इस पोस्ट में हम Digi Career का निष्पक्ष रिव्यु करेंगे। आपने भी शायद सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट देखी होगी, जिसमें हर महीने लाखों कमाने के दावे किए जाते है।
Digi Career के प्रचारक एफिलिएट मार्केटिंग से आसानी से अमीर बनने के वादे करते है और कोर्स बेचते है।
इससे मन में सवाल आता है, कि Digi Career की सच्चाई क्या है? ये Real है या Fake? और इससे जुड़ना चाहिए या नहीं?
तो आइये शुरू से जानते है।
Digi Career क्या है?
Digi Career एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है और इस कंपनी का कहना है कि ये शिक्षा को आधार बनाकर साइड इनकम का सोर्स उपलब्ध करवाते है।
WHOIS के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी का डोमेन, Digicareer.in फरवरी 2021 में रजिस्टर हुआ था और इसकी शुरुआत अप्रैल 2021 में दिल्ली में की गई।
इसके संस्थापक हर्ष विकल व सत्यानंद आर्य और सह-संस्थापक रवि राजपूत व सुमित सेंगर है।
इस कंपनी द्वारा जारी डेटा के अनुसार, इसकी लॉन्चिंग के एक महीने के भीतर ही इसमें शामिल होने वालों की संख्या 1000 पहुंच गई थी।
हालांकि अभी वर्तमान में 8 हजार विजिटर प्रति माह होने के बावजूद यह LeadsArk, Bizgurukul, The Fast Trick और LeadsGuru जैसे अन्य विकल्पों से काफ़ी पीछे है।
Digi Career दावा करती है कि उनके पास 30,000 से अधिक स्टूडेंट और 50 से ज्यादा कोर्स 5 पैकेज में उपलब्ध है। साथ ही Digi Career में कोर्स को बेचकर 60-70% कमीशन प्राप्त कर सकते है।
Digi Career Joining & Packages
Digi Career में जॉइन होना बेहद आसान है। हर कोई अपनी इच्छा से इसमें शामिल हो सकता है।
इसमें जॉइन होने के लिए, इसकी ऑफिशियल वेबसाइट DigiCareer.in पर जाएं। फिर वहाँ पर किसी का Referral Code डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद इस कंपनी द्वारा दिए गए 5 पैकेजों में एक पैकेज खरीदना होगा।
प्रत्येक पैकेज की कीमत अलग-अलग होती है। ध्यान रखिए, कम दाम वाला पैकेज ख़रीदने पर कमीशन भी कम मिलता है।
आप अपनी इच्छानुसार कोई भी पैकेज खरीद सकते है और आगे पैसा कमा सकते है।
नीचे दी गई लिस्ट में Digi Career में शामिल पैकेज और कीमत देख सकते है:
1. Digi Rapid (Rs 1099)
- Canva Mastery
- Sales Mastery
- Mobile Video Editing
2. Digi Lite (Rs 2499)
- Excel Beginners to Advance
- Spoken English
- Mobile Video Editing
- Sales Mastery
3. Investing Pro (Rs 3999)
- Blockchain & Cryptocurrency
- Stock Market
- Digi Lite Package
4. Digi Pro (Rs 7999)
- Premier pro
- Photoshop
- Digital Marketing
- Email Marketing
- Blogging
- Youtube Mastery
- Facebook AD & Lead generation
- Whatsapp Automation
- LinkedIn Marketing
- Google ads
- DigiLite Investing Pro Package
5. Digi Mastery (Rs 14999)
- Sales Closing Mastery
- VIDEO SALES MASTERY
- Amazon mastery
- NFT fundamentals
- Freelancing
- Indian ECOM
- Online Business Mastery
- Reels Mastery
- Success Mastery
Affiliate Marketing Program
Digi Career अपने प्रचार के लिए Affiliate Marketing कॉन्सेप्ट का उपयोग करती है। जिसके तहत जिन्होंने Digi Career का कोर्स ख़रीदा है, वे इसमें बतौर एफ़िलिएट काम कर सकते है, यानी इसके कोर्स पैकेज को आगे बेचकर कमीशन कमा सकते है।
Digi Career Affiliate Program, 5 लेवल डाउनलाइन तक कमीशन प्रदान करता है।
पैकेज | Digi Rapid | Digi Lite | Investing Pro | Digi Pro | Digi Mastery |
क़ीमत | Rs 1099 | Rs 2499 | Rs 3999 | Rs 7999 | Rs 14999 |
लेवल 1 (Direct Commission) | 600 Rs | 1500 Rs | 2200 Rs | 5000 Rs | 10000 Rs |
लेवल 2 | 50 Rs | 100 Rs | 200 Rs | 300 Rs | 400 Rs |
लेवल 3 | 50 Rs | 100 Rs | 200 Rs | 300 Rs | 400 Rs |
लेवल 4 | 50 Rs | 100 Rs | 200 Rs | 300 Rs | 400 Rs |
लेवल 5 | 50 Rs | 100 Rs | 200 Rs | 300 Rs | 400 Rs |
उदाहरण के लिए, यदि आप व्यक्ति ‘A’ को Investing Pro पैकेज बेचते है, तो आपको लेवल 1 के अनुसार डायरेक्ट कमीशन के रूप में 2200 रुपये प्राप्त होंगे।
इसके अलावा, जब व्यक्ति ‘A’, व्यक्ति ‘B’ को वही पैकेज आगे बेचता है, तो लेवल 2 के अनुसार आपको केवल 200 रुपये मिलेंगे और व्यक्ति ‘A’ को इस बार 2200 रूपये मिलेंगे।
यही प्रोसेस लेवल 5 तक चलता है और पैकेज व लेवल अनुसार कमीशन बदलता है।
Digi Career Review
हमें उम्मीद है कि ऊपर दी गई जानकारी से Digi Career, इसके कोर्स पैकेज और एफिलिएट प्रोग्राम को समझने में मदद मिली है।
5 लेवल डाउनलाइन से कमीशन प्राप्त करने के लिए, इसके प्रचारक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और मुख्य रूप से स्कूल व कॉलेज स्टूडेंट को टारगेट करते है।
लेकिन सवाल उठता है कि Digi Career फेक है या रियल?
Digi Career फेक है या रियल?
Digi Career वास्तव में बिक्री पर एफिलिएट कमीशन देता है। हालांकि, अक्सर इसके एफिलिएट (Affiliates) द्वारा प्रदर्शित आय नकली होती है, वे अधिक से अधिक लोगों को लुभाने के लिए ऐसा करते हैं।
एफिलिएट भ्रामक तरीकों का उपयोग करते हैं क्योंकि उनका मकसद किसी भी तरह से कोर्स बेचना होता हैं।
कभी-कभी एफिलिएट डैशबोर्ड और अन्य प्रकार की सामग्री के नकली स्क्रीनशॉट बनाते हैं। इसलिए इस प्रकार की गतिविधियों से सावधान रहें।
क्या Digi Career कोर्स पैकेज उपयोगी है?
Digi Career के कुछ पुराने स्टूडेंट से बात करने के बाद, हम कह सकते हैं कि उत्तर ना है।
Digi Career के कोर्स निवेश करने के लायक नहीं है।
आजकल, आपको YouTube और ब्लॉग पर वास्तविक एक्सपर्ट से स्किल मुफ्त में सीखने को मिलेंगी। ऐसे में Digi Career के इतने महंगे कोर्स खरीदना पैसे की बर्बादी है।
क्या मुझे Digi Career से जुड़ना चाहिए?
सबसे पहले, इस कंपनी और इसके एफिलिएट का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा कमीशन हासिल करना है। इसलिए हम आपको डिजी करियर में शामिल होने की सलाह नहीं करते हैं।
इसमें 5 लेवल डाउनलाइन से कमीशन मिलता है, जो इसे MLM भी बनाता है। लेकिन यह भारत की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन नहीं करती है। इसमें सिर्फ युवाओं का पैसा एक-दूसरे में घुमाया जा रहा है।
इसके कोर्स खरिदने की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि वर्तमान में इनके द्वारा सिखाये जाने वाली सभी स्किल मुफ्त में इंटरनेट से सीखते है, वो भी नामी एक्सपर्ट से।
Digi Career इसके एफिलिएट प्रोग्राम से चल रही है, क्योंकि लोग सिर्फ कमीशन के लिये इसे बेचते है। अन्यथा प्रोडक्ट के मामले में इसे कोई चुन नहीं रहा है।
Good review sir thanks
real bro
mai khud yaha se 15,se 20k per month easly earn kar raha hu , or meri team mai bhi kafi sare student easly earn kar rahe hai , bhai job ke bharose baithne se to bhut acha hai kuch paisa kama liya jaye , aapne apne blog mai jo baate batai hai wo aadhi adhuri baat bataai hai , affileate karne ke bhut sare fayede hai / new skill sikill sikhne ko milta hai / self confidence build hota hai / new logo se relation build hota hai / new place ghumne ko milta hai / khud ke liye kafi time milta hai / market ki knowlde milti hai / or bhut sare fayede hote hai broo.
Sahi baat btao yr mujhe bhi Krna h