Elonpe क्या है? मौका या धोखा पूरी जानकारी

इस लेख में हम एक इन्वेस्टमेंट प्लान की बात करने वाले है, जो क्रिप्टोकरेंसी आधारित है। यह प्लान काफी तेजी से भारत में फैल रहा है।

इसका नाम Elonpe है जो अपने MLM प्लान के तहत 12 लेवल डाउनलाइन से कमीशन देता है।


यह पोस्ट Elonpe Review है, इसमें हम इसका इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम और इनकम प्लान की सच्चाई जानेंगे। साथ ही आपको इससे जुड़ना चाहिए या नहीं, इस सवाल का जवाब देंगे।

Elonpe क्या है?

Elonpe एक इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

इसका संचालन इनकी वेबसाइट Elonpe.com से होता है। ध्यान रखें, इसके सिर्फ़ नाम में Elon है, आपकी इसका Elon Musk से कोई नाता नहीं है।



elonpe in hindi

यह एक Decentralised P2P प्लेटफार्म होने का दावा करता है, जिसपर इन्वेस्टमेंट करके आप रोजाना 2% की ROI (Return On Investment) ले सकते है।

इस इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत, आप अपना पैसा लगाने के बाद उसे निकाल नहीं सकते है, बल्कि आपके द्वारा इन्वेस्ट किये गए पैसों पर 2% ROI मिलता है, जिसको न्यूनतम $1 होने पर निकाल सकते है।

ध्यान रखें, निवेश पर रोज़ाना 2% रिटर्न देना काफ़ी बड़ी बात होती है, इसलिए Elonpe पर इतना जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिए। अंत में हमने अपना रिव्यू शेयर किया है, जिससे आप इसे अच्छे से समझ सकते है।

पढ़िए: Digi Career Review

Elonpe Joining

इसमें जॉइन होने का प्रोसेस आसान और मुफ़्त है।



Elonpe में जॉइन होने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट Elonpe.com/register पर जाकर अपना नाम, नम्बर, ईमेल और अन्य जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करना है।

Elonpe-Registration

इसमें पैसा P2P ट्रांजेक्शन से लगाया जाता है। आप इसमें पैसा लगाना चाहते है, तो आपको ESUD की ज़रूरत पड़ेगी।

ESUD खरीदने के बाद इस वेबसाइट के मेनू में जाकर, इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन से आप Elonpe में अपने EUSD को स्टेकिंग पर लगाकर रोजाना 2% इनकम प्राप्त कर सकते है।

पढ़िए: Leads Guru Review

Elonpe Income Plan

Elonpe 4 तरह की इनकम देने का वादा करता है, जो कि निवेश और रेफ़रल पर मिलती है।



Elonpe-p2p

तो आइये जानते है, कौनसी इनकम कैसे मिलती है।

1. 2% Staking

Elonpe में कम से कम $1 इन्वेस्ट करके जुड़ा जा सकता है।

इस प्लान में स्टेकिंग EUSD में होती है, जो एक स्टेबल क्रिप्टो-कॉइन है यानी 1 EUSD की क़ीमत $1 के जितनी ही रहती है।

इस कंपनी का कहना है कि Staking Program में आप जितना इन्वेस्टमेंट करेंगे, उसका 2% हर दिन लाइफटाइम तक मिलेगा।

स्टेकिंग का मतलब है, कि आपने अपना पैसा किसी क्रिप्टो-कॉइन के रूप में कंपनी में जमा कराया है।



जैसे मान लो आपने इसमें $10 इन्वेस्ट किये है, तो आपको रोजाना 2% के हिसाब से $0.2 मिलेगा, जिसे $1 होने पर निकाल सकते है।

2. 100% Referral Back

स्टेकिंग के अलावा, Elonpe को रेफ़र करके भी कमाई कर सकते है।

अगर आप इसमें किसी को डायरेक्ट रेफ़र करते है और वो जुड़कर कंपनी में $100 निवेश करता है, तो आपको कमीशन के रूप में $100 ही मिलेंगे।

3. Level Income

Elonpe, 12 लेवल डाउनलाइन तक इनकम देता है।

लेवल 1 से लेवल 12 तक मिलने वाले इन्वेस्टमेंट प्रतिशत का चार्ट आप नीचे देख सकते है।



इस इनकम के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन हर लेवल पर डाउनलाइन द्वारा निवेश पर यह कमीशन हो सकता है।

4. Community Reward

यह इनकम कुछ रैंक हासिल करने पर मिलती है, जिनकी कुछ शर्ते है।

रैंकडायरेक्ट रेफ़र (१०० EUSD)खुदकी इन्वेस्टमेंटकमीशन
ELP Silver50 1000 EUSD2%
ELP Gold1002000 EUSD4%
ELP Platinum2005000 EUSD8%
ELP Diamond Pin50010000 EUSD10%

जैसे, अगर आप ELP Silver रैंक चाहते है, तो उसके लिए 50 लोगो को डायरेक्ट जॉइन और 100 EUSD इसमें इन्वेस्ट करवाने होगा। साथ ही ख़ुद भी EUSD 1000 निवेश करने होगे।

जिससे आपको बोनस के रूप में 2% पूल कमीशन कंपनी से मिलता है।

पढ़िए: The Fast Trick Review



Elonpe Review

हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको Elonpe के बारे में समझ आ गया होगा। लेकिन अब सवाल यह है, कि Elonpe से जुड़ना चाहिये या नहीं?

फाउंडर गायब है

Elonpe ने बहुत से बड़े दावे किए है, जिनसे 2% दैनिक ROI और 100% रेफ़रल बोनस। लेकिन इसके संस्थापक कभी सामने नहीं आये है।

Elonpe ने अपने मैनेजमेंट, फाउंडर और कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है।

यह सिर्फ एक वेबसाइट Elonpe.com के द्वारा चल रही है। साथ ही इसका ऑफिस कहाँ है, यह भी जानकारी नहीं है।

यानी आप अपना पैसा ऐसे लोगो के हाथ में देंगे, जो छुप रहे है और जिनकी जानकारी आपको बिल्कुल नहीं है।



Elonpe भारत में गैरकानूनी है

Elonpe क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के साथ, MLM इनकम प्लान भी चलाती है। भारत में सक्रिय हर MLM कंपनी को डायरेक्ट सेलिंग रूल्स का पालन करना होता है और बहुत सारे लीगल डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवाने होते है।

लेकिन Elonpe का कोई ठिकाना नहीं है। यह MCA के तहत रजिस्टर नहीं है। जो इसे साफ तौर पर भारत में गैरकानूनी बनाता है।

इसके संचालक और प्रचारक भारत में घोटाला कर रहे है।

Elonpe पोंजी स्कीम है

Elonpe के निवेश और इनकम प्लान से साफ होता है, कि यह एक पोंजी स्कीम है।

इसमें रोज़ाना 2% रिटर्न्स के नाम पर लोगो को फसाया जाता है। फिर उन्हें ओर लोगो को बुलाने पर रेफ़रल कमीशन और लेवल इनकम दी जाती है।



जिसमें लोगो का पैसा ही लोगो में घुमाया जाता है। क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग कर मनी-सर्कुलेशन करने वाली Elonpe पहली कंपनी नहीं है।

ऐसे सैकड़ों पोंजी और पिरामिड स्कीम भारत में आती है, जो लालच देकर एक वेबसाइट के माध्यम से लोगो को बेवकूफ बनाती है और घोटाला करती है। उदाहरण के लिए Forsage, Meta Force, Tron Thunder, Safir Zeniq आदि

क्या मुझे Elonpe से जुड़ना चाहिए?

Elonpe एक Scam है और इससे जुड़ना यानी खुदके पेर पर कुल्हाड़ी मारना है। इससे आप खुदका और दूसरों का नुकसान करवाएंगे।

बेशक अभी Elonpe कमीशन और पेआउट दे रही होगी, लेकिन यह इनकी योजना का हिस्सा है। जिसमें लोगो को लालच दे रहे है और जैसे ही बहुत ज्यादा लोग इसमें निवेश करेंगे, यह कंपनी फरार हो जाएगी।

पढ़िए: Patanjali Products Price List 



Leave a Comment