DNRS Company क्या है? रियल बिज़नेस या फेक प्लान?

DNRS Company Details in Hindi: इस लेख में हम DNRS कंपनी की बात करने वाले है, DNRS एक प्रॉडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।

DNRS के बारे में ज्यादा जानने की इच्छा मेरी तब हुई, जन मैंने फेसबुक पर कुछ पोस्ट देखी, जिसमें DNRS के एक लीडर और आजतक के प्रशिद्ध संवाददाता रोहित सरदाना जी की कमाई की तुलना की गई।


हार्ट अटैक के कारण रोहित सरदाना नहीं रहे, लेकिन डायरेक्ट सेलिंग इस हद तक गिर चुकी है, कि लोग किसी की मौत से खुदके व्यापार का प्रचार करने निकल जाते है।

बेशक DNRS कंपनी का इससे सीधा तालमेल नहीं है, लेकिन इसी कंपनी के डायरेक्ट सेलर ऐसा करते है, उस कंपनी का प्लान जानना बेहद जरूरी है।

तो आइए जानते है, DNRS कंपनी की प्रोफाइल, इनकम प्लान और प्रॉडक्ट के बारे में विस्तार से। अंत में, मैं अपना DNRS Review भी ज़रूर दूंगा।



DNRS क्या है?

DNRS नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के रूप में प्रचलित है। यह जून, 2016 को पुणे से MCA के अंतर्गत रजिस्टर हुई है।

dnrs plan

DNRS से कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है, जिसे डिस्ट्रीब्यूटर या मेंबर भी कह सकते है।

लेकिन DNRS से जुड़ते समय इसके प्रॉडक्ट खरीदने जरूरी है।

DNRS द्वारा 2 प्रॉडक्ट पैकेज निर्धारित किए गए है और उन में से एक पैकेज को खरीद कर कंपनी का डायरेक्ट सेलर बना जा सकता है।

DNRS ने 4000 रुपए का पहला पैकेज निर्धारित किया गया है, जिसमें कंपनी के खुदके प्रॉडक्ट मिलते है, जोकि प्रोटीन पाउडर और ग्रीन टी है।



इसी प्रकार दूसरे प्रॉडक्ट पैकेज में दो प्रॉडक्ट और कुछ अन्य कंपनी के FMCG प्रॉडक्ट दिए जाते है। दूसरे प्रॉडक्ट पैकेज का कुल मूल्य 5500 रुपए है।

जो लोग 4000 रुपये का पैकेज खरीदते है, वे 1 साल के भीतर 1500 रुपये और देकर 5500 रुपये की खरीद पूरी कर सकते है।

DNRS Company Profile

NameD. N. R. SHOPPING PRIVATE LIMITED
CINU52609PN2016PTC165228
DirectorsPRAFUL ARUN KHANDARE, PRAJYOT SANTOSH WANKHEDE, RUPALI SWAPNIL SONAWANE, MEENA SATISH MALI
Registration Date28 June 2016
WebsiteDnrshopping.com
Head officePune, Maharashtra
Email[email protected]

DNRS Products

DNRS की प्रॉडक्ट लिस्ट अन्य प्रचलित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी जैसे Vestige, Modicare, RCM आदि जितनी बड़ी नहीं है, हालांकि यह कंपनी इनसे नई है।

DNRS के पास कुछ पर्सनल केअर, वेलनेस और एग्रीकल्चर प्रॉडक्ट है। लेकिन इसके प्रॉडक्ट की कीमत मार्किट की तुलना में काफी ज्यादा है।

dnrs-products

साथ ही इसके प्रॉडक्ट पैकेजिंग अनुसार प्रीमियम नहीं लगते है।



एक और अलग बात DNRS में है, कि यह दूसरी मार्किट में मौजूद कंपनी के प्रॉडक्ट उपयोग करती है। जबकि आमतौर पर डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां स्वयं की लेबलिंग के प्रॉडक्ट ही बेचती है।

DNRS Income Plan

DNRS कंपनी कुल 3 प्रकार की इनकम प्रदान करती है, जोकि निम्नलिखित हैः

  1. First Purchase Income
  2. Repurchase Income
  3. Rewards and Awards Income

तो, चलिए ऊपर दी गई, तीनों इनकमो को विस्तार से समझते है।

1. First Purchase Income

DNRS रिक्रूटमेंट कराने पर, अर्थात अपने डाउनलाइन में नए डायरेक्ट सेलर जोड़ने पर यह इनकम प्रदान करती है।

इस इनकम को समझने से पहले हमें 2 प्रकार की ID के बारे में समझना चाहिए, जिनका नाम Offer ID तथा Paid ID है।



1 महीने में 3 के गुणा़ में जिन लोगों को डायरेक्ट सेलर बनाते है, उनकी ID Offer ID कहलाती है और Offer ID के अलावा अन्य ID को Paid ID कहा जाता है। यानि हर महीने 3,6,9,12… स्थान पर आने वाली डायरेक्ट ID, Offer ID हुई और अन्य Paid ID।

हर Offer ID को जोड़ने पर 1000 रुपये और Paid ID पर 100 रुपये मिलते है, जोड़ने का मतलब नयी डाउनलाइन से कंपनी का पैकेज खरीदवाना है।

यह इनकम 7 लेवल तक मिलती है और Offer ID वाला सिद्धांत सिर्फ डायरेक्ट डाउनलाइन यानि लेवल 1 तक सीमित है।

नीचे दिये टैबल में से समझ सकते है, कि किस लेवल पर नयी जॉइनिंग पर कितना पैसा मिलता है।

डाउनलाइन लेवलकमीशन
11000 रुपये (Offer ID पर), 100 रुपये (Paid ID पर)
260 रुपये
360 रुपये
460 रुपये
540 रुपये
640 रुपये
740 रुपये

2. Repurchase Income

इस इनकम के नाम से पता चल रहा है, कि यह इनकम डाउनलाइन के रिपरचेस (पुनः खरीद) पर मिलती है।



7 लेवल डाउनलाइन में कोई रिपरचेस करता है, तो उसपर कुछ प्रतिशत रिपरचेस इनकम के रूप में दिया जाता है। यह प्रतिशत हर डाउनलाइन लेवल पर अलग-अलग होता है।

नीचे दिए गए चार्ट से आप यह देख सकते है, कि किस लेवल के डाउनलाइन के रिपरचेस पर कितने प्रतिशत रिपरचेस इनकम कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है।

डाउनलाइन लेवलकमीशन
15%
23%
33%
43%
52%
62%
72%

3. Rank And Rewards Income

इस इनकम के रूप में कंपनी द्वारा कुछ अतिरिक्त उपहार प्रदान किए जाते है और इसे पाने के लिए कुछ शर्ते पूरी करना जरूरी है।

DNRS के कुछ लेवल है, उन्हें हासिल करने पर यह इनकम दी जाती है।

नोटः हर लेवल को पाने के लिए 6 डायरेक्ट डाउनलाइन बनाना जरूरी है और यह कार्य किसी 1 महीने में करना होता है और यह कार्य तब तक करना होता है, जब तक Silver Executive लेवल पर नहीं पहुंच जाते।



Silver Executive लेवल पर पहुंचने के बाद 1 महीने में कोई दूसरा लेवल अचीव करने के लिए 6 डायरेक्ट डाउनलाइन बनाने की कोई जरूरत नहीं है।

1. Silver Executive

इस लेवल को पाने के लिए 12 लोगों की टीम बनानी होती है, जिसमें से 6 डायरेक्ट डाउनलाइन एक ही महीने में करने जरूरी है।

यह शर्त पूरी करने पर उपहार के रूप में 3000 रुपए कैश वाउचर और 2 घड़ी प्रदान की जाती है।

2. Gold Executive

इस लेवल को पाने के लिए किसी एक महीने में टीम के साथ मिलकर अतिरिक्त 20 नए डायरेक्ट सेलर जोड़ने होते है।

यह 20 अतिरिक्त डायरेक्ट सेलर की गणना में Offer ID वालों की गणना नहीं की जाती है, अर्थात अतिरिक्त 20 लोग सिर्फ Paid ID की डाउनलाइन से होने चाहिए।



और यह शर्त पूरी करने पर कंपनी द्वारा 3000 रुपए का कैश वाउचर और 5000 रुपए कैश उपहार प्रदान किया जाता है।

3. Prospective Gold

जब डाउनलाइन में कोई भी डायरेक्ट सेलर Gold Executive लेवल पर आता है, तो कंपनी की तरफ से Prospective Gold की उपाधि दी जाती है।

इस इनकम में Gold Executive की लेग को छोड़कर अन्य लेग में आने वाली पहली 10 डाउनलाइन पर 1500 रुपये मिलते है। लेकिन अगर नयी 10 डाउनलाइन लाने से पहले डाउनलाइन में कोई और Gold Executive बनता है, तो प्रति डाउनलाइन 1500 रुपये नहीं मिलते।

4. Gold Creator

इस लेवल को हासिल करने के लिए किसी एक महीने में 2 डायरेक्ट Gold Executive बनाने होते है।

Gold Creator बन जाने पर 20,000 रुपए फिक्स इनकम के रूप में मिलते है।



इसके अतिरिक्त फॉरेन टूर (30,000 रुपये का) या फिर 20,000 रुपये कैश भी ले सकते है, जिसके लिए अन्य लेग से 10 Paid ID लगवानी होती है।

5. Platinum Executive

Platinum Executive बनने के लिए किसी 2 डायरेक्ट लेग में 25-25 Paid ID और अन्य सभी लेग को मिलाकर 25 Paid ID किसी एक महीने में करनी होती है।

इस लेवल को हासिल कर लेने पर 60,000 रुपए का फिक्स इनकम प्रदान किया जाता है।

फिक्स इनकम से अतिरिक्त रुपए पाने के लिए आप Gold Creator की तरह अपने अन्य डायरेक्ट लेग में और लोगों को जोड़ होता है। जिसमें पहली 10 Paid ID पर 2,000 रुपए प्रति ID पा सकते है।

10 से ज्यादा Paid ID होने पर आप कंपनी द्वारा अधिकतम 20,000 रुपये ले सकते है, या कंपनी के फॉरेन टूर के लिए जा सकते है।



6. Ruby Executive

इस लेवल को पाने के लिए किसी 1 महीने में किन्ही दो डायरेक्ट लेग में नए 90-90 Paid ID वाले डायरेक्ट सेलर की टीम बनाना जरूरी है।

यह कार्य करने पर 80,000 रुपए का फिक्स इनकम तथा 30,000 रुपए का फॉरेन टूर प्रदान किया जाता है, जिसमें से आप फॉरेन टूर या 30,000 रूपए की में से कोई एक ले सकते है।

7. Emerald Executive

इस लेवल को पाने के लिए आपको किसी 1 महीने में दो डायरेक्ट लेग में नए 250-250 Paid ID वाले डायरेक्ट सेलर की टीम बनानी होती है।

और इस शर्त को पूरा करने पर 1,20,000 रुपए का फिक्स इनकम तथा 30,000 रुपए की मूल्य का फॉरेन टूर मिलता है।

8. Diamond Executive

कंपनी में यह लेवल अचीव करने के लिए किसी भी 1 महीने में 2 डायरेक्ट लेग में नए 550-550 Paid ID वाले डायरेक्ट सेलर की टीम बनानी होती है।



और यह कार्य पूरा करने पर कंपनी 2,50,000 रुपए की फिक्स इनकम तथा 30,000 रुपए की मूल्य का फॉरेन टूर प्रदान करती।

9. Crown Diamond

इस लेवल को कंपनी का टॉप लेवल माना जाता है और यह लेवल पाने के लिए किन्ही 2 डायरेक्ट लेग में 1,000-1,000 Paid ID वाले डायरेक्ट सेलर की टीम बनानी होती है।

इस लेवल को हासिल करने पर कंपनी 4,00,000 रुपए की फिक्स इनकम तथा 30,000 रुपए की मूल्य का फॉरेन टूर प्रदान करती है।

इस लेवल पर पहुंचने के बाद कंपनी द्वारा रॉयल्टी बोनस दिया जाता है, जो कि डाउनलाइन की कुल खरीद का 2% होता है।

और अगर आप Crown Diamond Level को 3 महीने बनाए रखते है, तो कंपनी द्वारा उपहार के रूप में एक Mercedes Benz Car दी जाती है।



नोटः अन्य डायरेक्ट लेग में Ruby Executive, Emerald Executive, Diamond Executive और Crown Diamond Executive लेवल की डाउनलाइन बनने पर अतिरिक्त फिक्स इनकम पा सकते है।

अतिरिक्त फिक्स इनकम को अधिकतम 19 Paid ID (प्रति ID 2000 रुपये) तक ही पा सकते है।

लेकिन याद रखें, यह लेवल पाना आसान काम नहीं है, इसके लिए डाउनलाइन में हजारो-लाखों लोगों का नेटवर्क बनाना होगा।

DNRS Review

DNRS का इनकम प्लान काफी आसान है, इसमें पहली दो इनकम (First Purchase Income और Repurchase Income) 7 लेवल से निश्चित ही है। जिसमें किसी बड़ी गणना की जरूरत नहीं है।

इसमें जुड़ने के लिए प्रॉडक्ट पैकेज खरीदने पड़ते है। 4000 रुपये के पैकेज में ग्रीन टी और सप्लीमेंट होता है, जो बेशक काफी महंगा है।



ऊपर से DNRS दूसरी कंपनी के प्रॉडक्ट भी डिस्ट्रीब्यूटर को देती है।

डायरेक्ट सेलिंग कॉन्सेप्ट कंपनियों के प्रॉडक्ट का प्रचार और विवरण के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन यहाँ कुछ उल्टा ही हो रहा है।

DNRS अपना प्लान चलाने के लिए दूसरे मार्किट में मौजूद प्रॉडक्ट का उपयोग कर रही है। वही इनके प्रॉडक्ट बेहद महंगे भी है, जिन्हें खरीदना मुझे किफ़ायती नहीं लगता है।

इसलिए निजी रूप से मै DNRS से जुड़ना सलाह नहीं करूंगा, खासकर तब जब डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में बहुत सारी बेहतर कंपनी मौजूद है।

सवाल-जवाब

DNRS में जुडने के कितने पैसे है?

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण अब DNRS समेत किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन अब प्रॉडक्ट खरीदने की जरूरत होती है, DNRS से न्यूनतम 4000 रुपये के प्रॉडक्ट शुरू में लेने होंगे।



DNRS से जुडने के लिए क्या-क्या जरूरते है?

DNRS से जुडने के लिए आपके पास आधार-कार्ड होना चाहिए। अगर आप 18 वर्ष के कम उम्र के है, तो अभिभावक की जानकारी दे सकते है। इसके अलावा पेन-कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी DNRS को देनी होगी।

DNRS के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है?

हाँ, DNRS के प्रॉडक्ट 15 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन DNRS से खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था यानि पैक होने चाहिए।

क्या DNRS में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, DNRS में आपको लोगों को जोड़ना होता है। तब जाकर इसमें कमीशन मिलता है।

DNRS से प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है?

हाँ, DNRS में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम करने के लिए इसके प्रॉडक्ट खरदीना जरूरी है।

DNRS से कितना पैसा कमा सकते है?

DNRS से कितना पैसा कमा सकते है, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, कि आपकी टीम कितनी बड़ी और एक्टिव है। बाकी आमतौर पर DNRS जैसी MLM कंपनी में सफल होने में 3 से 4 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद ही अच्छी इनकम की संभावना रहती है। वही MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है।



2 thoughts on “DNRS Company क्या है? रियल बिज़नेस या फेक प्लान?”

  1. भाई साहब idsa के rules and regulations को कृपया अच्छी तरह जरूर पढ़े
    यहाँ 1 rs products से लेकर हजारो रूपए तक केproducts है
    कंपनी first purchase मे 5500 या 4000
    मे एक बार ही अपने products देती है
    इसके बाद आपकी इच्छा कंपनी का products खरीदो या नही
    सबसे जरूरी बात आम आदमी से जुड़े product है सस्ते से सस्ता भी
    पूरा प्लान देखे फिर अपना बहुमूल्य feedback दे
    you tube पर एक बार जरूर देखे

    Reply
  2. Sir Paid id only ruby level tk hi h usse age k achivement me paid id, offer id and achiver id bi count hoti h, Aap plan ki puri jankari krne k bad hi company k bare me koi bhi feedback den aur Sardhana ji ki death ko DNRS me khi koi nhi joda gya vo koi other company ne kiya tha na ki Dnrs k distributer ne aur company sare Direct selling k guidelines ko follow kr rhi h .
    Thanks.

    Reply

Leave a Comment