, इसपर निर्भर होता है। क्योकि हर Kangen मशीन की कीमत अलग होती है, इसलिए इनकम भी कम-ज्यादा होती है। पर जितनी महंगी मशीन बेची होगी, उतनी ज्यादा इनकम होगी।

नीचे दिए चार्ट में आप देख सकते है, कि LeveLuk K8 की बिक्री पर आपको कितना कमीशन मिलता है, LeveLuk K8 की क़ीमत 343,000 रुपए है।

enagic kangen water business plan

ऊपर से नीचे की तरफ, भिन्न डाउनलाइन द्वारा की बिक्री पर मिलने वाला कमीशन बताया है। वही नीले कलर में आप खुदकी बिक्री पर कमीशन देख सकते है।

खुदकी और डाउनलाइन की प्रोडक्ट बिक्री के अलावा और भी इनकम है, जो निम्नलिखित है।

  • EDUCATIONAL ALLOWANCE
  • 6A STEP-UP AWARD
  • 6A TITLE INCENTIVE
  • 6A 8 LEVEL GROUP INCENTIVE (QUARTERLY)
  • 6A GROUP SALE AWARD
  • UKON® DD COMMISSION
  • FILTER SALES

आप इनकम को नीचे दी वीडियो से समझ सकते है।



सवाल-जवाब

Enagic Business से कैसे जुड़े?

Enagic से जुडने का सबसे आसान तरीका यही है, कि किसी भी पुराने Enagic के एजेंट से संपर्क करे। आपको बस आपने जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे। पर ध्यान रखे, आप उसी Upline या टीम के पास जाये, जहाँ से आप MLM और इस बिज़नेस के बारे मे सीख पाये।

क्या Enagic से जुडने के लिए फीस देनी होगी?

नहीं, Direct Selling Rules अनुसार कोई भी कंपनी जुडने की फीस नहीं ले सकती। इसलिए Enagic India से जुडने के लिए आपको किसी भी प्रकार कि फीस नहीं देनी होगी, लेकिन प्रॉडक्ट खरीदना पड़ सकता है।

क्या Enagic से प्रॉडक्ट ख़रीदना जरूरी है?

हाँ, अगर आप Enagic से जुड़कर पैसे कमाने का सोच रहे है, तो आपको एक Kangen Water Machine खरीदना होगा।

क्या मुझे Enagic से जुड़ना चाहिए?

यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। अगर आपको पता है, कि MLM क्या है और Enagic मे क्या करना है? तो आप खुद फैसला ले सकते है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे, कि MLM की सफलता दर मात्र 0.4% होती है। दूसरी बात आपको MLM मे सफल होने के लिए 2 से 3 साल लगातार मेहनत करनी होती है और इस समय मे इनकम बहुत कम रहती है। वही Enagic के प्रॉडक्ट बहुत ज्यादा महंगे भी है, जो भारत के पर्यावरण के अनुसार सही नहीं है। वही भारत मे इससे बेहतर प्रॉडक्ट की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी भी मौजूद है।

Enagic से कितनी इनकम होगी?

Enagic में कोई फ़िक्स इनकम या सैलरी नहीं होती है, बल्कि खुद और डाउनलाइन द्वारा की प्रोडक्ट बिक्री पर कमीशन मिलता है।



निष्कर्ष

हमे उम्मीद है, कि यह लेख Enagic Kangen Water India Business Plan आपके लिये उपयोगी होगा। इसके साथ-साथ आपको Enagic Compensation Plan Enagic Kangen Water Machine के बारे मे जानने को मिला होगा। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमे कमेंट मे बता सकते है।

4 thoughts on “Enagic Kangen Water बिज़नेस प्लान क्या है? पूरी जानकारी”

  1. Thank you for your input..however i want to clear here that Enagic is not a MLM company . It has it’s own patented plan n pays you on every sale in your organisation.
    It has no pressures or targets as in mlm companies n the salea happen because the product is very effective giving amazing results. Please study deeper..it is by far the best business i have evwr come across in my life. Si.ple n most paying

    Reply
  2. They are saying it’s not MLM but a pure direct selling company. Is it true ?

    I think both are same and don’t think any future

    Reply

Leave a Comment